Deepak Chahar Biography in Hindi | दीपक चाहर का जीवन परिचय

Contents show

Deepak Chahar Biography in Hindi

दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर है | शानदार गेंदबाजी करते हैं साथ ही वे बल्लेबाजी में भी अपना योगदान देते हैं| आईपीएल में सीएसके टीम के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं जहां पर उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है| सीएसके में शानदार प्रदर्शन के कारणों में इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में भी जगह मिल चुकी है| IPL2022 मै सीएसके की तरफ से खेलेंगे ,सीएसके की टीम ने 14 करोड रुपए में खरीदा है|

 संघर्ष में आदमी अकेला होता है. सफलता में दुनियां उसके साथ हो जाती है. जिस जिस पर आज तक जिद जिद पर यह दुनिया आती है उसी व्यक्ति ने इतिहास रचा है|

Deepak Chahar Biography-

Full Name _ Deepak Chahar
Profession _ cricketer bowler
Father Name _ Lokendra Singh Chahar Retired Air Force Officer )
Mother Name _ Florence Ravada lawyer )
Sister _ Malti Chahar ( Model Actress and Miss India 2014 )
भाई (Brother Name) Rahul Chahar (Cousin)
Age _ 29 years 2021)
जन्म (Birthday, Date Of Birth) August 1992
Birth place _ Agra Uttar Pradesh
शिक्षा (Education Qualification,School) not known
Religion _ Hindu
Caste (Cast) Jat
पत्नी (Marital Status/Wife) Umarried
Girlfriend (GF) (Affairs) not known
Coach _ Navendu Tyagi Amit should be
Cricket Debut Ranji Trophy – 2010-11 against HyderabadIPL – 2011 Rajasthan RoyalT20 – against England on July 2018
घरेलूटीम (Domestic Team) Rajasthan
IPL Team _ From csk 2018
Hometown _ Suratgarh Hanumangarh Rajasthan
Height _ 5’10, 177 CM
Salary,Net Worth 80 lakhs

Birth of Deepak Chahar ( दीपक चाहर का जन्म)

 दीपक चाहर का जन्म सूरतगढ़, गंगानगर, राजस्थान मैं हुआ था .उनका जन्म 7 अगस्त 1992 को 7 अगस्त 1992 हिंदू परिवार में हुआ था|

Deepak Chahar’s family ( दीपक चाहर का परिवार)

दीपक चाहर का परिवार का परिवार मूल रूप से राजस्थान का है| लेकिन बाद में वह यूपी में आ गया था| दीपक चाहर के पिताजी का नाम लोकेंद्र शहर है जो कि एयर फोर्स अधिकारी थे| लेकिन जब भी दीपक चाहर को एक अच्छा क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने एयर फोर्स की नौकरी छोड़ दी थी यानी कि हम कह सकते हैं कि दीपक चाहर को टिकट बनाने में उनके पिताजी का बड़ा हाथ रहा है|

दीपक चाहर की माता जी का नाम फ्लोरेंस रवादा जो एक क्राइम वकील है|

deepak chahar and rahul chahar (deepak chahar and rahul chahar are brothers)

वही दीपक चाहर के चचेरे भाई का नाम राहुल चाहर है| जो भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लेग स्पिन बॉलर है| आईपीएल में राहुल चाहर पंजाब की तरफ से खेलते हैं|

deepak chahar sister

दीपक चाहर की बहन का नाम मालती चाहर है |जो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है.मालती चाहर मॉडल, अभिनेत्री और मिस इंडिया 2014 मे रही है । मालती महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी फैन है|

Deepak Chahars early cricket career (दीपक चाहर का प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर)

दीपक चाहर ने प्रारंभिक क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 7 साल की उम्र में कर दी थी उनके पिताजी ने भी अपने बेटे को उच्चतम क्रिकेट की शिक्षा देने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी | दीपक चाहर रहते थे | वहां पर कोई बढ़िया क्रिकेट एकेडमी नहीं की जिसके कारण दीपक चाहर के पिताजी उन्हें 50 किलोमीटर दूर रोज बाइक पर बिठाकर हनुमानगढ़ की क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड में ले जाया करते थे|

हनुमानगढ़ की क्रिकेट अकादमी मैं दीपक चाहर को एक बेहतरीन कोच मिल जिनका नाम था .नवेंदु त्यागी,नवेंदु त्यागी दीपक चाहर को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनाने में उनका काफी योगदान रहा| वे उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज और बेहतरीन गेंदबाज बनाना चाहते थे यानी कि कुल मिलाकर उन्होंने दीपक चाहर को एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनाया|

 दीपक चाहर अपनी क्रिकेट कोचिंग में लगभग रोज 10 घंटे मेहनत करते थे| और यहां पर भी हर चीज सीखने के लिए उत्साहित रहते थे|

 Domestic cricket career of Deepak Chahar (दीपक चाहर का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर)

