एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Biography In Hindi

Contents show

एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Biography In Hindi

अगर कोई आदमी अपने किसी कार्य में बार-बार नाकाम नहीं हो रहा है तो वह आदमी नई चीजों को नहीं सीख रहा है|

हेलो दोस्तों तो आज किस ब्लॉक में हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं ,जिन्होंने लगातार कई प्रयास किए लेकिन कभी भी अपनी असफलता से हार नहीं मानी, हम बात कर रहे हैं दुनिया के कुछ चुनिंदा इंसानों में गिने जाने वाले एलन मस्क कि| एलन मस्क वर्तमान में Tesla के ceo और Spacex के संस्थापक, ceoऔर डिजाइनर भी है, साथ ही न्यूरालिंक, द बोरिंग व X.com के संस्थापक और सोलर सिटी, zip2 के सह संस्थापक है. आज हम आपको एलन मस्क के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको एलन मस्क के जीवन से जुड़े उन चुनिंदा राज को आपके सामने रखने वाले है |

Elon Musk Biography In Hindi

name [name] Elon Musk – ELON MUSK
Birthday [Date Of Birth] 28 June 1971
Birth Place [Birth Place] Pretoria, Transvaal, South Africa
age [age] 50 years
mother [mother] May Musk [Errol Musk]
Father Errol Musk
wife [wife] Tallulah Riley
education BS and BA Degree
College Queen’s University – University Of Pennsylvania
Nationality South Africa [1971 present Canada]

[1989 present] United States [2002 present]

Religion [Religion] not known
wedding married
Property [Net Worth] US 18 184 billion
Home Town Bel Aires, Los Angeles, California, United States
Children [Chlidrens] 7
Company Name 1- Tesla 2- SpaceX 3-Neuralink
Business Inventor, Entrepreneur and Engineer
Brother Kimball Musk
Sister Tosca Musk
Elon Musk Twitter

Elon Musk was born (एलन मस्क का जन्म)

एलन मस्क का जन्म प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका मैं 28 जून 1971 को हुआ था ,उनका जन्म एक क्वेश्चन परिवार में हुआ था|

 Elon Musk family (एलन मस्क का परिवार)

एलन मस्क का परिवार दक्षिण अफ्रीका से ही है एलन मस्क का परिवार भी टेक्निकल खोज से जुड़ा हुआ है| एलन मस्क के पिता जी का नाम एरोल मस्क है, उनके पिताजी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर ,पायलट और नाविक रह चुके हैं, एलन मस्क की माता जी का नाम मैय मस्क है|

उनके पिताजी और माताजी के बीच में 1980 में तलाक हो गया था जिसके कारण दोनों अलग हो गए थे| तब उनकी उम्र मात्र 10 साल थी| जिसके कारण बचपन से ही एलन मस्क अपने पिताजी के साथ रहे|

एलन मस्क के एक भाई भी है जिनका नाम किंबल मस्क है वही उनकी एक बहन है जिनका नाम तोस्का मस्क है|

पिता का नाम ( Father Name ) एरोल मस्क
मात का नाम (Mother Name) मई मस्क
भाई – बहन ( Brother – Sisters ) किंबल मस्क , तोस्का मस्क

 Elon Musk Education (एलन मस्क की शिक्षा)

एलन मस्क बचपन से ही काफी होनहार थे ,वह हमेशा हर चीज में कुछ ना कुछ खोजते ही रहते हो| बचपन में पढ़ाई लिखाई में काफी होनहार थे | हमेशा किताबें पढ़ना पसंद करते थे, जब 14 साल के थे उन्होंने इतनी किताबें पढ़ी थी, जितना कि एक व्यक्ति 30 साल की उम्र में नहीं कर सकता|

यानी कि उन्हें बचपन से ही किताब पढ़ने का काफी शौक रहा है| एलन मस्क का पसंदीदा सब्जेक्ट कंप्यूटर रहा है, बे हमेशा टेक्निकल खोज से जुड़ी चीजें पढ़ना पसंद करते थे| छोटी उम्र में ही कंप्यूटर की कई प्रोग्राम एक लैंग्वेज सीख ली थी, उन्होंने एक गेम बनाया जिनका नाम उन्होंने ब्लास्ट हुआ था, इस गेम को एल्बम में से $500 में बेच दिया| एलन मस्क ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दक्षिण अफ्रीका से ही प्राप्त की|

