Narendra Modi Biography in hindi | नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय

Contents show

 Narendra Modi Biography in hindi

आज हम ऐसे इंसान के बारे में बात करेंगे जा रहे हैं जो एक अलग ही पहचान के लिए जाने जाते हैं क्रिकेट में हमने सुना था कि धोनी है तो मुमकिन है लेकिन भारत की राजनीतिक सत्ता में जब से मोदी आए हैं तब से हमने सुना है कि मोदी है तो मुमकिन है मोदी है तो मुमकिन है यह बात नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह सत्य भी की है .

उन्होंने कई बेहतरीन काम किए हैं जिनके कारण उन्हें इतिहास में जरूर याद किया जाएगा नरेंद्र मोदी जो आज काम कर रहे हैं वह आज के लिए ही नहीं आगे आने वाली जनरेशन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं हालांकि हम यह सभी पूरी तरह जानते हैं कि कोई भी राजनेता पूरी तरह और सभी लोगों के अनुसार काम नहीं कर सकता है सभी की अलग अलग सोच होती है लेकिन हम आज मोदी के पूरे जीवन सफर की बात करने वाले हैं कि कैसे एक चाय बेचने वाला भारत का प्रधानमंत्री

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय ( Narendra Modi Biography in hindi )

परिचय बिंदु (Introduction Points) परिचय (Introduction)
पूरा नाम (Full Name) नरेंद्र दामोदरदास मोदी
अन्य नाम (Other Name) मोदी जी, नमो
पेशा (Profession) राजनेता
राजनीतिक पार्टी (Political Party) भारतीय जनता पार्टी
जन्म तिथि (Birth Date) 17 सितंबर, 1950
उम्र (Age) 72 साल
जन्म स्थान (Birth Place) वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान में गुजरात), भारत
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) वडनगर, गुजरात, भारत
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) मोध घांची (ओबीसी)
ब्लड ग्रुप (Blood Group) A+
पता (Address) 7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) पोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए
राशि (Zodiac Sign / Sun Sign) कन्या
कद (Height) 5 फुट 7 इंच
वजन (Weight) 75 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) सफ़ेद
भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वेतन (Salary) 1 लाख 60 हजार रूपये प्रति माह और साथ ही अन्य भत्ता
नेट वर्थ (Net Worth) 2.28 करोड़ रूपये
कार संग्रह (Car Collection) इनके नाम पर कोई कार रजिस्टर नहीं है

नरेंद्र मोदी जी का जन्म (Birth of Narendra Modi ji)

भारत में कई ऐसे सफल आदमी है जिन की शुरुआत जरूर गरीबी से हुई लेकिन उनकी यह गरीबी उन्हें एक दिन अच्छे मुकाम तक ले कर आई उन्हीं में से एक है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी की बात करें नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था.

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है जिन्हें लोग मोदी जी ,नमो के नाम से भी जानते हैं नरेंद्र मोदी के जन्म गुजरात राज्य के मेहसाना जिले के एक छोटे टाउन वडनगर में हुआ. जब इनका जन्म हुआ था तब यह बॉम्बे में था लेकिन अब गुजरात में स्थित है.

नरेंद्र मोदी जी के परिवार का परिचय (Family Introduction of Narendra Modi)

पिता का नाम (Father’s Name) स्वर्गीय श्री दामोदर दास मूलचंद मोदी
माता का नाम (Mother’s Name) हीरा बेन
भाइयों के नाम (Brothers Name) सोमा मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी,
बहन का नाम (Sister’s Name) वसंती बेन हसमुख लाल मोदी
पत्नी का नाम (Wife’s Name) जशोदा बेन चिमनलाल मोदी
बच्चे नहीं है

नरेंद्र मोदी जी के परिवार का परिचय

बात करे नरेंद्र मोदी के परिवार की नरेंद्र मोदी का परिवार की एक गरीब परिवार था उनके परिवार ने और उन्होंने और उनके भाइयों ने इस गरीबी को दूर करने के लिए शुरू से ही काफी मेहनत की है बात करी नरेंद्र मोदी का परिवार मोध – घांची – तेली समुदाय से है.

