Anupam Mittal Biography in Hindi | अनुपम मित्तल का जीवन परिचय

Anupam Mittal Biography in Hindi | अनुपम मित्तल का जीवन परिचय

अगर कोई परिंदा पूरी मेहनत से उड़ना सीखता है |तो उन परिंदों की उड़ान को कोई दरिंदा नहीं रोक सकता| आज हम ऐसे परिंदे की बात तो नहीं करने वाले हैं लेकिन एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करने वाले हैं| जिन्होंने अपनी ऊंचाइयों लगातार उड़ने की सीखी है हम बात कर रहे हैं |अनुपम मित्तल की .आज हम अनुपम मित्तल के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले है|

Anupam Mittal Biography in Hindi

नाम Anupam Mittal
जन्म तिथि 23 दिसंबर 1971
उम्र 50 वर्ष (2021 तक)
ऊंचाई 5′ 7″ फीट
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पेशा उद्यमी, पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ
धर्म हिन्दू धर्म
कुल मूल्य $25-50 मिलियन
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
माता का नाम Bhagwati Devi Mittal
पिता का नाम गोपाल कृष्ण मित्तल
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी का नाम Aanchal Kumar (Model)
शादी की तारीख 4 जुलाई 2013
विवाह स्थान राजस्थान, जयपुर, भारत
बच्चों के एक बेटी
शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर
शौक यात्रा, लेखन और पढ़ना

कौन है अनुपम मित्तल

अनुपम मित्तल एक मल्टीटास्किंग देती है वे पीपुल्स ग्रुप के सीईओ हैं साथ ही वे shaadi.com, makaan.com, मौज मोबाइल ऐप के भी निर्माता है| अनुपम मित्तल फिल्म निर्माता भी है,अनुपम इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और H2 इंडिया के संस्थापक एवं सदस्य हैं |

अनुपम मित्तल का जन्म

अनुपम मित्तल का जन्म का जन्म 23 दिसंबर 1971 को महाराष्ट्र मुंबई में हुआ था|

anupam mittal age

अनुपम मित्तल वर्तमान में 51 साल (साल 2022 ) के हैं|

Anupam Mittal Family ( अनुपम मित्तल का परिवार )

Father ‘s name Gopal Krishna Mittal
Mother ‘s name Bhagwati Devi Mittal
Wife’s name Aanchal Kumar (Model)
Children’s name One daughter (name not known)

अनुपम मित्तल की शिक्षा

अनुपम मित्तल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र के 1 गवर्नमेंट स्कूल से प्राप्त की| जिसके बाद उन्होंने अपने आगे की शिक्षा बोस्टन कॉलेज से प्राप्त की जहां पर इन्होंने एमबीए की उपाधि हासिल की| एमबीए करने के बाद उन्होंने अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की|

Companies of Anupam Mittal (अनुपम मित्तल की कंपनियां)

shaadi.com

अनुपम मित्तल ने 1997 में shaadi.com वेबसाइट शुरू की| इस वेबसाइट का मकसद ऑनलाइन अपने पसंदीदा रिश्तो को देखकर उनके साथ शादी करना था जिस पर शुरू में तो लोगों ने विश्वास नहीं किया लेकिन बाद में यह धीरे-धीरे विश्वसनीय होता गया और वर्तमान में इस वेबसाइट पर लगभग मिलियंस यूज़र मौजूद है| 1997 में यह वेबसाइट सगाई डॉट कॉम के नाम से थी जिसके बाद इसका नाम बदलकर shaadi.com कर दिया गया| इंडिया में अधिक पॉपुलर होने के बाद यह वेबसाइट पाकिस्तान ,बांग्लादेश, नेपाल के अलावा अमेरिका कनाडा ,यूएई जैसे देशों में भी पॉपुलर हो गई| और वर्तमान 2022 में इस कंपनी के लगभग 40 मिलियन यूजर्स मौजूद है|

shaadi.com की अपार सफलता के बाद अनुपम मित्तल ने Makaan.com साइड का भी निर्माण किया जो भी एक पॉपुलर वेबसाइट है| यह साइट ऑनलाइन रियल एस्टेट के लिए अधिक लोकप्रिय है|

साल 2020 में अनुपम मित्तल में शॉर्ट वीडियो ऐप मौज का भी निर्माण किया| इस ऐप को लाखों लोगों ने डाउनलोड किया और वर्तमान में भी यह काफी गति से चल रहा है|

इसके अलावा अनुपम मित्तल फिल्म 99 ,फिल्मी फ्लेवर जैसे फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं जो 2021 में रिलीज हुई थी|

इन कंपनियों के मालिक हैं अनुपम मित्तल

इसके अलावा अनुपम मित्तल निम्न कंपनियों में भी अपना इन्वेस्ट करते हैं|

No. Investments Companies
1 Makaan.com
2 Astrolife.com
3 Purple Media
4 Zophop
5 ShieldSquare
6 Truce
7 Vebbler Studio
8 WeAreHolidays
9 XSTOK
10 indiaquotient
11 Sapience
12 Pokkt
13 Overcart
14 Near.in
15 Cafe Zoe
16 DailyRounds
17 Flintobox
18 FabAlley
19 Acquired
20 Healofy
21 PrettySecrets
22 Ziffi
23 Truebil
24 PropTiger
25 Betaout
26 limo by rBus
27 Little Eye Labs
28 Olacabs
29 Porter.in
30 Pipemonk
31 IntelligenceNode
32 Druva
33 Drivezy
34 LetsVenture
35 Ketto
36 Kae Capital
37 Interactive Avenues
38 FabHotels.com
39 InstaLively
40 HackerEarth

Anupam Mittal Shark Tank India (अनुपम मित्तल शार्क टैंक इंडिया)

अनुपम मित्तल वर्तमान में सोनी टीवी के एक पॉपुलर शो शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज मौजूद है|

अनुपम मित्तल की वाइफ ( Anupam Mittal’s wife )

अनुपम मित्तल का विवाह है जयपुर राजस्थान की आंचल से हुआ था अनुपम मित्तल का विवाह 4 जून 2013 को हुआ था अनुपम मित्तल एक इंडियन मॉडल है इनके एक बेटी भी है|

Anupam Mittal net worth

अनुपम मित्तल के पास लगभग 100 से अधिक कंपनियां मैं शेयर है |साथ ही उनकी कई बड़ी वेबसाइटें भी हैं ,जिनसे वे अपनी नेटवर्थ लेते हैं अनुपम मित्तल की टोटल नेटवर्थ लगभग 23 मिलियन डॉलर है|

Leave a Comment