भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय | Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi
भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट के एक चमकते हुए सितारे हैं भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हैं |
वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं साथ ही वे तेज गेंदबाजी में इन स्विंग आउट स्विंग कराने की अच्छी काबिलियत रखते हैं| आज किस blog में हम आपको भुवनेश्वर कुमार के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|
Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi
पूरा नाम ( Full Name ) | भुवनेश्वर कुमार सिंह |
( Nick Name ) ( निक नाम ) | भूवी |
पिता ( Father Name ) | किरन पाल सिंह |
माता ( Mother Name) | इंद्रेश सिंह |
बहन (Sister) | रेखा अधना |
पत्नी (Wife) | नूपुर नागर |
जन्म दिनांक (Birth) | 5 फरवरी 1990 |
उम्र (Age (2021) | 31 |
जन्म स्थान (Birth Place) | मेरठ, उत्तर प्रदेश, इंडिया |
धर्म (Religion) | हिंदू धर्म |
राज्य टीम (State team) | उत्तर प्रदेश |
भूमिका (Role) | तेज गेंदबाज क्रिकेटर |
राष्ट्रीयता ( Nationality ) | भारतीय |
शिक्षा ( Education ) | 12 वी कक्षा तक |
भुवनेश्वर कुमार का जन्म (Bhuvneshwar Kumar born)
भारतीय क्रिकेट के तेज गति डिपार्टमेंट की जान कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर मेरठ में हुआ था भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को हुआ था |
भुवनेश्वर कुमार एक हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं भुवनेश्वर कुमार की जाति गुर्जर समुदाय से है| भुवनेश्वर कुमार की एज वर्तमान में 32 वर्ष है|
भुवनेश्वर कुमार का परिवार (Bhuvneshwar Kumar family)
भुवनेश्वर कुमार का परिवार एक हिंदू गुर्जर परिवार से संबंध रखता है भुवनेश्वर कुमार के पिताजी का नाम किरण पाल सिंह है जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत हैं .
उन्हें कुमार की माता जी का नाम इंद्रेश पाल सिंह है भुवनेश्वर कुमार की एक बहन भी है जिनका नाम रेखा अधना है भुवनेश्वर कुमार के बड़े भाई का नाम शिजान कुमार है |
भुवनेश्वर कुमार का परिवार एक हंसता खेलता खुशहाल परिवार है, जो हमेशा से भुवनेश्वर कुमार को सपोर्ट करता रहा है|
भुवनेश्वर कुमार की शिक्षा (Education of Bhuvneshwar Kumar)
भुवनेश्वर कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से ही हुई थी हालांकि भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट की वजह से अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ चुके हैं भुवनेश्वर कुमार मात्र 12वीं क्लास तक पढ़े हुए हैं|
भुवनेश्वर कुमार की वाइफ (bhubaneswar kumar wife)
भुवनेश्वर कुमार का विवाह हो चुका है भुवनेश्वर कुमार का विवाह है नूपुर नागर से 30 नवंबर 2017 को हुआ था दोनों बचपन में अच्छे दोस्त थे और दोनों एक दूसरे को 12-13 साल से जानते थे नूपुर और भुवनेश्वर कुमार एक दूसरे के पड़ोसी थे|
दोनों के पिताजी उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस के पद पर कार्यरत हैं दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे नूपुर नागर पेशे से एक इंजीनियर है जो नोएडा में कार्य करती है|
भुवनेश्वर कुमार का प्रारंभिक करियर (Early career of Bhuvneshwar Kumar)
भुवनेश्वर कुमार शुरू से ही एक टैलेंटेड बच्चे रहे हैं वह हमेशा चीजों को जल्दी सीखने की काबिलियत रखते हैं, भुवनेश्वर कुमार को शुरू से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था इस चीज का सपोर्ट उनकी बहन और उनके पिताजी भी काफी किया करते थे उनकी क्रिकेट के प्रति लगन टैलेंट को देखते हुए भुवनेश्वर कुमार के पिता जी ने उत्तर प्रदेश के बादशाह क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया |
उस वक्त भुवनेश्वर कुमार की उम्र मात्र 13 साल थी| भुवनेश्वर कुमार को वहां पर तेज गेंदबाजी में संजय रस्तोगी मिले, जिन्होंने भुवनेश्वर कुमार को तेज गेंदबाजी में काफी चीजें सिकाई और भुवनेश्वर कुमार भी उन चीजों को काफी जल्दी सीख गए, भुवनेश्वर कुमार अपनी गेंदबाजी में आउटस्विंग और इनस्विंग पर काफी ध्यान दिया है और यही चीज भुवनेश्वर कुमार की ताकत है|
भुवनेश्वर कुमार लगातार आगे क्रिकेट खेलते गए और इन्हें लगातार एक से बढ़कर एक उपलब्धियां मिलती गई , भुवनेश्वर कुमार को अपनी क्रिकेट एकेडमी और स्कूल की तरफ से कई मैचों में खेलने का मौका मिला यहां परभुवनेश्वर कुमार का लगातार शानदार प्रदर्शन भुवनेश्वर कुमार लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से जल्दी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया उस वक्त उनकी उम्र मात्र 17 साल थी|
भुवनेश्वर कुमार का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर (Domestic cricket career of Bhuvneshwar Kumar)
भुनेश्वर कुमार के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार को 17 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया, भुवनेश्वर कुमार को उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से आपकी सफलता तब मिली जब वह साल 2008 में रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे |
