Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/faq/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/faq-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/howto/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/howto-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/schema/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/rich-snippet" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
Ravindra Jadeja Biography In Hindi | रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय - EKAADHAR

Ravindra Jadeja Biography in Hindi | रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय

Contents show

Ravindra Jadeja Biography in Hindi | रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय

 सर रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो वर्तमान में भारत के इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं| और हम यह कह सकते हैं कि वे वर्तमान में भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर स्पिनर है| आईपीएल में रविंद्र जडेजा csk की तरफ से खेलते हैं

जब समय बदलता है तब घड़ी की सुई की दिशा भी बदल जाती है इंसान तो फिर भी कठपुतली है उसकी तो दशा तक बदल जाती है| इंसान को लगातार मेहनत करते रहना चाहिए का समय चाहे बुरा हो| वह बदलता जरूर है . और समय बदलने में समय नहीं लगता बस कुछ ही समय लगता है

Ravindra Jadeja Biography

Points Information
Full Name Ravindersinh Anirudhsinh Jadeja
Father (Father Name) Anirudhsinh Jadeja
Mother Name Late Lata Jadeja
Date of Birth 6 December 1988
Age (Age 2021 ) 33
Birth Place Navagam Ghed, Jamnagar, Gujarat
Family father, wife, daughter, two sisters
Wife Riva Solanki
बेटी (Daughter) meditation
Sisters Naina, Nainba Jadeja
Religion Hindu
caste Rajput
Profession cricketer
Role all rounder
Home Team Saurashtra, West Zone
Hobbies horse riding, car driving
Instagram Profile instagram.com/ravindra.jadeja

 Birth of Ravindra Jadeja (रविंद्र जडेजा का जन्म)

रविंद्र जडेजा के fans उन्हें प्यार से जड्डू ,sir रविंद्र जडेजा कह कर बुलाते हैं | रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवागाम घेड़, जामनगर, गुजरात मैं हुआ था| उनका जन्म एक राजपूत परिवार में हुआ था|

Ravindra Jadeja’s family (रविंद्र जडेजा का परिवार)

रविंद्र जडेजा का परिवार गुजरात से ही है| रविंद्र जडेजा के पिताजी का नाम अनिरुद्धसिंह जडेजा है जो पहले आर्मी में थे लेकिन| आर्मी में चोट के बाद उन्होंने आर्मी छोड़ दी और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने लगे| रविंद्र जडेजा की माता जी का नाम लता जडेजा है जो एक नर्स हुआ करती थी| लेकिन जब रविंद्र जडेजा 17 साल के थे| उनकी माता जी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई|

रविंद्र जडेजा की मां की मौत के बाद में पूरी तरह टूट चुके थे| लेकिन उनकी बड़ी बहन नैना उनको सहारा दिया| और वे एक हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्य करने लगी|

पिता  अनिरूद्धसिंह जाडेजा
माता लता जाडेजा
बहन नैना जाडेजा &
पद्मिनी जाडेजा
पत्नी रीवा सोलंकी (m.2016)
बेटी निधयाना

ravindra jadeja wife (रविंद्र जडेजा की वाइफ)

रविंद्र जडेजा का विवाह हो चुका है उनका विवाह है 2016 में रीवा सोलंकी के साथ हुआ |उनकी बेटी का नाम निधयाना है|

 रविंद्र जडेजा का क्रिकेट कैरियर (Cricket career of Ravindra Jadeja)

  •  रविंद्र जडेजा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 7 साल की उम्र में कर दी थी और उनके परिवार से उनको काफी सपोर्ट भी मिला उनकी माताजी ने हमेशा प्रेरित करती रहती थी जब भी उन्हें किसी चीज में है सफलता हासिल होती थी| उनकी माताजी ने हमेशा मोटिवेट करती रहती थी| लेकिन जब जडेजा 17 साल के थे उनकी माता जी का निधन हो गया तब उन्होंने क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया| लेकिन उनकी बड़ी बहन नैना ने उनकी मां की भूमिका निभाई और जडेजा को आगे खेलने के लिए प्रोत्साहित किया|
  •  जडेजा की मां के निधन के बाद 2002 में जडेजा को सौराष्ट्र की डोमेस्टिक क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला|
  • सौराष्ट्र अन्डर-14 इनमें जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा और उनका पहला मैच भी काफी यादगार रहा उन्होंने अपने पहले मुकाबले में ही 87 रन बनाए साथ ही 4 विकेट भी हासिल किए| बस यहीं से जडेजा को असली मोटिवेशन मिला| रविंद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत की अंडर-19 टीम मिल चुकी थी | रविंद्र जडेजा को 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए चुन लिया गया था| इस टूर्नामेंट में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन भारतीय टीम के वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए|
  •  इसके बाद रविंद्र जडेजा को दोबारा 2008 में भारत की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला| इस वक्त टीम के कप्तान विराट कोहली थे जबकि उप कप्तान रविंद्र जडेजा थे| इस वर्ल्ड कप में भी रविंद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने छह मैचों में 10 विकेट हासिल किए |रविंद्र जडेजा और उनकी टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुकी थी|
  • इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने दिलीप ट्रॉफी वेस्ट जोन की तरफ से खेला जबकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी सौराष्ट्र की तरफ से खेल डोमेस्टिक क्रिकेट में रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन प्लेयर बन चुके थे उन्होंने लगातार कई रिकॉर्ड बनाए साल 2012 में रविंद्र जडेजा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया और ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए साथ ही वे विश्व के आठवें क्रिकेटर बन गए थे|

 Ravindra Jadeja’s international cricket career (रविंद्र जडेजा का आंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर)

  •  रविंद्र जडेजा के अंडर-19 वर्ल्ड कप और डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला 2009 में खेला|
  •  रविंद्र जडेजा ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 8 फरवरी 2009 को की थी. और उन्होंने अपने पहले मुकाबले में ही 60 रन की शानदार पारी खेली थी|
  •  श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रविंद्र जडेजा यूसुफ पठान की जगह खेल रहे थे| और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया और उन्हें तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला|
  •  इसके बाद रविंद्र जडेजा का पर यह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा| 2012 में उनका ऑस्ट्रेलिया के लिए दौरा काफी शानदार रहा| उनके शानदार प्रदर्शन के कारण 2013 में आईसीसी का नंबर वन गेंदबाज बना दिया गया|
  •  रविंद्र जडेजा के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2015 में उन्हें आईसीसी के वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई| लेकिन उनका बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन रहा जिनके कारण उन्हें वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया| लेकिन इन सब चीजों से रंगरेजा टूटने वाले नहीं थे |
  • उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर उनकी वापसी एक बार फिर से भारतीय टीम में हो चुकी थी इसके बाद उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 सीरीज खेली जहां पर रविंद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन रहा| जिसके दम पर उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया|
  • इसके बाद रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा| 2018 में रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक भी लगा दिया इसके बाद उनके शानदार प्रदर्शन के कारण 2019 वर्ल्ड कप उनका चयन हुआ वहां पर उनके पूरा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली| हालांकि भारतीय मुकाबला नहीं जीत सकी और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई

One-day cricket career of Ravindra Jadeja ( रविंद्र जडेजा का एकदिवसीय क्रिकेट करियर)

रविंद्र जडेजा ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 8 फरवरी 2009 को की थी. और उन्होंने अपने पहले मुकाबले में ही 60 रन की शानदार पारी खेली थी|

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रविंद्र जडेजा यूसुफ पठान की जगह खेल रहे थे| और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया और उन्हें तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला|

Ravindra Jadeja’s t20 cricket career ( रविंद्र जडेजा का t20 क्रिकेट करियर)

रविंद्र जडेजा ने अपने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 10 फरवरी 2009 को की थी| T20 क्रिकेट में रविंद्र जडेजा कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं| और वर्तमान में भारतीय टीम के एक पसंदीदा ऑलराउंडर की बन चुके हैं|

 Test cricket career of Ravindra Jadeja (रविंद्र जडेजा का tast क्रिकेट करियर)

रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 13 दिसंबर 2012 को की थी अपने पहले मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए|2018 में रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक भी लगा दिया|

Ravindra Jadeja’s IPL CricketCareer (रविंद्र जडेजा का IPL क्रिकेट करियर)

रविंद्र जडेजा का आईपीएल के लिए काफी शानदार रहा है |आईपीएल के पॉपुलर ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक है| रविंद्र जडेजा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 19 अप्रैल 2008 को की थी जिसमें रविंद्र जडेजा राजस्थान रोहित की तरफ से खेल रहे थे उन्होंने अपने पहले मुकाबले में ही ओपनिंग करते हुए 29 रन बनाए थे|

इसके बाद रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आ गए जहां पर भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए कई बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को कई जिताए हैं|

Ravindra Jadeja IPL 2022 ( रविंद्र जडेजा आईपीएल 2022)

आई पी एल 2022 में रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है| और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लगभग ₹150000000 में रिटेन किया है| यानी कि महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा रविंद्र जडेजा को पैसे दिए गए हैं| और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से सुरेश रैना के जाने के बाद रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के वाइस कैप्टन भी होने वाले हैं|

 Ravindra Jadeja’s International Debut (रविंद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू)

ODI debut– 8 FEB2009, श्रीलंका के खिलाफ

TAST debut– 13 DEC2012, इंग्लैंड के खिलाफ

T20 debut– 10 FEB 2009, श्रीलंका के खिलाफ

 Ravindra Jadeja net worth (रविंद्र जडेजा नेट वर्थ)

Net Worth (2022) $13 Million
Net Worth In Indian Rupees Rs. 97 Crore INR
Monthly Income And Salary Rs. 1.2 Crore +
Yearly Income 16 Crore +

Ravindra Jadeja IPL Salary

Year Team Salary
2022 (Retain) CSK ₹ 16 करोड़
2021 CSK ₹ 7 करोड़
2020 (Retain) CSK ₹ 7 करोड़
2019 (Retain) CSK ₹ 7 करोड़
2018 CSK ₹ 7 करोड़
2017 GL ₹ 9.5 करोड़
2016 GL ₹ 5..5 करोड़
2015 CSK ₹ 5.5 करोड़
2014 CSK ₹ 5.5 करोड़
2013 CSK ₹ 9.2 करोड़
2012 CSK ₹ 9.2 करोड़
2011 KTK ₹ 4.3,करोड़
2009 RR ₹ 1..2करोड़0
2008 RR ₹ 1.2करोड़

Ravindra Jadeja Awards ( रविंद्र जडेजा के अवार्ड)

  1.  माधवराव सिंधिया पुरस्कार: 2008–09
  2. ICC ODI TEAM OF THE YEAR: 2013
  3. ICC ODI EAM OF THE YEAR: 2016
  4. ICC के TOP 10 TAST ALL ROUNDAR (2018) में 2ND
  5. अर्जुन अवार्ड –2019

ravindra jadeja age

रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 33 वर्ष है|

ravindra jadeja ipl stats

ravindra jadeja ipl Batting & Fielding

Year Mat No Runs
Career 200 63 2386
2021 16 9 227
2020 14 6 232
2019 16 6 106
2018 16 5 89
2015 17 5 132
2014 16 5 146
2013 18 6 201
2012 19 2 191
2009 13 2 295
2008 14 2 135

ravindra jadeja ipl Bowling

Year Mat Runs WKTS
Career 200 3,816 127
2021 16 346 13
2020 14 318 6
2019 16 343 15
2018 16 303 11
2015 17 330 11
2014 16 443 19
2013 18 323 13
2012 19 273 12
2009 13 151 6
2008 14 21 0

read more………..

FAQ

रवींद्र जडेजा की उम्र क्या है?

रविंद्र जडेजा की उम्र वर्तमान में 34 वर्ष है रविंद्र जडेजा की लंबाई 5 फुट 7 इंच हैं |

रवींद्र जडेजा की शादी कब हुई थी?

17 अप्रैल 2016

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment