Moeen Ali Biography in Hindi | मोईन अली की जीवनी

Moeen Ali Biography in Hindi

मोईन अली इंग्लैंड के एक बेहतरीन ऑलराउंडर है जो दाहिने हाथ से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं| साथ ही राइट आर्म स्पिन बॉलर है| आईपीएल में मोईन अली आरसीबी के लिए खेल चुके हैं| और वर्तमान में मोईन अली सीएसके की टीम में मौजूद है|

Moeen Ali Biography

Name Moeen Munir Ali
Profession English Cricketer (All- rounder)
Physical Stats & More
Height in Feet Inches- 5’ 10”
Weight in Kilograms- 62 kg
International Debut Test– 12 June 2014 vs Sri Lanka in London
ODI– 28 February 2014 vs West Indies in Antigua
T20– 11 March 2014 vs West Indies in Barbados
Coach/Mentor Saqlain Mushtaq
Jersey Number #18 (England)
#8 (Worcestershire CCC)
Domestic/State Teams Duronto Rajshahi, Worcestershire,

Matabeleland Tuskers

Likes to play against Australia
Date of Birth 18 June 1987
Birth Place Birmingham, England
Nationality English
Hometown Birmingham, England
Family Father– Munir Ali (Psychiatric Nurse)
Mother– Not Known
Brother– Omar Ali(English County Cricketer),Kadeer Ali(English County Cricketer)
Religion Islam
Wife Not Known
Children Son– Abu Bakr Ali

 Moeen Ali birth (मोईन अली का जन्म)

मोईन अली का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ| उनका जन्म 18 जून 1987 को बिर्मिंघम, इंग्लैंड में हुआ|

moeen ali age

मोईन अली का जन्म 18 जून 1985 को हुआ था वर्तमान(2023) में उनकी उम्र 35 वर्ष है|

 Moeen Ali family (मोईन अली का परिवार)

मोइन अली का परिवार की बात करें| तो उनका परिवार मूल रूप से पाकिस्तान का है| लेकिन उनके दादाजी ने इंग्लैंड की महिला से शादी कर ली थी| इसके बाद यह इंग्लैंड आकर रहने लगे| मुंह में लिखे पिताजी भी इंग्लैंड में ही टैक्सी कार चलाया करते थे| जिसके कारण कुछ समय बाद उनका पूरा परिवार की इंग्लैंड आकर बस गया| इंग्लैंड में हुआ |यानी कि मोइन अली मूल रूप से पाकिस्तान के है|

मोईन अली के परिवार का क्रिकेट से गहरा नाता रहा है उनके परिवार में उनके चचेरे भाई उमर अली कबीर अली और कादर अली भी इंग्लैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं|

 Moeen Ali wife (मोईन अली की वाइफ)

मोहित अली का विवाह हो चुका है, उनकी पत्नी का नाम फिरोजा हुसैन है| दोनों के दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की है. उनके बेटे का नाम अबू बकर अली है ,वहीं की बेटी का नाम हादिया दिया है| उनकी पत्नी और उनका पूरा परिवार सोशल मीडिया से दूर रहते हैं|

 मोहित अली की शिक्षा

 मोईन अली पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार थे| उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इंग्लैंड के विद्यालय से पूरी की उसके बाद उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा के लिए इंग्लैंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया इस विद्यालय की तरफ से बहुत क्रिकेट खेला|

Moeen Ali Early Cricket Career (मोईन अली का प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर)

मोईन अली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 14 साल की उम्र से ही कर दी थी जिसके बाद में वहीं अली को 2005 से इंग्लैंड की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

डोमेस्टिक क्रिकेट में आते ही मोइन अली का प्रदर्शन शानदार रहा| साल 2005 में मोईन अली ने डोमेस्टिक क्रिकेट में 316 रनों की साझेदारी की वहीं उनका डोमेस्टिक क्रिकेट में 250 रन का हाईएस्ट स्कोर रहा|

मोईन अली के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद मोहित अली को साल 2006 में इंग्लैंड की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला इस वर्ल्ड कप के दौरान मोहित अली को कप्तान भी बनाया गया मोहिन अली ने इस टूर्नामेंट में तीन अर्ध शतक लगाए और 7 विकेट भी लिए|

इस प्रकार इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए मोईन अली का डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा|

Moeen Ali International Cricket Career (मोईन अली का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर)

मोईन अली के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला और वर्तमान तक मोईन अली इंग्लैंड की टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन कर रहे हैं|

मोईन अली के लिए साल 2014 का विकास रहा उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल टीम में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट एकदिवसीय और टी-20 में इसी साल debut कर लिया|

साल 2019 में मोईन अली इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी रहे| जहां पर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा

मोईन अली Test debut

मोईन अली ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 12 जून 2014 को खेला था |अपने पहले मुकाबले में मोईन अली ने 52 रन बनाए थे .और एक विकेट हासिल किया था|

मोईन अली का ODI debut

मोईन अली ने अपना पहला odi मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ , Feb 28, 2014 को खेला था |अपने पहले मुकाबले में मोईन अली ने 44 रन बनाए थे .और एक विकेट हासिल किया था|

मोईन अली T20 debut

मोईन अली ने अपना पहला T20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ ,Mar 11, 2014 को खेला था

मोईन अली IPL debut

vs Sunrisers Hyderabad at Rajiv Gandhi International Stadium, May 07, 2018

 Moeen Ali IPL Career (मोईन अली आईपीएल कैरियर)

मोईन अली ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की थी पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 मई 2018 को खेला था|

इसके बाद मोदी ने साल 2018 और 2019 और 2020 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े रहे|

साल 2021 में मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपनी टीम में शामिल कर लिया| यहां पर उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की| और गेंदबाजी में भी काफी अच्छा योगदान दिया|

Moeen Ali IPL 2022 ( मोईन अली आईपीएल 2022)

साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मोईन अली को 7 करोड रुपए में अपनी टीम में रिटर्न कर लिया| इस साल भी मोईन अली , ऋतुराज गायकवाड के साथ मिलकर ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे|

Moeen Ali net worth ( मोईन अली की नेट वर्थ )

मोईन अली की नेट वर्थ लगभग 1 साल की ₹600000000 है| आईपीएल से मोईन अली 7 करोड रुपए मिलते हैं|

read more…

FAQ

Question 1 :Moeen ali ipl price 2023 ?
Answers : Moeen ali ipl price 2022 is 8 Core .Question 2 : मोईन अली आई पी एल 2023 किस टीम की तरफ से खेलेंगे ?Answers : मोईन अली आई पी एल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलेंगे .

Question 3 : मोईन अली की वाइफ का नाम क्या है?

Answers : मोईन अली की वाइफ का नाम फिरोजा हुसैन है.

Leave a Comment