कृति सेनन का जीवन परिचय | Kriti Sanon Biography in Hindi

कृति सेनन का जीवन परिचय। | Kriti Sanon Biography in Hindi

Kriti Sanon Biography in Hindi , कृति सेनन की जीवनी, Early Life, Age, Weight, Height , Career, Net worth, Zodiac Sign. 

कृति सेनन भारतीय अभिनेत्री है जिन्होंने साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से अपने बॉलीवुड करियर में डेब्यू किया था .इसी के साथ कृति सेनन तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुकी है आज के इस ब्लॉग में हम आपको कीर्ति से उनके जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Kriti Sanon Biography in Hindi

नाम कृति सेनन
अन्य नाम कृति
जन्म तारीख 27 जुलाई 1990
आयु 32 वर्ष
जन्म स्थान दिल्‍ली
पिता राहुल सेनन
माता गीता सेनन
स्कूल
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल
  • आर के पुरम, दिल्ली
कालेज जेपी सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नोएडा, उत्तर प्रदेश
शैक्षिक योग्यता B.Tech इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में
काम अभिनेत्री
नागरिकता भारतीय
धर्म हिन्दू
वैवाहिक स्टेट्स अविवाहित
इन्स्टाग्राम अकाउंट https://www.instagram.com/kritisanon

 कृति सेनन का जन्म (Kriti Sanon birth)

भारतीय अभिनेत्री कृति सेनन का जन्म एक हिंदू परिवार में 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में हुआ था वर्तमान में अभिनेत्री कृति सेनन की उम्र 32 साल है| कृति सेनन की जाति राजपूत और धर्म हिंदू है साथ ही कृति सेनन की लंबाई 5 फुट 9 इंच है|

 कृति सेनन का परिवार (Kriti Sanon family)

कृति सेनन का परिवार दिल्ली से ही है लेकिन कुछ समय बाद वे मुंबई आकर रहने लगे थे कृति सेनन के पिताजी का नाम राहुल सेनन है, जो एक Chartered Accountant थे .कृति सेनन की माता जी का नाम गीता सेनन है यह भी एक Professor at Delhi Universety रह चुकी है , कृति सेनन की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम नूपुर सेनन है वह भी एक बॉलीवुड अभिनेत्री है|

कृति सेनन का परिवार हमेशा से ही कृति सेनन को उसके टैलेंट के प्रति हमेशा सपोर्ट करता रहा है कृति सेनन के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी होने के कारण उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा|

 कृति सेनन बॉयफ्रेंड (Kriti Sanon boyfriend)

कृति सेनन का नाम भारतीय मॉडल गौरव अरोड़ा के साथ जोड़ा गया था हालांकि दोनों की तरफ से इस बात का कोई भी क्लीयरेंस नहीं आया है|

इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के साथ साल 2016 में राब्ता फिल्म के दौरान दोनों के बीच में नजदीकियों की खबरें आई थी हालांकि दोनों की तरफ से कोई भी क्लीयरेंस नहीं आया था|

वर्तमान में हमें कृति सेनन के बॉयफ्रेंड के बारे में कोई भी उचित जानकारी नहीं है| हमें जैसे ही जानकारी मिलेगी हम आप तक पहुंचा देंगे|

 कृति सेनन की शिक्षा (Kriti Sanon education)

कृति सेनन शुरू से ही इंजीनियर बनना चाहती थी कि सेना ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा दिल्ली में ही प्राप्त हुई उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की, इसके बाद कृति सेनन ने अपनी दसवीं के बाद की शिक्षा दिल्ली के आर के पुरम, दिल्ली स्कूल से प्राप्त की|

कृति सेनन की स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टैक्नोलॉजी, नोएडा, उत्तर प्रदेश कॉलेज में एडमिशन लिया जहां पर उन्होंने बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार) की डिग्री हासिल की|

 कृति सेनन का कैरियर (Kriti Sanon career)

कीर्ति सेनन ने अपने कैरियर की शुरुआत 2009 में मॉडलिंग से की थी. जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के कई प्रोजेक्ट में भाग लिया इसके बाद उनका कैरियर धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया जिसके बाद 2014 में उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला|

 कृति सेनन का मॉडलिंग कैरियर (Kriti Sanon modeling career)

कृति सेनन को मॉडलिंग करने के लिए कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन के दोस्तों ने कहा था कि कृति सेनन को मॉडलिंग में अपना कैरियर आजमाना चाहिए| जिसके बाद मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाने के लिए कृति सेनन मुंबई चली गई

कृति सेनन ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी इसके बाद उन्होंने अनेक प्रकार के शो में भाग लिया जैसे फैशन वीक जैसे साल 2010 में विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक, साल 2012 में चेन्नई इंटरनेशनल फैशन वीक,साल  2012 में इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक ,Chennai International Fashion Week आदि में रैंप वॉक किया |

इसके बाद कृति सेनन का आत्मविश्वास मॉडलिंग में धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया जिसके बाद कृति सेनन को आगे Close Up, Vivel, Amul, Samsung, Himalaya and Bata जैसे प्रोडक्ट में बतौर एडवर्टाइजमेंट काम करने का मौका मिला

कृति सेनन का फिल्‍मी सफर (Kriti Sanon film journey)

कृति सेनन का मॉडलिंग कैरियर काफी शानदार चल रहा था अभी कई अवॉर्ड फंक्शन में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी थी जिसके बाद तेलुगू फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने उन्हें “Nenokkadine” में काम करने का मौका दिया इस फिल्म में कृति सेनन बॉलीवुड स्टार महेश बाबू के साथ काम कर रही थी इस फिल्म में कृति सेनन लीड रोल में थी उनका प्रदर्शन शानदार रहा और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी सराहना दिया|

तेलुगू इंडस्ट्री में अपना धमाल मचा चुके कृति सेनन को साल 2014 में सभी खान द्वारा डायरेक्ट फिल्म हिरोपंती में काम करने का मौका मिला यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ मैन भूमिका में नजर आई यह टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की बॉलीवुड की पहली मूवी थी|

हीरोपंती फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई जिसमें कृति सेना ने शानदार काम किया जिसके कारण उन्हें Filmfare Award For Best Female Debut का अवार्ड भी प्राप्त हुआ|

इसके बाद कृति सेनन का कैरियर लगातार आगे बढ़ता गया .इसके बाद साल 2015 में कृति सेनन को फिल्म दिलवाले में काम करने का मौका मिला जिसमें शाहरुख खान काजोल वरुण धवन जैसे एक्टर काम कर रहे थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सुपरहिट साबित हुई.

जिसके बाद कृति सेनन को साल 2017 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ राब्ता फिल्म में काम करने का मौका मिला इसके बाद साल 2017 में बरेली की बर्फी में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ काम कर रही थी |

इसके बाद कृति सेनन को साल 2019 में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसा ही के साथ अर्जुन पटियाला फिल्म में काम करने का मौका मिला .

इसी साल साल 2019 में उन्हें अर्जुन कपूर और संजय दत्त के साथ पानीपत फिल्म में काम करने का मौका भी मिला हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

इसके बाद साल 2019 में उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लुका छुपी में काम करने का मौका मिला यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म की और यह बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई.

साल 2019 में उन्हें हाउसफुल 4 में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में वह अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे एक्टर्स के साथ काम कर रही थी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई .

इसके बाद कीर्ति सेनन साल 2021 में पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म मिनी में नजर आई इसके अलावा वह इसी साल राजकुमार राव के साथ हम दो हमारे दो मैं नजर आई|

Kriti sanon all movies list (कृति सेनन की अभी तक की सभी फिल्मे)

Films Year
Nenokkadne 2014
Heropanti 2014
Dilwale 2015
Dohchay 2015
Rabta 2017
Luka chuppi 2019
Bareily ki barfi 2017
Arjun patiala 2019
Houseful – 4 2019
Panipat 2019
Mimi 2021
Hum Do Hamare Do 2021
Bachchan pandey 2022
Adipurush 2022
Bhediya 2022
Ganapath 2022
Heropanti 2 2022

Kriti sanon all awards (कृति सेनन को मिले गये अवार्ड)

  • Big star entertainment award –most entertaining actress
  • Filmfare award –best female debut
  • International indian film academy –star debut of the year
  • Star screen award –bareily ki barfi
  • Zee cine award –bareily ki barfi

Kriti sanon networth (कृति सेनन का नेट वर्थ)

हाउस मुंबई
इनकम एक फिल्म के 6 करोड़
नेट वर्थ 40 करोड़
कार कलेक्शन Audi Q3 (70 lakh) and MBW 3 series (50 lakh)

लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न

कृति सेनन का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

भारतीय अभिनेत्री कृति सेनन का जन्म एक हिंदू परिवार में 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में हुआ था|

कृति सेनन कौन हैं?

कृति सेनन भारतीय अभिनेत्री है जिन्होंने साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से अपने बॉलीवुड करियर में डेब्यू किया था .इसी के साथ कृति सेनन तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुकी है

Leave a Comment