Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/faq/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/faq-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/howto/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/howto-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/schema/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/rich-snippet" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
अलख पांडेय का जीवन परिचय | Alakh Pandey (Physics Wallah) Biography In Hindi - EKAADHAR

अलख पांडेय का जीवन परिचय | Alakh Pandey (Physics Wallah) Biography In Hindi

Alakh Pandey (Physics Wallah) Biography In Hindi | अलख पांडेय का जीवन परिचय

कौन है अलख पांडे ? | Who is Alakh Pandey ?

अलख पांडे इंडियन एजुकेशन हिस्ट्री के एक जाने-माने टीचर है, जो एक टीचर ही नहीं बल्कि भारत के बच्चों के भविष्य के रूप में लगातार उभरते हुए हमें नजर आ रहे है|

एजुकेशन की हिस्ट्री में अलख पांडे अपना नाम लगातार बनाते जा रहे हैं, लोग भी उन्हें जानना और देखना और सीखना काफी पसंद करते हैं|

अलख पांडे भारत के एजुकेशन संस्था फिजिक्स वाला के संस्थापक हैं इसके अलावा अलख पांडे एक टीचर ,इंस्टाग्राम ,यूट्यूब , इनफ्लुएंसर है |

अलख पांडे वर्तमान में भारत के 101वीं यूनिकॉर्न कंपनियों मैं शामिल हो गई है जिसकी टोटल नेटबर्थ 1.1 बिलियन है| आज के blog में हम आपको अलख पांडे के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Alakh Pandey (Physics Wallah) Biography In Hindi

रियल नाम Alakh Pandey
निक नाम Physics Wallah
जन्म 2 October 1991
alakh pandey age 30 Years (In 2021)
जन्म स्थान south malaka, allahabad
पेशा Teacher, Youtuber
राष्ट्रीयता Indian
होमटाउन Kalindipuram, Prayagraj, UP
alakh pandey caste Pandey
Zodiac Sign aries (मेष राशि)
Religion Hinduism
Present Address Prayagraj, UP
Hobbies Teaching/Reading/wriging
School Bishop Johnson School and College (2010)
College Harcourt Butler Technical University, Kanpur
Educational B.Tech (2015)
alakh pandey wife Not Known
Girlfriend/ Affair Not Known
Height in Feet-Inches – 5’8”

अलख पांडे का जन्म (Alakh Pandey (Physics Wallah) birth)

अलख पांडे का जन्म 2 October 1991 को दक्षिण मलाका, इलाहाबाद में हुआ था | अलख पांडे का जन्म एक हिंदू गरीब परिवार में हुआ था,अलख पांडे का वर्तमान में गृह निवास Kalindipuram, Prayagraj, UP है|

अलख पांडे की उम्र साल 2022 तक 31 वर्ष है| उनकी लंबाई 5 फुट 8 इंच है| अलख पांडे का धर्म हिंदू है|

Alakh Pandey age

अलख पांडे की उम्र साल 2022 तक 31 वर्ष है|

अलख पांडेय का परिवार (Alakh Pandey (Physics Wallah) family)

अलख पांडे का परिवार एक गरीब परिवार था, जो अपने परिवार को बड़ी मुश्किलों से पाल पोसकर बड़ा किया. अलख पांडे के पिताजी का नाम सतीश पांडे है,अलख पांडे की माता जी का नाम रजत पांडे है, अलख पांडे की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम अदिति पांडे है|

अलख पांडे को उनके पिताजी उनकी माताजी हमेशा से सपोर्ट करती रही है अलख पांडे की शिक्षा को पूरी करने के लिए उसके परिवार ने अपनी हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहे|

यहां तक कि उन्हें अपने घर तक बेचने पड़े थे| अलख पांडे के माता-पिता की कुर्बानी की वजह से ही आज अलख पांडे भारत के साथ-साथ दुनिया के बड़े एजुकेशन के सितारे बन चुके हैं |

अलख पांडे की शिक्षा (alakh pandey qualification)

अलख पांडे शिक्षा में काफी होशियार थे यह बचपन से ही पढ़ाई में अपनी रुचि रखते थे अलख पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा Bishop Johnson School प्रयागराज से पूरी की अलख पांडे ने दसवीं क्लास में 91% अंक हासिल की, जिसके बाद उन्होंने 12वीं क्लास में मैथ सब्जेक्ट से पास की जहां पर उन्होंने 93.5% अंक प्राप्त किए|

12वीं क्लास की शिक्षा पूरी होने के बाद वह आईआईटी की तैयारी करने के लिए चले गए जहां पर उन्होंने आईआईटी का एग्जाम क्लियर कर लिया|

जिसके बाद उन्हें Harcourt Butler Technical Institue, Kanpur मैं पढ़ने का मौका मिला जहां पर उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की|

alakh pandey JEE rank

No, he isn’t. He isn’t an IITian. BUT!!

