Urvashi Rautela Biography in hindi | उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय

Contents show

Urvashi Rautela Biography in hindi | उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय

उर्वशी रौतेला एक भारतीय अभिनेत्री, डांसर ,मॉडल जो भारत की कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी है उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती के कारण चर्चाओं में रहती है| उर्वशी रौतेला साल 2015 में मिस इंडिया भी रह चुकी है| आज हम आपको उर्वशी रौतेला के बारे में बताने वाले है|

Urvashi Rautela Biography in hindi

नाम (Name) उर्वशी रौतेला
अन्य नाम ( Nick Name) ज्ञात नहीं
जन्म तारीख (Date of birth) 25 फरवरी 1994
आयु (Age ( 2021 ) 27 वर्ष
जन्म स्थान (Place) कोटद्वार, उत्तराखंड, भारत
स्कूल (School) डीएवी स्कूल, कोटद्वार
कालेज (College) गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
काम (Occupation) अभिनेत्री, मॉडल
नागरिकता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
वैवाहिक स्टेट्स अविवाहित
लम्बाई फीट इन्च- 5′ 10”
वजन 55 kg
शारीरिक बनावट 34-27-35
आँखों का रंग भूरा
बालों का रंग काला

  उर्वशी रौतेला का जन्म (Urvashi Rautela birth)

भारतीय अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 को उत्तर प्रदेश के कोटद्वार शहर में एक हिंदू परिवार में हुआ था उर्वशी रौतेला का बचपन भी उत्तर प्रदेश में ही बीता.

जिसके बाद वह कुछ समय बाद मुंबई आकर रहने लगी और यहीं से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और मॉडल कैरियर में अपनी शुरुआत की|

 उर्वशी रौतेला का परिवार (Urvashi rautela family)

उर्वशी रौतेला का परिवार उत्तर प्रदेश से ही है. उर्वशी रौतेला के पिताजी का नाम मनवर सिंह जो कि एक बिजनेसमैन है उर्वशी रौतेला की माता जी का नाम मीरा सिंह है यह भी एक बिजनेसमैन है. इसके अलावा उर्वशी रौतेला के एक छोटा भाई भी है जिसका नाम यश रौतेला है|

उर्वशी रौतेला के करियर के दौरान और मॉडलिंग कैरियर के दौरान उसके परिवार ने उनको काफी सपोर्ट किया था .जिसके कारण आज उर्वशी रौतेला हमें बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक नजर आती है|

 उर्वशी रौतेला की शिक्षा (Urvashi Rautela’s Education)

उर्वशी रौतेला ने अपनी शिक्षा उत्तर प्रदेश के अपने शहर से ही प्राप्त की थी उर्वशी रौतेला ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी स्कूल, कोटद्वार से प्राप्त की थी.

जिसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की उन्होंने दिल्ली के गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली में प्रवेश प्राप्त किया|

 उर्वशी रौतेला का कैरियर (Urvashi Rautela career)

उर्वशी रौतेला को बचपन से ही मॉडलिंग डांसिंग और एक्टिंग का काफी शौक था वह अपने स्कूल के दिनों से ही अपने स्कूल के कंपटीशन में भाग लिया करती थी जिसके बाद उनकी रूचि और भी आगे बढ़ती गई और वे कॉलेज के दिनों में भी अपनी मॉडलिंग कैरियर को उभारने लगी|

जिसके बाद उर्वशी रौतेला की मेहनत धीरे धीरे रंग लेकर आई जिसके बाद उन्हें 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करियर में सफलता मिलना शुरू हो गई|

 उर्वशी रौतेला का मॉडलिंग कैरियर (Urvashi Rautela modeling career)

उर्वशी रौतेला ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में ही कर दी थी जिसके बाद उर्वशी रौतेला ने साल 2009 में ‘मिस टीन इंडिया’ में भाग लिया और वे यहां पर विजेता भी बनी उस वक्त उर्वशी रौतेला की उम्र केवल 15 साल थी |

इसके बाद उर्वशी रौतेला को 2011 में इंडियन प्रिंसेस कंपटीशन में भाग लेने का मौका मिला जहां पर उर्वशी रौतेला के शानदार टैलेंट को देखते हुए उन्हें साल 2011 का इंडियन प्रिंसेस विजेता बना दिया गया|

