Steve Jobs Biography Speech In Hindi | स्टीव जॉब्स का जीवन परिचय

Contents show

Steve Jobs Biography Speech In Hindi | स्टीव जॉब्स का जीवन परिचय

Steve Jobs biography, family, career, parents voice, daughter, apple company, exit from apple company, net worth, death, age, birth, trip to India, thoughts, sayings

स्टीव जॉब्स दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एप्पल के फाउंडर रह चुके हैं, स्टीव जॉब्स का जीवन जरूर 56 साल का ही रहा लेकिन उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में इतने संघर्ष किए कि उनका संघर्ष आज लोगों के लिए मिसाल बना हुआ है.

स्टीव जॉब्स उन व्यक्तियों में शामिल है जिनके सुविचार आज ही लोग सुनना और देखना पसंद करते हैं उन्हीं की तरह बनना पसंद करते हैं स्टीव जॉब्स ने अपने जीवन में काफी संघर्ष बिताए हैं |

लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी जहां तक कि उनको उनकी कंपनी एप्पल से भी निकाल दिया गया था लेकिन उनके लगातार प्रयास के कारण उनको सफलता प्राप्त होगी यही कारण है कि आज एप्पल स्टीव जॉब्स के कारण दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनियों में से एक है और सबसे पॉपुलर मोबाइल कंपनी है|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको स्टीव जॉब्स के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Introduction to Steve Jobs

नाम (Name) स्टीव जॉब्स (Steve Jobs)
पूरा नाम (Full name) स्टीव पॉल जॉब्स
जन्म (Birth)
  • 24 फरवरी 1955,
  • सैन फ्रांसिस्को शहर,
  • कैलिफोर्निया, अमेरिका
दत्तक माता (Adoptive mother) क्लारा जॉब्स (Clara Jobs)
दत्तक पिता (Adoptive father) पोल जॉब्स (Paul Jobs)
जैविक माता (Biological mother) जोआन शिबल (Joanne Schieble)
जैविक पिता (Biological father) अब्दुलफतह जंदाली (Abdulfattah Jandali)
बहिन (Sister) मोना सिंपसन
पत्नी (Wife) लोरेन पॉवेल (1991 में शादी)
साथी (Partner) क्रिशन्न ब्रेनन
पुत्र (Son) रीड जॉब्स
पुत्री (Daughter) लिसा ब्रेनन्न जॉब्स, एरिन जॉब्स, इव जॉब्स
धर्म (Religion) ईसाई
सह-संस्थापक (Co-founder) एप्पल कंपनी
प्रसिद्धि का कारण (Reason of Fame)
  • आविष्कारक, उद्यमी,
  • एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक तथा
  • सीईओ, नेक्स्ट कंपनी के संस्थापक
मृत्यु (Death)
  • 5 अक्टूबर 2011, पलो अल्टो,
  • केलिफोर्निया, अमेरिका
उम्र (Age) 56 वर्ष
मृत्यु स्थान (Place) पालो आल्टो, कैलिफोर्निया
मृत्यु का कारण (Cause Of Death) न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर
धार्मिक मान्यता (Religion) बौद्ध धर्म
पेशा (Occupation) उद्यम, औद्योगिक डिजाइनर,

मीडिया मालिक, निवेशक

शिक्षा (Educational Qualification) ड्रॉप आउट
स्कूल/कॉलेज (School/ College) होमेस्टेड हाई स्कूल
मोंटा लोमा एलिमेंट्री स्कूल
रीड कॉलेज
नागरिकता (Nationality) अमेरिकन
प्रसिद्धि का कारण (Reason of Fame)
  • एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक
  • और सीईओ,
  • नेक्स्ट कंपनी के संस्थापक,
  • पिक्सार के सह-संस्थापक
भाषा (Languages) इंग्लिश
उत्पाद
  • iPhone, Apple Watch,
  • iPad, Apple Tv,
  • MacOS, Macintos,
  • iOS, iPod, iTunes

 स्टीव जॉब्स का जन्म (birth of steve jobs)

स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फरवरी 1955 को एक मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार में हुआ था स्टीव जॉब्स का जन्म ,सेंट फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में हुआ था.