जोकि भारत सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से संबंध रखता है नरेंद्र मोदी के पिता जी का नाम स्वर्गीय श्री दामोदर दास मूलचंद मोदी है जबकि उनकी माता जी का नाम हीरा बेन है नरेंद्र मोदी के पिता जी एक सड़क व्यापारी हुआ करते थे जबकि उनकी माताजी एक ग्रहणी थी इसके अलावा नरेंद्र मोदी के चार भाई भी है |

जिनमें वे तीसरे नंबर के हैं नरेंद्र मोदी के बड़े भाई का नाम सोमा मोदी है जो 75 साल के हैं वे एक स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी रह चुके हैं जबकि उनके दूसरे बड़े भाई का नाम अमृत मोदी है जो एक मशीन ऑपरेटर हैं इसके अलावा मोदी के दो छोटे भाई भी हैं जिनमें एक का नाम पहलाद मोदी जिनकी उम्र 62 साल जो अहमदाबाद में एक दुकान चलाया करते हैं वही दूसरे भाई का नाम पंकज मोदी है जो गांधीनगर में सूचना विभाग में एक कलर के रूप में कार्यरत है

 नरेंद्र मोदी की वाइफ /पत्नी (narendra modi’s wife)

नरेंद्र मोदी की वाइफ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि नरेंद्र मोदी की वाइफ कौन थी नरेंद्र मोदी की वाइफ का नाम जशोदा बेन चिमनलाल है जब नरेंद्र मोदी 18 साल के थे उनकी शादी घांची समुदाय की परम्पराओं के अनुसार जशोदा बेन चिमनलाल से हुई |

जशोदा बेन चिमनलाल गुजरात में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है लेकिन अब वह रिटायर हो चुकी है नरेंद्र मोदी और जशोदा बेन चिमनलाल की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और कुछ समय बाद भी दे अलग हो गए लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने कोई भी डिवोर्स नहीं लिया है वैसे ही अलग-अलग रहते हैं और आप सभी जानते हैं कि नरेंद्र मोदी के कोई भी संतान नहीं है

 नरेंद्र मोदी के संघर्ष के दिन (Days of struggle of Narendra Modi)

नरेंद्र मोदी जरूर भारत के वर्तमान में प्रधानमंत्री है लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले काफी मेहनत की है आपको बता दें कि जब नरेंद्र मोदी छोटे थे तब उन्होंने रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर अपना गुजारा करने एवं पेट पाने के लिए चाय तक बेची है|

नरेंद्र मोदी के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी उनके पिताजी एक छोटे सड़क व्यापारी हुआ करते थे जो सड़क बनाने का कार्य करते थे लेकिन उनकी इनकम से उनके पांच भाइयों का गुजारा नहीं कर सकते थे जिसके कारण उनके सभी भाइयों ने काफी मेहनत की है लेकिन शुरू से ही नरेंद्र मोदी को राजनीति की अच्छी पकड़ थी और वे लोगों में जल्दी घुलमिल जाते थे|

नरेंद्र मोदी जी की शिक्षा एवं शुरुआती करियर (Narendra Modi’s Education and Starting Career)

नरेंद्र मोदी की अगर शिक्षा की बात करें तो उनकी शिक्षा में गरीबी जरूर बीच में आई लेकिन उन्होंने जहां तक हो सका वहां तक पढ़ने की कोशिश की नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुजरात के वडनगर से ही प्राप्त की .

इसके बाद उन्होंने 1967 में गुजरात में ही हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्होंने हाई स्कूल के बाद स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी जिसके बाद भी अनेक प्रकार की संस्कृतियों की खोज में घर से निकल पड़े.

