Rishi Sunak biography in hindi | ऋषि सुनक का जीवन परिचय

Contents show

ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak biography in hindi

आपको याद है कि आज से लगभग 50 से 55 साल पहले भारत के ऊपर अंग्रेजों और ब्रिटिश सरकार का राज हुआ करता था , लेकिन वर्तमान में आज ब्रिटिश सरकार पर एक भारतीय राज्य कर रहा है|

यह सुनकर हमारे दिल में थोड़ी ठंडक पहुंचती है और हमें गर्व महसूस होता है आज हम एक ऐसे ही राजनेता के बारे में बात कर रहे हैं जिनका जन्म तो भारत में हुआ, लेकिन उनकी परवरिश ब्रिटेन में हुई. और आज वह पहले ऐसे नागरिक बन गए हैं जो किसी देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं|

हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की, आज के इस ब्लॉग में हम उनके जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं साथ ही उनके परिवार उनकी वाइफ उनकी नेट वर्थ और भी कई चीजों के बारे में आज हम इस ब्लॉक में आपको बताने वाले हैं|

Rishi Sunak biography in hindi

नाम  ऋषि सुनक
निक नेम  “डेल्स के महाराजा”
जन्मदिन  12 मई 1980
उम्र  40 वर्ष (साल 2022 में))
जन्म स्थान  साउथेम्प्टन, हैम्पशायर
शिक्षा  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और भौतिकी में डिग्री
एमबीए
स्कूल  विनचेस्टर कॉलेज
कॉलेज  ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
राशि वृषभ राशि
नागरिकता ब्रिटिश भारतीय
गृह नगर साउथेम्प्टन, हैम्पशायर
धर्म  हिन्दू
जाति  ब्राह्मण
लम्बाई  5 फीट 7 इंच
आंखो का रंग  काला
बालों का रंग  काला
शौक  फिट रहना, क्रिकेट खेलना, फुटबॉल खेलना
पेशा राजनीतिज्ञ, व्यवसायी, लेखक
राजनितिक पार्टी  कंजर्वेटिव पार्टी
सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी  लेबर पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
शादी की तारीख अगस्त 2009
  • पद
Chancellor of the Exchequer,

British Parliament MP

ब्रिटिश राजकोष के चांसलर 13 फरवरी 2020 को साजिद वाजिद के बाद
कोषाध्यक्ष के मुख्य सचिव 24 जुलाई 2019 से 13 फरवरी 2020 तक
स्थानीय सरकार के लिए राज्य के संसदीय अवर सचिव 9 जनवरी 2018 से 24 जुलाई 2019 तक
रिचमंड (यॉर्क) के लिए सांसद 7 मई 2015 से अबतक
राष्ट्रीयता (Nationality) इंग्लैंड (England)
पिता का नाम (Father) यशवीर सुनक
माता का नाम (Mother) उषा सुनक
पत्नी का नाम (Wife) अक्षता मूर्ति
बेटी (Daughter ) अनुष्का सुनक, कृष्णा सुनक
भाई का नाम (Brother) संजय सुनक
बहन का नाम (Sisters) राखी सुनक

कौन है ऋषि सुनक (who is Rishi Sunak)

ऋषि सुनक भारत से संबंध रखने वाले राजनीतिज्ञ, व्यवसायी, लेखक है ऋषि सुनक फरवरी 2020 में ब्रिटेन के वित्त मंत्री बने ऋषि सुनक ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य है और लोकप्रिय है।

ऋषि सुनक 2015 में उत्तरी यॉर्कशायर में सांसद भी रह चुके हैं| साल 2022 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के इस्तीफा देने के बाद 28 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन के 57 प्रधानमंत्री के रूप में Rishi Sunak शपथ ली| इसी दौरान उन्हें ब्रिटेन के 180 से भी अधिक सांसदों का साथ मिला|

ऋषि सुनक ऐसा कार्य करके भारत का नाम रोशन किया क्योंकि भारत का यदि कोई नागरिक विदेशों में प्रधानमंत्री बना है तो वह है पहली बार ऋषि सुनक

ऋषि सुनक का जन्म (Birth of Rishi Sunaka)

ऋषि सुनक का परिवार वैसे तो भारत से था लेकिन कुछ समय बाद उनका परिवार इंग्लैंड चला गया, ऋषि सुनक का जन्म भी इंग्लैंड में ही हुआ. ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को साउथेम्प्टन, हैम्पशायर में हुआ था.

