Aman Gupta Biography in hindi | अमन गुप्ता का जीवन परिचय

Contents show

अमन गुप्ता का जीवन परिचय | Aman Gupta Biography in hindi

अमन गुप्ता एक भारतीय बिजनेसमैन है| जो हैंडसेट BOAT सीईओ और संस्थापक है| उन्होंने BOAT कंपनी को बहुत ही चलने ऊंचाइयों पर लेकर आने में सफलता प्राप्त की अमन गुप्ता ने 2013 में BOAT कंपनी की शुरुआत की थी आज हम आपको अमन गुप्ता के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

 Aman Gupta Biography

Name _ Aman Gupta
Famous For Shark Tank India judge
BoAt. co-founder of
Birthday _ 4 March 1982
Age 41 Years (Year 2023)
Birth Place _ New Delhi, India
Education • Bachelor of Commerce (Hons)
• Chartered Accountant, Accounting and Finance
• MBA
• MBA
School Delhi Public School, RK Puram, New Delhi
College • Shaheed Bhagat Singh College (M) (1998–2001)
• The Institute of Chartered Accountants of India (1999–2002)
• Indian School of Business (2010–2011)
• Northwestern University – Kellogg School of Management (2011–2011)
Zodiac  _ Pisces
Citizenship  _ Indian
Hometown  _ New Delhi, India
Religion _ Hindu
Caste merchant
Height 5 feet 8 inches
Eye Color Black
Hair Color Black
Occupation  _ Indian Entrepreneur
Marital Status married
Marriage Date year 2008

 अमन गुप्ता का जन्म (Birth of Aman Gupta)

भारतीय बिजनेसमैन अमन गुप्ता का जन्म एक हिंदू परिवार में 4 मार्च 1982 को नई दिल्ली में हुआ था उनकी जाति बनिया है | उन्होंने दिल्ली में रहकर ही अपना बचपन निकाला|

 अमन गुप्ता का परिवार (aman gupta family)

अमन गुप्ता का परिवार दिल्ली से ही है उनके पिताजी का नाम नीरज गुप्ता है. जबकि उनकी माता जी का नाम ज्योति कौशल गुप्ता है उनका एक भाई भी है, जिनका नाम अनमोल गुप्ता है उनकी बहन का नाम नेहा गुप्ता है| अमन गुप्ता का परिवार पहले किसी भी बिजनेस से ताल्लुक नहीं रखता था

 अमन गुप्ता की पत्नी (wife of aman gupta)

अमन गुप्ता का विवाह 2008 में प्रिया डागर अमन गुप्ता के दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम मिया गुप्ता और अदा गुप्ता है|

अमन गुप्ता का परिवार (aman gupta family)

पिता का नाम (Father) नीरज गुप्ता
माता का नाम (Mother) ज्योति कोचर गुप्ता
भाई का नाम (Brother ) अनमोल गुप्ता
बहन (Sisters) नेहा गुप्ता
पत्नी (Wife ) माधुरी जैन ग्रोवर
बेटियों के नाम (Daughter )  अदा गुप्ता ,मिराया

अमन गुप्ता की शिक्षा ( Aman Gupta Education )

अमन गुप्ता पढ़ाई में काफी होनहार थे उनमें शुरू से ही बड़ा आदमी बनने का सपना था | अमन गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम से प्राप्त की इसके बाद उन्होंने अपने आगे की शिक्षा दिल्ली के डीपीएस स्कूल से प्राप्त की 1998 में अपनी शिक्षा पूरी कर ली|

इसके बाद उन्होंने 1999 में इंजीनियरिंग के लिए शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया जहां पर उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की|

इसके बाद अमन के पिता जी के कहने पर उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) के लिए 1999 में आईसीएआई सीए एडमिशन लिया लेकिन धीरे-धीरे CA में अमन गुप्ता की खत्म हो गई|

लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 2002 में सीए की पूरी पढ़ाई पूरी कर ली और भारत के सबसे कम उम्र में सीए बन गए|

इसके बाद अमन बैंक में कर्मचारी के रूप में जुड़ गए जिसके बाद वे वहां पर 2005 तक सहायक प्रबंधक के रूप में कार्य किया | इसके बाद 2005 में भी बैंक से हट गए और 2005 में उनके पिताजी के साथ मिलकर उन्होंने बिजनेस शुरू किया जिसका नाम उन्होंने एडवांस्ड टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड रखा हालांकि यह भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और ना सफल हो सका|

इसके बाद अमन गुप्ता अपनी पत्नी के कहने पर 2010 में एमपी में प्रवेश लिया| वह एक एक्सचेंज छात्र के रूप में MBA में केलॉग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के पूर्व छात्र भी थे।

अमन गुप्ता का कैरियर (Aman Gupta CareerCareer)

अमन गुप्ता के अगर पूरे कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने बिजनेस करियर की शुरुआत 2003 में की थी जहां पर उन्होंने 2003 से लेकर 2005 तक सिटी बैंक में बतौर असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्य किया|

के बाद अमन गुप्ता ने अपने पिताजी के साथ मिलकर बिजनेस की शुरुआत की जिसका नाम था एडवांस्ड टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड , बीच-बीच में 2005 से लेकर 2010 तक जुड़े रहे जहां पर उन्होंने सीए का कार्य किया, 2010 में यह बिजनेस बंद हो गया|

इसके बाद अमित गुप्ता ने 2011 से लेकर 2012 तक केएमपीजी में वरिष्ठ प्रबंधन सलाहकार के रूप में कार्यरत रहे

