Yuzvendra Chahal Biography in Hindi | युजवेंद्र चहल का जीवन परिचय

Contents show

युजवेंद्र चहल का जीवन परिचय | Yuzvendra Chahal Biography in Hindi

यूज़वेंद्र चहल एक भारतीय क्रिकेटर है जो अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं , यूज़वेंद्र चहल उन गेंदबाजों में है जो हमेशा बल्लेबाज को पढ़ लेते हैं, और बल्लेबाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं, यही कारण है यूज़वेंद्र चहल को शतरंज का खिलाड़ी भी कहा जाता है आज किस BLOG में हम आपको यूज़वेंद्र चहल के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Yuzvendra Chahal Biography in Hindi

पूरा नाम युजवेंद्र सिंह चहल
उपनाम यूजी
जन्म 23 जुलाई 1990
जन्म स्थान जिंद, हरियाणा, इंडिया
आयु/उम्र 31 ( जुलाई 2021 तक )
जन्मदिन 23 जुलाई
भूमिका गेंदबाज
धर्म हिन्दू धर्म
हाइट 1.68 मीटर या
168 सेंटीमीटर
पिता केके चहल
माता सुनीता देवी
पत्नी धनश्री वर्मा
वैवाहिक स्थिति विवाहित
स्कूल डीएवी पब्लिक स्कूल, जिन्द,
हरियाणा
गेंदबाजी शैली दाएं हाथ के लेग ब्रेक
बल्लेबाजी शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज
भूमिका गेंदबाज
राज्य टीम हरियाणा
प्रमुख टीमें भारत, हरियाणा,
मुंबई इंडियंस,
रॉयल चैलेंजर्स
बैंगलोर

यूज़वेंद्र चहल का जन्म (Yuzvendra Chahal was born)

भारतीय टीम के विकेट स्पिन गेंदबाज विजेंद्र चहल को लोग यूजी और शतरंज के खिलाड़ी के नाम से भी जानते हैं, युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद जिले में हुआ था|

वर्तमान में यूज़वेंद्र चहल की उम्र 32 वर्ष है यूज़वेंद्र चहल का धर्म हिंदू है| यूज़वेंद्र चहल को क्रिकेट के अलावा शतरंज खेल खेलना बहुत पसंद है|

यूज़वेंद्र चहल का परिवार (Yuzvendra Chahal family)

युजवेंद्र चहल का परिवारिक ब्राह्मण हिंदू परिवार है जो हरियाणा से संबंध रखता है ,युजवेंद्र चहल की माता जी का नाम सुनीता चहल है |

यूज़वेंद्र चहल के पिताजी का नाम केके चहल है उनके पिताजी एक एडवोकेट है| यूज़वेंद्र चहल की दो छोटी बहनें भी है जो ऑस्ट्रेलिया में रहती है|

युजवेंद्र चहल की शिक्षा (Yuzvendra Chahal Education)

युजवेंद्र चहल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, जिन्द, हरियाणा से प्राप्त की, उनकी कॉलेज के बारे में अधिक जानकारी नहीं है और यूज़वेंद्र चहल भी पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट और चेस खेलने में अपना समय बिताते थे| हालांकि शुरू से ही युजवेंद्र चहल का दिमाग बहुत शातिर होता था|

युजवेंद्र चहल का प्रारंभिक जीवन (Yuzvendra Chahal Early Life)

यूज़वेंद्र चहल उन व्यक्तियों में है जो मल्टीटास्किंग काम करते हैं यूज़वेंद्र चहल का बचपन से ही मन इस पोस्ट में था वह शुरू से ही चेस खेला करते थे साथ ही वे क्रिकेट में भी अपनी रुचि दिखाया करते थे|

यूज़वेंद्र चहल को हम क्रिकेट में ही भारत इंटरनेशनल टीम की तरफ से खेलते हुए ही देखते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि युजवेंद्र चहल इंटरनेशनल लेवल पर चेस खेल में भी भारत को प्रतिनिधित्व कर चुके हैं|

