सोनू शर्मा का जीवन परिचय | Sonu Sharma Biography in Hindi

Contents show

सोनू शर्मा का जीवन परिचय | Sonu Sharma Biography in Hindi

कहते हैं कि किसी व्यक्ति का सफल होना बहुत मुश्किल है, इसके लिए उस व्यक्ति को उस मेहनत के फल को प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है.

लेकिन अगर यह कहा जाए कि कि किसी दूसरे असफल व्यक्ति को सफलता का मार्ग दिखा कर सफल बनाना है तो यह काम और भी मुश्किल नजर आता है|

लेकिन कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपनी बातों से दूसरों के बीच में जोश पैदा कर उसे सफलता का माध्य दिखाने का प्रयास करते हैं| कुछ ऐसे ही है भारत के महान मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेसमैन नेटवर्क मार्केटिंग, सोनू शर्मा, आज के इस ब्लॉग में हम आपको सोनू शर्मा के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Sonu Sharma Biography in Hindi

नाम / Name सोनू शर्मा – Sonu Sharma
उपनाम / Nickname सोनू – Sonu
प्रोफेशन / Profession मोटिवेशनल स्पीकर, YouTuber, लाइफ कोच – Motivational Speaker, YouTuber, Life Coach
जन्म तिथि / Date of Birth 11 नवंबर 1981 – 11 November 1981
आयु / Age (2022) 40 वर्ष – 40 Years
जन्मस्थान / Birthplace फरीदाबाद, हरियाणा – Faridabad, Haryana
गृहनगर / Hometown फरीदाबाद, हरियाणा – Faridabad, Haryana
स्कूल / School दयानंद पब्लिक स्कूल – Dayanand Public School
कॉलेज / College विश्वविद्यालय डीएवी कॉलेज – University DAV College
Education सीए – CA
धर्म / Religion हिंदू – Hinduism
राष्ट्रीयता / Nationality भारतीय – Indian
height 5 फीट 7 इंच (5 Feet 7 Inches)
पिता  पिता का पता नहीं
माँ  माँ का पता नहीं
भाई  भाई नहीं पता नहीं
बहन  बहन का पता नहीं
बेटे  बेटे का पता नहीं
बेटी  बेटी का पता नहीं

  सोनू शर्मा का जन्म (birth of sonu sharma)

सोनू शर्मा का जन्म हरियाणा राज्य के एक शहर फरीदाबाद में 11 नवंबर 1981 को एक हिंदू परिवार में हुआ था, सोनू शर्मा का जन्म मध्यवर्ती गरीब परिवार में हुआ था|

सोनू शर्मा की उम्र वर्तमान में साल 2022 तक 40 वर्ष है सोनू शर्मा की लंबाई 5 फिट 7 इंच है सोनू शर्मा का धर्म हिंदू है|

सोनू शर्मा का परिवार (sonu sharma family)

सोनू शर्मा के परिवार के बारे में हमें अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन सोनू शर्मा के परिवार फरीदाबाद से ही संबंध रखता था और उनका परिवार एक मध्यवर्ती परिवार था|

लेकिन उनके परिवार ने हमेशा सोनू शर्मा को हमेशा से सपोर्ट किया है जिसकी वजह से आज सोनू शर्मा हमेशा ऊंचाइयों पर नजर आते हैं|

सोनू शर्मा के परिवार ने हमेशा से सोनू को अच्छी शिक्षा अच्छी परवरिश दी है| सोनू शर्मा आज इतने सफल व्यक्ति है उसका श्रेय वे अपने परिवार को देते हैं|

सोनू शर्मा की शिक्षा (education of sonu sharma)

सोनू शर्मा शिक्षा में शुरू से होशियार बच्चे रहे हैं वे हमेशा क्लास में अच्छी पढ़ाई किया करते थे और हमेशा बड़े सपने देखा करते थे सोनू शर्मा ने अपने स्कूल शिक्षा दयानंद पब्लिक स्कूल फरीदाबाद से ही पूरी की |

अपनी स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद सोनू शर्मा ने 1998 में चंडीगढ़ के DAV कॉलेज चंडीगड़ कॉलेज में प्रवेश ले लिया जहां पर उन्होंने सीए यानी कि चार्टर्ड अकाउंट की पढ़ाई पूरी की |

सोनू शर्मा शुरू से ही लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे हैं वह हमेशा से अपने कॉलेज के प्रोग्रामों में स्पीच दिया करते थे जिसकी वजह से लोग उनसे काफी प्रभावित होते थे |

सोनू शर्मा का संघर्ष का करियर (Sonu Sharma struggle career)