स्टीव जॉब्स का धर्म मुस्लिम धर्म है , स्टीव जॉब्स की उम्र उनकी मृत्यु तक 56 वर्ष थी|

 स्टीव जॉब्स का परिवार (Steve Jobs family)

Steve Jobs
steve jobs family
जैविक पिता (Biological Father) अब्दुलफतह जंदाली (Abdulfattah Jandali)
जैविक माता (Biological Mother) जोआन शिबल (Joanne Schieble)
दत्तक पिता (Adoptive Father) पोल जॉब्स (Paul Jobs)
दत्तक माता (Adoptive Mother) क्लारा जॉब्स (Clara Jobs)
बहिन का नाम (Sister) मोना सिंपसन
साथी का नाम (Partner) क्रिशन्न ब्रेनन
पत्नी का नाम (Wife) लोरेन पॉवेल (1991 में शादी)
पुत्र का नाम (Son) रीड जॉब्स
पुत्री का नाम (Daughter) लीज़ा ब्रेनन जॉब्स,

एरिन सिएना, इव जॉब्स

steve jobs daughter
steve jobs daughter

Steve Jobs family

स्टीव जॉब्स का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था स्टीव जॉब्स के असली माता पिता का नाम जोअन्नी सिम्पसन एवं अब्दुलफत्त जन्दाली था. स्टीव जॉब्स के असली पिता का नाम जोअन्नी सिम्पसन था जो एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखते थे उनके पिताजी सीरिया से थे. जबकि उनकी माता जी एक ईसाई परिवार से संबंध रखती थी|

स्टीव जॉब्स का जन्म जब हुआ जब उनके माता-पिता की शादी भी नहीं हुई थी. जिसके कारण उन्होंने स्टीव जॉब्स को गोद देने का फैसला किया. स्टीव जॉब्स को जन्म देने के बाद दोनों ने फैसला किया कि वह स्टीव जॉब्स को एक अच्छे पढ़े लिखे और अमीर परिवार में गोद देंगे|

जिसके बाद एक जुड़े का चयन किया गया. लेकिन बाद में उस जोड़े का मन बदल गया और उन्होंने लड़की लेने का फैसला किया जिसके बाद स्टीव जॉब्स को एक गरीब परिवार में गोद दे दिया गया.

स्टीव जॉब्स के पिताजी का नाम पॉल जॉब्स (जिन्होंने गोद लिया था) था वहीं की माता जी का नाम क्लारा (जिन्होंने गोद लिया था) था.पॉल जॉब्स एक मैकेनिक हुआ करते थे वही क्लारा एक एकाउंटेंट थी.

स्टीव जॉब्स के असली माता पिता हमेशा चाहते थे स्टीव जॉब्स को भी अमीर परिवार मैं गोद दें ताकि स्टीव जॉब्स की पढ़ाई लिखाई हो सके ,लेकिन स्टीव जॉब्स को एक गरीब माता-पिता ने गोद लिया था, लेकिन उन्होंने वादा किया था कि वह स्टीव जॉब्स को कॉलेज जरूर भेजेंगे और उनकी अच्छी परवरिश करेंगे |

steve jobs daughter

स्टीव जॉब्स की Wife And Children (wife and children / steve jobs daughter)

स्टीव जॉब्स की 2 शादियां हुई थी। पहली शादी 1978 में किर्स्टन ब्रेन्नन से हुई थी। इनकी एक बेटी लिसा ब्रेन्नन है। अपनी बेटी के नाम पर ही उन्होंने एक कंप्यूटर का नाम लिसा रखा था।

स्टीव जॉब्स की लौरेन पावेल दूसरी पत्नी थी, स्टीव जॉब्स & लौरेन पावेल की 1991 में शादी हुई थी। इनके रीड, एरिन और ईव ने जन्म लिया।

 स्टीव जॉब्स की शिक्षा (steve jobs education)