इसी साल उर्वशी रौतेला को ‘मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड भी मिला बस यहीं से उर्वशी रौतेला की सफलता ही धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई |

साल 2012 में उन्हें ‘आई एम शी-मिस यूनिवर्स इंडिया 2012’ के अवार्ड से नवाजा गया इसके बाद साल 2015 में उर्वशी रौतेला ने ‘मिस दिवा 2015’ मैं भाग लिया और यहां पर भी ‘मिस दिवा 2015’ विजेता बनी|

इसके बाद साल 2015 में उर्वशी रौतेला ने इंडिया के कंपटीशन में भाग लिया और वे वहां पर विजेता भी बनी इसी के साथ उर्वशी रौतेला साल 2015 में मिस इंडिया भी रह चुकी है|

 उर्वशी रौतेला का फिल्मी कैरियर (Urvashi Rautela film career)

मॉडलिंग करियर में अपनी सफलता प्राप्त कर चुकी उर्वशी रौतेला को साल 2013 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका मिला साल 2013 में उन्हें फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में काम करने का मौका मिला |

फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में सनी देओल के साथ लीड रोल में नजर आई इस फिल्म में उन्हें अमृता राव, प्रकाश राज, जोहनी लीवर और राजित कपूर जैसे एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला इस फिल्म में उर्वशी रौतेला ने काफी शानदार एक्टिंग की|

इसके बाद लगातार उर्वशी रौतेला का कार्य आगे बढ़ता गया उन्हें बॉलीवुड  इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला इसी के साथ उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कई गानों में अपनी एक्टिंग की है|

 उर्वशी रौतेला ऑल मूवी लिस्ट (Urvashi rautela all movie list)

2013 Singh Saab the Great
2015 Mr. Airavata
2015 Bhaag Johnny
2016 Sanam Re
2016 Great Grand Masti
2017 Kaabil
2017 Porobashinee
2018 Hate Story 4
2019 Pagalpanti
2020 Virgin Bhanupriya

 उर्वशी रौतेला ऑल सॉन्ग लिस्ट (Urvashi rautela all song list)

Year Title
2014 Love Dose
2016 Laal Dupatta
Gal Ban Gayi Yo Yo Honey Singh, Meet Bros and Neha Kakkar.
2019 Bijli Ki Taar
2020 Ek Diamond Da Haar
Woh Chaand Kaha Se Laogi Vishal Mishra
2021 Teri Load Ve
Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si Ajay Keswani
Doob Gaye Guru Randhawa
Versace Baby Mohamed Ramadan
2022 Untitled

  उर्वशी रौतेला बॉयफ्रेंड (Urvashi Rautela boyfriend)

उर्वशी रौतेला वर्तमान में किसी भी लड़के को डेट नहीं कर रही है | कुछ समय पहले तक खबर थी कि वे क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ संबंध में है. लेकिन यह एकमात्र अफवाह थी दोनों के बीच में विवादों की खबरें जरूर सामने आई थी| जिसमें ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला को इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लॉक कर दिया था|

Urvashi Rautela Net Worth:

Name Urvashi Rautela
Net Worth 2022 $5 Million
Net Worth In Indian Rupees 36 Crore
Monthly Income 45 Lakh
Yearly Income 9 Crore
Per Movie Fee 3 Crore
Profession Actor, Model

Urvashi Rautela Net Worth Last 5 Years:

Net Worth In 2022 $5 Million
Net Worth In 2021 $4.5 Million
Net Worth In 2020 $3.8 Million
Net Worth In 2019 $3 Million
Net Worth In 2018 $2.8 Million

FAQ:

उर्वशी रौतेला की उम्र कितनी है?

उर्वशी रौतेला की उम्र 28 वर्ष हैं। उनका जन्म 5 फरवरी 1994 में कोटद्वार उत्तराखंड भारत में हुई थी।

उर्वशी रौतेला की लंबाई कितनी है?

उर्वशी रौतेला की लंबाई 5 फीट 10 इंच है।

उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स है या मिस वर्ल्ड?

उर्वशी रौतेला मिस दिवा यूनिवर्स 2015 का विजेता हैं। उन्होंने मिस यूनिवर्स 2015 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

उर्वशी रौतेला की शादी हुई है या नहीं?

उर्वशी रौतेला की अभी तक शादी नहीं हुई है।

read more…

 

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment