रवींद्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय | Rabindranath Tagore Biography in hindi

Contents show

 रवींद्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय | Rabindranath Tagore Biography in hindi

भारत एक ऐसा महान देश है, जहां पर हमें कई महान पुरुष देखने को मिले जिन्होंने अपना पूरा जीवन प्रेरणा और शिक्षा देने में बिता दिया |

आज हम कुछ ऐसे ही महान पुरुष की बारे में बात करने वाले हैं जो आज हमारे बीच में जरूर नहीं है लेकिन उनके विचार उनकी कविताएं उनकी बातें उनके किस्से आज भी हमारे मन में हमारे दिलों में राज करते हैं .

साथ ही आज हम उन्हें पढ़ते हैं यही कारण है कि उन्हें भारत का एक असीम महान पुरुष कहा जाता है |

आज किस ब्लॉक में हम बात करने वाले हैं भारत के है कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में आज किस ब्लॉक में हम आपको रवींद्रनाथ टैगोर के Rabindranath Tagore Biography In Hindi, history ,Age, education ,First Novel ,poems ,Height, nobel prize ,Caste, family ,Career, bengali romantic quotes by rabindranath tagore , rabindranath tagore artist ,award ,Death और भी अन्य कई चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं|

Rabindranath Tagore Biography in hindi

नाम (Name) रवींन्द्रनाथ टैगोर
असली नाम (Real Name) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
निक नेम (Nick Name) भानुसिंघा ,गुरुदेव ,बंगाल का बार्ड
जन्म तारीख (Date of birth) मई 1861
जन्म स्थान (Place of born) कोलकाता , पश्चिम बंगाल ,ब्रिटिश भारत
गृहनगर (Hometown) कोलकाता , पश्चिम बंगाल ,ब्रिटिश भारत
शिक्षा (Education) कानून की पढाई
स्कूल (School) इंग्लैंड के एक स्कूल में
विश्वविद्यालय (University) यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन
भाषा (Language) बंगाली, अंग्रेजी
पेशा (Profession)
  • कथाकार , उपन्यासकार , नाटककार ,
  • निबन्धकार और चित्रकार
उम्र( Age) 80 वर्ष (मृत्यु के समय )
उपाधि (Title) विश्व कवि
पुरस्कार (Award) साहित्य में नोबेल पुरस्कार (1913
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) बंगाली ब्राह्मण
नागरिकता(Nationality) भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) शादीशुदा
शादी की तारीख (Marriage Date) साल 1883
मृत्यु का स्थान (Place of Death) कलकत्ता भारत
मृत्यु का कारण (Death Cause) लंबे समय से चली आ रही शरीर की बीमारी

 रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म (Birth ofRabindranath Tagore)

भारत के महा कवि,महान गुरु,महापुरुष रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती बंगाली परिवार में हुआ था रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता के जोड़ासाकों की ठाकुरबाड़ी में हुआ था|

रवींद्रनाथ टैगोर का धर्म हिंदू है रवींद्रनाथ टैगोर एक कवि, कथाकार , उपन्यासकार , नाटककार , निबन्धकार ,चित्रकार और कलाकार थे|

रवींद्रनाथ टैगोर का परिवार ( Rabindranath Tagore Family )

रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म एक मध्यवर्ती हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म कोलकाता में हुआ था. रवींद्रनाथ टैगोर का पूरा परिवार हिंदू संस्कृति से जुड़ा हुआ परिवार था |

रवींद्रनाथ टैगोर के पिता जी का नाम देवेंद्र नाथ टैगोर था जो एक प्रसिद्ध बंगाली दार्शनिक और धार्मिक विद्वान हुआ करते थे जिन्होंने कई रचनाएं लिखी थी रवींद्रनाथ टैगोर के पिता जी ने ब्रह्मा धर्म की स्थापना भी की थी|

रवींद्रनाथ टैगोर के पिताजी एक यात्री व्यापारी थे. जो हमेशा देश विदेश और कई जगहों की यात्रा करते रहते थे और उनके बारे में जानते रहते हैं|

रवींद्रनाथ टैगोर के पिता जी का निधन 86 वर्ष की उम्र में 19 जनवरी 1950 को हो गया| रवींद्रनाथ टैगोर अपने माता-पिता के13 नंबर की संतान थी|

रवींद्रनाथ टैगोर की माता जी का नाम शारदा देवी था, हालांकि जब रवींद्रनाथ टैगोर छोटी उम्र के थे तब ही उनकी मृत्यु हो गई.

