Namita Thapar biography in hindi,Net Worth,age,company | नमिता थापर का जीवन परिचय

नमिता थापर का जीवन परिचय | Namita Thapar biography in hindi

नमिता थापर का जीवन परिचय, नमिता थापर की बायोग्राफी, उम्र और जीवनी {Namita Thapar Biography in Hindi, Age, Wiki, Husband, and Career}

नमिता थापर भारतीय महिला बिजनेसमैन है, जो भारतीय कंपनी बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी “एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की निर्देशक है, किस कंपनी का कार्यालय मुंबई में स्थित है, नमिता थापर वर्तमान में सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 मैं अपनी जज के रूप में पहचान बना रही है|

Namita Thapar biography in hindi

Name _ Namita Thapar
Famous For Judge of Shark Tank India, as Executive Director
of Emcure Pharmaceuticals
Birthday _ 21 March 1977
Age 45 Years (Year 2022)
Birth Place _ Pune, Maharashtra, India
Education B.Com,
Chartered Accountancy,
MBA
College • Savitribai Phule Pune University, Pune
• Indian Institute of Chartered Accountants
• Duke University, Durham, North Carolina
Zodiac  _ Aries
Citizenship  _ Indian
Hometown  _ Pune, Maharashtra, India
Religion _ Hindu
Ethnicity Gujarati
Height 5 feet 8 inches
Hair Color Black
Occupation  _ Indian Entrepreneur
Marital Status married

नमिता थापर का जन्म (Namita Thapar birth)

नमिता थापर का जन्म एक हिंदू गुजराती परिवार में हुआ था उनका जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था| वर्तमान में नमिता थापर की उम्र लगभग 45 वर्ष है|

namita thapar age

नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था| वर्तमान में नमिता थापर की उम्र लगभग 45 वर्ष है|

नमिता थापर का परिवार (Namita Thapar family)

नमिता थापर का परिवार भी गुजराती है और वह भी बिजनेस से ताल्लुक रखता है| नमिता थापर के पिताजी का नाम सतीश मेहता है जो एक भारतीय बिजनेसमैन है वह एमक्योर फार्मास्युटिकल्स कंपनी के सीईओ हैं, नमिता था पर की माता जी का नाम भावना मेहता है नमिता थापर के एक छोटा भाई भी है जिनका नाम समित मेहता है| समित मेहता एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के अध्यक्ष आर एंड डी है|

पिता का नाम (Father)  सतीश मेहता
माता का नाम (Mother) भावना मेहता
भाई का नाम (Brother ) समित मेहता (
पति (Husband ) विकास थापर
बेटो के नाम (Son ) जय, वीरु

 नमिता थापर के पति,विवाह | Namita Thapar  husband , marriage

नमिता थापर का विवाह हो चुका है उनके पति का नाम विकास थापर है ,जो एक भारतीय बिजनेसमैन है, इनके दो  बेटे भी है, जिनका नाम वीर थापर और जय थापर है।

नमिता थापर की शिक्षा ( Namita Thapar Education )

नमिता थापर बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी वह हमेशा क्लास में फर्स्ट आया करती थी| हालांकि उनका सपना पहले इंजीनियर बनने का था लेकिन जैसे-जैसे उनकी पढ़ाई आगे बढ़ती गई| अपने पिताजी की तरह बिजनेसमैन बनना चाहती थी| मैं मिलता था पढ़ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुणे के स्कूल से ही प्राप्त की |

जिसके बाद उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे मैं बीकॉम में एडमिशन ले लिया, बीकॉम पूरा होने के बाद उन्होंने 2001 में CAI से चार्टर्ड अकाउंटेंसी भी की। उसके बाद उन्होंने ड्यूक विश्वविद्यालय, डरहम, उत्तरी कैरोलिना में फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया|

नमिता थापर का करियर (Namita Thapar Career)

नमिता थापर ने अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने करियर की शुरुआत अमेरिका से की जहां पर उन्होंने अमेरिका में एक चिकित्सा उपकरण कंपनी गाइडेंट कॉर्पोरेशन के वित्तीय नियोजन विभाग में बिजनेस फाइनेंस लीड की स्थिति की पेशकश की गई थी| इस कंपनी में  नमिता थापर लगभग 6 साल तक जोड़ी रही ,जहां पर उन्होंने अनेक पदों पर काम करते हुए अपना शानदार कार्य किया| 6 साल तक कार्य करने के बाद उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया|

अमेरिका की कंपनी से इस्तीफा देने के बाद  नमिता थापर अपने पिताजी के बिजनेस को संभालने के लिए आगे आई उन्होंने अपने पिता की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स में सीएफओ रूप में कार्य किया|

इसके बाद 2017 में निम्मी तथा अपने कुछ अलग करने की ठानी और वह सबसे अलग करना चाहती थी | 2017 में उसने इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड कंपनी का निर्माण किया इस कंपनी का उद्देश्य सबसे अलग था, इस कंपनी का उद्देश्य था कि 11 से 18 साल के बच्चों को बिजनेस के बारे में तथा खुद का बिजनेस स्टार्ट कैसे करें इसके बारे में नॉलेज देना था|

नमिता फुक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस के क्षेत्रीय सलाहकार बोर्ड की सदस्य हैं। नमिता Young Presidents Organization की भी सदस्य हैं। वहTiE Mumbai Board of Trustees की ट्रस्टी भी हैं।

नमिता थापर कोविड  के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब पर एक यूट्यूब टॉक भी स्टार्ट किया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य और उनको स्वास्थ्य संबंधी गाइडलाइंस देना था|

इसके अलावा नमिता थापर विभिन्न प्रतिष्ठित मंचों जैसे Harvard Business School, Indian Institute of Management और ईटी महिला सम्मेलन FICCI में प्रमुख वक्ता रही है।

namita thapar company

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, पुणे, में स्थित है, एक भारतीय दवा फर्म है। टैबलेट, गोलियां और इंजेक्शन एमक्योर के उत्पादों में शामिल हैं।’ जबकि इसका मुख्यालय पुणे, में है, इसकी दुनिया भर में पहुंच है। इसका रेवेन्यू 6000 करोड़ है। इसकी 70 देशों में उपस्थिति है और इसमें 9000 से अधिक लोग कार्यरत हैं।

नमिता थापरी शार्क टैंक इंडिया जज के रूप में ( Namita Thapar Shark Tank India Judge )

नमिता थापरी वर्तमान में सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज के रूप में मौजूद है, इस शो में उनकी भूमिका यह है कि वह लोगों को अपने बिजनेस एक्सप्लेन से और बिजनेस आईडियाज देती है| साथ ही वे छोटे बिजनेस क्यों में इन्वेस्ट भी करती है|

नमिता थापर के पुरस्कार और सम्मान (Namita Thapar’s Awards and Honors)

  1. द इकोनॉमिक टाइम्स ’40 अंडर फोर्टी’ पुरस्कार
  2. बार्कलेज हुरुन नेक्स्ट जनरेशन लीडर रिकग्निशन
  3. Economic Times 2017 Women Ahead List
  4. World Women Leadership Congress Super Achiever Award

नमिता थापर की कुल संपत्ति |Namita Thapar Net Worth

 नमिता थापर वर्तमान में लगभग 600 करोड रुपए की मालकिन है साथ ही वे कई बड़ी कंपनियों में साझेदारी में भी है|

namita thapar instagram

 

read more…..

 

Leave a Comment