Rashid Khan Biography in Hindi | राशिद खान का जीवन परिचय

राशिद खान का जीवन परिचय (Rashid khan Biography in Hindi, Urdu, Dari, Pashto) [Age, Bowling Style, Family]
राशिद खान अफगानिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी है राशिद खान दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं.जबकि वे दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं| अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को ऊपर लाने में राशिद खान की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है| राशिद खान आईपीएल में 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे |जहां पर भी शानदार गेंदबाजी करते थे लेकिन आईपीएल 2022 में राजस्थान गुजरात की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे|

Rashid Khan Biography in Hindi

Full Name Armaan
Surname Afridi of Afghanistan
Birth 20 September 1998
birth place Nangarhar, Afghanistan
Role bowler
the nationality Afghan
Height
(approx.)
1.68 meters
Religion Islam

Rashid Khan birth (राशिद खान का जन्म)

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर क्रिकेटर राशिद खान का जन्म Nangarhar, Afghanistan मैं हुआ था| उनका जन्म 20 September 1998 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था|

Rashid Khan family (राशिद खान का परिवार)

राशिद खान का परिवार अफगानिस्तान से ही है| लेकिन जब राशिद खान छोटे थे| अफगानिस्तान में युद्ध हो गया था| जिसके कारण उनके परिवार को कुछ समय के लिए अफगानिस्तान छोड़कर पाकिस्तान में रहना पड़ा था| लेकिन कुछ समय बाद वह वापस अपने वतन आ गए थे| राशिद खान के परिवार की स्थिति बहुत ही नाजुक थी| उनके परिवार में 6 भाई और चार बहने है| जिसमें राशिद खान छठे नंबर पर है| उनके बड़े भाई आमिर भी एक तेज गेंदबाज थे|

Rashid Khan Education ( राशिद खान की शिक्षा )

राशिद खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नानगरहर हाई स्कूल,जलालाबाद से की है| राशिद खान पढ़ाई में बहुत ही होशियार थे लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने के कारण उन्होंने आगे की कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की|

 Rashid Khan debut in cricket (राशिद खान की क्रिकेट की शुरुआत)

  •  राशिद खान का बचपन बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा| अफगानिस्तान में युद्ध के चलते उन्हें कुछ समय के लिए पाकिस्तान में रहना पड़ा जिसके कारण उनकी क्रिकेट की ट्रेनिंग भी कुछ खास नहीं रही| और ना ही उनकी पढ़ाई हो पाई|
  • राशिद खान के पिताजी चाहते थे कि राशिद खान डॉक्टर बनी| उनके बड़े भाई क्रिकेट खेला करते थे. और वे अफगानिस्तान के लिए डोमेस्टिक मैच भी खेल चुके हैं| राशिद खान उन्हें देखकर क्रिकेट खेलने लगे| राशिद खान का पूरा परिवार क्रिकेट देखने का काफी शौकीन है|
  • धीरे-धीरे राशिद खान को भी क्रिकेट का भूत सवार हो गया| और राशिद खान की क्रिकेट में रुचि दिखाने लगे|
  • राशिद खान का बचपन बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा| अफगानिस्तान में युद्ध के चलते उन्हें कुछ समय के लिए पाकिस्तान में रहना पड़ा जिसके कारण उनकी क्रिकेट की ट्रेनिंग भी कुछ खास नहीं रही| और ना ही उनकी पढ़ाई हो पाई|
  • राशिद खान के पिताजी चाहते थे कि राशिद खान डॉक्टर बनी| उनके बड़े भाई क्रिकेट खेला करते थे और वे अफगानिस्तान के लिए डोमेस्टिक मैच भी खेल चुके हैं| राशिद खान उन्हें देखकर क्रिकेट खेलने लगे| राशिद खान का पूरा परिवार क्रिकेट देखने का काफी शौकीन है|
  • धीरे-धीरे राशिद खान को भी क्रिकेट का भूत सवार हो गया| और राशिद खान की क्रिकेट में रुचि दिखाने लगे| राशिद खान जब 10 साल के थे उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवा दिया|
  • जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट एकेडमी में जी तोड़ मेहनत की| जिसके कारण उनके कोच उनसे काफी प्रभावित हुए| धीरे-धीरे अब राशिद खान अफगानिस्तान के स्टेट लेवल मैच खेलने लगे|

 Rashid Khan’s International Cricket Career (राशिद खान का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर)

राशिद खान इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2015 में की थी उन्होंने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू बहुत ही छोटी उम्र यानी कि 17 साल की उम्र में कर दिया था| सबसे छोटी उम्र में डेब्यू करने वालों की लिस्ट में शामिल हो चुके थे|

 Rashid Khan International Debut

  • Rashid Khan ODI Debut –  18 October 2015, against Zimbabwe
  • Rashid Khan Test Debut –  14 June 2018, against India
  •  Rashid Khan T20I Debut – 26 October 2015, against Zimbabwe

 Rashid Khan’s IPL Cricket Career (राशिद खान का आईपीएल क्रिकेट कैरियर)

राशिफल आईपीएल क्रिकेट की शुरुआत 2017 में की थी जहां पर उन्होंने 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ज्वाइन की 2017 से लेकर 2021 तक वे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जुड़े रहे और वहां पर भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी काफी शानदार प्रदर्शन किया| और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कई अहम मैच जिताई|

 Rashid Khan IPL 2022 (राशिद खान आई पी एल 2022)

आई पी एल 2022 में राजस्थान गुजरात टाइटल की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे| गुजरात राइडर्स की टीम ने उन्हें 8 करोड रुपए में ड्राफ्ट किया है |

Rashid Khan girlfriend (राशिद खान की गर्लफ्रेंड)

 अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं जुटा पाए हैं| अगर हमें इसकी खबर होगी तो हम अपडेट कर देंगे|

Rashid Khan’s wife (राशिद खान की वाइफ)

राशिद खान की अभी शादी नहीं हुई है| उनकी कोई भी वाइफ नहीं है|

rashid khan age

राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को अफगानिस्तान के नांगरहार में एक बड़े परिवार में हुआ था. उनकी उम्र वर्तमान में 22 साल है|

Rashid Khan net worth

Name
Salary Per Month Rs. 1 crore +
Salary Per Year Rs. 12 crores +
salary from Afghanistan Cricket Board Rs. 72.82 lakhs
IPL Salary Rs. 15 crore
CPL Salary Rs. 81.56 lakhs
BBL Salary Rs. 1.48 crores
The Hundred Salary Rs. 1.26 crores

 

read more……….

Leave a Comment