  आज हमें सोनू शर्मा जरूर एक एजुकेटेड सफल व्यक्ति नजर आते हैं, लेकिन हम सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सोनू शर्मा ने इन सभी की शुरुआत शून्य से की थी|
अपने सीए की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंट के रूप में भी कार्य किया, साथ ही के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया करते थे सोनू शर्मा ने लगातार 4 साल तक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और बच्चे भी उनसे ट्यूशन पढ़ना आप ही पसंद करते थे क्योंकि उनके पढ़ाने का अंदाज बहुत अलग था|
सोनू शर्मा को हमेशा से नए-नए आईडिया आते रहते थे लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण भी इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे, लेकिन वे अपनी आईडिया अब दूसरे लोगों को बताया करते थे| लेकिन कहते हैं कि मेहनत करने वालों की सफलता को कोई भी नहीं रोक सकता कुछ ऐसा ही हुआ सोनू शर्मा के साथ

सोनू शर्मा का नेटवर्क मार्केटिंग में प्रवेश (sonu sharma entry into network marketing)

सोनू शर्मा हमेशा से ही एक बड़े और अमीर व्यक्ति बनना चाहते थे इसलिए वे हमेशा लगातार सर्च करते रहते थे और नए-नए आईडिया के बारे में सोचते रहते थे|

सोनू शर्मा के लिए साल 2005 काफी अच्छा रहा इस साल उन्होंने 14 सितंबर 2005 को नेटवर्क मार्केटिंग में अपने कदम रखे उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी Naswiz को ज्वाइन किया|

लेकिन इस कंपनी को ज्वाइन करने से पहले सोनू शर्मा ना तो नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानते थे, ना ही इससे जुड़े कुछ जानकारी उन्होंने पहले प्राप्त की थी|

लेकिन सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सीखा लोगों से इसके बारे में जानकारी जुटाई, और धीरे-धीरे नेटवर्क मार्केटिंग में अपने पैर जमाने लगे|

सोनू शर्मा हमेशा से एक मोटिवेशनल व्यक्ति रहे हैं वह हमेशा आगे की सोचते थे और उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग में प्रवेश करने के बाद कुछ ही समय में अपार सफलता प्राप्त करें|

सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग के 16 दिन में ही 26000 की इनकम कर ली और यह इनकम लगातार भर्ती है सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग में तीन चार महीने के बाद हर महीने 5 से ₹700000 कमाने लगे|

सोनू शर्मा का बिजनेस करियर (sonu sharma business career)

सोनू शर्मा को नेटवर्क मार्केटिंग में अपार सफलता मिल चुकी थी और फिर धीरे-धीरे एक के बाद एक सफलता प्राप्त करते जा रहे थे |

उनकी लगातार सफलता प्राप्त करने के बाद उन्होंने कई फाउंडेशन ने भाग लिया और खुद की कई कंपनियां वर्तमान में वह खड़ी कर चुकी है जिनसे से लाखों रुपए कमाते हैं|

सोनू शर्मा का मोटिवेशनल स्पीच (Motivational speech by Sonu Sharma)

  नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसी चीज है जिसमें आप जितने लोगों को जोड़कर उतना ही आपको फायदा होगा, सोनू शर्मा भी अपने नेटवर्क मार्केटिंग की कैरियर के दौरान लोगों को लगातार जोड़ते थे. और इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि सोनू शर्मा एक बेहतरीन स्पीच देते थे|
जिससे लोग उनकी बातों पर जल्दी से यकीन कर जाते थे| सोनू शर्मा की बातों के लोग काफी प्रभावित होते थे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को सोनू शर्मा अपने साथ जोड़ने में कामयाब रहे उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह उनका मोटिवेशनल उन लोगों के बीच में जोश पैदा करना ही था |
लोगों के बीच में लगातार लंबे समय से रहने के बाद सोनू शर्मा अपने इस गुण को जान चुके थे कि वे लोगों को अपनी और प्रभावित कर सकते हैं और लोग उनकी बातों से मोटिवेट होते हैं |
इसके बाद सोनू शर्मा धीरे-धीरे सेमिनार करने लगे उन लोग उनके साथ लगातार जोड़ते हुए| एक समय ऐसा आया कि वे भारत के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस के बारे में बात करने वाले जाने-माने व्यक्ति बन चुके थे|

सोनू शर्मा का यूट्यूब चैनल (sonu sharma youtube channel)

सोनू शर्मा का एक यूट्यूब चैनल दी है जिसका लगभग 10 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है सोनू शर्मा अपने यूट्यूब चैनल पर मोटिवेशनल सेमिनार के वीडियो और मोटिवेशन स्पीच डालते हैं| सोनू शर्मा अपने यूट्यूब चैनल से लगभग महीने के 12 से 1500000 रुपए कमा लेते हैं|

सोनू शर्मा आय ( Sonu Sharma Net Worth )

Name Sonu Sharma
Net Worth In Indian Rupees 44 Crore INR
Profession Network Marketer, Motivational Speaker
Per Live session Income 5 Lakh +
Monthly Income And Salary 50 Lakh +
yearly Income 6 Crore +
Last Updated 2022
Net Worth in 2022 $6 Million
Net Worth in 2021 $4 Million
Net Worth in 2020 $2.8 Million
Net Worth in 2019 $2 Million
Net Worth in 2018 $1.2 Million

 

Sonu Sharma Quotes In Hindi

लोग तब भी तंग करेंगे जब आपके अल्ले-पल्ले
कुछ नहीं होगा और लोग तब भी तंग करेंगे जब
आप सफल हो जायोगे,बस आप पीछे मत हटना.

sonu sharma motivational shayari

इंसान को खुद की औकात और अतीत नहीं भूलना
चाहिए,ऐसा इंसान जिंदगी में हमेशा कामयाब रहता है।

sonu sharma motivation shayari

सफलता एक दिन में नही मिलती है पर
निरंतर काम करने से एक दिन ज़रूर मिलती है।

sonu sharma shayari in hindi

आप जहाँ पहुँचना चाहते हो, वहां पहुंचने से
पहले आप को रूकना बिल्कुल नहीं है।

sonu sharma shayari hindi

कोई भी आपके जीवन को तब तक नहीं बदल
सकता जब तक आप खुद इसे बदलने का
फैसला नहीं करते.-सोनू शर्मा.

sonu sharma ki shayari

हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे
में जाना होता है लेकिन इससे पहले एक
दिन आसमान को छूकर दिखाना होता है।

motivational shayari sonu sharma

अगर आप जीवन में सफल नहीं हो सके तो
दोष किसी और का नहीं है, आप का ही है.

shayari sonu sharma

जिन लोगों के पास goals नहीं होता ना
उनकी जिंदगी भी गोल होती है। – सोनू शर्मा.

sonu sharma best shayari

अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो
कभी भी किसी सफल इंसान की निंदा ना करें.

sonu sharma motivational shayari in hindi

जिस दिन आपकी हंसी के मालिक आप खुद
बन जाओगे उस दिन के बाद आपको कोई
भी रुला नहीं सकता।

sonu sharma motivational status

सफलता उन्ही कामों को करने से मिलती
है जिन्हें करने का मन नहीं करता है.

sonu sharma status

जब तक काम करो जब तक की तुम्हारी बैंक
बैलेंस तुम्हारे मोबाइल नंबर जैसा दिखने लगे।

sonu sharma status in hindi

पैसा कमाना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि पैसा कमाने
के लिए कैसा इंसान होना चाहिए वो महत्वपूरण है.

sonu sharma motivational status in hindi

अगर आप किसी चीज़ के पीछे भाग रहे हो
तो बिना उसे हासिल किये वापस मत लौटना।

sonu sharma motivational quotes

अगर ज़िंदगी में कुछ बड़ा काम करना है
तो पहले अपने विजन को बड़ा करना होगा,
तभी हम कुछ बड़ा कर पाएंगे।

sonu sharma quotes

विश्वास करना अपने ऊपर जब दुनिया
आप पर विश्वास ना करे.-सोनू शर्मा.

sonu sharma quotes in hindi

किसी भी चीज को पाने के लिए सबसे पहले
उसे पाने का कारण जरूरी होना चाहिए।

sonu sharma quotes in english

पैसा कमाना और उसे संभालना
दोनों ही अलग अलग बातें है.

sonu sharma shayari 2021

कभी-कभी छोटा आदमी भी बड़े काम कर जाता है,
इसलिए कभी किसी को कम मत समझो।

sonu sharma status 2021

अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं
करोगे तो कोई और क्यों और करेगा।

sonu sharma quotes 2021

दुनिया में सबसे बड़ा गरीब वो है जिसमें मंजिल
तक पहुँचने के लिए कोई उत्साह ही नहीं है.

sonu sharma motivational quotes in hindi

जो व्यक्ति मन के साथ जीता है वो साधक नहीं
होता है, जो आदमी संकल्प के साथ जीता है
वो साधक होता है.

sonu sharma quotes hindi

दुनिया में केबल एक ही इंसान है जो आपकी
तक़दीर बदल सकता है और वो है आप।

sonu sharma status for whatsapp

दो तरीकों से इंसान बदलता है एक तो खुद बदल
जाये और दूसरा समय बदल देते है अगर समय ने
बदला न तो बहुत तकलीफ होगी यार

sonu sharma whatsapp status

हमारे इस देश में लोगों को कभी बुरे लोगों से
तकलीफ नहीं है हमारे देश में सभी को अच्छे
लोगों से तकलीफ है।

Leave a Comment