लेकिन उन्होंने जब अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर ली, तब उन्होंने अमेरिका जाने का सोचा तब उनकी उम्र मात्र 17 साल थी, लेकिन उनके पिताजी ने दक्षिण अफ्रीका में रहकर ही दूसरी शादी कर ली थी जिसके कारण उनके पिताजी ना तो उनके साथ अमेरिका जाना चाहते थे ना ही उन पर ध्यान दे रहे थे|

जिसके बाद एलन मस्क ने अपनी मां के पास कनाडा जाने का फैसला किया, कनाडा जाकर उन्होंने कनाडा की नागरिकता ले ली यहां से एलन मस्क ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की BA की डिग्रीहासिल की , और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) की डिग्री हासिल की.

जिसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा से अमेरिका चले गए जहां पर उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका मैं पीएचडी के लिए एडमिशन लिया अमेरिका आने के बाद उन्हें इंटरनेट का पता चला जिसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी से एडमिशन वापस ले लिया और अपने भाई के साथ मिलकर 1995 में Zip2 कंपनी का निर्माण किया|

Elon Musk career (एलन मस्क का कैरियर)

एलन मस्क 1995 में अमेरिका आकर टेक्नोलॉजी के बारे में और भी बेहतरीन समझने लगे और वह अलग-अलग चीजों पर रिसर्च करने लगे उन्होंने अपनी पहली कंपनी Zip2 का भी निर्माण किया, एलन मस्क ने अपने करियर में कई बेहतरीन कार्य किए और कई बेहतरीन अविष्कार भी की|

History and Success of Zip2 (Zip2 का इतिहास और सफलता)

एलन मस्क 1995 में अपने भाई के साथ मिलता है  Zip2  कंपनी का निर्माण किया इस कंपनी में उनके 7 परसेंट शेयर थे और यह एक न्यूज़ पेपर से रिलेटेड कंपनी थी 1995 से लेकर 1999 तक  Zip2 कंपनी को एलन मस्क ने कई बुलंदियों पर पहुंचाया जिसके बाद 1999 में इस कंपनी को Compaq को बेच दिया जिसमें अलमस्त को अपने हिस्सेदारी में 22 मिलियन डॉलर मिले |

The Origin of X.com and the Creation of Paypal (X.com की शुरुआत और Paypal का निर्माण)

एलन मस्क 1999 में अपनी पहली कंपनी Zip2 को एक अच्छी कीमत में भेज चुके थे जिसके बाद उन्होंने अपनी अलग कंपनी खोलने का फैसला लिया एलन मस्क ने 1999 में अपनी दूसरी कंपनी x.com की स्थापना की इस कंपनी का मुख्य कार्य एक देश से दूसरे देश में पैसों का ट्रांजैक्शन करना था, एलन मस्क किए कंपनी आगे धीरे-धीरे बढ़ती गई वर्तमान में कंपनी इतनी बड़ी है कि आप जिस कंपनी को जानते हैं इस कंपनी का नाम वर्तमान में Paypal है|

How Elon Musk built SpaceX (SpaceX का निर्माण एलन मस्क ने कैसे किया)

एलन मस्क को लगातार सफलता मिलती जा रही थी उन्हें दो सफलताएं ऑलरेडी मिल चुकी थी,  एलन मस्क शुरू से ही अंतरिक्ष में काफी रुचि थी इसके कारण उन्होंने स्पेस स्टेशन मैं काम करने की सोची, उन्होंने अपने इस प्लान पर काम करने के लिए 2003 में वे  रूस गए |

जहां पर उन्होंने 3 ICBM रोकेट लेने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उन्हें बदलना पड़ा क्योंकि उस समय रूस के इस एक रॉकेट की कीमत ही 8 मिलीयन डॉलर थी, जो कि एलन मस्क के लिए काफी महंगा साबित हो सकता था, उसके बारे में सोचा कि अगर यह स्पेस रॉकेट खुद ही बना ले तो कैसा रहेगा|