इसके बाद मोदी जी ने कई दौरे किए जिनमें ऋषिकेश हिमालय जैसे स्थानों पर उन्होंने दौरा किया और वहां पर उन्होंने भारत की विभिन्न संस्कृतियों पर अध्ययन किया एक बार फिर सेनरेंद्र मोदी ने 1978 में आगे की शिक्षा प्रारंभ करने की सोची उन्होंने दिल्ली की यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की .

उसके बाद में गुजरात में दाखिला लेकर राजनीतिक विज्ञान से डिग्री प्राप्त की | नरेंद्र मोदी में शुरू से ही वाद-विवाद करने की अच्छी क्षमता थी

नरेंद्र मोदी जी के राजनीतिक करियर की शुरुआत (Narendra Modi’s Starting Political Career)

अब बात करते हैं नरेंद्र मोदी के करियर के उस पॉइंट की जिसके कारण लोग उन्हें जानते हैं यानी कि राजनीतिक का अध्याय अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद नरेंद्र मोदी अखिल भारत विद्यार्थी परिषद में शामिल हो गए और उन्होंने बाद में भारत की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी कि rss जो कि हिंदू राष्ट्रवादी राजनीतिक दल में से शामिल होने के लिए अहमदाबाद चले गए|

1975 से 1977 तक उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में लगाए गए राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया गया जिसके कारण नरेंद्र मोदी और उनके साथियों को कुछ समय के लिए अंडरग्राउंड होने पर मजबूर कर दिया गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए नरेंद्र मोदी ने वेश बदलकर भारत की कई जगहों पर यात्रा की|

आपातकाल के दौरान मोदी जी काफी एक्टिव रहे और उन्होंने सरकार का विरोध करने के लिए जगह-जगह पर कई प्रचार की उनके इस प्रकार के हिम्मत के कारण उनकी लीडरशिप लोगों के सामने आई इसके बाद नरेंद्र मोदी राजनीतिक कार्यकर्ताओं के रूप में राजनीति में धीरे-धीरे शामिल हो गए और उन्होंने RSS का मैं लीडर के रूप में लेखन कार्य का काम सौंप दिया गया|

अब वह समय आ गया जब आर एस एस द्वारा नरेंद्र मोदी को 1985 में भारतीय जनता पार्टी यानी कि बीजेपी में शामिल कर दिया गया सन 1987 में नरेंद्र मोदी को पूरी तरह बीजेपी में शामिल होने के लिए स्वीकृति दे दी गई और पहली बार उन्होंने अहमदाबाद की नगर पालिका में चुनाव में भाजपा का अभिनय किया और उनकी व्यवस्था और मदद के कारण भाजपा 1987 में जीत गई|

नरेंद्र मोदी जी का राजनीतिक करियर (Narendra Modi’s Political Career)

  •  1987 में बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेंद्र मोदी की बीजेपी पार्टी में रंग धीरे-धीरे बढ़ती गई क्योंकि वह एक समझदार और सहनशील व्यक्ति थे वह छोटे व्यवसाय और सरकारी और हिंदू मूल्यों के निजीकरण को ज्यादा बढ़ावा देते थे इसी साल पार्टी के गुजरात ब्रांच के महासचिव के रूप में चुन लिया गया|
  •  मोदी धीरे धीरे बीजेपी की पार्टी और खुद को आगे ले जा रहे थे 1990 में एलके आडवाणी अयोध्या की रथयात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी को पार्टी का संचालन करने के लिए मान्यता मिली जो उनका पहला राष्ट्रीय कार्य और राजनीतिक कार्य बन गया|
  •  इसके बाद नरेंद्र मोदी को 1992 में मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा में इसके बाद नरेंद्र मोदी ने सन 1990 में गुजरात में विधानसभा चुनाव के दौरान गुजरात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|
  •  नरेंद्र मोदी और बीजेपी की शानदार मेहनत के कारण 1995 में भाजपा की सरकार 121 सीटों से जीती जिसके कारण गुजरात में पहली बार भाजपा की सरकार बने लेकिन पार्टी थोड़े समय के लिए भी सत्ता में रही जो सितंबर 1996 में समाप्त हो गई|
  •  नरेंद्र मोदी की अच्छी मेहनत को देखते हुए 1995 में नरेंद्र मोदी को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की गतिविधि सामान्य के लिए भाजपा का राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया और वे नई दिल्ली चले गए
  • 1998 में भाजपा की लीडरशिप को लेकर कई विवाद चल रहे थे तब मोदी ने इस स्थिति को संभाला|
  • इसके बाद इसी साल मोदी जी महासचिव नियुक्त किये गये. इस पद में वे सन 2001 तक कार्यरत थे. उस दौरान मोदी जी को विभिन्न राज्यों में पार्टी संगठन को फिर से लाने की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाने का श्रेय दिया गया था.

नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में (Narendra Modi As a Chief Minister of Gujarat)

अब वह समय आ गया जब नरेंद्र मोदी को एक बड़ी लीडरशिप दी गई 2001 में नरेंद्र मोदी ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा जिसमें वे 2 में से 1 सीट जीत गए जिसके बाद मैंने गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया गया दरअसल उस समय बीजेपी के केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों को को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशुभाई पटेल से लेकर मोदी के हाथ में थाम दिया गया और उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार सौंप दिया गया |

इसके बाद नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इसके बाद उनका जीत का सिलसिला शुरू हो गया इसके बाद उन्होंने पहली बार 24 अप्रैल 2002 को राजकोट के द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र में उप चुनाव जीता उन्होंने कांग्रेस की अश्विनी मेहता को 14728 वोटों से हराया|

सन 2002 में गुजरात दंगे में नरेंद्र मोदी को मिली ‘क्लीन चिट ( 2002 Gujarat riots)

2002 में नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई 2002 में उपचुनाव जीतने के बाद सभी लोग मोदी के खिलाफ हो गई और गुजरात में एक सांप्रदायिक हिंसा को जन्म दे दिया उस समय गुजरात में एक ट्रेन में आग लगा दी गई जिसमें लगभग 58 यात्रियों की जान गई उस ट्रेन में ज्यादातर लोग हिंदू थे |

यह बात पूरे गुजरात में फैल गई और यह लड़ाई एक हिंदू मुस्लिम के रूप में जन्म ले चुकी थी उस समय लगभग 900 से 2000 लोगों ने अपनी जान गवाई उस समय मोदी सरकार होने के कारण नरेंद्र मोदी पर संगीन आरोप लगाए गए और नरेंद्र मोदी पर चारों तरफ से दबाव बढ़ने के कारण उन्हें उस समय मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा|

जिसके कारण पहली बार नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने लेकिन वह कुछ समय के लिए ही पद पर रह सके 2002 में हुए दंगों के कारण 2009 में सुप्रीम कोर्ट ने एक दल बनाया जो कि इस मामले की जांच करने वाला था कि इसमें किस प्रकार यह दंगे ने जन्म लिया जिसमें एक दल का नाम एसआईटी था |

लेकिन 2010 में नरेंद्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्लीन चिट दे दी गई हालांकि 2013 में इस जांच दल के ऊपर आरोप लगाए गई कि उन्होंने मोदी के खिलाफ जो भी सबूत मिले थे उन्होंने उन्हें छिपाने में मदद की है|

दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में (as Chief Minister for the second time)

इसके बाद नरेंद्र मोदी को वोट की तरफ से ग्रीन चिट मिलने के बाद उन्होंने गुजरात का फिर से मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया जिसके बाद उन्होंने जल्द ही गुजरात के विकास कार्य शुरू कर दिए जिनमें उन्होंने राज्य में कई बड़े परिवर्तन की उन्होंने गुजरात राज्य में टेक्नोलॉजी पर काफी काम किया|