हालांकि यूज़वेंद्र चहल का परिवार स्पोर्ट्स में कोई खास रुचि नहीं रखता था जिसके कारण वह हमेशा यूज़वेंद्र चहल को पढ़ाई लिखाई करने के लिए फोर्स किया करते थे, लेकिन समय बदलता गया स्थितियां बदलती गई यूज़वेंद्र चहल अपनी मेहनत और अपने टैलेंट के दम पर आगे निकल गए|

READ MORE

यूज़वेंद्र चहल का शतरंज करियर (Yuzvendra Chahal Chess Career)

युजवेंद्र चहल मात्र 10 साल की उम्र से ही शतरंज का खेल खेलने लगे थे साल 2002 में यूज़वेंद्र चहल को शतरंज खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अंडर 12 की टीम में खेलने का मौका मिला |

यह एक राष्ट्रीय चिल्ड्रंस चैंपियनशिप थी इस चैंपियनशिप में यूज़वेंद्र चहल का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर पर ट्रॉफी जीती|

युजवेंद्र चहल का करियर शतरंज मैं आगे बढ़ता रहा और वह नई उपलब्धियां लगातार छूट गई इसके बाद यूज़वेंद्र चहल को अंतरराष्ट्रीय अंडर सिक्सटीन की टीम में खेलने का मौका मिला और यहां पर भी यूज़वेंद्र चहल को सफलता हासिल हुई लेकिन कुछ समय बाद यूज़वेंद्र चहल को शतरंज के खेल में स्पॉन्सर्स मिलना बंद हो गए|

जिसके बाद यूज़वेंद्र चहल के सामने एक बड़ी दुविधा आ चुकी थी कि वह अब क्या करें जिसके बाद साल 2006 में युजवेंद्र चहल ने शतरंज के खेल को छोड़कर क्रिकेट को अपना पहला प्रोबेशन बना लिया और इसमें वे सफल भी हुई|

यूज़वेंद्र चहल का घरेलू क्रिकेट कैरियर (Yuzvendra Chahal domestic cricket career)

शतरंज के खेल से दूरी बना चुके यूज़वेंद्र चहल क्रिकेट में आना चाहते थे उन्होंने शुरू में अपने क्लब की क्रिकेट में खेलना शुरू किया जिसके बाद यूज़वेंद्र चहल को स्टेट अंडर 14 टीम में जगह मिल गई, इसके बाद यूज़वेंद्र चहल का यहां से प्रदर्शन लगातार शानदार रहा और धीरे-धीरे उन्हें एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल होने लगी|

जिसके बाद इसी तरह यूज़वेंद्र चहल को स्टेट लेवल की अंडर-15, 16, 17, 19, 23 और 25 मैं खेलने का मौका मिला जहां यूज़वेंद्र चहल लगातार आगे बढ़ते गए| यूज़वेंद्र चहल को घरेलू क्रिकेट में अपनी सफलता 2009 में मिली जब वह बिहार की तरफ से स्टेट लेवल की अंडर-19 टीम में खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की |

उन्होंने बिहार ट्रॉफी में साल 2009 में सबसे ज्यादा 34 विकेट लिए जिसके कारण यूज़वेंद्र चहल को जल्द ही हरियाणा की रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला और उन्होंने साल 2009 में रणजी ट्रॉफी के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर लिया|

यूज़वेंद्र चहल का आईपीएल क्रिकेट करियर (Yuzvendra Chahal IPL Cricket Career)

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद यूज़वेंद्र चहल को साल 2013 में जल्द ही आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया यूज़वेंद्र चहल अपना पहला आईपीएल का मुकाबला मुंबई इंडियंस की टीम के साथ 24 अप्रैल 2013 को खेला था यूज़वेंद्र चहल आईपीएल में 130+ से ज्यादा आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 166+ विकेट हासिल किए हैं|

हालांकि यूज़वेंद्र चहल ने साल 2011 में ही आईपीएल ज्वाइन कर लिया था लेकिन उन्हें उस वक्त खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उस वक्त विजेंद्र चहल को CHAMPION LEAGUE TWENTY-20 मैं खेलने का मौका मिला और वहां पर भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला|