जिसके बाद उन्होंने वापस अमेरिका स्पेस साइंस की पढ़ाई की| और अपनी एक नई कंपनी खोली| जिसका नाम उन्होंने SpaceX रखा इस कंपनी का मुख्य कार्य रॉकेट बनाना और अंतरिक्ष में भेजना था, एलन मस्क का पहला दूसरा तीसरा कई रॉकेट विफल रहे| उन्हें शुरू में सफलता नहीं मिली लेकिन लगातार उन्होंने मेहनत करनी जारी रखें, एलन मस्क के पास पैसे भी धीरे-धीरे खत्म होने लगे |

इसके बाद एलन मस्क ने कम इन्वेस्ट करते हुए अपने पुराने फेल हुए रॉकेट को ही वापस से निर्माण किया और उनका एक रॉकेट 28 sept 2008 सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया । नासा ने इन उपलब्धियों से प्रभावित होकर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की कक्षा से उड़ान भरने के लिए 1.6 Billons में SpaceX के साथ  पार्टनरशिप हो गया ।

जिसके बाद एलन मस्क की कंपनी SpaceX की मार्केट में वैल्यू काफी बढ़ गई, वर्तमान में SpaceX के रॉकेट का इस्तेमाल नासा करती है |

Elon Musk and Tesla (एलन मस्क और Tesla )

Tesla कंपनी पहले निकोला Tesla के नाम से जानी जाती थी क्योंकि इस कंपनी का निर्माण निकोला Tesla ने किया था जो कि एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर थे| इस कंपनी का उद्घाटन 1 जुलाई 2003 में किया गया था| Tesla कंपनी का नाम जब भी आता है हमारे जेहन में एलन मस्क का नाम जरूर आता है |

एलन मस्क के आने से पहले Tesla कंपनी Tesla इलेक्ट्रिकल वेहिकल कार बनाती थी | लेकिन वे काफी महंगी थी जिसके कारण हर कोई उन्हें नहीं खरीद पाता था|

2004 में एलन मस्क इस कंपनी में 70 मिलियन इन इन्वेस्ट किए और 2008 में उन्होंने अपना काम शुरू किया, जिसके बाद यह कंपनी लगातार सफलता है, और लोगों के लिए  सस्ती कार का निर्माण करने लगी|

Tesla and Solar City merge (Tesla और सोलर सिटी का विलय)

Tesla को आगे बढ़ाने के लिए एलॉन मुस्क Tesla में इन्वेस्ट का कार्य शुरू किया, उन्होंने अपने चचेरे भाई की कंपनी सोलर सिटी में इन्वेस्ट करने का फैसला किया जिसके बाद 2006 में एलन मस्क ने Tesla और सोलर सिटी को एक जगह लाकर इन्वेस्ट किया|

वर्तमान में Tesla और सोलर सिटी मिलकर कई बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक कार्य बना रही है और अमेरिका की दूसरी सबसे पॉपुलर कंपनी है|

हाइपरलूप कैप्सूल ट्रेन (Hyperloop Capsool Train)

एलन मस्क वर्तमान में एक बेहतरीन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं इस प्रोजेक्ट का नाम हाइपरलूप कैप्सूल ट्रेन है इसका उद्देश्य है कि यह एक ऐसी कैप्सूल नुमा ट्रेन है जिस की गति लगभग 1000km/hr के आसपास होगी|

स्टारलिंक एलन मस्क प्लान (Starlink Elon Musk Plan)

Starlink एलन मस्क की अपकमिंग कंपनी है , यह कंपनी जल्द ही भारत में इन्वेस्ट करने वाली है, इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य सैटेलाइट नेटवर्क का निर्माण करना है, यह कंपनी वर्तमान में भारत की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल वोडाफोन जिओ को टक्कर देती हुई नजर आएगी|