रवींद्रनाथ टैगोर के भाइयों का नाम द्विजेंद्रनाथ (सबसे बड़े भाई ) ,सत्येंद्रनाथ ,ज्योतिरिंद्रनाथ ,हेमेंद्रनाथ था वही रवींद्रनाथ टैगोर की बहनों का नाम सौदामिनी ( सबसे बड़ी बहन ) ,स्वर्णकुमारी ,सुकुमारी और शरतकुमारी था|

रवींद्रनाथ टैगोर का लालन-पालन उसके माता-पिता ने कम किया था क्योंकि उसकी माता जी का निधन बहुत ही छोटी उम्र में हो गया था वही उनके पिताजी एक यात्री व्यापारी थे|

जिसके कारण वह रवींद्रनाथ टैगोर का ध्यान नहीं रख पाते थे इसके कारण रवींद्रनाथ टैगोर का लालन-पालन नौकरों द्वारा किया गया|

Rabindranath Tagore Family

पिता का नाम (Father) देवेंद्रनाथ टैगोर
माँ का नाम (Mother ) शारदा देवी
भाई का नाम (Brother ) द्विजेंद्रनाथ (सबसे बड़े भाई ) ,सत्येंद्रनाथ ,

ज्योतिरिंद्रनाथ ,हेमेंद्रनाथ

बहन का नाम (Sister ) सौदामिनी ( सबसे बड़ी बहन ) ,स्वर्णकुमारी ,

सुकुमारी और शरतकुमारी

पत्नी का नाम (Wife ) मृणालिनी देवी
बच्चो के नाम (Children ) रेणुका टैगोर, शमींद्रनाथ टैगोर, मीरा टैगोर,

रथिंद्रनाथ टैगोर और मधुरिलता टैगोर

रवींद्रनाथ टैगोर की शिक्षा (Rabindranath Tagore Education)

जैसा कि रवींद्रनाथ की रचनाओं, कविताओं, ग्रंथों से हमें मालूम होता है कि रवींद्रनाथ टैगोर कितने ज्ञानी थे रवींद्रनाथ टैगोर शिक्षा में बहुत ही माहिर थे और वह शिक्षा को बड़ा ही तवज्जो देते थे और उनका दिमाग भी शिक्षा के प्रति काफी शातिर था.

रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी शिक्षा कोलकाता से प्राप्त की रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के प्रसिद्ध स्कूल सेंट जेवियर से प्राप्त की| रवींद्रनाथ टैगोर के पिता जी उन्हें बेरिस्टर यानी कि वकील बनाना चाहते थे लेकिन रवींद्रनाथ टैगोर की रूचि शुरू से ही साहित्य मैं रही है.

रवींद्रनाथ टैगोर को वकील बनाने के लिए उनके पिताजी ने 1878 मे उनका लंदन के विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलवाया लेकिन रवींद्रनाथ टैगोर की रूचि साहित्य में अधिक होने के कारण वह बिना डिग्री ही 18 को 80 में भारत वापस लौट आए|

भारत आने के बाद गया अपना पूरा ध्यान साहित्य रचना व कविताओं में लगाने लगे और उन्होंने कई रचनाएं और कविताएं साहित्य लिखें|

रवींद्रनाथ टैगोर का विवाह (Rabindranath Tagore marriage)

