Dewald Brevis Biography in Hindi | डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय

Contents show

Dewald Brevis (Baby de Villiers) Biography in Hindi 

डेवाल्ड ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है| जिनमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की प्रतिभा नजर आती है| एबी डिविलियर्स, गैरी किर्स्टन, ग्रीम स्मिथ जैसे बल्लेबाजों के शॉट खेलते नजर आते हैं| खास बात यह है,डेवाल्ड ब्रेविस एबी डी विलियर्स नंबर 17 पहनते हैं| जबकि उनकी झलक एबी डी विलियर्स से मिलती| जिसके कारण लोगों Baby de Villiers के नाम से भी जानते हैं|

Dewald Brevis दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर है विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ लेग स्पिन गेंदबाजी करने में भी माहिर है|

Dewald Brevis Biography in Hindi | डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय

नाम डेवाल्ड ब्रेविस
जन्म तिथि 29 अप्रैल 2003
स्थान जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
उम्र 18 वर्ष 279 दिन
बल्लेबाजी स्टाइल दाएं हाथ बल्लेबाज
गेंदबाजी लेगब्रेक
स्कूल हेंनोपस्पार्क
टीम नॉर्थरन अंडर-13s, साउथ अफ्रीका अंडर-19s
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस

Dewald Brevis का जन्म (Dewald Brevis born)

Dewald Brevis का जन्म 29 अप्रैल 2003 को जोहानसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था ,उनका जन्म एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था|

 Dewald Brevis का परिवार (Dewald Brevis’s family)

डेवाल्ड ब्रेविस का परिवार जोहानसबर्ग , गौटेंग , साउथ अफ्रीका से है | डेवाल्ड ब्रेविस के पिताजी का नाम जैक ब्रेविस है | उनकी माता जी का नाम के पिताजी का नाम है, जबकि उनके भाई का नाम रेनार्ड ब्रेविस है | डेवाल्ड ब्रेविस के परिवार ने हमेशा उनको क्रिकेट के प्रति काफी सपोर्ट किया है | डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा उनका परिवार की महानतम क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का बड़ा फैन है |

डेवाल्ड ब्रेविस गर्लफ्रेंड (dewald brevis girlfriend)

डेवाल्ड ब्रेविस की गर्लफ्रेंड का नाम लिंडी मारी है, यह भी साउथ अफ्रीका की रहने वाली है|

नाम डेवाल्ड ब्रेविस
निकनेम बेबी AB , AB 2.0
जन्मदिन 29 अप्रैल 2003
जन्मस्थान जोहानसबर्ग , गौटेंग , साउथ अफ्रीका
पिता का नाम जैक ब्रेविस
माता का नाम योलांडा ब्रेविस
भाई का नाम रेनार्ड ब्रेविस
गर्लफ्रेंड का नाम लिंडी मारी
शहर का नाम जोहानसबर्ग , गौटेंग
स्कूल अफ्रिकान्से होएर सुंस्कूल (ऑफिस )
कॉलेज

डेवाल्ड ब्रेविस की शिक्षा (Devald Brevis’s Education)

डेवाल्ड ब्रेविस एजुकेशन में काफी होनहार थे| डेवाल्ड ब्रेविस पढ़ाई के प्रति हमेशा सतर्क रहते थे | इसके अलावा भी स्कूल में ही क्रिकेट भी खेला करते थे| उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा साउथ अफ्रीका जबकि उन्होंने अपने कॉलेज की साउथ अफ्रीका से ही पूरा किया है उनके अपनी स्कूली शिक्षा प्रिटोरिया के अफ़्रीकांस हूर सेन्सकूल (एफ़ीज़) और अफ्रिकान्से होएर सुंस्कूल से पूरी की है उन्हीं स्कूलों में दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और फाफ दू प्लेसिसि ने भी पढाई की थी।

डेवाल्ड ब्रेविस का क्रिकेट का सफर (Cricket journey of Devald Brevis)

डेवाल्ड ब्रेविस के परिवार ने कभी भी डेवाल्ड ब्रेविस को खेलने के प्रति नहीं रोका वे तो हमेशा होने क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते थे | वह दक्षिण अफ्रीका के बड़े बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तरह खेलने के लिए प्रोत्साहित करते थे |डेवाल्ड ब्रेविस के पिताजी उनके बड़े भाई हमेशा अपने घर के आंगन में खेला करते थे | जब डेवाल्ड ब्रेविस 12 साल के थे उनके पिताजी ने जोहानिसबर्ग मैं स्थित क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करवा दीया |

डेवाल्ड ब्रेविस डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Dewald Brevis Domestic Cricket Career)

ब्रेविस को साउथ अफ्रीका के 2021-22 के डोमेस्टिक सीजन से पहले नॉर्थरन ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था। जिसके बाद 8 OCT 2021 को ब्रेविस ने T-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2021-22 के CSA Provincial T20 नाकआउट टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका U-19s की तरफ से पहला टी-20 मैच खेला था। उनके निरंतर और बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन वेस्टइंडीज में होने वाले 2022 U-19s विश्व कप के लिए हुआ।

डेवाल्ड ब्रेविस का अंडर-19 वर्ल्ड कप (Dewald Brevis’ Under-19 World Cup)

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद डेवाल्ड ब्रेविस को दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वेस्टइंडीज में हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में जगह मिल गई | इस टूर्नामेंट में डेवाल्ड ब्रेविस का प्रदर्शन शानदार रहा उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया | इस वर्ल्ड कप में उन्होंने एबी डिविलियर्स की तरह शॉर्ट खेलें | जिनसे लोग में बेबी AB कहकर बुलाने लगे |

डेवाल्ड ब्रेविस ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने वर्ल्ड कप में छह मैच खेले जहां पर उन्होंने 2 शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 506 रन बनाए इस टूर्नामेंट में उनका हाईएस्ट स्कोर 138 रन रहा |

Tournament MAT Total Run Hs 100S 50S 4S 6S
U-19 WC 2022 6 506 138 2 3 45 18

डेवाल्ड ब्रेविस को लोग Baby de Villiers क्यों कहते हैं? (Why do people call Devald Brevis the Baby de Villiers?)

डेवाल्ड ब्रेविस का खेलने का अंदाज बिल्कुल एबी डिविलियर्स की तरह है | साथ ही वे एबी डिविलियर्स का जर्सी नंबर भी पहनते हैं | जबकि उनकी झलक एबी डिविलियर्स में मिलती है | जिसके कारण लोग डेवाल्ड ब्रेविस को बेबी AB और AB 2.0 ,एबी डिविलियर्स कह कर बुलाते हैं|

डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2022 (Devald Brevis IPL 2022)

डेवाल्ड ब्रेविस मैं अभी तक कोई भी आईपीएल के मुकाबले नहीं खेले हैं | लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस की टीम में आईपीएल 2022 के ऑफिस में 3 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है | मुंबई इंडियंस की टीम में हमें खेलते हुए नजर आएंगे|

डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलना चाहते थे | क्योंकि एबी डिविलियर्स किस टीम का हिस्सा रह चुके हैं | और कई बार डेवाल्ड ब्रेविस आरसीबी की पहली नजर आ चुके हैं | IPL 2022 में आरसीबी की टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस पर दांव भी लगाया था|

READ MORE…….

FAQ

डेवाल्ड ब्रेविस फादर नेम क्या है?

डेवाल्ड ब्रेविस  के पिताजी का नाम जैक ब्रेविस है।

डेवाल्ड ब्रेविस मदर नेम क्या है?

डेवाल्ड ब्रेविस की माता जी का नाम योलाडा ब्रेविस है।

डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म कब हुआ था?

डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म 29 अप्रैल 2003 में हुआ था।

 

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment