Smriti Mandhana Biography in Hindi | स्मृति मंधाना का जीवन परिचय

Smriti Mandhana Biography in Hindi | स्मृति मंधाना का जीवन परिचय

भारत जैसे देशों में बेटियों का पढ़ना लिखना काफी मुश्किल भरा काम होता था, हालांकि वर्तमान में भारत सरकार के लगातार प्रयास की वजह से यह काम आसान जरूर हो रहा है.

लेकिन यदि कोई बेटी भारत देश के लिए नाम रोशन करें तो वह पूरे भारत के लिए और उनके माता-पिता के लिए गर्व की बात होती है.

आज में ऐसी ही भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में भारत देश को नेशनल ,अंतरराष्ट्रीय लेवल पर रिप्रेजेंट किया है.

हम बात कर रहे हैं भारत की मशहूर महिला स्मृति मंधाना के बारे में आज के इस ब्लॉग में हम आपको भी स्मृति मंधाना के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Smriti Mandhana Biography

पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र
जन्म तिथि (Birthday) 18 जुलाई 1996
उम्र (Age) 25 वर्ष (2021 में)
गृहनगर (Hometown) सांगली, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
राशि कर्क
जर्सी नंबर 18
माता (Mother) स्मिता मंधाना
पिता (Father) श्रीनिवास मंधाना
भाई (Brother) श्रवण मंधाना
अंतराष्ट्रीय डेब्यू (International Debut) T20 डेब्यू: 5 April 2013 vs Bangladesh
ODI डेब्यू: 10 April 2013 vs Bangladesh
Test डेब्यू: 13 August 2014 vs England

स्मृति मंधाना का जन्म (Birth of Smriti Mandhana)

भारतीय महिला क्रिकेटर की स्मृति मंधाना का जन्म महाराष्ट्र में एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार में 18 जुलाई 1996 को हुआ था स्मृति मंधाना की जाति मारवाड़ी है उनका धर्म हिंदू धर्म है .

स्मृति मंधाना की हाइट 5 फुट 4 इंच है| स्मृति मंधाना की उम्र वर्तमान में 25 वर्ष है| स्मृति मंधाना शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज है जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती है|

स्मृति मंधाना का परिवार (Smriti Mandhana family)

स्मृति मंधाना का परिवार एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार था जो महाराष्ट्र से संबंध रखता था , स्मृति मंधाना के परिवार का क्रिकेट से गहरा नाता रहा है, उनके पिताजी श्रीनिवास माधवन भी एक स्टेट लेवल के क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं.

वही स्मृति मंधाना के भाईश्रवण मंधाना पूर्व जिला लेवल क्रिकेटर रह चुके हैं स्मृति मंधाना की माता जी का नाम स्मिता मंधाना जो एक ग्रहणी है|

स्मृति मंधाना का परिवार क्रिकेट से काफ़ी लगाव रखता था उसे जाहिर सी बात है कि उनके परिवार ने स्मृति मंधाना को खेलने के लिए पूरी अनुमति दी होगी साथ ही उन्हें काफी सपोर्ट भी किया होगा.

स्मृति मंधाना हर बार अपने इंटरव्यू में इस बात को जाहिर करती है कि उनके पिताजी की वजह से आज वह एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने में कामयाब रही है उनके पिताजी ने हर बार उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए मोटिवेट किया है तथा काफी सहयोग किया|

 

स्मृति मंधाना की शिक्षा (Education of Smriti Mandhana)

स्मृति मंधाना शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में कोई रुचि नहीं रखती थी क्योंकि शुरू से ही उनका ध्यान क्रिकेट की तरफ था और वह खेल प्रतियोगिताओं में अधिक भागने की थी हालांकि उनके परिवार इस बात का सपोर्ट भी करते थे.

और वह हमेशा उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहित करते थे स्मृति मंधाना ने अपने स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र से पूरी की वहीं उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा भी महाराष्ट्र के एक कॉलेज से ही पूरी की|

स्मृति मंधाना का करियर Smriti Mandhana Career )

स्मृति मंधाना ने अपने करियर की शुरुआत एक ऐसे परिवार में कि जहां क्रिकेट को बहुत महत्व दिया जाता था जहां पर परिवार के बड़े लोग क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखते थे और उसे प्रोफेशन के रूप में उपयोग में लेते थे.