अलख पांडे का प्रारंभिक जीवन (Early life of Alakh Pandey (Physics Wallah))

अलख पांडे तो बचपन से ही एक्टर बनने का काफी शौक था वे हमेशा एक्टिंग करना पसंद करते थे लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण वे स्कूल के समय और कॉलेज के समय से ही कोचिंग पढ़ाने लगे आठवीं से दसवीं तक के बच्चों को कोचिंग पढ़ा करते थे.

लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही थी क्योंकि अलख पांडे की शिक्षा में भी काफी पैसा लग रहा था जिसके कारण उनके पिताजी ने उनका घर भीबेच दिया.

ताकि अलख पांडे की शिक्षा आसानी से पूरी हो सके. जिसके बाद अलख पांडे का ध्यान इस तरह से एक्टिंग से हट चुका था |

अलख पांडे का एक्टिंग कैरियर (acting career of Alakh Pandey (Physics Wallah))

अलख पांडे का बचपन से ही मन एक्टिंग में था और जब भी कॉलेज के दिनों में थे उन्होंने एक्टिंग करने की कोशिश भी लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति उस समय सही नहीं होने के कारण उन्होंने कुछ समय एक्टिंग पर ध्यान देने की बजाय पढ़ाई में ध्यान देने की सोची और एक्टिंग को बाद में करने की सोची|

लेकिन जैसे-जैसे अलख पांडे आगे बढ़ते गए उनके परिवार की आर्थिक स्थिति और भी खराब होती गई इसके बाद अलख पांडे ने पूरा ध्यान कोचिंग पढ़ाने में और पढ़ाई में लगा लिया|

उसके बाद अलख पांडे धीरे-धीरे कोचिंग सेंटर में सफल होने लगे जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग करने का सपना छोड़ दिया|

Physics Wallah – Alakh Pandey Youtube Channel

अलख पांडे लगातार ऑफलाइन क्लास और कोचिंग करआते जा रहे थे जिसके बाद उन्होंने देखा कि ऑनलाइन क्लास और कोचिंग का करेज भी काफी बढ़ चुका है .

जिसके बाद एक यूट्यूब चैनल ओपन किया फिजिक्स वाला के नाम से एक यूट्यूब चैनल ओपन किया उस समय अलख पांडे अकेले थे और वह केवल फिजिक्स ही पढ़ाया करते थे |

अलख पांडे ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला वीडियो 15 मार्च 2016 को अपलोड किया था उनके पहले वीडियो को लगभग 700000 लोगों ने देखा है. हालांकि शुरू में अलख पांडे को यूट्यूब चैनल के जरिए सफलता नहीं मिली लेकिन धीरे-धीरे धीरे-धीरे उनके यूट्यूब चैनल ग्रो होने लगा ,और वर्तमान में फिजिक्स वाला के कई यूट्यूब चैनल है|

फिजिक्स वाला एजुकेशन एप (Physics education app)

फिजिक्स वाला को यूट्यूब चैनल पर सफलता मिल चुकी थी जिसके बाद उन्होंने साल 2020 में अपना ऐप भी लॉन्च कर दिया, जिसमें उन्होंने NEET,JEE Mains, Jee Advanced,NDA,Foundation Class 9th and Class 10th,CUET और भी कई चीजों की तैयारियां करआते हैं|

Physics wallah Online Fee structure

Courses Name Fees
Lakshya 2.0 NEET for class 12th 4200
Lakshya 2.0 JEE for class 12th 4200
YAKEEN for Dropper NEET/JEE 4200
NDA 2999
NEEV 2.0 for class 9th 1500
UDAAN 2.0 for Class 10th 1500
CUET 1999
NEET/JEE Crash Course 1800