इस लीग में उन्होंने 3 ओवर में मात्र 9 रन देकर दो विकेट हासिल किए| इसके बाद 3 साल तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे यूज़वेंद्र चहल को मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलने का कुछ खास मौका नहीं मिला|

इसके बाद साल 2014 में 1000000 रुपए की प्राइस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने खेल को अपनी टीम में शामिल कर लिया और इसी टीम के साथ यूज़वेंद्र चहल ने अपनी पहचान इंटरनेशनल क्रिकेट मैं बना ली|

यूज़वेंद्र चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए कई कीर्तिमान रचे ,सके बाद उन्हें साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया|

यूज़वेंद्र चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Yuzvendra Chahal International Cricket Career)

आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद यूज़वेंद्र चहल को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला एकदिवसीय क्रिकेट के रूप में साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ खेला|

यूज़वेंद्र चहल का वनडे क्रिकेट कैरियर (Yuzvendra Chahal ODI Cricket Career)

यूज़वेंद्र चहल ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरूआत जिंबाब्वे के खिलाफ 11 जून 2016 को की थी अपने पहले मुकाबले में यूज़वेंद्र चहल ने 1 विकेट भी हासिल की.

वनडे क्रिकेट में अब तक 67 + से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 118+ से ज्यादा विकेट हासिल की है|

यूज़वेंद्र चहल का t20 क्रिकेट कैरियर (Yuzvendra Chahal T20 cricket career)

यूज़वेंद्र चहल ने अपने T20 क्रिकेट कैरियर की शुरुआत जिंबाब्वे के खिलाफ 18 जून 2016 को तिथि अपने पहले मुकाबले में यूज़वेंद्र चहल ने एक लिखित हासिल की थी जो इंटरनेशनल क्रिकेट में T20 के 62+ से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्हें 80+ से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं|

यूज़वेंद्र चहल का tast क्रिकेट कैरियर (Test cricket career of Yuzvendra Chahal)

यूज़वेंद्र चहल को वनडे क्रिकेट T20 क्रिकेट में खेलने का मौका मिला है इसके अलावा उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने का अभी मौका नहीं मिला|

यूज़वेंद्र चहल की वाइफ (Yuzvendra Chahal Wife)

भारतीय स्पिनर यूज़वेंद्र चहल का विवाह 22 दिसंबर 2020 को यूट्यूब पर डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ हो चुका है| दोनों का फल हमेशा सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव रहते हैं|

Yuzvendra Chahal Net Worth

Estimated Net worth Rs. 37 Crore INR
Annual Income Rs. 07 Crore INR
Luxury Cars Rs. 1.5-2 Crore INR
IPC Fees 2022 Rs. 6.50 Crore INR
Brand endorsement fee Rs. 1 Crore INR

READ MORE …

Yuzvendra Chahal FAQ –

1 .यूज़वेंद्र चहल कौन सी जाती है (Yuzvendra chahal jaat)? 

यूज़वेंद्र चह जाट गोत्र है ।

2 .क्या यूज़वेंद्र चहल एक ग्रैंडमास्टर हैं ?

हा

3 .यूज़वेंद्र चहल की उम्र कितनी है ?

यूज़वेंद्र चहल वर्तमान समय में उनकी उम्र 30 वर्ष है।

4.युजवेंद्र चहल की पत्नी का नाम क्या है ?

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा है।

5 .युजवेंद्र चहल का वजन कितना है ?

63 Kg

6 .यूज़वेंद्र चहल kaha ka hai ?

जिंद, हरियाणा

7 .यूज़वेंद्र चहल का जन्म कब हुआ ?

यूज़वेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 हुआ |

9 .क्या यूज़वेंद्र चहल ने शादी की  ?

हा धनश्री वर्मा से उन्होंने शादी करली है।

10 .यजुवेंद्र चहल कौन हैं ?

वह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी

11 .क्या यूज़वेंद्र चहल  एक जाट है ?

हा

12 . चहल का नेट वर्थ क्या है? 

वह टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रूपया लेते है एक T20 मैच के लिए 3 लाख लेता है।

IPL 2014 में, RCB ने उन्हें 10 लाख में खरीदा था।

 

Leave a Comment