ऋषि सुनक का परिवार हिंदू ब्राह्मण परिवार है, जो हिंदी रीति-रिवाजों का पालन करता है| ऋषि सुनक की उम्र वर्तमान में 40 वर्ष है साथ ही उनके पास प्रीति और भारत दोनों की नागरिकता मौजूद है ऋषि सुनक का धर्म हिंदू है, ऋषि सुनक की जाति ब्राह्मण जाति है|

 ऋषि सुनक का परिवार (Family of Rishi Sunaka)

ऋषि सुनक का परिवार भारत से संबंध रखता है ऋषि सुनक का परिवार भारत में पंजाब राज्य से एक ब्राह्मण हिंदू परिवार से संबंध रखता था लेकिन ऋषि सुनक के दादाजी 1960 के दशक में व्यापार करने के इरादे से भारत को छोड़कर विदेश चले गए.

ऋषि सुनक के दादा -दादी साल 1960 में अपने बच्चों को साथ लेकर भारत से चले गए ऋषि सुनक के पिताजी यशवीर का जन्म केन्या में हुआ था वह एक डॉक्टर है. ऋषि सुनक की माताजी उषा एक फार्मेसिस्ट है उनका जन्म तंजानिया में हुआ था|

ऋषि सुनक के एक भाई और एक बहन है ऋषि सुनक के भाई का नाम संजय है जो एक मनोवैज्ञानिक है वही विशेष की बहन का नाम राखी है जो विदेश, राष्ट्रमंडल ,विकास कार्यालय में मानवीय, शांति निर्माण, संयुक्त राष्ट्र के फंड और कार्यक्रमों के प्रमुख के रूप में काम करती हैं ।

ऋषि सुकन की शादी और संतान | Rishi Sunak’s Childs

ऋषि सुनक का विवाह साल 2009 में हो गया था ऋषि सुनक का विवाह अक्षता मूर्ति से हुआ था जो भारत के दिग्गज व्यापारी टेक्नोलॉजी कंपनी इंफोसिस के मालिक नारायणमूर्ति की बेटी है|

दोनों की मुलाकात लंदन में ही हुई थी उस वक्त ऋषि सुनक और अक्षता स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे उसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और यह मुलाकात धीरे-धीरे आगे बढ़ गई |

जिसके बाद दोनों तरफ के परिवार से काफी खुश हुए क्योंकि समान धर्म के होने के बाद दोनों का विवाह अगस्त 2009 में कर दिया गया जिसके बाद दोनों की दो बेटियां भी हैं जिनका नाम अनुष्का सुनक , कृष्णा सुनक है|

Rishi Sunak Biography in hindi, Net Worth, Family, Age, Nationality, Political Party, Education Qualification
Rishi Sunak Biography in hindi, Net Worth, Family, Age, Nationality, Political Party, Education Qualification

ऋषि सुनक की शिक्षा (Rishi Sunak Education )

ऋषि सुनक पढ़ाई लिखाई में शुरू से ही काफी होशियार थे उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी इनाम जीते हैं, प्रारंभिक शिक्षा इंग्लैंड से ही पूरी की है, ऋषि सुनक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वेनचास्टर कॉलेज से प्राप्त की थी एक बॉयज स्कूल था|

उसके बाद फिर से सुन अपने अपनी आगे की कॉलेज की शिक्षा लिंकन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कि, इसके बाद ऋषि सुनक ने एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के लिए साल 2006 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रवेश प्राप्त किया यहां से उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा प्राप्त की|

ऋषि सुनक का बिज़नेस करियर (Rishi Sunak Business Career)

ऋषि सुनक ने MBA कि पूरी पढ़ाई कर ली थी जिसके बाद उन्होंने अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की जिसके बाद ऋषि सुनक ने साल 2001 में इंग्लैंड के निवेश बैंक, “गोल्डमैन सैक्स” में बतौर डाटा एनालाइजर के रूप में कार्य किया|

इसके पास साल 2004 में ऋषि सुनक ने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट (TCI ) मैं काम करना शुरू कर दिया ,लेकिन यहां पर ऋषि सूरत में 5 साल तक कार्य किया जिसके बाद साल 2009 में उन्होंने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट (TCI ) से नौकरी छोड़ दी|

इसके बाद अक्टूबर 2009 में ऋषि सुनक ने लगभग 536 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ अपनी खुद की एक निवेश फर्म “थेलेम पार्टनर्स” की शुरुआत कर दी|

इसके बाद साल 2009 में उनकी शादी भारत के बड़े बिजनेसमैन नारायण मूर्ति की बेटी से हुआ था उनकी एक बड़ी फर्म है जिसका नाम “कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड” है|

साल 2013 में ऋषि सुनक को इस फर्म का निर्देशक बना दिया गया लेकिन 30 अप्रैल 2015 को उन्होंने इस फर्म से इस्तीफा दे दिया.

ऋषि सुकन का राजनीतिक कॅरियर | Rishi Sunak’s Political Career

ऋषि सुनक ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी साल 2014 में वह इंग्लैंड के पूर्व सांसद विलियम हेग के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी का चेहरा बन गए|

जिसके बाद साल 2015 में ऋषि को रिचमंड के लिए कंजर्वेटिव एमपी उम्मीदवार के रूप में चुना गया जिसके बाद साल 2015 में वह आम चुनाव जीत गए, यह चुनाव उन्होंने 36.5% बहु मतों से जीता था|

इसके बाद ऋषि सुनक को साल 2015 में पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मंत्री बना दिया गया और यह साल 2017 तक यही रहे|

इसके बाद साल 2017 में एक बार फिर से ऋषि सुनक आम चुनाव में सांसद के रूप में 19,550 मतों (36.2%) के बड़े बहुमत से जीत हासिल की और वह 9 जनवरी 2018 से लेकर 24 जुलाई 2019 तक सांसदीय और सचिव का पद संभाला|

ऋषि सुनक राजनीतिक में लगातार शानदार कार्य कर रहे थे उनके शानदार कार्यों को देखते हुए 24 जुलाई 2019 को उन्हें उस समय के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के द्वारा ट्रेजरी के मुख्य सचिव का पद संभाल लिया गया|

साल 2019 में ऋषि सुनक एक बार फिर से आम चुनाव में सांसद के रूप में चुनाव लड़ रहे थे इस बार उन्होंने तीसरी बार लगातार बड़ी जीत हासिल की इस बार उन्होंने 27,210 मतों (47.2%) बहु मतों से जीत हासिल की और तीसरी बार सांसद का पद हासिल किया|

इसके बाद लगातार ऋषि सुनक का राजनीतिक लगातार आगे बढ़ता जा रहा था जिसके बाद 13 फरवरी 2020 को उन्हें ब्रिटेन का वित्तमंत्री बना दिया गया|

ऋषि सुनक का ब्रिटेन के वित्तमंत्री के रूप में करियर (Rishi Sunak’s career as UK finance minister)

ऋषि सुनक ने बतौर मुख्यमंत्री अपना पहला बजट 11 मार्च 2020 को पेश किया था जिसमें ऋषि सुनक £30 बिलियन के अतिरिक्त खर्च की घोषणा की कि यह खर्च कोविड-19 के बचाव के दौरान किया गया था|

इसके बाद ऋषि सुनक ने 17 मार्च 2020 को £330 बजट की घोषणा की जिनमें यह बजट आपातकालीन सहायता और कर्मचारियों के सब्सिडी वेतन के लिए काम में लिया गया था|

इसके बाद भी किस्मत ने साल 2021 में एक बार फिर से बजट की घोषणा की इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार का बजट 2020-21 को हटाकर 355 बिलियन पाउंड कर दिया गया है|

ऋषि सुनक का इस्तीफा [Rishi Sunak Resign]

ऋषि सुनक के ऊपर 5 जुलाई 2022 को क्रिस पिंचर सांसद के द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया जिसके बाद कृषि सपने स्वास्थ्य सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कहा-

उनका कहना था कि, मैं मानता हूं कि, ये मेरी आखिरी मंत्री पद की नौकरी होगी। लेकिन मेरा मानना है कि, ये लड़ाई किसी कारण की वजह से है। हर कोई चाहता है उनके देश की अर्थव्यवस्था पहले से बेहतर हो। जिसके लिए बेहतर कदम उठाने होगे।

ऋषि सुनक के विवाद [Rishi Sunak Controversy]

ऋषि सुनक वैसे तो शांत स्वभाव के माने जाते हैं वह कभी भी किसी भी मुद्दों में नहीं आते लेकिन साल 2022 में स्वास्थ्य सचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद भी काफी चर्चाओं में आए थे|

ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री [Will Rishi Sunak become the Prime Minister Of Britain]

साल 2022 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के इस्तीफा देने के बाद 28 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन के 57 प्रधानमंत्री के रूप में Rishi Sunak शपथ ली| इसी दौरान उन्हें ब्रिटेन के 180 से भी अधिक सांसदों का साथ मिला|

ऋषि सुनक ऐसा कार्य करके भारत का नाम रोशन किया क्योंकि भारत का यदि कोई नागरिक विदेशों में प्रधानमंत्री बना है तो वह है पहली बार ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ने दिवाली पर निकाला था महात्मा गांधी के नाम का सिक्का (Rishi Sunak took out a coin in the name of Mahatma Gandhi on Diwali)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दीपावली के शुभ अवसर पर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ए नाम का सिक्का जारी किया था जिसके ऊपर भारत का राष्ट्रीय चिन्ह और मां सरस्वती का सिंहासन कमल के फूल का चित्र मौजूद था|

ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति भी बन गए क्योंकि किसी भी देश में भारत का सिक्का कराना बहुत बड़ी बात होती है|

ऋषि सुनक की अचिवमेंट [Rishi Sunak Achievements]

28 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन के 57 प्रधानमंत्री के रूप में Rishi Sunak शपथ ली| इसी दौरान उन्हें ब्रिटेन के 180 से भी अधिक सांसदों का साथ मिला|

ऋषि सुनक की संपत्ति एवं कमाई [Rishi Sunak Net Worth]

ऋषि सुनक कि अगर कुल संपत्ति की बात करें तो वे एक बिजनेसमैन के साथ-साथ एक राजनीतिज्ञ है उनकी कुल संपत्ति भारतीय रुपए में लगभग 300 करोड़ के आसपास है|

कुल संपत्ति (Net Worth 2022) £3.1 बिलियन
कुल संपत्ति रुपयों में (Net worth in indian rupees) लगभग 300 करोड़ रुपए

FAQ :- Rishi Sunak Biography Hindi 2022

क्या ऋषि सुनक एक भारतीय निवासी हैं?

जी नहीं ! उनके पूर्वज एक भारतीय थे |

ऋषि सुनक का भारत से जुड़ाव कैसे हैं?

ऋषि सुनक के दादा दादी भारत के पंजाब में निवास करते थे |

From which religion does sage Sunak come?

Rishi Sunak is an Indian Hindu Pandit religion.

ऋषि सुनक के पत्नी का क्या नाम है?

ऋषि सुनक के पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है |

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन होंगे?

Leave a Comment