Physics Wallah Offline Classroom Fees Structure

Course Program Name fees Structure Duration
JEE/NEET for 11th Class ₹ 49,000 + 18% GST 1 Year
JEE/NEET for 12th Class ₹ 49,000 + 18% GST 1 Year
JEE/NEET for 11th & 12th Class ₹ 89,000 + 18% GST 2 Year
JEE/NEET for Dropper ₹ 59,000 + 18% GST 1 Year

एडुटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) भारत की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बनी है।

अलख पांडे लगातार प्रयास और उनके बलिदान के चलते साल 2022 में एडुटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) भारत की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बनी है।

यह सब अलख पांडे की मेहनत का नतीजा था जिसके कारण फिजिक्स वाला एक ब्रांड बना और लोगों के बीच में अपनी पहचान बना चुका है. इसके लिए फिजिक्स वाला ने क्या क्या प्रयास नहीं किए उन्होंने अपना यह सफर साल 2014 में शुरू किया था|

वही अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण उनके पिताजी को घर भी भेजना पड़ा था|

फिजिक्स वाला हमेशा से ही एक बड़ा आदमी बनना चाहते थे, उन्होंने स्कूल की कॉपी में लिखा था कि वे साल 2016 तक इंडिया के नंबर वन फिजिक्स टीचर बन जाएंगे ,

वही अलख पांडे ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर 5000 की नौकरी ज्वाइन कर ली जहां पर भी कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाया करते थे |

लगातार प्रयास के बाद साल 2019 में फिजिक्स वाला यूट्यूब चैनल के 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे हो गए ,धीरे-धीरे यह संख्या आगे बढ़ती गई|

Physics Wallah (Alakh Pandey) net worth

अलख पांडे की अगर net worth की बात करें तो उनकी नेट पर लगभग $7.23 million. रुपए है. जिसने वह यूट्यूब, ऑनलाइन एप और भी अन्य चीजों से अपनी इनकम जनरेट करते हैं|

अलख पांडे की वाइफ/ गर्लफ्रेंड (Alakh Pandey Wife / Girlfriend)

अलख पांडे सर की कि अभी शादी नहीं हुई है और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में भी हमें अभी कोई भी जानकारी नहीं है|

FAQs Regarding Alakh Pandey Biography In Hindi

Q.1 – अलख पांडे (Physics Wallah) कौन हैं?

Ans – अलख पांडे इंडियन एजुकेशन हिस्ट्री के एक जाने-माने टीचर है, जो एक टीचर ही नहीं बल्कि भारत के बच्चों के भविष्य के रूप में लगातार उभरते हुए हमें नजर आ रहे है|

Q.2 – क्या Physics Wallah-अलख पांडे ने शादी की हैं?

Ans – अलख पांडे सर की कि अभी शादी नहीं हुई है और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में भी हमें अभी कोई भी जानकारी नहीं है|

Q.3 – Physics Wallah-अलख पांडे उम्र क्या है?

Ans – अलख पांडे की उम्र साल 2023 तक 32 वर्ष है|

Q.4 – Physics Wallah-अलख पांडे का जन्म कब हुआ था?

Ans – अलख पांडे का जन्म 2 October 1991 को दक्षिण मलाका, इलाहाबाद में हुआ था |

Q.5 – Physics Wallah-अलख पांडे किस राशि चिन्ह से संबंधित हैं?

Ans – अलख पांडे कन्या राशि चिन्ह से संबंधित हैं।

Q.6 – Physics Wallah – अलख पांडे कितने लंबे हैं?

Ans – उनकी लंबाई 5 फुट 8 इंच है| अलख पांडे का धर्म हिंदू है|

Q.7 – Physics Wallah – अलख पांडे का नेट वर्थ कितना है?

Ans – अलख पांडे की अगर net worth की बात करें तो उनकी नेट पर लगभग $7.23 million. रुपए है.

Q.8 – अलख पाण्डेय के पत्नी (Wife) का क्या नाम है?

Ans – अलख पाण्डेय के पत्नी का नाम शिवानी दुबे है, इनका इंगेजमेंट अप्रैल 2022 में हो चुका है और ये शादी जल्द ही करेंगे।

Read more ..

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment