रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय | Ravindra Jadeja Biography in Hindi

Contents show

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय | Ravindra Jadeja Biography in Hindi

रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट के एक बेहतरीन ऑलराउंडर और फील्डर है, रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर है जो बाएं हाथ से शानदार बल्लेबाजी और बाएं हाथ से शानदार स्पिन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं |साथ ही रविंद्र जडेजा की बिल्डिंग के तो सभी लोग दीवाने हैं इसी कारण वह हमें लगातार भारतीय टीम में देखने को मिलते हैं |

रविंद्र जडेजा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको रविंद्र जडेजा के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले है|

Ravindra Jadeja Biography in Hindi

नाम ( Name) रवींद्रसिंह अनिरुद्धसिंह जडेजा
निक नेम (Nick Name ) जड्डू, आरजे, सर रवींद्र जडेजा,रॉकस्टार
जन्म तारीख (Date of Birth) 6 दिसंबर 1988
उम्र (Age ) 34 साल (साल 2022 )
जन्म स्थान (Birth place) नवगमघेड, गुजरात, भारत
गृह स्थान (Home Town ) नवगमघेड, गुजरात, भारत
धर्म (Religion) हिन्दू धर्म
जाति (Cast ) गुजरती राजपूत
राशि (Zodiac sign) धनुराशि
लंबाई (Height) 5 फीट 7 इंच
पेशा (Profession) क्रिकेटर
कोच (Coach/Mentor ) देबू मित्रा (सौराष्ट्र कोच)
महेंद्र सिंह चौहान
जर्सी संख्या (Jersey Number ) #8- भारत
#12- चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)
घरेलु टीम (Domestic/State Team) • चेन्नई सुपर किंग्स
• गुजरात लायंस
• कोच्चि टस्कर्स केरल
• राजस्थान रॉयल्स
• सौराष्ट्र
कुल संपत्ति (Net Worth ) 24 करोड़
सैलरी (Salary ) रु. 25 लाख प्रति वर्ष (रिटेनरशिप शुल्क)
7 लाख रुपये (प्रति टेस्ट मैच)
4 लाख रुपये (प्रति एक दिवसीय मैच)
2 लाख रुपये (प्रति टी 20 मैच)

रविंद्र जडेजा का जन्म (Birth of Ravindra Jadeja)

भारत के शानदार ऑलराउंडर कहे जाने वाले रविंद्र जडेजा का जन्म जामनगर गुजरात में 6 दिसंबर 1988 को एक हिंदू राजपूत परिवार में हुआ था रविंद्र जडेजा को लोग प्यार से जड्डू, आरजे, सर रवींद्र जडेजा,रॉकस्टार चाह कर भी बुलाते हैं.

रविंद्र जडेजा को तलवारबाजी ,घुड़सवारी का काफी शौक है साथ ही वे अपनी हेयर स्टाइल और बीयर्ड स्टाइल की वजह से लोगों के बीच में हमेशा से चर्चाओं में रहते हैं रविंद्र जडेजा की उम्र वर्तमान में 34 वर्ष है रविंद्र जडेजा की लंबाई 5 फुट 7 इंच हैं |

रविंद्र जडेजा का परिवार (Ravindra Jadeja family)

रविंद्र जडेजा का परिवार एक राजपूत परिवार था जो मध्यवर्ती परिवार से संबंध रखता था रविंद्र जडेजा के पिताजी का नाम अनिरुद्धसिंह जडेजा जडेजा है, जो कि एक चौकीदार हुआ करते थे.

रविंद्र जडेजा की माता जी का नाम स्वर्गीय लता जडेजा है उनकी माताजी एक नर्स हुआ करती थी रविंद्र जडेजा की माता जी का निधन साल 2005 में एक कार एक्सीडेंट में हो गया था

रविंद्र जडेजा की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम नैना जडेजा है वही उनकी एक और बहन है जिनका नाम नयनाबा जडेजा है रविंद्र जडेजा का विवाह हो चुका है जिसकी बात हम आपको आगे बताने वाले है|

रविंद्र जडेजा का प्रारंभिक करियर (Ravindra Jadeja’s Early Career)

रविंद्र जडेजा का प्रारंभिक कैरियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, रविंद्र जडेजा पिताजी एक आर्मी ऑफिसर हुआ करते थे लेकिन चोट के कारण उन्हें आर्मी से बाहर होना पड़ा जिसके बाद वह एक एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य करना पड़ा|

रविंद्र जडेजा के पिता जी हमेशा चाहते थे कि रविंद्र जडेजा बड़े होकर आर्मी में जाएं , लेकिन रविंद्र जडेजा शुरू से ही सप क्रिकेट में मन रहा है.

रविंद्र जडेजा की माताजी रविंद्र जडेजा को क्रिकेट के प्रति सपोर्ट नहीं करती थी लेकिन उनकी बड़ी बहन ने ना हमेशा से रविंद्र जडेजा को उनके टैलेंट के प्रति सपोर्ट करती थी, जिसके बाद रविंद्र जडेजा ने 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया |

उन्होंने क्रिकेट के परीक्षण के लिए कोच महेंद्रसिंह चौहान के पास चले गए, शुरू में रविंद्र जडेजा तेज गेंदबाजी किया करते थे लेकिन बाद में वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी करने लगे, और वह लगातार मेहनत करने लगे वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार करते थे|

साल 2006 में रविंद्र जडेजा की माताजी का एक कार दुर्घटना में देहांत हो गया उस समय रविंद्र जडेजा की उम्र मात्र 17 साल थी और वह क्रिकेट में अपने स्टेट लेवल तक पहुंच चुके थे अपनी माताजी के निधन के बाद रविंद्र जडेजा काफी निराश हुए और उन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट से अपनी दूरी बना ली.

लेकिन कुछ समय बाद उनकी बहन नैना के कहने पर रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी की वही उनके परिवार का पालन पोषण और उनकी माता जी की जगह उनकी बड़ी बहन नैना ने ले ली|

रविंद्र जडेजा घरेलू क्रिकेट कैरियर (Ravindra Jadeja Domestic Cricket Career)

इसके बाद रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी की जिसके बाद रविंद्र जडेजा को साल 2006 में दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला इसी के साथ उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया| इसी साल रविंद्र जडेजा को रणजी ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला |

और यहां पर भी रविंद्र लगातार शानदार प्रदर्शन रहा| रविंद्र जडेजा के लगातार फर्स्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें साल 2008 में भारत की अंडर-19 विश्व कप की टीम में जगह मिल गई |

जहां पर उन्हें उप कप्तान बनाया गया, यहां पर रविंद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन रहा उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 10 विकेट लिए ,इसी के साथ भारत साल 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच जीत गई|

इसके बाद रविंद्र जडेजा को साल 2809 में रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला इस सीजन में उन्होंने 42 विकेट और 739 रन बनाए जो इस सीजन में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुई |

इसके बाद रविंद्र जडेजा ने साल 2011 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए उड़ीसा टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया और ऐसा करने वाले भी भारत के पहले बल्लेबाज बन गए इसके बाद रविंद्र जडेजा ने साल 2012 में दो और तिहरा शतक बनाए, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने|

रवींद्र जडेजा का इंटरनेशनल करियर (International career of Ravindra Jadeja)

रविंद्र जडेजा की साल 2008 में रणजी ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा को एकदिवसीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला रविंद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अभी तक शानदार रहा|

रविंद्र जडेजा के वनडे क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s ODI Cricket Career)

रविंद्र जडेजा का वनडे क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा, रविंद्र जडेजा ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ 8 फरवरी 2009 को की थी |

अपने पहले मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की शानदार नाबाद पारी खेली थी| रविंद्र जडेजा अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 171+ वनडे मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 2500+ से ज्यादा रन और गेंदबाजी में 190+ विकेट ले चुके हैं|

रविंद्र जडेजा के t20 क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s T20 Cricket Career)

रविंद्र जडेजा ने अपनी T20 क्रिकेट कैरियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 10 फरवरी 2009 को की थी, रविंद्र जडेजा T20 क्रिकेट में 65+ मुकाबले खेल चुके हैं .जहां पर वे बल्लेबाजी में 500 से ज्यादा रन वहीं गेंदबाजी में 50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं|

रविंद्र जडेजा के test क्रिकेट करियर (Test cricket career of Ravindra Jadeja)

रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 13 दिसंबर 2012 को की थी अपने पहले मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल की थी.

रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अब तक 60+ मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 2500+ ज्यादा रन वही 242+ विकेट हासिल की |

रविंद्र जडेजा के IPL क्रिकेट करियर (IPL Cricket Career of Ravindra Jadeja)

रविंद्र जडेजा ने अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ की थी अपने पहले मुकाबले में ही रविंद्र जडेजा को ओपनिंग करने का मौका मिला .

जहां पर उन्होंने 29 रन की शानदार ताबड़तोड़ पारी खेली थी | रविंद्र जडेजा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग गुजरात लायंस राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं|

आईपीएल में रविंद्र जडेजा अधिक समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ बीता साल 2022 तक रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़े रहे|

रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को क्यों छोड़ा? (Why did Ravindra Jadeja leave the team of Chennai Super Kings?)

साल 2022 तक रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ रहे जहां पर उन्होंने चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन भी किए लेकिन साल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया|

जिसके बाद रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अगला कप्तान बनाया गया, लेकिन रविंद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब रहा जिसके कारण उन्होंने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी, और कुछ समय बाद वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए|

आईपीएल पूरा खत्म होने के बाद 2 महीने बाद रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट से चेन्नई सुपर किंग्स की सभी फोटो डिलीट कर दी|

इससे साफ जाहिर है कि चेन्नई सुपर किंग्स और रविंद्र जडेजा की टीम के बीच में मनमुटाव हुए हैं और साफ जाहिर है कि साल 2023 में रविंद्र जडेजा आईपीएल की एक नई टीम से खेलते हुए नजर आएंगे|

रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड्स (Ravindra Jadeja Records )

  •  रविंद्र जडेजा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी तीन तीसरे शतक लगाने वाले भारत के मात्र बल्लेबाज है |
  • रविंद्र जडेजा अनिल कुंबले के बाद वनडे क्रिकेट में नंबर 1 आईसीसी रैंकिंग पाने वाले भारत के एकमात्र गेंदबाज है|
  • रविंद्र जडेजा आईपीएल 2012 में नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी |
  •  रविंद्र जडेजा सात नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन 175 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है|

रवींद्र जडेजा के विवाद (Ravindra Jadeja Controvercies )

साल 2013 में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेल रही थी , सुरेश रैना गेंदबाजी कर रहे थे सुरेश रैना की गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 2 कैच छोड़ दिए जिसके बाद सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा के बीच में बहस हो गई तेज हो गई|

साल 2014 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा के बीच में भी तू तू मैं मैं हो चुकी है|

साल 2016 में रविंद्र जडेजा की शादी के दौरान बंदूक बाजी का भी मामला आ चुका है|

साल 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा को किस्तों में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी कहा था जिसके बाद यह मामला गंभीर हो गया था|

साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से कप्तानी करते हुए रविंद्र जडेजा का बतौर खिलाड़ी और कोच और कप्तान प्रदर्शन खराब रहा जिसके बाद उन्होंने 20 सीजन में कप्तानी छोड़ दी वहीं आईपीएल खत्म होने के 2 महीने बाद उन्होंने सीएसके की सभी पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दी|

रवींद्र जडेजा के पुरस्कार (Ravindra Jadeja Awards)

  • रविंद्र जडेजा को साल 2013 और 2016 में आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह मिल चुकी है |
  • रविंद्र जडेजा साल 2008 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए माधव राव सिंधिया पुरस्कार से नवाजा जा चुका है |
  • साल 2009 में रविंद्र जडेजा को अर्जुन उसका भी मिल चुका है |
  • साल 2013 में ओ डी आई क्रिकेट मैं नंबर वन रैंकिंग में चुकी है|

ravindra jadeja net worth

Estimated Net worth Rs. 97 Crore INR
Annual Income Rs. 16 Crore INR
Luxury Cars Rs. 1.5-2 Crore INR
IPC Fees Rs. 16 Crore INR
Brand endorsement fee Rs. 1 Crore INR

READ MORE…

FAQ

रवींद्र जडेजा की उम्र क्या है?

रविंद्र जडेजा की उम्र वर्तमान में 34 वर्ष है रविंद्र जडेजा की लंबाई 5 फुट 7 इंच हैं |

रवींद्र जडेजा की शादी कब हुई थी?

17 अप्रैल 2016

Leave a Comment