सन 2007 में नरेंद्र मोदी को वाइब्रेट गुजरात शिखर सम्मेलन में गुजरात में ₹6600 के रियल स्टेट निवेश सौदा पर हस्ताक्षर किए इसके बाद उन्होंने इसी साल सबसे अधिक समय तक यानी कि 2063 दिन तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकार्ड भी अपने नाम किया|

तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में (as Chief Minister for the third time)

इसके बाद नरेंद्र मोदी को आगे भी गुजरात का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला 2007 में नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा से फिर से चुनाव जीते और तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गई इस कार्यकाल के दौरान मोदी ने राज्य में कई विकास और कई बड़े कार्य करवाएं और उन्होंने गुजरात में कई बड़ी कंपनियों को विकास के लिए जगह दी|

इसके बाद उन्होंने गुजरात के कृषि विकास दर में भी काफी वृद्धि की इसके बाद उन्होंने गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विकास पर भी काफी ध्यान दिया उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के लिए एक बेहतरीन प्रधानमंत्री बन चुके थे बस गुजरात के लोग उस समय नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहते थे|

चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में (as Chief Minister for the fourth time)

तीन बार लगातार मुख्यमंत्री बनने के बाद 2012 में नरेंद्र मोदी फिर से गुजरात में विधानसभा के चुनाव जीत गए और उन्होंने चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद को संभाला|

लगातार गुजरात के चौथे मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी और लोग एक अलग ही नजर से देखने लगे थे और उस समय गुजरात में हो रहे कार्य भी उनकी प्रतिभा और क्षमता का परिचय देती थी जिसके कारण लोगों ने लगातार चार बार यानी कि 20 साल तक सत्ता में रखने का फैसला किया|

नरेंद्र मोदी जी की सन 2014 के आम चुनाव में भूमिका (Narendra Modi’s Role in General Election 2014)

नरेंद्र मोदी के लगातार बीजेपी में और गुजरात में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2014 में भारतीय जनता पार्टी का मुख्य अध्यक्ष बना दिया गया और वह अगले आने वाले बीजेपी के प्रधानमंत्री के रूप में एक प्रमुख उम्मीदवार बन गए जिसके कारण उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ा|

लेकिन उस समय लालकृष्ण आडवाणी के साथ बीजेपी के कुछ सदस्यों ने भी इस चीज का नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध भी किया किंतु नरेंद्र मोदी ने विरोध के बाद भी वाराणसी में और वडोदरा दोनों से सीटों पर जीत हासिल की और आने वाले प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी जगह पक्की कर दी|

इस दौरान नरेंद्र मोदी बीजेपी के लिए खड़े साबित भी हुए उन्होंने 2014 में पूरे देश में लगभग 437 रैलियां निकाली और इस दौरान इन रैलियों में काफी लोगों ने नरेंद्र मोदी को सपोर्ट भी किया नरेंद्र मोदी के स्वभाव और उनके कार्य करने की क्षमता को देखकर लोग उनसे काफी प्रभावित हुए और 2014 में आम चुनाव में बीजेपी की एक ऐतिहासिक और अच्छी जीत हुई .

इस साल बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के आधार पर 534 में से 282 सीटों पर अपना नाम लिख दिया और इस दौरान नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में एक नया चेहरा बन गई |

नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में (Narendra Modi As a Prime Minister)

नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री पहली बार (Narendra Modi ji Prime Minister for the first time)

भाजपा की ऐतिहासिक लहर के बाद पूरे देश में एक अच्छी उम्मीद और एक अच्छे विकास की लहर थी लोग उनसे काफी उम्मीद लगा कर बैठे थे कि इस बार कुछ अलग हो सकता है 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने चौधरी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की|

को शपथ ग्रहण करने के कुछ समय बाद ही उन्होंने भारत के विकास के लिए प्रोजेक्ट लॉन्च किए जिनमें वे स्वास्थ्य कृषि शिक्षा गरीब सभी पर जोरो से ध्यान दिया और उन्होंने उस समय डिजिटल इंडिया को भी एक पहचान दी आज हम यह कह सकते हैं नरेंद्र मोदी के कारण कि भारत इतना डिजिटल बन पाया है|

नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री दूसरी बार (Narendra Modi ji Prime Minister for the second time)

2014 में चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने इतने अच्छे कार्य किए कि लोग सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते थे इस दौरान प्रत्यक्ष ने उन पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए लेकिन इससे नरेंद्र मोदी को कोई भी फर्क नहीं पड़ा वे अब पूरी क्षमता के साथ अपना कार्य करते चले गए .