स्मृति मंधाना के पिताजी एक स्टेट लेवल के खिलाड़ी रह चुके हैं वहीं उनके भाई भी एक स्टेट लेवल के खिलाड़ी रह चुके हैं इसलिए ध्यान भी क्रिकेट में रहता था.

स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 7 साल की उम्र में कर दी थी शुरू में वह राइट हैंड से बल्लेबाजी करना पसंद करती थी.

लेकिन उनके पिता जी के कहने पर वह लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करने रही और वह इसमें सफल भी साबित हुई बल्लेबाजी के साथ-साथ स्मृति मंधाना राइट हैंड से स्पिन गेंदबाजी करने में भी माहिर है|

स्मृति मंधाना डोमेस्टिक क्रिकेट करियर (Domestic Cricket Career)

स्मृति मंधाना बहुत ही छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था वह अपने स्कूल और कॉलेज के लिए कई क्रिकेट मैच में हिस्सा ले चुकी है, स्मृति मंधाना को अपनी असली पहचान और असली सफलता तब मिली जब उनकी उम्र मात्र 9 साल की थी|

उस वक्त स्मृति मंधाना को महाराष्ट्र की अंडर 15 टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला उस वक्त स्मृति मंधाना की उम्र केवल 11 वर्ष की थी इसके बाद स्मृति मंधाना का प्रयास लगातार शानदार चलता गया|

इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम में भी जगह मिल गई इसके बाद की स्मृति मंधाना काकरिया लगातार आगे बढ़ता गया और उन्हें जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका भी मिल गया|

स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (International Cricket Career)

स्मृति मंधाना के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला , स्मृति मंधाना ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत एक टी-20 क्रिकेट के रूप में की थी उन्होंने अपना पहला T20 मुकाबला 5 अप्रैल 2013 को खेला था इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 39 रन की पारी खेली थी|

स्मृति मंधाना ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 10 अप्रैल 2013 को खेला था अपने पहले एकदिवसीय मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 25 रन की पारी खेली थी|

इसके बाद स्मृति मंधाना ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था यह मुकाबला 13 अगस्त 2014 को खेला गया था|

स्मृति मंधाना को मिले प्रमुख पुरस्कार (Smriti Mandhana Award)

  •  स्मृति मंधाना ( 2019)- आईसीसी वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड
  •  स्मृति मंधाना(2019)- आईसीसी विमेन ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर
  •  स्मृति मंधाना (2018) – बेस्ट विमेन इंटरनेशनल क्रिकेटर
  •  स्मृति मंधाना ( 2019 )- अर्जुन पुरस्कार

स्मृति मंधाना के पति एवं बॉयफ्रेंड (Smriti Mandhana Husband, Boyfriend)

स्मृति मंधाना का अभी विवाह नहीं हुआ है, और ना ही उनके बॉयफ्रेंड या प्रेमी के बारे में हमें कोई उचित जानकारी है इंटरनेट पर भी इसके बारे में कोई उचित जानकारी नहीं है|

ना ही स्मृति मंधाना न इस बात का कभी जिक्र किया है ,जैसे ही हमें इस बात का पता चलता है हम इसे जल्द ही अपडेट करें|

Smriti Mandhana Net Worth

Smriti Mandhana Salary Per Month Rs. 5 Lakh (approx)
Smriti Mandhana Salary Per Year Rs. 2-5 crores
Smriti Mandhana BCCI Salary Rs. 50 Lakh
Women’s T20 challenge salary Rs. 1 lakh per day
ODI Match Fee Rs. 4 lakh
Test Match Fee Rs. 2 lakh
T20I Match Fee Rs. 2.5 lakh
Net Worth In Indian Rupees:

FAQ

Q : स्मृति मंधाना का जन्म कहां हुआ था?

Ans : महाराष्ट्र में।

Q : स्मृति मंधाना किस राज्य से बिलॉन्ग करती हैं ?

Ans : महाराष्ट्र।

Q : स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत कब की?

Ans : 2014

Q : स्मृति मंधाना को अर्जुन पुरस्कार कब मिला?

Ans : 2019

Q : स्मृति मंधाना ने क्रिकेट खेलना कब शुरू किया था?

Ans : नौ वर्ष की आयु से।

 

Read more…

Leave a Comment