इस कंपनी का सीधा संबंध स्पेस एक्स से होगा| जो कि आज की 2002 में बनी स्पेस कंपनी है| इस कंपनी का उद्देश्य भारत में इंटरनेट सेवाओं को आसान और तेज करना है|अभी से Starlin kइंडिया की बुकिंग चालू है|

एलन मस्क ओपनएआई (OpenAI)

OpenAI स्थापना एलन मस्क ने 11 दिसंबर 2015 को की थी ,OpenAI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब है | जिसमें फ़ायदेमंद कॉर्पोरेशन OpenAI LP , OpenAi है। OpenAI, नॉन प्रॉफिट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च आर्गेनाईजेशन है|

एलन मस्क न्यूरालिंक (Neuralink)

न्यूरालिंक यह एक न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी है| जिससे इम्प्लांटेबल ब्रेन-मशीन इंटरफेस विकसित किया गया था। इसकी स्थापना 2016 में की गई थी जिसका उपयोग पहली बार 2017 में सार्वजनिक रूप से किया गया| इस कंपनी का मुख्य कार्यालय सैन फ्रांसिस्को नई स्थित है|

एलन मस्क द बोरिंग कंपनी (The Boring Company)

द बोरिंग कंपनी स्थापना एलन मस्क ने 17 दिसंबर 2016 को की थी इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य तेजी से खुदाई और सुरंग निर्माण करना था|

एलन मस्क का वैवाहिक जीवन Elon Musk Wife, Children | elon musk spous

एलन मस्क कि अगर शादी की बात करें तो 2002 में एलन मस्क में जस्टिन बिल्सोन से शादी की थी उनके 5 बच्चे भी थे |लेकिन 2008 में उनके निजी कारणों के चलते दोनों के बीच में तलाक हो गया|

जिसके बाद एलन मस्क ने 2010 में तालुला रियाल से शादी की जिसके बाद 2012 में इन दोनों का फिर तलाक हो गया|जिसके बाद 2013 में फिर से तालुला रियाल से तीसरी बार शादी कर ली|

लेकिन 2016 में दोनों का फिर तलाक हो गया| एलन मस्क के टोटल 7 बच्चे हैं जिनमें उनके सबसे बड़े बेटे नेवादा एलेग्जेंडर मस्क का निधन शिशु मृत्यु सिंड्रोम से हो गया|

Elon Musk’s new girlfriend (एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड)

एलन मस्क वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की एक्ट्रेस नताशा बैसेट को डेट कर रहे हैं जिनकी उम्र 27 वर्ष है, वह एलन मस्क से 23 साल छोटी है|

first wife’s name   Justin Bilson (divorce)
Children 5
second wife’s name Talula Riyal (Divorce)

एलोमैक्स सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा एक्टिव ट्विटर पर ही रहते हैं| उनके ट्विटर पर लगभग 80 मिलीयन फॉलोअर्स हैं|

Elon Musk is currently the CEO of these companies

Company Names Title
SpaceX CEO
Tesla Inc. CEO
Neuralink CEO
Solar City Chairman
OPEN AI Co- Chairman

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बन गये हैं | Elon Musk has become one of the richest people in the world

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान बनने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं उन्होंने 8 जनवरी 2021 को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने का रिकॉर्ड बनाया उस समय उनकी नेट वर्थ उनकी नेटवर्थ 184 बिलियन अमेरिकन डॉलर हो गई थी|

Elon Musk Net Worth

एलन मस्क अपनी कंपनी में लगातार कार्य कर रहे हैं ,और उन्हें लगातार ग्रो कर रहे हैं | वे दुनिया के ऐसे व्यक्तियों में शामिल है, जो एक साथ कई कंपनियों में सीईओ संस्थापक है, वर्तमान 2022 में एरोन वक्त की नेटवर्थ लगभग 22,960 Crores USD के आसपास है|

 who’s elon musk

एलन मस्क वर्तमान में Tesla के ceo और Spacex के संस्थापक, ceoऔर डिजाइनर भी है, साथ ही न्यूरालिंक, द बोरिंग व X.com के संस्थापक और सोलर सिटी, zip2 के सह संस्थापक है|

read more….

Leave a Comment