एक वह दौर आया जब 2019 में फिर से मोदी में लोकसभा का चुनाव जीत लिया और फिर से अपना परचम लहरा दिया उन्होंने दूसरे दलों को बहुत ही पीछे छोड़ दिया पूर्ण बहुमत के साथ 303 सीटों पर जीत और अद्भुत जीत हासिल की यह भारत के इतिहास में पहली बार था जब कोई नेता दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ जीत रहा हो और बड़ी जीत हासिल कर रहा हूं.

इस बार भारत की जनता ने अपना प्रधानमंत्री खुद चुना और नरेंद्र मोदी पर अपना पूरा विश्वास भी जाहिर किया यह आप मोदी लहर कहो या मोदी की क्रांति यह एक अच्छे भारत और एक डिजिटल इंडिया की शुरुआत हो चुकी थी नरेंद्र मोदी लोगों की सोच पर और उनके कार्यों पर खरें उतरे.

मोदी जी ने भी कहा “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास = विजयी भारत”. मोदी जी ने इस जीत को बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल बोला|

नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनायें (Narendra Modi Famous Schemes)

सन 2014 से लेकर अब तक के कार्यकाल में मोदी जी ने कई महत्वपूर्ण योजनायें एवं पहलों की शुरुआत की. जिनमें से कुछ के बारे में जानकारी इस प्रकार है –

  • स्वच्छ भारत अभियान – 

  •  स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर शुरू की इस अवसर के दौरान उन्होंने भारत को एक सफल को स्वच्छ बनाने का फैसला किया इस दौरान उन्होंने कई लाखों शौचालयों को भारत में निर्माण करवाया
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना- 

इस योजना के दौरान नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में किसान लोगों के बैंक में खाते फ्री में खुलवाए और किसानों को सहायता राशि भी उनके बैंकों में प्रधान की

  • प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • मेक इन इंडिया
  • गरीब कल्याण योजना
  • सुकन्या समृद्धि योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • डिजिटल इंडिया प्रोग्राम

इस तरह से नरेंद्र मोदी जी ने अपने अब के कार्यकाल में और भी कई अन्य महत्वपूर्ण योजनायें एवं अभियान जैसे नमामि गंगे,  बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना , सर्व शिक्षा अभियान,  स्टैंड अप इंडिया  आदि चलायें, जोकि पूरी तरह से देश के विकास के लिए थे.

Narendra Modi Net Worth  

Net Worth In Indian Rupees 3.07 Crore INR
Profession Politician
Cash Balance (As per June 2020 PMO Report) Rs  31,450
Bank Balance Rs 3,38,173
Fix Deposit Rs 1,86,28,939
Gold Rs 1.5 lakh
NSC Rs 8,90,000
Life Insurance Policy Rs 1,50,957
L&T infrastructure bonds Rs 20000

FAQ

Q : नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?

Ans : नरेंद्र दामोदरदास मोदी

Q :नरेंद्र मोदी का जन्म कब आता है?

Ans : 17 सितंबर 1950

Q : नरेंद्र मोदी का जन्म स्थान क्या है?

Ans : वडनगर मुंबई स्टेट वर्तमान में गुजरात

Q : नरेंद्र मोदी की जाति क्या है?

Ans : मोद घाची, ओबीसी

Virat Kohli Biography in Hindi
Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi | राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय

Leave a Comment