Ashish chanchlani Biography in hindi | आशीष चंचलानी का जीवन परिचय

Ashish chanchlani Biography in hindi

Ashish Chanchlani Wiki, Net Worth, Wife, Income, Kids, Father, Age, Salary, Movies, Family, Girlfriend, Biography, and More.

यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपने बहुत से ऐसे वीडियो देखे होंगे जिनसे आप काफी खुश हुए होंगे|आज हम एक ऐसे बेहतरीन यूट्यूब क्रिएटर की बात करने वाले हैं| जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग,शानदार स्क्रिप्ट और शानदार कहानी के चलते यूट्यूब पर अपना नाम कमाया है| आज हम बात करने वाले हैं| भारत पर टॉप यूट्यूब आशीष चंचलानी के बारे में आज हम आशीष चंचलानी के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं|

आशीष चंचलानी परिचय – ekaadhar

नाम Name आशीष चंचलानी
चालू नाम Nickname आशु
जन्म तारीख Date of Birth 08 दिसंबर 1993
उम्र Age 27 साल
जन्म स्थान Birth Place उल्लास नगर,महाराष्ट्र
शिक्षा Education बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग)
स्कूल School Name होली पब्लिक हाई स्कूल
गृह नगर Home Town उल्लास नगर,महाराष्ट्र
नागरिकता Nationality भारतीय
धर्म Religion हिन्दू
लंबाई Height 5 फ़ीट 11 इंच
वजन Weight 85 kg
आँखों का रंग Eye Color गहरा भूरा
बालो का रंग Hair Color काला
वैवाहिक स्थिति Marital Status आवैवाहिक


आशीष चंचलानी जन्म | Ashish Chanchlani Birth

आशीष चंचलानी का जन्म 8 दिसंबर 1993 को उल्लास नगर,महाराष्ट्र में हुआ था उनका जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था |

आशीष चंचलानी का परिवार (Ashish chanchlani Family)

आशीष चंचलानी का परिवार महाराष्ट्र से ही है उनके पिताजी का नाम अनिल चंचलानी है उनके पिता एक मल्टीप्लेक्स के मालिक थे, जबकि उनकी माता जी का नाम दीपा चंचलानी है वही उनकी एक बहन भी है जिनका नाम मुस्कान चंचलानी है |

आशीष चंचलानी की शिक्षा (Ashish chanchlani Education)

आशीष चंचलानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र से ही प्राप्त की उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र के होली पब्लिक हाई स्कूल प्राइवेट स्कूल से प्राप्त की | जिसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई के लिए दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग नवी मुंबई मैं एडमिशन लिया जहां पर उन्होंने बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की |

आशीष चंचलानी का शुरुआती जीवन(Ashish chanchlani Early Life)

आशीष चंचलानी शुरू से बहुत ही शर्मीली आदमी थे ,पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार थे जय शुरू से ही एक एक्टर बनना चाहते थे, और उनका एक्टिंग में काफी शौक भी था उन्होंने कि स्कूल में कई शो में हिस्सा भी लिया, लेकिन उनके अधिक वजन के कारण विवाह पर फिट नहीं हो पाए लेकिन आशीष चंचलानी ने कभी भी इस चीज को अपने पर हावी नहीं होने दिया|

उन्होंने अपने कॉलेज में भी काफी शो में हिस्सा लिया जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसके कारण उनके दोस्त उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ किया करते थे |

आशीष चंचलानी का करियर (Ashish chanchlani Career)

आशीष चंचलानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2005 की उनके पिताजी हमेशा उनका एक्टिंग में साथ देते थे और वे हमेशा उनके साथ खड़े रहते थे क्योंकि उनके पिताजी भी एक्टिंग से संबंध रखते थे|

वे हमेशा से आशीष चंचलानी को कहते थे कि एक्टिंग जरूर एक अच्छी चीज है लेकिन इसे कंटिन्यू करना हर किसी की बस की बात नहीं रहती. एक्टिंग करियर में हर साल लाखों लोग आ जाते हैं लेकिन उनमें से सफल केवल एक परसेंट ही हो पाते हैं|

आशीष चंचलानी के पिता जी ने कहा यदि आप एक्टिव करना चाहते हैं तो मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा लेकिन आपको इसके साथ अपनी पढ़ाई भी कंटिन्यू रखनी होगी|

आशीष चंचलानी उन बच्चों में से थे जो अपने माता-पिता की बात सुनते थे साथ ही यह पढ़ाई में भी काफी होशियार थे|

आशीष चंचलानी ने मुंबई में इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लिया साथ ही उन्होंने यहां से एक्टिंग करना भी शुरू कर दिया|

चंचलानी हमेशा अपने कॉलेज के दोस्तों को पार्टी के दौरान काफी इंटरटेनमेंट किया करते थे जिससे उनके दोस्त उनसे काफी प्रभावित होते थे वे आशीष चंचलानी के बोलने के उनके स्वभाव उनके एक्शन से काफी प्रभावित थे| आशीष जीवन जैसे तैसे चल रहा था लेकिन अंत में आ गए कॉलेज लाइफ से काफी बोर हो गए| वे चाहते थे कि वे एक एक्टर ही बनी| आशीष चंचलानी के निराश हो जाने के बाद उनके पिताजी ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें एक्टिंग में जाने की परमिशन दे दी|

लेकिन आशीष चंचलानी के पास अब सवाल था कि वे एक्टिंग तो करना चाहते हैं लेकिन वे शुरू कहां से करें उन्होंने शुरू में छोटे शोके लिए काफी ऑडिशन दिए लेकिन वे उन्हें सफल नहीं हो पाए| लेकिन इन चीजों से हार नहीं मानी|

इसके बाद आशीष चलानी शुरू में फेसबुक पर शॉर्ट वीडियो बनाने लगे| जाफर उन्हें शुरू में जरुर सफलता हासिल नहीं हुई लेकिन धीरे-धीरे उनको सफलता हासिल होने लगी क्योंकि उस वक्त इतना कंपटीशन नहीं था|

आशीष चंचलानी फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर करने लगे जो लोगों को काफी पसंद भी आई|

आशीष चंचलानी की यूट्यूब करियर की शुरुआत | Ashish Chanchlani started his YouTube career

आशीष चंचलानी शुरू में फेसबुक इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला करते थे लेकिन उन्हें यूट्यूब के बारे में कितनी नॉलेज नहीं थी लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इन चीजों के बारे में सीख लिया और 2009 में आशीष चंचलानी ने अपना यूट्यूब चैनल खोल दिया जिसका नाम आशीष चंचलानी रखा|

इसके बाद भी वीडियो डालते गए जिसके बाद उनकी धीरे-धीरे वीडियो भी वायरल होने लगी और वे काफी मोटिवेट हुए और उन्होंने लगातार यूट्यूब को अपना करियर बनाने की ठान ली बाद में उन्होंने मुंबई में एक्टिंग क्लास भी ज्वाइन कर ली|

2009 से लेकर 2014 तक आशीष चंचलानी के मात्र यूट्यूब पर 1 मिलीयन सब्सक्राइब भी नहीं थे लेकिन साल 2015 से लेकर 2017 तक आशीष चंचलानी ने तीन मिलियन सब्सक्राइब पूरे कर दिए|

अब धीरे-धीरे आशीष के वीडियो वायरल होने लगे और लोगों के बीच काफी पॉपुलर होने लगे लोग उनकी वीडियो और उनकी कॉमेडी के अंदाज को काफी पसंद करते थे|

साल 2018 में जिओ के आने के बाद आशीष चंचलानी के सब्सक्राइब और भी तेजी से बढ़ने लगे साल 2018 से 2020 तक आशीष चंचलानी ने 20 मिलियन सब्सक्राइब पूरे कर दिए|

इसके बाद साल 2020 से लेकर 2021 तक दे काफी पॉपुलर हुए जिसमें उनके 1 साल के अंदर लगभग 5 से 6 महीने सब्सक्राइब बढ़ गए| वर्तमान 2022 में आशीष चंचलानी के यूट्यूब चैनल पर 28 मिलीयन सब्सक्राइब है|

ashish chanchlani girlfriend

कुछ मीडिया खबर के मुताबिक आशीष चंचलानी गर्लफ्रेंड का नाम सिमरन धनवानी है | लेकिन आशीष चंचलानी में कभी भी इस चीज को नहीं कहा है| वह सिर्फ सिमरन धनवानी को अपनी करीबी फ्रेंड बताते हैं

Ashish Chanchlani Social Media Accounts & Followers


Instagram

9 Million Followers

Click Here

Facebook

4.5 Million Followers

Click Here

Twitter

2 Million Followers

Click Here

Youtube

28 Million Subscribers

Click Here

आशीष चंचलानी अवार्ड्स (Ashish chanchlani Awards )

  • आशीष चंचलानी को यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन 2012 में मिल चुका था जिसके बाद 2015 में उनको गोल्ड प्ले बटन भी मिल गया जिसके बाद 2018 में उनको डायमंड प्ले बटन मिल चुका है|
  • इसके अलावा आशीष चंचलानी को यूट्यूब fan फेस्टिवल में भी काफी अवार्ड मिल चुके हैं|
  • उन्हें सबसे अच्छे ब्लॉगर्स का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति (Ashish chanchlani Net Worth)


Name

Ashish Chanchlani

Profession

Youtuber

Net Worth (2021)

$4 Million

Net Worth (Indian Rupees)

29 Crore rupees

Monthly Income & Salary

20 Lakh

Annual Income & Salary

4 Crore

Factors

Youtube, Adsense, Promotions, Sponsorships

Last Update

2022

Ashish Chanchlani Net Worth Growth in Last 5 Years


Net Worth in 2022

$4 Million

Net Worth in 2021

$3.7 Million

Net Worth in 2020

$3 Million

Net Worth in 2019

$1.4 Million

Net Worth in 2018

$1 Million

Net Worth in 2017

$0.6 Million

Ashish Chanchlani favorite Things


Favorite Actor

Akshay Kumar, Shahid Kapoor

Favorite Actress

Deepika Padukone

Favorite Singer (Male)

Hardy Sandhu

Favorite Singer (female)

Neha Kakkar

Favorite App

Instagram

Favorite Game

PUBG MOBILE, GTA 5

Favorite Food

Gujrati Food

Favorite Sportsman

Virat Kohli

Favorite PUBG Player

Scout

Favorite Cricketer

Virat Kohli

Favorite Footballer

Messy

Favorite Cartoon

Doremon

Favorite TV Show

The Kapil Sharma Show

Hobbies

Comedy, Traveling, Life Enjoying, Gaming
read more...
bhuvan bam biography in hindi

Leave a Comment