रवींद्रनाथ टैगोर का विवाह 1886 में 10 साल की उम्र की लड़की मृणालिनी देवी से हो गया था. रवींद्रनाथ टैगोर के 5 बच्चे भी थे जिनका नाम रेणुका टैगोर, शमींद्रनाथ टैगोर, मीरा टैगोर, रथिंद्रनाथ टैगोर और मधुरिलता टैगोर था|

हालांकि रवींद्रनाथ टैगोर के लिए सबसे दुखद साल 1902 क्योंकि 1902 में उनकी पत्नी और उनके बेटों का किन्ही कारणों की वजह से निधन हो गया जिसके बाद 1905 में उनके पिताजी का भी निधन हो गया |

शांतिनिकेतन की स्थापना ( Rabindranath Tagore santiniketan)

रवींद्रनाथ टैगोर को शिक्षा के प्रति काफी लगाव था रवींद्रनाथ टैगोर के पिताजी शांतिनिकेतन में जमीन खरीद कर रखे हुए थे और उनके पिताजी चाहते थे कि वे यहां पर स्कूल विद्यालय खोलें |

Rabindranath Tagore Biography in hindi , Rabindra Nath Tagore's book, poetry, novels, achievements, famous lectures, travelogues, plays, stories, compositions, establishment of Shantiniketan, marriage, education, family, birth

जिसके बाद उन्होंने 1901 में शांति निकेतन की स्थापना कर दी और वहां पर एक आश्रम भी बना दिया| इस दौरान रवींद्रनाथ टैगोर चाहते थे कि शिक्षा की पद्धति पूरी तरह बदल जाए उन लोगों का शिक्षा के प्रति नजरिया बदल जाए|

इसके बाद उन्होंने शांतिनिकेतन में बच्चों को शिक्षा देना शुरू किया जहां पर रोज प्रार्थना हुआ करती थी और रोज पेड़ के नीचे कक्षा ली जाती थी|

रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचनाएँ (Works of Rabindranath Tagore)

रवीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास (Novels of Rabindranath Tagore)

1 करुणा 1878-79
2 बउ – ठाकुराणीर हाट 1882-83
3 राजर्षि 1885-86
4 प्रजापतिर निर्बंध 1901
5 नष्टनीड़ 1902
6 चोखेर बालि 1902
7 नौकाडुबि 1904- 1905
8 गोरा 1909
9 चतुरंग 1916
10 घरे-बाइरे 1916
11 योगायोग 1929
12 शेषेर कबिता 1929
13 दुई बोन 1933
14 मालंच 1934
15 चार अध्याय 1934

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानियां (Stories of Rabindranath Tagore)

1 गल्पगुच्छ तीन खंड में – 84 कहानियों का संकलन है |
2 ‘से’ 14 बाल कहानियां, 1937-38
3 गल्पसल्प 16 कहानियां, 1941
4 तिन संगी 3 कहानियां, 1940-41
  • भिखारिणी – 1877 और मुकुट – 1885 नामक कहानियों की भी रचना की है |

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कवितायेँ (Poems of Rabindranath Tagore)

1 कवि-काहिनी 1878
2 बनफूल 1880
3 भग्नह्रदय 1881
4 भानुसिंह ठाकुरेर पदावली 1882
5 संध्यासंगीत 1882
6 प्रभातसंगीत 1883
7 छबि ओ गान 1884
8 शैशव संगीत 1884
9 कड़ि ओ कोमल 1886
10 मानसी 1890
11 सोनारतरी 1893
12 चित्रा 1896
13 नदी 1896
14 चैताली 1896
15 उत्सर्ग 1896
16 कणिका 1899
17 कल्पना 1900
18 कथा 1900
19 काहिनी 1900
20 क्षणिका 1900
21 नैवेद्य 1901
22 स्मरण 1903
23 शिशु 1903
24 खेया 1906
25 गीतांजलि 1910
26 गीतिमाल्य 1914
27 गीतालि 1914
28 बलाका 1916
29 पलातका 1918
30 शिशु भोलानाथ 1922
31 पूरबी 1925
32 लेखन 1927
33 वनवाणी 1931
34 महुआ 1929
35 परिशेष 1932
36 पुनश्चय 1932
37 विचित्रता 1933
38 वीथिका 1935
39 शेष सप्तक 1935
40 पत्रपुट 1936
41 श्यामली 1936
42 गीतवितान
43 खापछाड़ा 1937
44 छड़ार छवि 1937
45 प्रांतिक 1938
46 प्रहासिनी 1939
47 सेंजुती 1938
48 आकाश प्रदीप 1939
49 नवजातक 1940
50 सानाई 1940
51 रोगशय्याय 1940
52 छड़ा 1941
53 शेषलेखा 1941
54 आरोग्य 1941
55 स्फुलिंग 1945
56 चित्रविचित्र 1954

