विद्युत जामवाल का जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in hindi

विद्युत जामवाल का जीवन परिचय |Vidyut Jammwal Biography in hindi

विद्युत जामवाल एक भारतीय मॉडल एक्शन एक्टर है, जिन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है विद्युत जामवाल अपने बेहतरीन एक्शन और बॉडी के लिए जाने जाते हैं विद्युत जामवाल अपनी फिल्मों में अधिकतर एक्शन और स्टंट खुद करते हैं|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Vidyut Jammwal Biography and Upcoming Movie in Hindi) (Age, Family, Brother, Marriage , Wife , Net worth बताने वाले हैं|

Vidyut Jammwal Biography in hindi

नाम विद्युत् जामवाल
उपनाम सिंगू
जन्मतिथि 10 दिसम्बर 1980
उम्र 41 साल
जन्मस्थान शालीमार जम्मू कश्मीर
स्कूल आर्मी पब्लिक स्कूल हिमाँचल प्रदेश
डिप्लोमा मार्शल आर्ट्स
प्रोफेशन एक्टर, मॉडल, मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट
बॉलीवुड डेब्यू फ़ोर्स (2011)
पिता का नाम ज्ञात नहीं
माता का नाम विमला जामवाल
बहन का नाम ज्ञात नहीं
मंगेतर Nandita Mahtani
हाइट 5 फीट 11 इंच
वजन 75 किलोग्राम
शारीरिक मापदंड 44-32-16
आँखों का कलर डार्क ब्राउन
बालो का कलर ब्लैक
राष्ट्रीयता इंडियन
धर्म हिन्दू

 विद्युत जामवाल का जन्म (Birth of Vidyut Jamwal)

भारतीय अभिनेता विद्युत जामवाल का जन्म कानपुर, उत्तर प्रदेश, में हुआ था विद्युत जामवाल का परिवार एक हिंदू राजपूत परिवार में 10 दिसंबर 1980 को हुआ था| . विद्युत जामवाल की वर्तमान में उम्र 42 साल है.विद्युत जामवाल वर्तमान में  जम्मू और कश्मीर, में रहते हैं ,लोग प्यार से विद्युत जामवाल को सिंगु कहते हैं|

 विद्युत जामवाल की बॉडी (Vidyut Jammwal body)

लम्बाई फीट इन्च- 5’11”
वजन 80 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना -छाती: 45 इंच
-कमर: 32 इंच
-Biceps: 18 इंच
आँखों का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग काला

विद्युत जामवाल का परिवार (Vidyut Jamwal family)

विद्युत जामवाल का परिवार जम्मू कश्मीर से ही है विद्युत जामवाल के पिताजी एक आर्मी ऑफिसर थे ,उनका निधन हो चुका है , माता जी का नाम विमला ग्वाल है उनकी एक बहन भी है जिनका नाम विमी जामवाल है| विद्युत जामवाल के पिताजी उन्हें छोटी उम्र में ही छोड़कर चले गए थे जिसके बाद विद्युत जामवाल की परवरिश उनकी माताजी ने ही की है|

 विद्युत जामवाल गर्लफ्रेंड (Vidyut Jammwal Girlfriend)

उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड मोना सिंह थी। उनकी वर्तमान गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी है। नंदिता महतानी फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने 1 सितंबर 2021 को नंदिता से सगाई की हैं।

विद्युत जामवाल की शिक्षा (Education of Vidyut Jamwal)

विद्युत जामवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केरल से प्राप्त की है उन्होंने केरल में पलक्कड़ आश्रम, केरल में कुछ अपनी शिक्षा प्राप्त की है | विद्युत जामवाल जहां पर 13 साल की उम्र तक पढ़े जिसके बाद भी हिमाचल प्रदेश आ गए जहां पर उन्होंने अपने आगे की शिक्षा हिमाचल प्रदेश के आर्मी पब्लिक स्कूल, डगशाई, हिमाचल प्रदेश स्कूल से प्राप्त की |

विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट में डिग्री मे डिग्री हासिल की है जिसके कारण से हमें फिल्मों में बेहतरीन एक्शन करते हुए नजर आते हैं|

विद्युत जामवाल की जिम ट्रेनिंग (Vidyut Jamwal’s Gym Training)

विद्युत जामवाल अपनी बेहतरीन बॉडी और अपने बेहतरीन एक्शन स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्हें यह स्टंट्स और बॉडी को मेंटेन करने में काफी मेहनत की है विद्युत जामवाल हफ्ते में 5 दिन मार्शल आर्ट प्रशिक्षण, इसके अलावा भी 2 दिन जिम में 7 -8 घंटे ट्रेनिंग करते हैं.

इसके अलावा विद्युत जामवाल वार्म-अप, दौड़ना / दौड़ना, पुल-अप, स्क्वैट्स, हैंडस्टैंड वॉक, अपर, रोमन रिंग, पैरेलल बार और पुश-अप्स  भी करते हैं|

विद्युत जामवाल का करियर (Career of Vidyut Jammwal)

विद्युत जामवाल ने अपनी कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद मार्शल आर्ट्स की डिग्री हासिल कर चुके थे जिसके बाद उन्होंने 25 से अधिक देशों ने अपना दौरा किया जहां पर उन्होंने अपने लाइव शो के दौरान लोगों को अपनी इस प्रतिभा के बारे में बताया लोगों ने विद्युत जामवाल की इस प्रतिभा को काफी पसंद किया|

इसके बाद भी कुछ जामवाल साल 1996 में दिल्ली आ गई और उन्होंने यहां पर मॉडलिंग में अपना कैरियर शुरू कर दिया| जिसके बाद भी फिल्म इंडस्ट्री नहीं बतौर एक्टर आने की सोच रहे थे वह काफी प्रयास के बाद साल 2011 में उन्हें एक तमिल फिल्म में काम करने का मौका मिला . तमिल फिल्म का नाम ‘ शक्ति ‘ था यह एक एक्शन फिल्म थी|

इसके बाद विद्युत जामवाल की पहली फिल्म में शानदार एक्शन को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड के ऊपर आने लगे जिसके बाद साल 2011 में उन्हें जॉन अब्राहम के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई|

इसके बाद साल 2015 में विद्युत जामवाल को एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ कमांडो ‘ में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में विद्युत जामवाल की शानदार एक्शन और स्टंट देखने को मिले और लोगों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिखाया को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट भी साबित हुई इसी साल विद्युत जामवाल ने समिति इंडस्ट्री में भी काफी फिल्मों में काम किया इन्होंने इंडस्ट्री में बुलेट राजा, अंजान और भी कई फिल्मों में काम किया|

इसके बाद साल 2017 में विद्युत जामवाल को कमांडो 2 फिल्म में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में भी रे एक्शन और स्टंट करते हुए नजर आए|

इसके बाद विद्युत जामवाल को बादशाहो फिल्म में छोटे किरदार में काम करने का मौका मिला उन्होंने इस फिल्म में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज , इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता जैसे एक्ट्रेस के साथ काम किया|

इसके बाद साल 2019  विद्युत जामवाल के लिए अच्छा रहा इस साल उन्होंने बॉलीवुड की दो बेहतरीन फिल्में  जंगली, कमांडो 3  में काम करने का मौका मिला|

इसके बाद विद्युत जामवाल को साल 2020 में दो बॉलीवुड की फिल्में यारा और खुदा हाफिज, ‘द पावर’  में काम करने का मौका मिला| |

इसके अलावा साल 2022 में विद्युत जामवाल को सनक ,खुदा हाफिज -2 में काम करने का मौका मिला|

विद्युत जामवाल के पुरस्कार और उपलब्धि (Vidyut Jamwal Awards and Achievements)

  • विद्युत जामवाल ने 2012 में फिल्म ‘फोर्स’ के लिए ब्रेकथ्रूह परफोर्मंस – पुरुष के लिए स्टारडस्ट पुरस्कार
  •  2012 – विद्युत जामवाल ने ‘फोर्स’फिल्म  के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार
  •  विद्युत जामवाल ‘फोर्स’ फिल्म  – 2012 में आईफा अवॉर्ड
  •  2014 – विद्युत जामवाल ने ‘कमांडो’ फिल्म
  • – जी सिने अवार्ड

vidyut jamwal all movie list

  • 2011= स्टैनली का डब्बा
  • 2011= फोर्स
  • 2013= कमांडो: ए वन मैन आर्मी
  • 2013= बुलेट राजा
  • 2017= कमांडो 2
  • 2017= बादशाहो
  • 2019= जंगली
  • 2019= कमांडो 3
  • 2020= यारा
  • 2020= खुदा हाफिज
  • 2021= द पावर
  • 2021= सनक

Vidyut Jamwal Net Worth

Net Worth (2022) $6 Million
Net Worth In Indian Rupees Rs. 43 Crore
Monthly Income And Salary Rs. 50 Lakhs +
Yearly Income And Salary Rs. 6 Crore +
Last Updated October 2022

FAQ –

क्या विद्युत जामवाल असली कमांडो है?

विद्युत् एक मार्शल आर्ट की समझ रखने वाले वयक्तियो में से है और उन्हें माशर्ल आर्ट बखूबी आता है लेकिन वह असल जिंदगी में कमांडो नहीं है .

विद्युत जामवाल की पत्नी कौन है?

विद्युत जामवाल ने 1 सितंबर 2021 को, फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी ।

विद्युत जामवाल कौन सी जाति का है?

राजपूत

विद्युत जामवाल का जन्म कब हुआ था?

10 दिसंबर 1980

Leave a Comment