स्टीव जॉब्स शुरू से ही एक होशियार बच्चे रहे हैं वे शिक्षा में काफी इंटरेस्ट रखते थे और वह नई नई चीजों को सीखने में काफी दिलचस्पी रखे थे स्टीव जॉब्स ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू से पूरी की|

जिसके बाद स्टीव जॉब्स ने अपने कॉलेज की शिक्षा ऑरेगोन के रीड कॉलेज से पूरी कि यह कॉलेज काफी महंगा था, उनके माता-पिता के द्वारा स्टीव जॉब्स को इस कॉलेज में भेजने की बिल्कुल भी हालत नहीं थी लेकिन फिर भी उनके माता-पिता ने स्टीव जॉब्स को इस कॉलेज में अपनी सारी पूंजी लगा कर भेज दिया|

स्टीव जॉब्स कॉलेज में आ गए और उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई लेकिन कुछ समय बाद ही स्टीव जॉब्स की मुलाकात क्रिस्टन ब्रेन्नन से हुई. जिसके कुछ समय बाद स्टीव जॉब्स को पता लगा कि वह अपने माता-पिता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं जिसके बाद स्टीव जॉब्सअपने कॉलेज छोड़ने का फैसला किया और वह उस समय कॉलेज में वही क्लास लेते थे जिनमें वे रूचि रखते थे|

इसके अलावा भी अपने पार्ट टाइम पैसे कमाने के लिए कोल्ड ड्रिंक बेचा करते थे, और वह अपने दोस्त के कमरे पर सोया करते थे. साथ ही वह मंदिर में जाकर खाना खाया करते थे|

स्टीव जॉब्स का संघर्षपूर्ण करियर | The Struggling Carer of Steve Jobs

स्टीव जॉब्स हमेशा से अपने तकनीकी कार्यों की खोज के लिए जाने जाते हैं, स्टीव जॉब्स भारत को भी काफी प्यार करते हैं स्टीव जॉब्स 1972 में स्टीव अटारी नामक विडियो गेम डेवलपिंग कंपनी में काम करने लगे.

स्टीव जॉब्स का भारत भ्रमण | Steve Jobs Visit to India

जिसके बाद स्टीव जॉब्स ने यहां पर कुछ पैसे कमाए और वह अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए भारत आ गए जहां पर उन्होंने 7 महीने तक अपना पूरा दौर किया |

जहां पर स्टीव जॉब्स ने बुद्ध धर्म और भारत की संस्कृति के बारे में जाना भारत में वह 7 महीने दिल्ली, उत्तरप्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश में रहे|

भारत में स्टीव जॉब्स कारोली बाबा से मिलने के लिए आए थे लेकिन उनके आने के बाद उन्हें पता चला कि कारोली बाबा की मृत्यु हो चुकी है|

जिसके बाद स्टीव जॉब्स ने हैड़खन बाबाजी से मिलने का निर्णय किया. इस स्टीव जॉब्स भारत में लगभग 7 महीने तक रहे जिसके बाद भारत to अमेरिका चले गए|

भारत में आने के बाद स्टीव जॉब्स का पूरी तरह रहन-सहन और उनका बर्ताव पूरी तरह बदल चुका था, वह एक साधु सन्यासी की तरह रहते थे, वह अपने माता पिता के साथ अपना अधिक समय व्यतीत करते थे|

स्टीव वॉज़निएक और स्टीव जॉब्स की दोस्ती (Steve Wozniak and Steve Jobs friendship)

स्टीव जॉब्स हमेशा से तकनीकी कार्यों में काफी रूचि रखते थे इसलिए स्टीव जॉब्स की मुलाकात वोजनियाक से हुई यह स्टीव जॉब्स उम्र में काफी बड़े थे और उनसे सीनियर भी तो यह भी स्टीव जॉब्स की तरह ही तकनीकी कार्यों में काफी रूचि रखते थे |

उस समय वोजनियाक अपना खुद का कंप्यूटर बनाना चाहते थे, और वोजनियाक को कंप्यूटर बनाने में स्टीव जॉब्स मदद की और उनका पहला कंप्यूटर बनकर तैयार होगा.