रवीन्द्रनाथ टैगोर के नाटक (Rabindranath Tagore drama)

1 वाल्मीकि प्रतिभा 1881
2 कालमृगया 1883
3 मायार खेला 1883
4 प्रकृतिर प्रतिशोध 1888
5 राजा ओ रानी (गीतिनाटय) 1889
6 तपती (गद्यनाटय) 1889
7 विसर्जन (पदबद्ध काव्य नाटक) 1890
8 चित्रांगदा (काव्य नाटक) 1892
9 गोडाय गलद (प्रहसन) 1892
10 शेषरक्षा गोडायगलद का पुनलिखित रूप
11 विदाय अभिशाप (काव्य नाटक) 1894
12 मालिनी (काव्य नाटक) 1896
13 बैकुंठेर खाता (प्रहसन) 1897
14 काहिनी (नाटय कविता) 1900
15 हास्यकौतुक (पडेली नाटक) 1907
16 शारदोत्सव 1908
17 ऋणशोध (शारदोत्सव का ही नवीन रूप)
18 मुकुट 1908
19 प्रायश्चित्त (ऐतिहासिक नाटक) 1909
20 परित्राण (प्रायश्चित्त का पुनर्सस्कृत रूप)
21 राजा (रूपकनाटक) 1910
22 अचलायतन (रूपकनाटक) 1912
23 गुरु (लघु रूप) 1912
24 डाकघर (रूपकनाटक) गद्यगीति 1912
25 फाल्गुनी (रूपकनाटक) 1916
26 अरूपरतन (रूपकनाटक) 1920
27 मुक्तधारा 1923
28 वसंत 1923
29 गृहप्रवेश 1925
30 रक्तकरवी 1926
31 चिरकुमार सभा 1926
32 शेषवर्षण 1926
33 नटीर पूजा 1927
34 नटराज 1927
35 नवीन 1931
36 शापमोचन 1931
37 कालेरयात्रा 1932
38 तासेर देश 1933
39 बाँसुरी 1933
40 श्रावणगाथा 1934
41 चंडालिका (नृत्यनाटक) 1938
42 श्यामा (नृत्यनाटक) 1939
43 मुक्त्तिर उपाय (प्रहसन) 1939

रवीन्द्रनाथ टैगोर के यात्रा वृतान्त (Travelogue of Rabindranath Tagore)

1 यूरोप प्रबासीर पत्र 1881
2 राशियार चिठि 1919
3 पारस्ये 1919
4 जापान यात्री 1931

रवीन्द्रनाथ टैगोर के प्रसिद्ध व्याख्यान (Famous lectures of Rabindranath Tagore)

1.‘The Religion of man’ -वर्ष 1931 में Oxford University में दिया था |

2.‘मानुषेर धर्म’ – वर्ष 1933 में दिया था |

Rabindranath Tagore Biography in hindi , Rabindra Nath Tagore's book, poetry, novels, achievements, famous lectures, travelogues, plays, stories, compositions, establishment of Shantiniketan, marriage, education, family, birth

रवीन्द्रनाथ टैगोर के निबंध (Essays of Rabindranath Tagore)

1 विविध प्रसंग 1883
2 राममोहन राय 1885
3 चिठीपत्र 1887
4 समालोचना 1888
5 मंत्री अभिषेक 1890
6 पंचभूत 1891
7 उपनिषद ब्रह्म 1901
8 आत्मशक्ति 1905
9 भारतवर्ष 1906
10 विचित्र 1907
11 चरित्रपूजा 1907
12 प्राचीन साहित्य 1907
13 लोक साहित्य 1907
14 आधुनिक साहित्य 1907
15 राजा प्रजा 1907
16 समूह 1908
17 स्वदेश 1908
18 समाज 1908
19 शब्दतत्व 1909
20 विद्यासागर चरित्र 1909
21 परिचय 1909
22 संचय 1916
23 कर्तार इच्छाय कर्म 1917
24 संकलन 1925
25 छंद 1936
26 साहित्येर पथ 1936
27 आश्रमेर रूप ओ विकास 1941
28 साहित्येर स्वरूप 1943
29 आत्म परिचय 1948
30 महात्मा गाँधी 1948
31 विश्वभारती 1951
32 समवायनीति 1954
33 बुद्धदेव 1956
34 सृष्ट 1959
35 पल्ली प्रकृति 1962
36 स्वदेशी समाज 1963
37 संगीत चिंता 1966
38 महर्षि देवेन्द्रनाथ 1968
39 बंकिमचंद्र 1977

रवींद्रनाथ टैगोर की उपलब्धिया (Achievements of Rabindranath Tagore)

  • नवंबर 1913 में – नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • 20 दिसंबर 1915 को,- साहित्य के लिए डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया था।
  • 3 जून 1915 को,- ब्रिटेन ने नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया था, हालांकि जालियनवाला हत्याकांड के बाद उन्होंने इस उपाधि को त्याग कर दिया था।

 रवींद्रनाथ टैगोर की मृत्यु (Rabindra Nath Tagore death)

रवींद्रनाथ टैगोर का अंतिम समय बहुत ही दुख दायक रहा उन्हें शरीर में कई प्रकार की बीमारियां हो गई जिसके बाद रवींद्रनाथ टैगोर की मृत्यु 80 वर्ष की उम्र में हो गई |

रवींद्रनाथ टैगोर की मृत्यु 7 अगस्त 1941 को हुई थी, रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन के 4 साल बहुत ही दुख दायक रहे क्योंकि इस दौरान वे काफी बीमारियों की वजह से परेशान रहे|

READ MORE……….

Rabindranath Tagore biography questions in Hindi

Ques- रविंद्रनाथ टैगोर कौन थे?
Ans- रविंद्रनाथ टैगोर कवि, साहित्यकार, नाटककार, संगीतकार और चित्रकार थे.

Ques- रविंद्रनाथ टैगोर को किसके लिए मिला था नोबेल पुरस्कार?
Ans- गीतांजली के लिए उन्हें 1913 मिला था नोबेल पुरस्कार.

Ques- किस देश का कोई राष्ट्रगान नहीं है?
Ans- ऑस्ट्रिया, बिना राष्ट्रगान वाला देश.

Ques- रविंद्रनाथ टैगोर की कविताएं हमें क्या समझाती हैं?
Ans- रविंद्रनाथ टैगोर की कविताएं हमे साहस और आत्मबल सिखाती हैं.

Ques- रविंद्रनाथ टैगोर अपनी शिक्षा कहां से प्राप्त की?
Ans- कोलकाता के प्रसिद्ध स्कूल सेंट जेवियर से उन्होंने अपनी प्रारंभिग शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद बैरिस्टर की पढ़ाई करने के लिए लंदन विश्विविधालय चले गए.

Ques- रविंद्रनाथ टैगोर की मृत्यृ कब हुई?
Ans – उनका निधन 7 अगस्त 1941 को कोलकाला में हुआ.

Leave a Comment