दीपक चाहर के लगातार शानदार प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के बाद में राजस्थान की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जहां पर उनका प्रदर्शन लगातार शानदार होता रहा| दीपक चाहर जब 18 साल के थे. तब उन्हें राजस्थान की तरफ से 2010 में रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला|

उन्होंने अपना पहला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ खेला जहां पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 8 विकेट हासिल किए| अपने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के कारण सभी का ध्यान दीपक चाहर की तरफ आ गया|

रणजी ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद दीपक चाहर को आईपीएल 2011 के ऑप्शंस में रखा गया|

 IPL Career of Deepak Chahar (दीपक चाहर का आईपीएल कैरियर)

दीपक चाहर के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2011 में दीपक चाहर को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान अपनी टीम में शामिल कर लिया| जिसके बाद साल 2011 से 2015 तक दीपक चाहर राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़े रहे जहां पर उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा|

5 साल तक राजस्थान रॉयल्स की टीम में रहने के बाद दीपक चाहर को 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला .जहां पर वे 2 साल तक खेलें. बस यहीं से उनकी किस्मत चमक गई क्योंकि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रहे थे .और महेंद्र सिंह धोनी दीपक चाहर को लंबी रेस का घोड़ा मान चुके थे. और वे उनके काबिलियत समझ चुके थे |

2 साल तक राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स में खेलने के बाद 2018 में दीपक चाहर की एंट्री चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हो चुकी थी बस यही वह दौर था जहां से दीपक चाहर चमकने वाले थे| साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में दीपक चाहर को 8000000 रुपए में खरीदा| इसके बाद दीपक चाहर का चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शानदार प्रदर्शन रहा|

साल 2019 में दीपक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 17 मैचों में 22 विकेट लेकर उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने|

इसके बाद दीपक चाहर का साल 2020 साल 2021 में भी शानदार प्रदर्शन रहा उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपना योगदान दिखाया और टीम को कई अहम मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |उन्होंने सीएसके की तरफ से कई महत्वपूर्ण सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी और विकेट हासिल किए|

 Deepak Chahar ipl 2022 (दीपक चाहर ipl 2022)

पिछले 4 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए दीपक चाहर को सीएसके की टीम ने सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया |IPL2022 में ऑप्शंस के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दीपक चाहर पर लगभग ₹140000000 की बोली लगाई जो की चेन्नई की सबसे बड़ी बोली थी| IPL2022 में दीपक चाहर csk टीम में खेलेंगे|

International cricket career of Deepak Chahar ( दीपक चाहर का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर)

 दीपक चाहर के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला| आईपीएल के अलावा दीपक चाहर में इंटरनेशनल क्रिकेट में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है|

One day cricket career of Deepak Chahar ( दीपक चाहर का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर)

  •  दीपक चाहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 सितंबर 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ debut किया|
  •  दीपक चाहर अब तक लगभग 10 से ज्यादा एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उनके 15 विकेट हैं

Deepak Chahar’s T20 cricket career (दीपक चाहर का T20 क्रिकेट कैरियर)

 दीपक चाहर ने अपने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 8 जुलाई 2018 को की थी|

 Deepak chahar girlfriend (दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड)

दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड के बारे में सभी को पता होगा IPL2021 के दौरान दीपक चाहर ने पूरी दुनिया के सामने क्रिकेट ग्राउंड में जया भारद्वाज (Jya Bhardwaj) को प्रपोज किया था| और यह प्रपोज जया भारद्वाज (Jya Bhardwaj) एक्सेप्ट भी कर लिया था| दीपक चाहर ने जया को अंगूठी भी पहनाई थी|

Who is Deepak Chahar’s girlfriend Jaya Bhardwaj? (कौन है दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज )

IPL2021 के दौरान दीपक चाहर ने जया भारद्वाज को प्रपोज किया था| जया भारद्वाज मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है|

Deepak Chahar Net Worth

Net Worth In Indian Rupees Rs. 66 Crore INR
Monthly Income And Salary Rs. 1.5 Crore +
Yearly Income 25 Crore +
Last Updated 2022

Deepak Chahar IPL Salary

Year Team Salary
2022 csk Rs. 14 Crore
2021 csk ₹ 8,Crore
2020 (Retain) csk ₹ 8,Crore
2019 (Retain) csk ₹ 8,Crore
2018 csk ₹ 8,Crore
2017 rps ₹ 1,Crore
2016 rps ₹ 1,Crore
2012 rr ₹ 1,Crore
2011 rr ₹ 1,Crore

deepak chahar bowling speed

ज्यादातर 135-140 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच 

deepak chahar birth place

Deepak Chahar is a medium-pacer born in Agra, Uttar Pradesh. He represents Rajasthan in the domestic circuit.

deepak chahar age

29 years (7 August 1992)

READ MORE….

Leave a Comment