Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/faq/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/faq-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/howto/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/howto-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/schema/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/rich-snippet" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi | राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय - EKAADHAR

Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi | राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय

Contents show

Rakesh Jhunjhunwala Biography in hindi | राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय

शेयर मार्केट इतना गहरा कुआं है इसमें जितना डूबओगे के उतना ही अंदर जाते जाओगे | आपने एक वेब सीरीज देखी होगी जो है scam 1992 जो कि हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है लेकिन आपने इस वेब सीरीज में एक छोटा किरदार भी देखा होगा जो थे राकेश झुनझुनवाला उस वक्त राकेश झुनझुनवाला जरूर छोटे थे |

लेकिन वह वर्तमान में भारत के शेयर मार्केट के बिग बुल है आज हम राकेश झुनझुनवाला के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं|

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय

पूरा नाम (Real Name) राकेश झुनझुनवाला
उप नाम (Nickname) बिग बुल ,भारत का वारेन वफ़ेट
जन्म तारीख (Date of Birth) 5 जुलाई 1960
जन्म स्थान (Birth place) हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
उम्र (Age ) 60 वर्ष
कॉलेज(College ) सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
विश्वविद्यालय(University ) इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया
शिक्षा (Education ) बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट
व्यवसाय (Profession) निवेशक, व्यापारी, व्यवसायी, चार्टर्ड एकाउंटेंट
राष्ट्रीयता (Nationality ) भारतीय
कुल संपत्ति (Net Worth) $4.3 बिलियन

कौन है राकेश झुनझुनवाला (Who is Rakesh Jhunjhunwala)?

राकेश झुनझुनवाला को हम बिगबुल के नाम से भी जानते हैं वह वर्तमान में भारत के सबसे बड़े शेयर मार्केट में काम करने वाले व्यक्ति हैं राकेश झुनझुनवाला एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर है राकेश झुनझुनवाला को बचपन से ही शेयर मार्केट के बारे में काफी नॉलेज था और वे बचपन से ही इन चीजों में काफी रूचि रखते थे |

19 साल के थे तब उन्होंने ₹5000 लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत की थी जो आज वर्तमान में लगभग 18000 करोड रुपए के लगभग पहुंच चुका है |राकेश झुनझुनवाला इंडिया के 48 अमीर व्यक्ति है|

राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा (Rakesh Jhunjhunwala Education)

 राकेश झुनझुनवाला ने अपनी शिक्षा की शुरुआत मुंबई के एक साधारण स्कूल में प्राप्त की| उन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से प्राप्त की| जहां पर उन्होंने वाणिज्य की डिग्री हासिल की|

इसके बाद राकेश झुनझुनवाला ने अपने आगे की पढ़ाई यानी कि सीए की पढ़ाई के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में प्रवेश लिया राकेश झुनझुनवाला जब कॉलेज में थे तब से ही उन्होंने शेयर मार्केट के बारे में अध्ययन करना और सीखना शुरू कर दिया था| बस यहीं से उनका यह सफर शुरू हो गया|

राकेश झुनझुनवाला का परिवार (Rakesh Jhunjhunwala Family)

पिता का नाम (Father’s Name) राधेश्यामजी झुनझुनवाला
माता का नाम (Mother’s Name) उर्मिला झुनझुनवाला
पत्नी (Wife’s Name ) रेखा झुनझुनवाला
बेटे का नाम (Son’s Name) आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला
बेटी का नाम (Daughter’s Name) निष्ठा झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला की कहानी (Rakesh Jhunjhunwala story)

