रतन टाटा का जीवन परिचय | Ratan Tata Biography in hindi,net worth wife agefamily

रतन टाटा का जीवन परिचय | Ratan Tata Biography in hindi

केवल पैसा और शौहरत कमाना ही काफी नहीं है, सोचिये जब आपका किसी से ब्रेकअप हो तो उस दिन कंपनी में प्रमोशन कोई मायने नहीं रखता । जब आपकी पीठ में दर्द हो तो कार ड्राइविंग करने में कोई आनंद नहीं आता, जब आपका दिमाग में टेंशन हो तो शॉपिंग करने में भी कोई मजा नहीं आता। ये जीवन आपका है इसे इतना भी गंभीर मत बनाइये, हम सब इस दुनिया में कुछ पलों के मेहमान हैं तो जीवन का आंनद लीजिये उसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।~ रतन टाटा

रतन टाटा एक भारतीय बिजनेसमैन है, जो भारतीय बिजनेस टाटा ग्रुप के अध्यक्ष भी रह चुके हैं| रतन टाटा अपने स्वभाव और अपने दरिया दिल इंसान के रूप में जाने जाते हैं वह स्वभाव में काफी शर्मीले और खुशमिजाज आदमी है| वे हमेशा लोगों को जिंदगी को आराम से जीने और बिना कोई गंभीरता से लिए जीने की राय हमेशा देते रहते हैं| रतन टाटा वैसे बनने को तो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने अधिकतर संपत्ति दान की है| आज किसी दरिया दिल और बेहतरीन परोपकार महान इंसान के बारे में आपको कुछ बातें बताने वाले हैं|

Ratan Tata Biography in hindi

Name Name Ratan Tata
Real Name Real Name Ratan Naval Tata
Date of Birth Date of Birth    28 December 1937
age 83
Birth Place Birth Place Surat, Gujarat
Education Education S. Degree Advanced Management Program in Structural Engineering and Architecture
Zodiac Sign To you
Home Town Home Town Mumbai
Citizenship Nationality Indian
Religion Parsiya
Profession Profession  Retired Chairman of Tata Group
Awards  Padam Bhushan, Padam Vibhushan
Marital Status unmarried

रतन टाटा का जन्म | ratan tata birthday

भारत की महान रतन का जन्म 28 दिसंबर 1937 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था|

ratan tata family

रतन टाटा के पिताजी का नाम नवल टाटा था वहीं उनकी माता जी का नाम सूनू टाटा था लेकिन जब रतन टाटा 10 साल की उम्र के थे,उनके छोटे भाई जिमी टाटा 7 साल के थे, तब उनके माता-पिता अलग हो गए |

जिसके कारण रतन टाटा को भी अलग होना पड़ा ,रतन टाटा अपने भाई के साथ अपनी दादी के साथ रहने लगे उनकी दादी का नाम नवजबाई टाटा था| दोनों भाइयों को उन्होंने की दादी ने ही पाला| उनकी दादी शुरू से ही उन दोनों को काफी अच्छी बातें सिखा दी थी|

ratan tata age

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 84 वर्ष है|

रतन टाटा की शिक्षा

रतन टाटा शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार थे रतन टाटा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कैंपियन स्कूल मुंबई से प्राप्त की जहां तक उन्होंने अपने आठवीं क्लास तक की शिक्षा प्राप्त की इसके बाद उन्होंने मुंबई के ही कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल मैं अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की|

इसके बाद रतन टाटा ने अपनी आगे की शिक्षा के लिए कॉर्नेल विश्वविधालय मैं प्रवेश किया जहां पर उन्होंने 1962 में बी.एस वास्तुकला में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग पूरी कर ली| अपनी इंजीनियरिंग कोर्स को पूरा करने के बाद रतन टाटा ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल मैं प्रवेश लिया जहां पर उन्होंने 1975 में एडवांस मैनेजमेंट का कोर्स पूरा कर लिया|

रतन टाटा के करियर की शुरूआत

रतन टाटा ने अमेरिका में अपनी पूरी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अमेरिका आने से पहले लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में जोन्स एंड एमोंस में काम किया, रतन टाटा का सपना अमेरिका में ही बस कर , वहीं पर काम करना था|

लेकिन रतन टाटा की दादी इंडिया में थी जिसकी रतन टाटा को काफी याद आती थी| रतन टाटा की दादी की तबीयत खराब होने के कारण रतन टाटा ने वापस इंडिया आने का फैसला किया|

रतन टाटा इंडिया में वापस आकर आईबीएम मैं काम शुरू किया लेकिन उस समय रतन टाटा को यह काम पसंद नहीं आया|

जिसके बाद रतन टाटा को टाटा ग्रुप से जुड़ने का मौका मिला बस यहीं से उन्होंने टाटा ग्रुप को असीम ऊंचाइयों पर ले जाने का फैसला किया| और यहीं से उनके असली करियर की शुरुआत की|

देश के इस सबसे बड़े टाटा ग्रुप से जुड़ने के बाद उन्होंने शुरू के दिनों में टाटा स्टील के शॉप फ्लोर पर काम किया|

इसके बाद रतन टाटा को 1971 में नेशनल रेडियो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ऊंचे पद पर डायरेक्टर और इंचार्ज बना दिया गया उस समय यह कंपनी बहुत ही लॉस में चल रही थी| लेकिन रतन टाटा के आने के बाद इस कंपनी को काफी मुनाफा हुआ| जिसके बाद इस कंपनी की बाजार में लगभग 20% तक बढ़ोतरी हुई| कृति रतन टाटा के आने से पहले यह कंपनी लगभग 40% लॉस में थी|

लेकिन उस समय इंदिरा गांधी के आपातकाल की वजह से कंपनी को फिर से नुकसान का सामना करना पड़ा और उनके कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कंपनी को भारी नुकसान हुआ जिसके कारण इस  नेल्को कंपनी  को बंद करना पड़ा|

जिसके बाद रतन टाटा को टाटा ग्रुप की एक अन्य कंपनी कपड़ा मिल (Empress Mills) की जिम्मेदारी दे दी गई| यह कंपनी भी काफी घाटे में चल रही थी जिसके बाद रतन टाटा ने इस कंपनी को बचाने के लिए काफी मेहनत की| इस कंपनी को बचाने के लिए रतन टाटा को लगभग 50 से 60 लाख की जरूरत थी लेकिन वह जरूरत इनकी पूरी नहीं हो पाई जिसके कारण इस कंपनी को भी बंद करना पड़ा|

कुछ समय बाद रतन टाटा की प्रतिभा को देखते हुए 1991 में उन्हें टाटा ग्रुप का उत्तराधिकारी बना दिया गया रतन टाटा के टाटा ग्रुप के पद को संभालने के बाद ही पूरी कंपनी पूरी तरह बदल चुकी थी|

इसके बाद 1998 में टाटा ग्रुप में पहली भारतीय कार्ड तैयार की जिसका नाम टाटा इंडिका रखा गया| जिसके बाद टाटा ग्रुप में इस कार्य सफलता के बाद अन्य प्रोजेक्ट जैसे टेटली, टाटा मोटर्स ने जैगुआर लैंड रोवर और टाटा स्टील ने कोरस को भी तैयार किया|

रतन टाटा का सपना टाटा नैनो (Ratan Tata Dream Nano Car )

रतन टाटा का शुरू से ही एक ऐसी कार का सपना रहा है जो देश की सबसे सस्ती कार हो और रतन टाटा का यह सपना 2008 में पूरा भी हो गया रतन टाटा ने 2008 में भारत की सबसे सस्ती और टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार ”नैनो कार ” को लाने में सफल रहे इस कार की कीमत भारत में एक लाख थी|

रतन टाटा का रिटायरमेंट (Ratan Tata Retirement )

 रतन टाटा टाटा ग्रुप के सबसे सफल व्यक्ति रहे उन्होंने टाटा ग्रुप को कई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य किया रतन टाटा टाटा ग्रुप के साथ 21 सालों तक जुड़े रहे जहां पर उनकी कप्तानी में टाटा ग्रुप ने बाजार में 40% तक हिस्सेदारी और 50 परसेंट तक का मुनाफा बढ़ाने में कामयाब रहे|

इसके बाद रतन टाटा ने 75 साल की उम्र में 28 दिसंबर 2012 को टाटा ग्रुप से इस्तीफा दे दिया|

टाटा के इस्तीफा देने के बाद टाटा ग्रुप की कमान साइरस मिस्त्री , शापूरजी पल्लोनजी समूह के पल्लोनजी मिस्त्री के 44 साल के बेटे को टाटा ग्रुप की कमान दे दी गई|

लेकिन साल 2016 में किसी कारण वंश उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया जिसके बाद रतन टाटा को फिर से साल 2000 और 17 में टाटा ग्रुप की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी पड़ी|

इसके बाद साल 2017 में टाटा ग्रुप की कमान नटराजन चंद्रशेखरन को दे दी गई और वर्तमान में नटराजन चंद्रशेखरन ही टाटा ग्रुप की कप्तानी संभाल रहे|

 Tata group includ products and services 

Automobile and automotive  services Investment services
Agrochemicals and agriculture services IT and IT-enabled services
Automobile and automotive services Logistics
Automobiles, auto assemblies & auto components Material handling equipment
Chemicals Media and entertainment
Construction equipments Mining
Consumer products Power
Consumer products-retailing Realty and infrastructure
Defence and aero-space Renewable energy
Drugs Retail chains
Engineering services Services-miscellaneous
Financial services Steel products and services
Hotels and hospitality Telecom products and solutions
Industrial infrastructure-EPC projects
Industrial machinery 7 equipments

रतन टाटा की उपलब्धियां एवं अवार्ड्स (Ratan Tata Awards & Achievements)

रतन टाटा ने अपने पूरे करियर में कई उपलब्धियां हासिल की जिसके लिए उन्हें अपनी कंपनी और अन्य कई जगह से बड़े अवॉर्ड भी मिले साथ |

ही उन्हें 2000 में पदम भूषण द्वारा सम्मानित किया गया,2008 में पद्म विभूषण द्वारा भी सम्मानित किया गया|

Year Award Organization
2001 Honorary Doctor of Business Administration Ohio State University
2004 Medal of the Oriental Republic of Uruguay Government of Uruguay
2004 Honorary Doctor of Technology Asian Indian Institute of Technology
2005 Honorary Doctor of Science University of Warwick
2006 Honorary Doctor of Science Indian Institute of Technology Madras
2007 Honorary Fellowship London School of Economics and Political Science
2007 Carnegie Medal of Philanthropy Carnegie Endowment for International Peace
2008 Leadership Award Leadership Award
2008 Honorary Doctor of Law Cambridge University
2008 Honorary Doctor of Science Indian Institute of Technology Mumbai
2008 Honorary Citizen Award Singapore government
2008 Honorary Fellowship institute of engineering and technology
2009 Honorary Knight Commander of the Order of the British Empire United Kingdom
2009 Life Time Contribution Award in Engineering for 2008 Indian National Academy of Engineering
2009 Award of the ‘Grand Officer’ of the Order of Merit of the Italian Republic Italian government
2010 Honorary Doctor of Law Cambridge University
2010 Hadrian’s Prize world memorial fund
2010 Oslo Business for Peace Prize business for peace establishment
2010 Legend in Leadership Award Yale University
2010 honorary doctor of law Pepperdine University
2010 Business Leader of the Year Asian Awards
2012 Honorary Fellow Royal Academy of Engineering
2012 honorary doctor of trade University of New South Wales
2013 Foreign Associate National Academy of Engineering
2013 Ernst and Young Entrepreneur of the Year – Lifetime Achievement Ernst & Young
2013 Honorary Doctor of Business Practice Carnegie Mellon University
2013 honorary doctorate University of Amsterdam
2014 honorary doctor of trade Singapore Management University
2014 Sayaji Ratna Award Baroda Management Association
2014 Honorary Knight Grand Cross of the Order of the British Empire United Kingdom
2014 honorary doctor of law New York University, Canada
2015 Honorary Doctor of Automotive Engineering Clemson University
2015 Honorary hec paris
2016 Commander of Honor government of france

ratan tata net worth (रतन टाटा की कुल संपत्ति)

भारत के इस महान आदमी की अगर टोटल नेटवर्क की बात करें तो रतन टाटा की टोटल नेटवर्क लगभग 8.25 लाख करोड़ रुपया है| लेकिन रतन टाटा अपनी 65 परसेंट इनकम गरीबों की सहायता के लिए डोनेट करते हैं| जिसके कारण यह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं बन सके |

 ratan tata quotes (Interesting Fact About Ratan Tata) 

रतन टाटा उन व्यक्तियों में शामिल है जो अपने स्वभाव और अपनी दरिया दिल के लिए जाने जाते हैं|

रतन टाटा सबसे अमीर व्यक्ति भी बन सकते थे लेकिन वह अपनी इनकम का 65% हिस्सा गरीबों को दान में देते हैं|

रतन टाटा ने जब टाटा ग्रुप की कप्तानी संभाली थी तब टाटा ग्रुप की घाटे में था लेकिन रतन टाटा के आने पर कंपनी 50% मुनाफे में चली गई थी|

रतन टाटा पालतू कुत्तों से बहुत अधिक प्रेम करते हैं जिसके कारण उन्हें उन्होंने मुंबई में एक बंगले में पालतू कुत्तों को ही रखा हुआ है| उस बंगले की प्राइस 400 करोड रुपए है|

रतन टाटा को भी हवाई जहाज उड़ाने का काफी शौक है उनके पास इस चीज का लाइसेंस भी है|

टाटा ग्रुप के सभी कर्मचारियों को बहुत ही अधिक प्रेम से रखा जाता है| उन्हें किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी जाती|

साल 2008 में 2611 आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें ताज होटल पर हमला किया गया था इस हमले में घायल हुए सभी व्यक्तियों की रतन टाटा ने फ्री में इलाज करवाया था|

आतंकवादी हमले 2611 में ताज होटल के पास जितने भी दुकानें थी उन सभी का नुकसान हुआ था उन सभी का नुकसान की भरपाई भी रतन टाटा ने ही की थी|

ताज होटल हमले के बाद जितने भी दिन बंद हुआ, उन बंद हुए दिनों की सैलरी भी उन्होंने कर्मचारियों को दी थी|

टाटा ग्रुप की लगभग 100 से अधिक कंपनियां है और वह पूरे विश्व में सबसे बड़ी पांचवी नंबर की कंपनी है इसमें इस ग्रुप में टाटा चाय से लेकर 5 स्टार होटल से लेकर कार हवाई जहाज भी उपस्थित है |

read more………..

एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Biography In Hindi
Namita Thapar biography in hindi,Net Worth,age,company

FAQ

Q- रतन टाटा ने शादी क्यों हीं की?

Ans- ऐसा कहा जाता है कि, रतन टाटा को लॉस एंजिल्स से प्यार हुआ। लेकिन 1962 में भारत-चीन युद्ध के कारण बढ़े तनाव ने उन्हें शादी करने से रोक दिया।

Q- टाटा बिरला के पास कितना पैसा है?

Ans- इस समय करीबन 7,350 करोड़ रुपये।

Q- टाटा की स्थापना कब हुई?

Ans- 1868 में इसकी स्थापना की गई।

Q- रतन टाटा दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में क्यों नहीं है शामिल?

Ans- ऐसा इसलिए क्योंकि रतन टाटा अपना आधा पैसा लोगों की मदद के लिए लगा देते हैं।

Leave a Comment