इसके बाद अमन गुप्ता 2012 से लेकर 2013 तक सैमसंग कंपनी, हरमन इंटरनेशनल में भारतीय विक्रेता के रूप में जुड़े रहे जहां पर उन्होंने कंपनी को अच्छा प्रॉफिट दिया|

अमन गुप्ता 2014 में इमेजिन मार्केटिंग के सह संस्थापक रहे|

इसके बाद 2016 में उन्होंने खुद का बिजनेस BOAT हैंडसेट कंपनी का निर्माण किया | उन्होंने यह कंपनी समीर मेहता के साथ शुरू की|

अमन गुप्ता की कंपनी बोट की शुरुआत ( Foundation Of Boat )

समीर मेहरा और अमन गुप्ता ने मिलकर 2016 में “BoAt” कंपनी की स्थापना की और यह कंपनी भारत की टॉप कंपनियों में वर्तमान में शामिल है|

“BoAt” कंपनी ने अपनी शुरुआत एप्पल की चार्जिंग केबल से की थी| क्योंकि पहले एप्पल के मोबाइल की चार्जिंग केबल बहुत जल्द टूट जाती थी और वह मार्केट में जल्दी से नहीं मिलती थी जिसके कारण अमन गुप्ता ने पहले वोट की एक बैटरी चार्जर केबल निकाली जिसका नाम उन्होंने अविनाशी चार्जिंग केबल और चार्जर रखा ,

“BoAt” ने 10,000 कर्व्स के जीवन चक्र के साथ एक मजबूत ब्रेडेड केबल लॉन्च की है। एप्पल की शानदार केबल की प्राइस उन्होंने मार्केट में 1500 की, अमेजॉन पर इसकी सेल शुरू की कुछ ही समय में या अमेजॉन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट बन गया|

BoAt कंपनी की कमाई (Revenue from BoAt)

अमन गुप्ता ने “BoAt” कंपनी की शुरुआत 2016 में की थी, कंपनी ने शुरू से ही बेहतरीन प्रोडक्ट का निर्माण किया जिससे जल्दी से लोगों में इसका विश्वास हो गया “BoAt” कमाई 2017 में 27 करोड़ से बढ़कर 2018 में 108 करोड रुपए हो गई|

वर्तमान में “BoAt” की 1 दिन में लगभग 6000 से ज्यादा प्रोडक्ट बिकते हैं| के बाद “BoAt” कंपनी 2019 में लगभग 108 परसेंट वृद्धि देखी गई इसके बाद साल 2020 में “BoAt” कंपनी की बिक्री ₹500 करोड़ के पार चली गई|

वर्तमान 2022 में “BoAt” कंपनी के पास 5000 से ज्यादा रिटेलर जबकि 25 वितरक मौजूद है और यह रोजाना लगभग “BoAt” की 10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट भेजते हैं “BoAt” की अमेजॉन फ्लिपकार्ट से लगभग 80% सेल होती है|

“BoAt” कंपनी ने पिछले 5 साल में कई बड़ी कंपनियां जैसे सैमसंग एप्पल के प्रोडक्ट 2222 कंपनियों में स्थापना की है, और यह लगातार पूरे विश्व में बढ़ती की जा रही है|

अमन गुप्ता शार्क टैंक इंडिया जज के रूप में ( Aman Gupta Shark Tank India Judge )

अमन गुप्ता वर्तमान में सोनी के शो शार्क टैंक इंडिया मैं शार्क के रूप में मौजूद है| शो में उनकी भूमिका नए बिजनेस मैन ओं को सलाह देना साथ ही अच्छी कंपनियों में निवेश करना है|

शार्क टैंक इंडिया के शार्क की लिस्ट ( Shark Tank India Judges list )

  • अशनीर ग्रोवर (‘भारत पे’ के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर)
  • विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ एवं को-फाउंडर)
  • पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के फाउंडर एवं सीईओ)
  • नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर)
  • अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम – पीपुल ग्रुप के फाउंडर एवं सीईओ)
  • गज़ल अलग़ (मामाअर्थ की को-फाउंडर एवं चीफ मामा)
  • अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर)

अमन गुप्ता का वेतन ( Aman Gupta Salary )

 अमन गुप्ता का सालाना वेतन लखनऊ ₹400000000 के आसपास है इसके अलावा उनके और भी कई बिजनेस है|

अमन गुप्ता की कुल संपत्ति ( Aman Gupta Net Worth)

 अमन गुप्ता की Net Worth वर्तमान में लगभग 800 करोड रुपए के लगभग है|

कुल संपत्ति (Net Worth 2022) $98 मिलियन
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 800 करोड़ रूपये

 अमन गुप्ता को मिले अवार्ड (Aman Gupta received the award)

Year Awards
2019 Businessman Young Entrepreneur Award
2019 Entrepreneur India Tech 25 Class
2020 Winner of Super 30 CMO’s
2020 Entrepreneur of the Year Award
2020 In the 40 under 40 list of Businessworld
2020 & 2021 boAt became World’s Top 5 Wearable Brand
2021 In the 40 under 40 list of Economic Times
2021 Lokmat Most Stylish Entrepreneur of the Year Award

FAQ:-

अमन गुप्ता कौन है ?

अमन गुप्ता BoAt कॉमपनी के को-फाउंडर और CMO है । उन्होंने हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के जज बने है ।

अमन गुप्ता का उम्र क्या है ?

उनका उम्र 40 साल (2022) है ।

अमन गुप्ता की पत्नी कौन है ?

उनकी पत्नी का नाम प्रिया डागरी है ।

Leave a Comment