वरुण धवन का जीवन परिचय। | Varun Dhawan Biography in Hindi

वरुण धवन का जीवन परिचय। | Varun Dhawan Biography in Hindi

वरुण धवन भारतीय अभिनेता और मॉडल है| जो बॉलीवुड फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं, वरुण धवन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी ,जिसके बाद उन्हें सहायक निर्देशक के रूप में भी कार्य करना पड़ा इसके बाद 2012 में उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहली फिल्म मिली जिसका नाम स्टूडेंट ऑफ द ईयर था|

Varun Dhawan Biography in Hindi

पूरा नाम वरुण धवन
निकनेम पप्पू, शिनु
लंबाई 175 सेंमी
वजन 78 किग्रा
जन्म 24 अप्रैल 1987
उम्र 32 साल (2020)
जन्मस्थान मुंबई
राशि तुला
राष्ट्रीयता भारतीय
स्कूल बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल
कॉलेज नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी
शैक्षाणिक बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक
डेब्यू स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2012
शौक नृत्य, तैरना और पढ़ना
पिता डेविड धवन
माता करुणा धवन
संबंधी रोहित धवन (भाई)
व्यवसाय अभिनेता

वरुण धवन का जन्म (Varun Dhawan born)

भारतीय अभिनेता वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को हुआ था वरुण धवन का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में एक हिंदू परिवार में हुआ था ,वरुण धवन की वर्तमान में 35 वर्ष उम्र है ,वरुण धवन की लंबाई लगभग 175 सेंमी है|

वरुण धवन का परिवार (Varun Dhawan family)

वरुण धवन के पिता जी का नाम डेविड धवन है जो एक बॉलीवुड फिल्म निर्देशक है, वरुण धवन की माता जी का नाम वरुण धवन है वरुण धवन के एक भाई भी है, जिनका नाम रोहित धवन है रोहित धवन भी एक फिल्म निर्देशक है|

वरुण धवन की शादी (Varun Dhawan wedding)

वरुण धवन की शादी हो चुकी है वरुण धवन ने अपने बचपन की गर्लफ्रेंड और दोस्त रही नताशा दलाल दलाल से शादी की है| वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी 2021 को साउथ मुंबई के अलीबाग में हुई थी|

वरुण धवन की शिक्षा (Varun Dhawan Education)

वरुण धवन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, स्कूल से प्राप्त की थी जिसके बाद वरुण धवन ने अपनी सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा मुंबई के ही एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स स्कूल से प्राप्त की थी|

वरुण धवन अपने कॉलेज की शिक्षा ऑस्ट्रेलिया से प्राप्त की है, वरुण धवन ने ऑस्ट्रेलिया के नॉटिंघम के ट्रेंट यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंग्डम कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की जहां पर उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया है|

वरुण धवन का फ़िल्मी कैरियर (Varun Dhawan Filmy career and movies)

वरुण धवन ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की थी, जिसके बाद वह करण जौहर के साथ फिल्म निर्देशक का कार्य करने लगे जहां पर भी सहायक निर्देशक के रूप में कार्यरत थे| इसके बाद करण जौहर की नजर उनके ऊपर पड़ी जिसके बाद करण जौहर ने साल 2012 में उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया|

वरुण धवन को साल 2012 में करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा आलिया भट्ट जैसे अभिनेता काम कर रहे थे|

स्टूडेंट ऑफ द ईयर में वरुण धवन की एक्टिंग काफी शानदार रही हो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट भी साबित हुई|

जिसके बाद में वरुण धवन को साल 2014 में उनके पिताजी डेविड धवन के द्वारा निर्देशित फिल्म मैं तेरा हीरो में काम करने का मौका मिला यह फिल्म एक तेलुगू फिल्म की रीमेक है इस फिल्म में वे दो अभिनेत्रियों ईलियाना डी क्रुज और नर्गिस फाकरी के साथ कार्य कर रहे थे|

इसके बाद साल 2014 में ही करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में एक बार फिर से उन्हें काम करने का मौका मिला इस फिल्म में वे सिद्धार्थ शुक्ला ,आलिया भट्ट जैसे एक्टर्स के साथ काम किया, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई|

इसके बाद साल 2015 में वरुण धवन को तीन फिल्मों में काम करने का मौका मिला यह फिल्में बदलापुर ,एबीसीडी 2 ,दिलवाले थी| दिलवाले फिल्म में वरुण धवन को शाहरुख खान, काजोल, कृति सनोन जैसे एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला एबीसीडी 2 में उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ कार्य किया, बदलापुर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आए |

इसके अलावा साल 2017 में वरुण धवन को जुड़वा टू फिल्म में काम करने का मौका मिला|
इसके बाद वरुण धवन को साल 2018 अक्टूबर फिल्म में काम करने का मौका मिला हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई|

इसके बाद साल 2018 में वरुण धवन को सुई धागे में अनुष्का शर्मा के साथ कार्य करने का मौका मिला
इसके बाद वरुण धवन को साल 2019 में कलंक फिल्म में काम करने का मौका मिला यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हो पाई|

साल 2020 में वरुण धवन ने कुली नंबर वन फिल्म में काम किया है|

वरुण धवन की नेट वर्थ (Varun Dhawan net worth)

Name Varun Dhawan
Net Worth (2022) $25 Million
Net Worth In Indian Rupees 183 Crore INR
Profession Indian actor
Monthly Income And Salary 1 Crore +
Yearly Income 12 Crore +
Income Source Movies, Advertisements

अवार्ड और सम्मान (Varun Dhawan Awards and Honors)

The year Film Prize grade
2013 Student of the year Lions Gold Award Best Debut (Male)
2013 Student of the year stardust award Breakthrough Performance Award (Male)
2014 Humpty Sharma Ki Dulhinia stardust award Best Actor in Comedy (Male)
2014 Humpty Sharma Ki Dulhinia Star Guild Award Best Actor in Comedy (Male)
2015 I am your hero IIFA Award Best Actor in Comedy (Male)
2015 I am your hero Star Guild Award Best Actor in Comedy (Male)
2015 Badlapur Big Star Entertainment Award Best Actor in Action Role
2016 Disum star screen award best comedian

FAQ

Q- वरुण धवन को किस चीज का ज्यादा शौक है?

Ans- वरुण धवन को किताबे पढ़ना और तैराकी का काफी शौक है।

Q- कब हुई वरुण धवन की शादी?

Ans- वरुण धवन की शादी 24 जनवरी 2021 में हुई।

Q- कौन है वरुण धवन की पत्नी?

Ans- वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल एक फैशन डिजाइनर हैं।

Q- वरुण धवन की अपकमिंग मूवी कौन सी है?

Ans- वरूण धवन की अपकमिंग मूवी है भेदिया।

Q- वरुण धवन की पहली फिल्म कौन सी है?

Ans- वरुण धवन की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर है।

read more…

Leave a Comment