Vicky Kaushal Biography in Hindi | विक्की कौशल जीवन परिचय

Vicky Kaushal Biography in Hindi | विक्की कौशल जीवन परिचय

विकी कौशल एक भारतीय अभिनेता है जिन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है| विकी कौशल ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत साल 2012 में आई फिल्म लव शव ते चिकन खुराना (2012) की थी,

लेकिन उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान साल 2019 में आई फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मिली.. थी  विकी कौशल ने साल 2022 में कैटरीना कैफ से विवाह किया है |

आज के ब्लॉग में हम आपको Vicky Kaushal Biography in Hindi , Upcoming Movie,Age, Family, Brother, Girlfriend, GF, Katrina Kaif, Wedding, Marriage बताने वाले है|

Vicky Kaushal Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name) विक्की कौशल
जन्म (Birth date) 16 मई सन 1988
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age) 34
गृहनगर (Hometown) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) ब्राह्मण
शैक्षणिक योग्यता ) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन में स्नातक
फिल्म में डेब्यू ‘लव शव ते चिकन खुराना’(सन 2012 में)
वैवाहिक विवाहित
वेतन (Salary) 3 करोड़ प्रति फिल्म (2018 तक में)
पिता का नाम शाम कौशल (एक्शन निर्देशक)
माता का नाम वीणा कौशल
भाई का नाम सनी कौशल (अभिनेता)

 विकी कौशल का जन्म (Birth of Vicky Kaushal)

भारतीय अभिनेता विकी कौशल का जन्म एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में 16 मई 1988 को हुआ था वर्तमान में विक्की कौशल की उम्र 34 वर्ष है उनकी लंबाई 6 फिट है|

विकी कौशल की जाति पंजाबी है| विकी कौशल का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था वर्तमान में उनका घर मुंबई के पश्चिम अँधेरी में कौशलस, एन अपार्टमेन्ट के 28 वां फ्लोर में स्थित है|

 विकी कौशल का परिवार (Vicky Kaushal family)

विकी कौशल के पिताजी का नाम श्याम कौशल था जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से गहरा नाता रखे थे वह एक एक्शन डायरेक्टर थे|

विकी कौशल की माता जी का नाम वीणा कौशल था जो एक ग्रहणी थी, इसके अलावा विकी कौशल के एक छोटा भाई सनी कौशल भी है जो एक सहायक फिल्म निर्देशक है|

 विकी कौशल का विवाह / वाइफ (Vicky Kaushal marriage / wife)

विकी कौशल का विवाह हो चुका है विकी कौशल का विवाह है भारत की सुपर स्टार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ हुआ है दोनों के बीच में यह शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा, सवाई माधोपुर जिले मैं हुई थी|

हालांकि इस शादी को गुप्त रूप से रखा गया था इसमें आए सभी मेहमानों और उनकी प्राइवेसी तक को लिख नहीं होने दिया गया| विकी कौशल और कैटरीना कैफ की है शादी उनके परिवार और उनके निकटतम मित्रों की उपस्थिति में हुआ इनकी शादी में लगभग 120 लोग पहुंचे थे |

कैटरीना कैफ और विकी कौशल एक दूसरे को पिछले 1 साल से डेट कर रहे थे, हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को प्राइवेसी के रूप में रखा हुआ था लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने इस बात का खुलासा किया कि कैटरीना कैफ विकी कौशल को डेट कर रही है|

विक्की कौशल का करियर (Vicky Kaushal career)

विकी कौशल अपनी इंजीनियरिंग की पूरी पढ़ाई करने के बाद भी एक आईटी कंपनी में कार्य करने लगे थे ,लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें महसूस हुआ कि वह नौकरी नहीं करना चाहते और एक एक्टर बनना चाहते हैं |

विकी कौशल के पिताजी एक फिल्मी डायरेक्टर थे इसके कारण उन्हें इस बात का काफी सपोर्ट मिला इसके बाद विकी कौशल में अपनी नौकरी छोड़कर वे अपने पिताजी के साथ फिल्मी सेट पर जाने लगे, इसके बाद विकी कौशल ने एक्टिंग सीखने के लिए किशोर नामित कपूर एकैडमी मैं प्रवेश लिया|

इसके अलावा वे नसीरुद्दीन शाह और मानव कॉल के थिएटर ग्रुप्स से भी जुड़े जहां पर उन्होंने एक्टिंग सीखी| इसके बाद विक्की कौशल अनुराग कश्यप के द्वारा बनाई जा रही फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के फर्स्ट भाग और सेकंड भाग में बतौर सहायक डायरेक्टर काम करने लगे जहां पर उन्होंने एक्टिंग के कई गुण सीखें|

विक्की कौशल बॉलीवुड में करियर (Vicky Kaushal Bollywood Debut)

विकी कौशल को साल 202 में लव शव ते चिकन खुराना ” नाम की फिल्म में काम करने का मौका मिला हालांकि इस फिल्म में उन्हें बहुत ही छोटा रोल करने को मिला लेकिन यहां से विक्की कौशल को बॉलीवुड इंडस्ट्री में ब्रेक मिल चुका था |

इसके बाद साल 2013 में विकी कौशल को शॉर्ट फिल्म ”गीक आउट” में काम करने का मौका मिला वे इस शॉर्ट फिल्म में लीड रोल में काम कर रहे थे|

इसके बाद में विक्की कौशल को सबसे बड़ा ब्रेक साल 2015 में आई फिल्म ”मसान से मिला इस फिल्म में विकी कौशल एक बनारसी लड़के का रोल प्ले कर रहे थे ,इस फिल्म में उनके साथ श्वेता तिवारी काम कर रही थी.

इस फिल्म में लोगों को विकी कौशल की एक्टिंग काफी पसंद आई इस फिल्म के लिए विकी कौशल ने काफी मेहनत की थी उन्होंने अपने शरीर का 8 किलो वजन कम किया था| इस फिल्म की सफलता के बाद भी मिले साथ ही उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला|

विकी कौशल को असली सफलता साल 2019 में आई आदित्य धर की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से मिली इस फिल्म में वे एक फौजी का रोल कर रहे थे, हालांकि यह फिल्म 2016 में भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हुई उन लोगों ने विकी कौशल की एक्टिंग की काफी सराहना की|

विक्की कौशल  की फिल्मों की सूची ( Vicky Kaushal movies )

Movie Name Release Lifetime
[ INR cr. ]
Verdict
BHOOT: Part One

– The Haunted Ship

21 Feb 2020 31.97 Not Available
Uri – The Surgical Strike 11 Jan 2019 245.36 Blockbuster
Manmarziyaan 14 Sep 2018 27.09 Flop
Raazi 11 May 2018 123.84 Super-Hit
Raman Raghav 2.0 24 Jun 2016 7.0 Flop
Zubaan 04 Mar 2016 0.46 Flop
Masaan 24 Jul 2015 3.65 Flop

 

विक्की कौशल की आने वाली फिल्मे ( Vicky Kaushal New Films )

  • सैम बहादुर (2021)
  • दी ग्रेट इंडियन फॅमिली (2022)
  • मिस्टर लेले (2022)

विक्की कौशल की कुल संपत्ति ( Vicky Kaushal Net Worth)

Net Worth $5 Million
Net Worth In Indian Rupees 38 Crore INR
Monthly Income And Salary 30 Lakhs +
Yearly Income 4 Crore +

विक्की कौशल की उपब्धियाँ (Awards and Achivements)

• वर्ष 2016 -फिल्म मसान (2015)- सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण -ज़ी सिने पुरस्कार

• वर्ष 2016 – फिल्म मसान (2015) -सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण – स्क्रीन पुरस्कार
• वर्ष 2016 -उन्हें फिल्म मसान (2015) सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण -अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार

FAQ

क्या विक्की कौशल शादीशुदा हैं ?

विक्की कौशल एवं कैटरीना कैफ की शादी 09 दिसंबर 2021 को हो गई

विक्की कौशल की पत्नी कौन है ?

विक्की कौशल की पत्नी अभिनेत्री कैटरीना कैफ है।

विक्की कौशल की हाइट कितनी है ?

विक्की कौशल की हाइट 6 फ़ीट है।

विक्की कौशल की पत्नी कौन है ?

विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ है दोनों की शादी 09 दिसंबर 2021 को हुई थी।

read more…

Leave a Comment