 राकेश झुनझुनवाला ने अपने शेयर मार्केट करियर की शुरुआत कुछ यूं ही नहीं की उन्होंने अपने शेयर मार्केट का पहला ज्ञान अपने पिताजी से सीखा था उनके पिताजी भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया करते थे |उनके पिताजी हमेशा अपने मित्रों के साथ अपने घर पर बातें किया करते थे जिसे राकेश झुनझुनवाला सुना करते थे और वे भी इसमें काफी ध्यान लगाया करते थे और काफी इच्छुक थे|शेयर मार्केट से संबंधित राकेश झुनझुनवाला बचपन में अपने पिताजी से काफी सवाल किया करते थे और उनके पिताजी भी उन्हें सही से जवाब देते थे|एक बार राकेश झुनझुनवाला ने अपने पिताजी से पूछा कि पिताजी यह शेयर मार्केट के दाम रोज ऊपर नीचे क्यों होते रहते हैं तब उनके पिताजी ने उन्हें समझाया कि यह सब समझने के लिए आपको रोज अखबार पढ़ना होगा इससे संबंधित चीजों को देखना होगा तथा हमेशा मार्केट के संबंधित सक्रिय रहना होगा तब जाकर आप शेयर मार्केट को समझ पाएंगे|उनके पिताजी भी चाहते थे कि राकेश आगे चलकर अपनी रुचि के हिसाब से ही काम करें क्योंकि वह एक पढ़े-लिखे समझदार व्यक्ति थे जिसके कारण वे अपने बच्चों की रुचि को समझते थे राकेश झुनझुनवाला की रुचि को समझ चुके थे|जब राकेश झुनझुनवाला कॉलेज में थे अपने कॉलेज के दिनों में ही राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट की तरफ जाने लगे लेकिन उनके पिताजी ने उन्हें समझाया कि आपको शेयर मार्केट में रुचि रखने से पहले ज्ञान की जरूरत होगी और वह ज्ञान आपको पढ़ाई से मिलेगा तो आप पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर दीजिए जिसके बाद आपको शेयर मार्केट में जाने का अवसर मिलेगा|

राकेश झुनझुनवाला ने अपने कॉलेज के दिनों में वाणिज्य की डिग्री हासिल की जिसके बाद उन्होंने सीए में एडमिशन ले लिया जहां पर उन्होंने सी ए की डिग्री भी पूरी कर ली जिसके बाद उनके पिताजी ने उन्हें शेयर मार्केट में जाने की अनुमति दे दी|

राकेश झुनझुनवाला के पिताजी ने उन्हें शेयर मार्केट में अनूप जाने की अनुमति तो दे दी लेकिन अनुमति सिर्फ एक शर्त पर दी उनके पिताजी ने राकेश झुनझुनवाला को बताया कि वे ₹1 भी उन्हें नहीं देंगे और वह ना ही अपने मित्रों से पैसे उधार ले सकते हैं|

इस बात से राकेश झुनझुनवाला को झटका जरूर लगा लेकिन रही चक्के से उभर चुके थे क्योंकि उनके अंदर पूरा मोटिवेशन शेयर मार्केट में जाने के लिए भरा हुआ था वे सिर्फ शेयर मार्केट में जाना चाहते थे|

राकेश झुनझुनवाला की शेयर बाजार यात्रा (Rakesh Jhunjhunwala’s Share Market Tour)

  •  राकेश झुनझुनवाला के शेयर मार्केट की यात्रा काफी रोचक रही और अब तक की उनकी शेयर मार्केट की यात्रा काफी शानदार रही|
  • राकेश झुनझुनवाला ने अपने शेयर मार्केट यात्रा की शुरुआत 1985 से की जहां पर उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई यानी कि ₹5000 को लेकर शेयर मार्केट में चले गए|
  •  राकेश झुनझुनवाला मैं एक व्यक्ति से 1.25 लाख उधार लिए जिसमें उन्होंने कहा कि वे उसे 18% का अच्छा ब्याज देंगे तब उस व्यक्ति ने उसे पैसे दे दिए|
  •  बस राकेश झुनझुनवाला ने यही चटनी शेयर मार्केट क्या पहला शेयर खरीद लिया उन्होंने टाटा की के ₹42 भाव के 5000 शेयर खरीद लिए कोटा शहर के सभी भाव 3 महीने के अंदर ₹143 के हो गए| तब राकेश झुनझुनवाला ने अच्छा मौका देखकर वह शेर 3 गुना अधिक भाव पर बेच दिया बस यही शेयर मार्केट का पहला मुनाफा था राकेश झुनझुनवाला का
  •  राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट के एसिडिटी बन गए जिन्होंने कम समय में ही ₹500000 का मुनाफा कमा लिया|
  •  धीरे-धीरे राकेश झुनझुनवाला की शेयर मार्केट की यात्रा आगे बढ़ती गई और वे आगे आगे प्रॉफिट में चलते गए| साथ ही झुनझुनवाला की किस्मत ने भी उनका साथ दिया और भी कभी भी शेयर मार्केट मैं घाटा नहीं खाए राकेश झुनझुनवाला 1986-89 तक लगभग ₹2000000 का फायदा हुआ|
  •  राकेश झुनझुनवाला और शेयर मार्केट में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके थे|
  •  राकेश झुनझुनवाला ने 1991 के लगभग Sesa Goa के शेयर खरीदे तब उनके शेयर ₹38 के थे| लेकिन कुछ समय बाद ही राकेश झुनझुनवाला द्वारा खरीदे गए शेयर ₹28 से बढ़कर ₹65 तक पहुंच गए तब राकेश झुनझुनवाला ने इन्हें बेच कर काफी बड़ा मुनाफा कमाए|
  •  1989 का दौर ऐसा आया जब शेयर मार्केट के भाव नीचे गिरने लगे तब सभी लोग डरने लगे कि शेयर मार्केट अब नीचे गिर जाएगा लेकिन असली बिगबुल वही होता है जो शेयर मार्केट के हर तरीके को समझें | राकेश झुनझुनवाला भी शेयर मार्केट को समझ चुके थे | वे जानते थे कि अब मार्केट गिर रहा है तो वह उतनी ही जल्दी ऊपर उठ जाएगा| और यह अनुमान राकेश झुनझुनवाला का सही रहा| कुछ समय बाद वाला को बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट हुआ उनकी संपत्ति दो करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ तक पहुंच गई|

राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Current Portfolio)

 यह राकेश झुनझुनवाला का शेयर है जिस में भी अपनी पत्नी वह खुद के नाम पर शेयर खरीदते हैं|he net worth of Rakesh Jhunjhunwala with 39 shares is Rs 23,768.9 crore. His portfolio includes Titan, Indiabulls housing finance, Escort, Jubilant Pharma, Federal Bank, Steel Authority of India (SAIL), Tata Motors. , Lupin, Crisil, Rallis India, Tata Communications

राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक्स (stock holding of Rakesh Jhunjhunwala )

यहां देखिए बिल बुल का पूरा पोर्टफोलियो (See Bill Bull’s full portfolio here)

STOCK HOLDING VALUE (RS.) QTY HELD
Canara Bank 575.7 Cr 29,097,400
Indiabulls Real Estate Ltd. 79.2 Cr 5,000,000
National Aluminium Company Ltd. 250.1 Cr 25,000,000
Federal Bank Ltd. 620.2 Cr 75,721,060
Steel Authority of India (SAIL) Ltd. 788.8 Cr 72,500,000
Titan Company Ltd. 10,305.0 Cr 43,300,970
Tata Communications Ltd. 424.3 Cr 3,075,687
Anant Raj Ltd. 75.8 Cr 10,000,000
Agro Tech Foods Ltd. 191.1 Cr 2,003,259
Autoline Industries Ltd. 9.8 Cr 1,751,233
D B Realty Ltd. 22.4 Cr 5,000,000
Delta Corp Ltd. 537.9 Cr 20,000,000
Edelweiss Financial Services Ltd. 109.4 Cr 15,125,000
Escorts Ltd. 1,202.9 Cr 6,400,000
Indian Hotels Company Ltd. 457.2 Cr 25,010,000
Jubilant Pharmova Ltd. 574.0 Cr 10,020,000
Karur Vysya Bank Ltd. 161.4 Cr 35,983,516
Man Infraconstruction Ltd. 29.7 Cr 3,000,000
NCC Ltd. 544.8 Cr 78,333,266
Orient Cement Ltd. 40.3 Cr 2,500,000
Prakash Industries Ltd. 13.7 Cr 2,500,000
Prozone Intu Properties Ltd. 11.8 Cr 3,150,000
TV18 Broadcast Ltd. 156.8 Cr 35,000,000
Va Tech Wabag Ltd. 155.4 Cr 5,000,000
Wockhardt Ltd. 98.3 Cr 2,500,005
Bilcare Ltd. 16.2 Cr 1,997,925
Dishman Carbogen Amcis Ltd. 99.3 Cr 5,000,000
Prakash Pipes Ltd. 4.1 Cr 312,500
Nazara Technologies Ltd. 762.1 Cr 3,294,310
Crisil Ltd. 1,176.1 Cr 3,975,000
Geojit Financial Services Ltd. 130.2 Cr 18,037,500
Aptech Ltd. 351.1 Cr 9,668,840
Tata Motors Ltd. 1,764.7 Cr 36,750,000
Fortis Healthcare Ltd. 903.5 Cr 31,950,000
Rallis India Ltd. 506.7 Cr 19,068,320
Jubilant Ingrevia Ltd. 482.9 Cr 8,809,574
Indiabulls Housing Finance Ltd. 110.1 Cr 5,000,000
TARC Ltd. 23.0 Cr 4,695,000
The Mandhana Retail Ventures Ltd. 2.6 Cr 1,630,900
Lupin Ltd.
Multi Commodity Exchange of India Ltd.
Dewan Housing Finance Corporation Ltd.
Firstsource Solutions Ltd.
GMR Infrastructure Ltd.
VIP Industries Ltd.
Ion Exchange (India) Ltd.
Spicejet Ltd.

राकेश झुनझुनवाला की निवेश की रणनीति (Rakesh Jhunjhunwala’s investment strategy)

 राकेश झुनझुनवाला उन व्यक्तियों में है जो हमेशा अपनी गलतियों से सीखते हैं यही कारण है कि आज भी भारत शेयर मार्केट के सबसे बड़े शेयर मार्केट इन्वेस्टर हैं जिसके कारण हम उन्हें भूल के नाम से जानते हैं| शेयर मार्केट में राकेश झुनझुनवाला का ऐसा रुतबा है अगर अगर किसी कंपनी के शेयर में उन्हें नुकसान भी लग जाता है तो राकेश झुनझुनवाला उस कंपनी को दोषी नहीं मानते जिसके कारण सभी कंपनियां उन पर विश्वास भी करती हैं|

राकेश झुनझुनवाला हमेशा किसी भी शहर में इन्वेस्ट करने से पहले उसकी सभी एनालाइज करते हैं वह किसी भी प्रकार के नुकसान होने से हमेशा बचते हैं|

राकेश झुनझुनवाला कभी भी मार्केट के हिसाब से नहीं चलते हैं उनका हिसाब ही अलग है|

राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ (Rakesh Jhunjhunwala net worth)

 राकेश झुनझुनवाला इंडिया के 48 अमीर व्यक्ति है उनकी Net Worth 31320 करोड़ रुपये है| और उनकी सालाना आय लगभग 1120 करोड़+ है

कुल संपत्ति (Net Worth 2021) $4.2 बिलियन
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 31320 करोड़ रुपये
महीने की आय (Monthly Income And Salary) 100 करोड़ +
वार्षिक आमदनी(Annual Income) 1120 करोड़ +

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

राकेश झुनझुनवाला कौन है?

एक भारतीय बिजनेस मैग्नेट, स्टॉक ट्रेडर और निवेशक थे।

राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु कैसे हुई?

वह मधुमेह और गुर्दे से संबंधित कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे।

राकेश झुनझुनवाला का जन्म कब हुआ था?

5 जुलाई 1960 को।

read more…

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment