Rishabh Pant biography in hindi | ऋषभ पंत का जीवन परिचय

Contents show

ऋषभ पंत का जीवन परिचय | Rishabh Pant biography in hindi

ऋषभ पंत का जीवन परिचय (जीवनी, परिवार, आयु, रिकॉर्ड, आईपीएल मैच, हाईट, पारी) [Rishabh Pant biography in hindiFamily, IPL match record, Age, Career]

 सफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आप कहां पर रहते हैं आप कितना पैसा कमाते हैं आप क्या खाते हैं सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप सफलता पाने के लायक है या व्यक्ति सफलता वही पा सकता है जो उस सफलता को पाने के लिए लगातार मेहनत करता रहता है और उसे दिल और जान से चाहने की पूरी हिमाकत रखता है आज हम एक ऐसे ही बेहतरीन व्यक्ति की बात करने वाले हैं जिन्होंने सफलता को पाने के लिए कई बुरे दिन भी देखे हैं हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में आज के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं|

Rishabh Pant biography

Points Information
Full Name Rishabh Rajendra Pant
Birth October 4, 1997
Father’s Name Rajendra Pant
Mother Name Saroj Pant
पत्नी (Wife Name) Single
Birth Place Roorkee, Uttarakhand
Education college dropout
School Indian Public School
Age (as of 2018) 21 years
Caste Brahmin

Rishabh Pant’s birth( ऋषभ पंत का जन्म)

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1947 को हरिद्वार उत्तराखंड में हुआ था उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था वर्तमान में ऋषभ पंत 25 साल के हैं|

Rishabh Pant’s family ( ऋषभ पंत का परिवार)

विशाल का परिवार उत्तराखंड से ही है और उनका परिवार एक ब्राह्मण परिवार ऋषभ पंत के पिता जी का नाम राजेंद्र पंत है जबकि उनकी माता जी का नाम सरोज देवी है| ऋषभ पंत के पिताजी का निधन 2017 में हो गया लेकिन उनके पिताजी के जाने से पहले उनके बेटे ऋषभ पंत ने उनके सपनों को पूरा कर दिया

Rishabh Pant’s Education (ऋषभ पंत की शिक्षा)

ऋषभ पंत लड़ाई में काफी होशियार थे| उनका क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी मन था ऋषभ पंत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून से ही प्राप्त की लेकिन बाद में वे पूरे परिवार के साथ दिल्ली आ गए जहां पर भी क्रिकेट की ट्रेनिंग भी करते थे दिल्ली में श्री वेंकटेस्वर कॉलेज, नई दिल्ली उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की साथ ही इस कॉलेज से उन्होंने क्रिकेट भी खेला है

Rishabh Pant’s Early Career (ऋषभ पंत का प्रारंभिक कैरियर)

ऋषभ पंत का प्रारंभिक कैरियर काफी अच्छे से गुजरा था कि उनके परिवार की स्थिति ठीक ठाक की जिससे उन्हें किसी भी परेशानी का कुछ खास सामना नहीं करना पड़ता ऋषभ पंत का परिवार चाहता था ऋषभ पंत इंजीनियर बने ऋषभ पंत का शुरू में तो ध्यान पढ़ाई में था लेकिन कुछ समय बाद उनका रुझान क्रिकेट की तरफ हो गया और वह क्रिकेट को ज्यादा समय देने लगे

पंत के परिवार का दिल्ली आने का महत्वपूर्ण कारण यही था कि ऋषभ पंत के बार-बार जिद करने पर उनका परिवार उनको क्रिकेट की ट्रेनिंग और साथ ही उनकी शिक्षा के लिए दिल्ली आ गया|

एक बार ऋषभ पंत देहरादून टीम की तरफ से राजस्थान दौरे के लिए गए थे जहां पर उनकी मुलाकात कोच मिस्टर तारक सिन्हा से हुई जिन से ऋषभ पंत काफी प्रभावित हुए | इसके बाद उनके पिताजी ने उन्हें तारक सिन्हा की कोचिंग में क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए भेज दिया|

Rishabh Pant career (ऋषभ पंत का करियर)

ऋषभ पंत ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत 2005 में यानी कि 8 साल की उम्र से कर दी थी 2000 साथ में तारक सिन्हा के पास क्रिकेट के गुण सीखने चले गए थे |

ऋषभ पंत ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत 2005 में यानी कि 8 साल की उम्र से कर दी थी 2000 साथ में तारक सिन्हा के पास क्रिकेट के गुण सीखने चले गए थे | जहां पर ऋषभ पंत ने जमकर मेहनत की ऋषभ पंत बचपन से ही एडम गिलक्रिस्ट के बड़े फैन हुआ करते थे एडम गिलक्रिस्ट की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज करना चाहते थे| एडम गिलक्रिस्ट की तैयारी हमेशा अपने खेल को खेला करते थे|

Rishabh Pant’s domestic cricket career ( ऋषभ पंत का घरेलू क्रिकेट कैरियर)

ऋषभ पंत ने डोमेस्टिक क्रिकेट दिल्ली की टीम की तरफ से खेला जहां पर उनका लगातार शानदार प्रदर्शन रहा | उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 18 साल की उम्र में दिल्ली की तरफ से रणजी मैच खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 से ज्यादा रन बनाएं

इसके बाद ऋषभ पंत का प्रदर्शन लगातार धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत को विजय विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का मौका मिला यहां पर भी ऋषभ पंत का शानदार प्रदर्शन रहा 2015 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी शपथ को 2016 में भारत की अंडर-19 विश्व कप में खेलने का मौका मिला साथ ही उन्हें कप्तान भी बना दिया गया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2015 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा उन्होंने इस श्रंखला में 267 रन बनाए जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान ऋषभ पंत की तरफ गया डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2016 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल कर लिया|

 Rishabh Pant IPL Cricket Career (ऋषभ पंत आईपीएल क्रिकेट करियर)

ऋषभ पंत के डोमेस्टिक क्रिकेट, अंडर-19 वर्ल्ड कप, शानदार प्रदर्शन के बाद 2016 में आईपीएल ऑक्शन के दौरान दिल्ली की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया 2016 में ही उनको खेलने का मौका भी मिला उन्होंने अपना पहला मुकाबला गुजरात लायंस के सामने खेला जहां पर ऋषभ पंत ने 20 रन बनाए|

साल 2016 से लेकर साल 2022 तक ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ ही जुड़े हुए हैं जहां पर वे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आई पी एल 2022 में वे हमें दिल्ली कैपिटल की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे|

 Rishabh Pant IPL Records (ऋषभ पंत आईपीएल रिकॉर्ड)

ऋषभ पंत आईपीएल के लगभग 6 सीजन हो चुके हैं जहां पर उनका लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं| ऋषभ पंत आईपीएल में एक टीम और विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं|

Year Mat Runs HS 100 50
2021 16 419 58* 0 3
2020 14 343 56 0 1
2019 16 488 78* 0 3
2018 14 684 128* 1 5
2017 14 366 97 0 2
2016 10 198 69 0 1
All IPL 84 2498 128* 1 15

 Rishabh Pant’s International Cricket Career (ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर)

सपन के आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उनको डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जहां पर ही ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन किया.ऋषभ पंत ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर शुरुआत 2017 में की थी| जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला T20 मुकाबला खेला था|

Rishabh Pant’s T20 Cricket Career (ऋषभ पंत का T20 क्रिकेट करियर)

शपथ T20 क्रिकेट के एक विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं ऋषभ पंत ने टी-20 क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं| ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 1 फरवरी 2017 को की थी| महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद ऋषभ पंत अब बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल हो चुके हैं|

ऋषभ पंत अब तक टी20 में 50 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 800 से ज्यादा रन बना लिए हैं|

ODI cricket career of Rishabh Pant (ऋषभ पंत का odi क्रिकेट करियर)

ऋषभ पंत ने अपने ODI क्रिकेट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 अक्टूबर 2018 को की थी ऋषभ पंत ओ डी आई क्रिकेट में 30 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 800 से ज्यादा रन बनाएं

Test cricket career of Rishabh Pant (ऋषभ पंत का tast क्रिकेट करियर)

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के एक शानदार खिलाड़ी है| और वे टेस्ट में पिछले कुछ सालों से शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं ऋषभ पंत ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 18 अगस्त 2018 को खेला था इस मुकाबले में पहली इनिंग में ऋषभ पंत ने 24 जबकि दूसरी इनिंग में मात्र 1 रन ही बना पाए

cricket career of Rishabh Pant

Rishabh Pant Test debut

vs England at Trent Bridge, Aug 18, 2018

Rishabh Pant ODI debut

vs West Indies at Barsapara Cricket Stadium, Oct 21, 2018

Rishabh Pant T20 debut

vs England at M.Chinnaswamy Stadium, Feb 01, 2017

Rishabh Pant IPL debut

vs Gujarat Lions at Arun Jaitley Stadium, Apr 27, 2016

Rishabh Pant girlfriend (ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड)

 ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड की बात करें तो उनकी गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है| जिसकी पिक ऋषभ पंत ने खुद अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी ईशा नेगी एक इंटीरियर डेकोर डिजाइनर है

ऋषभ पंत उर्वशी रौतेला

कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत के बीच में कुछ अफेयर थे जिसके बाद ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ब्लॉक कर दिया था हाला की खबरें क्या थी इस पर अभी भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है|

 rishabh pant married

ऋषभ पंत का अभी विवाह नहीं हुआ है वह ईशा नेगी  के साथ रिलेशनशिप में है

Rishabh Pant net worth (ऋषभ पंत नेट वर्थ)

Net Worth In Indian Rupees 63 Crore INR
Monthly Income And Salary 1.2 Crore +
Yearly Income 16 Crore +
Last Updated 2022

Rishabh Pant IPL Salary

Year Team Salary
2022 (Retain) DC ₹ 16 करोड़
2021 DC ₹ 15 करोड़
2020 (Retain) DC ₹ 8 करोड़
2019 (Retain) DC ₹ 8 करोड़
2018 DD ₹ 8 करोड़
2017 DD ₹ 1.9 करोड़
2016 DD ₹ 1.9 करोड़

Rishabh Pant IPL ipl 2022

ऋषभ पंत आईपीएल 2022 में हमें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे| साथ ही वे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की करते हुए नजर आएंगे| ऋषभ पंत ने साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी |और उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी साल 2021 में 419 रन बनाए थे| आई पी एल 2022 मैं दिल्ली कैपिटल उन्हें ₹16करोड़ देगी |

FAQ
ऋषभ पंत का पूरा नाम क्या है?
ऋषभ राजेंद्र पंत

Leave a Comment