आवेश खान का जीवन परिचय। | Avesh Khan Biography in Hindi

आवेश खान का जीवन परिचय। | Avesh Khan Biography in Hindi

आवेश खान एक भारतीय दाएं हाथ के तेज गति के गेंदबाज हैं, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है, आज के इस ब्लॉग में हम आपको आवेश खान के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं |

Avesh Khan Biography in Hindi

वास्तविक नाम अवेश खान
आयु (2022 के अनुसार) 26 साल पुराना
जन्म 13 दिसंबर 1996
जन्म स्थान इंदौर, मध्य प्रदेश
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर इंदौर, मध्य प्रदेश
पिता आशिक खान (वित्तीय प्रबंधक)
भइया असद खान (डिजिटल मार्केट एनालिस्ट)
धर्म इसलाम
स्कूल उन्नत अकादमी, इंदौर
कॉलेज रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंदौर
शैक्षिक योग्यता वाणिज्य स्नातक
राज्य टीम मध्य प्रदेश
गेंदबाजी शैली दायां हाथ मध्यम-तेज गेंदबाज
प्रथम श्रेणी डेब्यू रेलवे बनाम मध्य प्रदेश (7 दिसंबर 2014)
आईपीएल टी20 डेब्यू रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
कद 5 फीट 11 इंच
विवादों कोई भी नहीं

आवेश खान का जन्म (Avesh Khan born)

भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान का जन्म एक मुस्लिम मध्यवर्ती परिवार में हुआ था ,आवेश खान का जन्म मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में 31 दिसंबर 1946 को हुआ था|

वर्तमान में आवेश खान की उम्र 25 वर्ष है , आवेश खान का धर्म इस्लाम है|

आवेश खान का परिवार (Avesh Khan family)

आवेश खान का परिवार के एक मुस्लिम मध्यवर्ती परिवार है जो इंदौर मध्य प्रदेश से संबंध रखता है, आवेश खान के पिताजी का नाम आशिक खान है जो एक फाइनेंसर मैनेजर है|

आवेश खान के भाई का नाम असद खान डिजिटल मार्केटिंग से संबंध रखते हैं आवेश खान के पसंदीदा खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी है|

आवेश खान की शिक्षा (Avesh Khan education)

आवेश खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इंदौर से ही प्राप्त की है उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा Advanced Academy, Indore से प्राप्त की है|

वही आवेश खान ने अपने कॉलेज की शिक्षा Renaissance College of Commerce and Management, Indore से प्राप्त की है आवेश खान Bachelor of Commerce की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं|

आवेश खान का प्रारंभिक जीवन (Avesh Khan early life)

आवेश खान को शुरू से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक रहा है, उनके भाई भी क्रिकेट के काफी शौकीन हुआ करते थे, आवेश खान का प्रारंभिक जीवन इंदौर में ही बीता उन्होंने इंदौर में ही अपनी शिक्षा पूरी की|

इसके अलावा उन्होंने इंदौर से ही क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त किया, आवेश खान को क्रिकेट में हमेशा से उनके पिताजी का सपोर्ट मिलता रहा है|

आवेश खान का घरेलू क्रिकेट कैरियर (Avesh Khan domestic cricket career)

आवेश खान की लगातार मेहनत के बाद में जल्द ही मध्य प्रदेश की टीम की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया साल 2014 में रणजी ट्रॉफी में आवेश खान को खेलने का मौका मिला

आवेश खान ने अपना पहला रणजी का मुकाबला 7 दिसंबर 2014 को दिल्ली में रेलवे टीम के खिलाफ खेला था आवेश खान ने इस मैच में 2 विकेट लिए थे इस मैच में काफी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे

इसके बाद आवेश खान की शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साल 2014 में उन्हें भारत की तरफ से आयोजित हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला इस टूर्नामेंट में दो मैच में खेलने का मौका मिला

इसके बाद आवेश खान को साल 2016 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिल गई इस बार आवेश खान पूरी तरह तैयार थे और साल 2016 में खेला गया अंडर-19 वर्ल्ड कप में आवेश खान का प्रदर्शन शानदार रहा है इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं इस टूर्नामेंट में आवेश खान ने टोटल 12 विकेट लिए

साल 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में सभी को प्रभावित कर चुके आवेश खान को मध्य प्रदेश की टीम की तरफ से लिस्ट ए मुकाबले में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला, विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मुकाबला 5 फरवरी 2018 को खेला| इसके बाद आवेश खान को साल 2019 में देवधर ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल गया ,देवधर ट्रॉफी में इंडिया सी टीम का हिस्सा रहे|

अवेश खान का IPL करियर (Avesh Khan IPL Career)

डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके आवेश खान को जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में खेलने का मौका मिला साल 2017 में आवेश खान को गोयल चरणदास बेंगलुरु की टीम में रखा गया इस साल रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम ने आवेश शाम को ₹10 में खरीदा 30 साल में खेलने का मौका नहीं मिला|

इसके बाद साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ₹600000 की कीमत में आवेश खान को अपनी टीम में ले लिया, इसके बाद आवेश खान लगातार दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़े रहे लेकिन उन्हें साल 2018 ,2019 और साल 2020 तक एक-दो मुकाबले ही खेलने को मिले |

इसके बाद आवेश खान को साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से 16 मुकाबले खेलने को मिले जहां पर उन्होंने 24 विकेट हासिल किए |

इसके बाद आवेश खान का आई पी एल 2022 में 10 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम मैं खरीद लिया गया, जिससे वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।

साल 2022 में आवेश खान को 13 मुकाबले खेलने को मिले जहां पर उन्होंने 18 विकेट हासिल की|

आवेश खान की गर्लफ्रेंड (Avesh Khan girlfriend)

आवेश खान की गर्लफ्रेंड के बारे में हमें अभी कोई भी जानकारी नहीं है|

Avesh Khan Net Worth

Estimated Net worth Rs. 15.0 Crore INR
Annual Income Rs. 10.0 Crore INR
IPL Fees Rs. 10 Crore INR
Luxury Cars Rs. 1.5-2 Crore
Brand endorsement fee Rs. 1 Crore INR

 

FAQ :

Q : आवेश खान का जन्म कब हुआ ?

ANS : 13 दिसंबर 1996

Q : आवेश खान कौन से खेल खेलते हैं ?

ANS : क्रिकेट (Cricket)

Q : आवेश खान की उम्र कितनी है ?

ANS : 24 वर्ष (2022)

Q : आवेश खान आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं ?

ANS : दिल्ली कैपिटल (Delhi Capital)

read more…

Leave a Comment