Deepak Hooda Biography in Hindi । दीपक हुड्डा का जीवन परिचय
क्रिकेटर दीपक हुड्डा जीवनी (करियर, परिवार, रिकॉर्ड, मैच, आईपीएल, पत्नी, भाई, उम्र, गर्लफ्रेंड, (Deepak Hooda Biography in Hindi) [Age, Wife, Brother, Family, Career, Height, IPL, Girlfriend
भारतीय क्रिकेट में वर्तमान में एक से बढ़कर एक युवा आगे आ रहे हैं और वे शानदार प्रदर्शन भी कर कर रहे हैं यही कारण है कि वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है|
आज हम एक ऐसे ही युवा बल्लेबाज की बात कर रहे हैं जो अपनी मेहनत और अपनी प्रतिभा के कारण लगातार आगे आता जा रहा है, हम आज बात करने वाले हैं भारत के युवा ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के जीवन परिचय के बारे में
Deepak Hooda Biography
नाम | दीपक जगबीर हुड्डा |
निक नेम | हरिकेन (तूफान) |
पिता का नाम | जगबीर हुड्डा |
भाई | आशीष हुड्डा |
गर्लफ्रेंड ( Girlfriend ) | स्नेहा |
प्रोफेशन | क्रिकेटर ( भारत ) |
बल्लेबाजी की शैली | दाहिने हाथ से |
गेंदबाजी की शैली | राइट आर्म ऑफब्रेक |
भूमिका | हरफनमौला ( All Rounder ) |
जन्मतिथि | 19 अप्रैल 1995 |
आयु | 26 वर्ष |
होमटाउन | रोहतक, हरयाणा, भारत |
जन्म स्थान | रोहतक, हरयाणा |
बालों का रंग | काला |
आंखों का रंग | काला |
कद (लंबाई) | 180 से॰मी॰ ( 5 फीट 11 इंच ) |
जर्सी नंबर | 5 |
कोच | संजीव सावंत |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
वनडे प्रदार्पण | 6 फरवरी 2022 बनाम वेस्ट इंडीज |
टी-20 प्रदार्पण | 24 फरवरी 2022 बनाम श्रीलंका |
पुरस्कार | लाला अमरनाथ पुरस्कार |
दीपक हुड्डा का जन्म (Birth of Deepak Hooda)
भारत के युवा ऑलराउंडर दीपक हुड्डा का जन्म रोहतक हरियाणा में 19 अप्रैल 1985 को हुआ था दीपक हुड्डा का जन्म एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था. वर्तमान में दीपक हुड्डा की उम्र मात्र 27 साल है दीपक हुड्डा की लंबाई 5 फिट 11 इंच है|
दीपक हुड्डा का परिवार (Deepak Hooda family)
दीपक हुड्डा का परिवार हरियाणा से ही एक जाट परिवार से संबंध रखता है दीपक हुड्डा के पिताजी का नाम जगबीर हुड्डा है जो भारतीय वायु सेना के कर्मचारी रह चुके हैं.
दीपक हुड्डा एक भाई भी है जिनका नाम आशीष हुड्डा है आशीष हुड्डा भी दीपक हुड्डा की तरह की क्रिकेट खेला करते थे लेकिन अपने कंधे की चोट की वजह से लगातार परेशान होने की वजह से वह क्रिकेट से अपनी दूरी बना चुके हैं|
दीपक हुड्डा का परिवार हमेशा से खेलों के प्रति विश्वास रखता है दीपक हुड्डा के पिताजी भी अपनी सर्विस कबड्डी टीम की तरफ से खेला करते थे यही कारण है कि उनके पिताजी का खेलों पर हमेशा से भरोसा रहा है और वह हमेशा अपने दोनों बेटों को क्रिकेट के प्रति सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं|
दीपक हुड्डा की शिक्षा (Education of Deepak Hooda)
दीपक हुड्डा की शिक्षा के बारे में हमें अधिक जानकारी नहीं है लेकिन वे पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट को प्यार करते थे, दीपक हुड्डा ने अपनी क्रिकेट का प्रशिक्षण संजीव सावंत से लिया है|
दीपक हुड्डा का प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर (Deepak Hooda Early Cricket Career)
दीपक हुड्डा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 9 साल की उम्र से ही कर दी थी, उनके क्रिकेट की प्रतिभा को देखते हुए उनके पिताजी ने अपने दोनों बेटों को संजीव सावंत की कोचिंग में क्रिकेट परीक्षण के लिए भेज दिया था.
जहां पर दीपक हुड्डा की शानदार प्रतिभा की वजह से उनके कोचिंग से काफी प्रभावित हुए इसके बाद दीपक हुड्डा आपने क्रिकेट के स्तर को और ऊपर ले जाने के लिए काफी मेहनत करते थे वे अपने स्कूल और कॉलेज की तरफ से काफी मैच खेल चुके थे .
दीपक हुड्डा राहुल द्रविड़ और केवल पीटरसन के बड़े थे और उन्हीं की तरह एक विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहते थे लेकिन समय के साथ दीपक हुड्डा दाएं हाथ के बल्लेबाज और राइट आर्म ऑफब्रेक बन गए |
दीपक हुड्डा का घरेलू क्रिकेट करियर (Deepak Hooda’s domestic cricket career)
दीपक हुड्डा लगातार शानदार प्रदर्शन करते जा रहे थे उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही दीपक हुड्डा को साल 2015-16 में रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला उन्हें साल 2015 में बड़ौदा की टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला |
उन्होंने अपने पहले डेब्यू मुकाबले में ही शतक लगा दिया और वे ऐसा करने वाले बड़ौदा टीम के दूसरे बल्लेबाज बन चुके थे जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था|
दीपक हुड्डा की शानदार प्रतिभा को देखते हुए दीपक हुड्डा को अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए|
दीपक हुड्डा को साल 2014 और 15 में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें लाला अमरनाथ पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है|
Deepak Hooda vs Krunal Pandya
साल 2020-21 में बड़ौदा की टीम की तरफ से खेलते हुए कुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के बीच में एक जबरदस्त लड़ाई हो गई जिसके बाद दीपक हुड्डा ने बड़ौदा की टीम को छोड़ दिया|
जिसके कारण यह लड़ाई काफी चर्चाओं में रही लेकिन आई पी एल 2022 में कुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा दोनों लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम की तरफ से एक साथ खेलते हुए नजर आए|
दीपक हुड्डा का आईपीएल करियर (IPL career of Deepak Hooda)
दीपक हुड्डा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आईपीएल 2015 से की थी जहां पर वे राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे आईपीएल के पहले सीजन में ही दीपक हुड्डा को राजस्थान की टीम की तरफ से 14 मैचों में खेलने का मौका मिला |
उन्हें इस सीजन में ₹1400000 प्राइस में खरीदा गया था इस सीजन के दूसरे मैच में ही दीपक हुड्डा का जलवा सभी ने देखा उन्होंने 25 गेंदों में 54 रन की शानदार ताबड़तोड़ पारी खेली और इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 20 रन दिए|
अपने पहले ही सीजन में दीपक हुड्डा लोगों की नजर में आ चुके थे हालांकि इस सीजन में दीपक हुड्डा ने जरूर कम रन बनाए थे लेकिन उन्होंने 160 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे जिसके बाद दीपक हुड्डा का नाम तूफान पड़ गया था क्योंकि वह किसी भी गेम को मोड़ने की क्षमता रखते थे|
आईपीएल 2015 में अपने पहले ही सीजन में दीपक हुड्डा अपना बेस्ट प्रदर्शन कर चुके थे जिसके बाद उन्हें अगले सीजन यानी कि आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 .2 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया|
लेकिन आईपीएल के अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चुके दीपक हुड्डा को अब किसी की नजर लग चुकी थी साल 2016 से लेकर साल 2021 तक दीपक हुड्डा का कैरियर उतार-चढ़ाव भरा रहा जहां पर उन्हें कई दुविधा और खराब फॉर्म से जूझना पड़ा|
लेकिन साल 2022 में दीपक हुड्डा ने एक बार फिर से वापसी की इस बार वे लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया दीपक हुड्डा के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जगह मिल गई .
दीपक हुड्डा आईपीएल में अब तक 95 मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने मात्र 1200 रन और 10 विकेट हासिल की है|
दीपक हुड्डा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Deepak Hooda)
दीपक हुड्डा का आई पी एल 2022 में शानदार प्रदर्शन रहा जिसके बाद दीपक हुड्डा को भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह मिल गई उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला एकदिवसीय मुकाबले के रूप में 2022 में खेला|
दीपक हुड्डा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ 6 फरवरी 2022 को खेला जहां पर उन्होंने नॉटआउट 26 रन बनाए | वही दीपक हुड्डा ने अपने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी 2022 को की थी|
दीपक हुड्डा की गर्लफ्रेंड (Deepak Hooda girlfriend)
दीपक हुड्डा की गर्लफ्रेंड का नाम स्नेहा है|
Deepak Hooda Net worth
Estimated Net worth | Rs. 26 Crore INR |
Annual Income | Rs. 6.0 Crore INR |
IPL Fees | Rs 5.75 Crore INR |
Luxury Cars | Rs. 1.5-2 Crore INR |
Brand endorsement fee | Rs. 1 Crore INR |
READ MORE…
- Andre Russell Biography in Hindi
- Suryakumar Yadav Biography in Hindi
- cricketer biography
- Andrew Symonds Biography in Hindi
FAQ
Q : दीपक हुड्डा कौन हैं ?
Ans : भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है|
Q : दीपक हुड्डा की उम्र कितनी हैं ?
Ans : 27 वर्ष (2022)
Q : दीपक हुड्डा की पत्नी कौन हैं ?
Ans : दीपक हुड्डा का अभी विवाह नहीं हुआ हैं।
Q : दीपक हुड्डा आईपीएल 2022 किस टीम से खेल रहे हैं ?
Ans : लखनऊ सुपर जायंट्स
Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.