उस वक्त उन्होंने सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट कर दिया, और ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए, इसी वजह से वे रातो रात चर्चाओं में आ गए साल 2008 की रणजी ट्रॉफी में गुलशन कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया इस साल उन्होंने 35 विकेट हासिल किए साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया|
रणजी ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद साल 2012 में भुवनेश्वर कुमार को सेंट्रल जोन की तरफ से दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला और यहां पर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा इसमें भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी काफी शानदार की|
भुवनेश्वर कुमार का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Bhuvneshwar Kumar)
डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने जलवे बिखेर चुके भुवनेश्वर कुमार को जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया, भुवनेश्वर कुमार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा .जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार को साल 2012 में भारत की इंटरनेशनल टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला|
भुवनेश्वर कुमार का एक दिवसीय क्रिकेट करियर (One day cricket career of Bhuvneshwar Kumar)
भुवनेश्वर कुमार ने अपना पहला वनडे मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 30 दिसंबर 2012 को खेला था अपने पहले मुकाबले में ही भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल करें |
भुवनेश्वर कुमार का अब तक का वनडे क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा है उमेश कुमार ने अब तक 121 +वनडे मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 141+ से ज्यादा विकेट हासिल की है साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में 500+ से ज्यादा रन भी बनाए हैं|
भुवनेश्वर कुमार का T20 क्रिकेट करियर (Bhuvneshwar Kumar T20 cricket career)
भुवनेश्वर कुमार ने अपने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 25 दिसंबर 2012 को की थी अपने पहले मुकाबले में ही भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे |
साथ ही इस मुकाबले में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया था, भुवनेश्वर कुमार ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 72+ मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 73+ से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं|
भुवनेश्वर कुमार का TEST क्रिकेट करियर (Test cricket career of Bhuvneshwar Kumar)
भुवनेश्वर कुमार वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट से जरूर बाहर हैं लेकिन भुवनेश्वर कुमार नितेश क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी 2013 को डेब्यू किया था |
अपने पहले मुकाबले में उनको कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था भुवनेश्वर कुमार अब तक 21+ मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्हें 63+ विकेट हासिल की है|
भुवनेश्वर कुमार का IPL क्रिकेट करियर (IPL cricket career of Bhuvneshwar Kumar)
भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी इस साल में आरसीबी की टीम के साथ जुड़े थे लेकिन इस साल उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला , इसके बाद आईपीएल 2010 में भी भुवनेश्वर कुमार को खेलने का मौका नहीं मिला.
इसके बाद साल 2011 में भुवनेश्वर कुमार पुणे वॉरियर्स की टीम में आ गए जहां पर उन्हें अपना पहला आईपीएल का मुकाबला खेलने का मौका मिला साल 2011 में उन्होंने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल कर लिए.
इसके बाद साल 2014 तक वे पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा रहे इसके बाद साल 2014 में भुनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में आ गए, और वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है|
Bhuvneshwar Kumar Net Worth
Estimated Net worth | Rs. 65 Crore INR |
Annual Income | Rs. 9 Crore INR |
Luxury Cars | Rs. 1.5-2 Crore INR |
IPL Salary | Rs. 4.20 Crore |
Remuneration from BCCI | Rs. 2-2.5 Crore INR |
Brand endorsement fee | Rs. 1 Crore INR |
- Ravindra Jadeja Biography in Hindi | रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय
- अंबाती रायडू का जीवन परिचय
- Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi
- Deepak Chahar Biography in Hindi
- Moeen Ali Biography in Hindi
- Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi
- Mahendra Singh Dhoni Biography In Hindi
- AB De Villiers Biography in Hindi
FAQ
भुवनेश्वर कुमार के पिता का नाम क्या है?
किरन पाल सिंह
भुवनेश्वर कुमार की पत्नी का नाम क्या है?
नूपुर नागर
भुवनेश्वर कुमार का जन्म कहाँ हुआ है?
भुवनेश्वर कुमार का जन्म मेरठ में हुआ
भुवनेश्वर बहन कौन है?
भुवनेश्वर कुमार के पिता कौन हैं?
भुवनेश्वर कुमार का जन्म कब हुआ था?
भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को हुआ था