तब स्टीव जॉब्स और वोजनियाक ने सोचा कि क्यों न वह कंप्यूटर की कंपनी खोले जहां पर वह कंप्यूटर बनाकर लोगों को बेचे.

एपल कंपनी की स्थापना | Establishment of APPLE Company

जिसके बाद दोनों दोस्तों ने मिलकर 1976 मैं मात्र 20 साल की उम्र में एप्पल की कंपनी की शुरुआत की जिसके बाद दोनों ने अपने पिता गेराज में एक os सिस्टम मैकिनटोश तैयार किया |

os सिस्टम मैकिनटोश बेचने के लिए एप्पल कंपनी का निर्माण करना चाहते थे | पैसो की कमी के कारण समस्या आ रही थी | उनकी यह समस्या उनके एक दोस्त मर्कुल्ला ने दूर कर दी और कंपनी में साझेदार भी बन गये |

इसके बाद स्टीव जॉब्स और वोजनियाक ने जी तोड़ मेहनत की और अपना पहला कंप्यूटर एप्पल वन लॉन्च कर दिया यह कंप्यूटर लोगों को काफी पसंद आया|

जिसके बाद उन्होंने कुछ समय बाद में एप्पल 2 कंप्यूटर में लॉन्च कर दिया , यह कंप्यूटर भी लोगों को काफी पसंद आया जिसके बाद लोगों ने इस कंप्यूटर को बड़ी मात्रा में पसंद आया |

जिसके बाद कि स्टीव जॉब्स और वोजनियाक को बड़े इन्वेस्टर की तलाश थी जिसके बाद उन्हें कई बड़ी इन्वेस्टर्स मिले जिसमें कोको कोला कंपनी के मुख्य अधिकारी जॉन स्कली को बतौर इन्वेस्टर अपने साथ शामिल कर लिया|

जिसके बाद स्टीव जॉब्स कड़ी मेहनत लगातार करते चले गए जिसके बाद स्टीव जॉब्स 1980 तक एप्पल कंपनी को एक ब्रांड के रूप में बना दिया जिससे सभी लोग पहचानने लगे थे.

लगातार मेहनत करते रहने के बाद कुछ समय बाद ही एप्पल की कंपनी 10 साल के अंदर ही 2 अरब डॉलर की हो गई जहां पर 4000 कर्मचारी काम करते थे|

स्टीव जॉब्स को अपनी ही कंपनी से निकाला जाना | Steve Jobs Expelled from his Own Company

एप्पल कंपनी उस समय एक बड़ी कंपनी बन चुकी थी, जिसे करोड़ों का लाभ हो रहा था लेकिन यह लाभ ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया ,कुछ समय बाद ही एप्पल कंपनी धीरे-धीरे flop होने लगी एप्पल 3 जब जारी हुआ उस समय वह बुरी तरह से flop हो गया.

इसका मुख्य कारण यह था कि एप्पल जिस कंसेप्ट से मोबाइल फोन और कंप्यूटर का निर्माण कर रहा था उस कंसेप्ट को गुप्त में नहीं रखा गया,जिसके कारण अन्य कंपनियां इस चीज को कॉपी करने लगी. और वह एप्पल से सस्ते प्रोडक्ट भेजा करनी थी|

इन सभी चीजों का दोषी स्टीव जॉब्स को माना गया और उन्हें इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया जिसके बाद स्टीव जॉब्स ने 1985 में एप्पल से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद अन्य कर्मचारियों ने भी इस्तीफा दे दिया|

स्टीव जॉब्स की नेक्स्ट कंप्यूटर (Next Computer Steve Jobs) –

स्टेट जोक्स को एप्पल कंपनी से निकाल देने के बाद उनका जीवन बिल्कुल खत्म हो गया था उन्हें अब समझ नहीं आ रहा था कि वह आगे क्या करें लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी वे जानते थे कि मैं जिस प्रकार एप्पल कंपनी का निर्माण कर सकता हूं उसी प्रकार में अन्य किसी कंपनी का भी निर्माण कर सकता हूं |

इसके 5 साल बाद स्टीव जॉब्स ने next-ink और pixer दो कंपनियों का निर्माण किया जिसमें next-ink कंप्यूटर का निर्माण करती थी वही pixer कंपनी में animation का काम होता था |

लेकिन कंपनी में बहुत पैसों की कमी के कारण उन्हें फिर से किसी इन्वेस्टर की तलाश थी जिसके बाद रोस पेरॉट को स्टीव जॉब्स ने अपनी कंपनी मैं बतौर इन्वेस्टर शामिल कर लिया.

उसके बाद next-ink ने अपना पहला कंप्यूटर 1990 में जारी किया यह कंप्यूटर एप्पल कंपनी की तरह ही एडवांस था लेकिन इसमें अधिक प्राइस की वजह से यह काफी महंगा था|

जिसके कारण यह कंप्यूटर सफल नहीं हो पाया . next-ink ने inter personal computer बनाया | और pixer ने एनिमेटेड फिल्म Toy story बनाई जो अच्छी फिल्म है |

स्टीव जॉब्स की एप्पल मे वापसी | Steve Jobs Returns in APPLE

धीरे धीरे स्टीव जॉब्स की इन कंपनियों को सफलता प्राप्त होने लगी इसके बाद 1996 में एप्पल कंपनी ने घोषणा की कि वह 427 मिलियन डॉलर में स्टीव जॉब्स की नेक्स्ट को खरीदेंगे|

फरवरी 1997 में दोनों कंपनियों के बीच डील फाइनल हो गई उसी प्रकार समझौते में यह भी हुआ कि एप्पल कंपनी में स्टीव जॉब्स की वापसी होगी और वह सीईओ होंगे, कुछ इसी प्रकार हुआ भी.

एपल के दुनियाँ बदलने वाले उत्पाद | World-Changing Products of APPLE

इसके बाद स्टीव जॉब्स 1998 से लेकर 2011 तक एप्पल कंपनी से जुड़े रहे और उन्होंने इस कंपनी में कई प्रोडक्ट और कई प्रकार की चीजों को लांच किया और एप्पल कंपनी को ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया|

इस दौरान स्टीव जॉब्स ने I-mac, I-pad, Apple store, I-phone, I-tune और भी अन्य कई चीजें जारी की| साल 2011 में एप्पल कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी.

जिसकी कुल प्रॉपर्टी 7 बिलीयन डॉलर की थी | इसके बाद साल 2011 में स्टीव जॉब्स एप्पल के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिए और बोर्ड के अध्यक्ष बन गए|

Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi | राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय

स्टीव जॉब्स मृत्यु (Steve Jobs Death) –

स्टीव जॉब्स की जिंदगी में उन्हें काफी बीमारियों से गुजरना पड़ा और उनका जीवन बीमारी को लेकर काफी दुखद बिरहा साल 2003 में स्टीव जॉब्स को कैंसर जैसी भयानक बीमारी का पता चला उन्हें अग्नाशय का कैंसर था.

जिसके बाद साल 2004 में उन्होंने अग्नाशय कैंसर का सर्जरी करवाई और यह सर्जरी सफल भी हुई जिसके कुछ समय बाद स्टीव जॉब्स वापसी करने लगे|

लेकिन साल 2009 में उन्हें लीवर प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा जिसके कारण लिवर ट्रांसप्लांट कराना पड़ा साल 2011 में स्टीव जॉब से एक बार फिर से स्वस्थ होकर वापसी की लेकिन कुछ ही महीनों बाद फिर से उनकी हालत खराब हो गई |

इस बार उन्होंने एप्पल कंपनी से 24 अगस्त 2011 को जॉब्स ने एप्पल के सीईओ पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.
इसके बाद स्टीव जॉब्स की 5 अक्टूबर 2011 को कैलिफ़ोर्निया के पालो अल्टो में मौत हो गई|

स्टीव जॉब्स के पुरस्कार (Steve Jobs Awards)

वर्ष पुरस्कार और सम्मान
1985 National Medal of Technology (with Steve Wozniak)
1987 Jefferson Award for Public Service
1989 “Entrepreneur of the Decade” by Inc. Magazine
2007 Steve Jobs being named as the “most powerful person
2012 Grammy Trustees Award
2013 A legend of Disney

steve jobs net worth

Net Worth: $10.2 Billion
Date of Birth: Feb 24, 1955 – Oct 5, 2011 (56 years old)
Gender: Male
Height: 6 ft 2 in (1.88 m)
Profession: Entrepreneur, Businessperson, Inventor, Designer
Nationality: United States of America

स्टीव जॉब्स के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : स्टीव जॉब्स कौन है ?

उत्तर : स्टीव जॉब्स एक अमेरिकी व्यवसायी, आविष्कारक और एक उद्यमी हैं। ये एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक तथा सीईओ और नेक्स्ट कंपनी के संस्थापक है।

प्रश्न : स्टीव जॉब्स का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फरवरी 1955 को सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में हुआ था।

प्रश्न : स्टीव जॉब्स की उम्र कितनी थी ?

उत्तर : 56 वर्ष – मृत्यु के समय

प्रश्न : स्टीव जॉब्स किस देश से थे ?

उत्तर : स्टीव जॉब्स, अमेरिका से हैं।

प्रश्न : स्टीव जॉब्स की शादी किससे हुई थी ?

उत्तर : स्टीव जॉब्स की शादी वर्ष 1991 में लोरेन पॉवेल से हुई थी।

प्रश्न : स्टीव जॉब्स के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : स्टीव जॉब्स के चार बच्चे- रीड जॉब्स (बेटा) और लिसा ब्रेनन्न जॉब्स, एरिन जॉब्स, इव जॉब्स (बेटी) है।

प्रश्न : स्टीव जॉब्स की पार्टनर कौन थी ?

उत्तर : क्रिस्टन ब्रेनन

प्रश्न : स्टीव जॉब्स ने एप्पल की स्थापना कब की थी ?

उत्तर : वर्ष 1976 को

प्रश्न : एप्पल के फाउंडर कौन हैं ?

उत्तर : वर्ष 1976 में, स्टीव जॉब्स ने अपनी दोस्त, वोजनियाक के साथ मिलकर, एप्पल की शुरुआत की थी।

प्रश्न : स्टीव जॉब्स को इनकी ही कंपनी, एप्पल से कब निकाला गया था ?

उत्तर : 17 सितंबर 1985 को।

प्रश्न : स्टीव जॉब्स ने Next Ink. की स्थापना कब किया था ?

उत्तर : वर्ष 1985 में

प्रश्न : स्टीव जॉब्स कि एप्पल वापसी कब हुई थी ?

उत्तर : वर्ष 1996 में

प्रश्न : स्टीव जॉब्स एप्पल के सीईओ कब बने थे ?

उत्तर : वर्ष 1997 में

प्रश्न : स्टीव जॉब्स एप्पल के सीईओ पद से कब इस्तीफा दिया था ?

उत्तर : वर्ष 2011 में

प्रश्न : स्टीव जॉब्स की मृत्यु कब हुई थी ?

उत्तर : स्टीव जॉब्स की 56 वर्ष की उम्र में 5 अक्टूबर 2011 को अमेरिका के कैलिफोर्निया में निधन हो गया।

प्रश्न : स्टीव जॉब्स की मृत्यु का क्या कारण था ?

उत्तर : वर्ष 2003 में स्टीव जॉब्स, पैनक्रियाटिक कैंसर नाम की बीमारी से पीड़ित हुए। इसके बाद काफी लम्बे समय तक इनका ईलाज चला। लेकिन 5 अक्टूबर 2011 को इनका निधन हो गया।

प्रश्न : स्टीव जॉब्स भारत की यात्रा पर कब आए थे?

उत्तर : वर्ष 1974 में।

प्रश्न : स्टीव जॉब्स किस धर्म के अनुयायी थे ?

उत्तर : स्टीव जॉब्स बौद्ध धर्म और जैन धर्म के अनुयायी थे।

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment