के.एल. राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul Biography in Hindi
भारतीय क्रिकेट में हमें एक से बढ़कर एक कई बल्लेबाज देखने को मिलते हैं, यही कारण है कि भारत में क्रिकेट को अधिक पसंद किया जाता है और यहां पर क्रिकेटर्स को भगवान के रूप में भी पूजा जाता है |
आज हम एक ऐसे ही भारत के बेहतरीन खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का नाम रोशन किया है| हम बात कर रहे हैं भारतीय विकेटकीपर ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल के बारे में |
आज किस blog में हम आपको केएल राहुल के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं |
KL Rahul Biography in Hindi
नाम (Name) | केएल राहुल |
पूरा नाम (Full Name) | कन्नौर लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) |
जन्म दिनांक (Date Of Birth) | 18 अप्रैल 1992 |
उम्र (Age) | 30 साल |
जाति (Caste) | लिगायत |
व्यवसाय | (बल्लेबाज एवं विकेटकीपर) |
शिक्षा (Education) | ग्रेजुएट |
स्कूल (School) | NITK English Medium School, Surathkal |
माता (Mother) | राजेश्वरी |
धर्म | हिंदू |
बहन (Sister) | भावना |
पिता (Fathers) | के. एन लोकेश |
आंखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
राशि | मेष |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
गर्ल फ्रेंड्स (GF) | एलिकिजर नाहर (मॉडल) |
शौक | शरीर पर टैटू बनवाना और संगीत |
आदर्श | क्रिकेटर राहुल द्रविड़ |
केएल राहुल का जन्म (Birth of KL Rahul)
भारत के सुपरस्टार केएल राहुल का पूरा नाम कन्नानूर लोकेश राहुल है केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1942 को मंगलौर कर्नाटक में हुआ था|
केएल राहुल का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था केएल राहुल की उम्र वर्तमान में 30 वर्ष है| हेयर राहुल की लंबाई 5 फुट 11 इंच है एयरटेल का धर्म हिंदू है|
लोकेश राहुल के नाम की कहानी (Story of KL Rahul Name)
केएल राहुल का नाम केएल राहुल कैसे पड़ा इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है क्या उनके पिताजी क्रिकेट के बड़े शौकीन हुआ करते थे उनके पिताजी कॉलेज लेवल पर खेल चुके हैं और वह सुनील गावस्कर के बड़े फैन हुआ करते थे.
इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम सुनील रखने का फैसला किया हालांकि नामकरण के समय वह सुनील गावस्कर का नाम भूल गए जिसके बाद उन्होंने सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर का नाम रखने की कोशिश की लेकिन वह नाम भी वह भूल गए .
इसके बाद उन्होंने केएल राहुल नाम रख दिया और बाद में इस नाम को उन्होंने परिवर्तन नहीं करवा
केएल राहुल का परिवार (KL Rahul family)
केएल राहुल का परिवार कर्नाटक मंगलौर से ही है उनका परिवार एक हिंदू परिवार है केएल राहुल के पिताजी का नाम केएन लोकेश है, वह नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक मैं एक प्रोफेसर और कार्यकारी निर्देशक के पद पर स्थित है.
केएल राहुल की माता जी का नाम राजेश्वरी है , जो मैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रही है की बहन का नाम भावना है, केएल राहुल का परिवार हमेशा से केएल राहुल को क्रिकेट के प्रति सपोर्ट करता रहा है|
केएल राहुल की शिक्षा (Education of KL Rahul)
केएल राहुल का परिवार एक शिक्षित परिवार था उनके पिता जी प्रधानाचार्य वहीं उनकी माताजी एक प्रोफ़ेसर थी इससे जाहिर सी बात है कि उनके परिवार में शिक्षा का बड़ा प्रचलन रहा है इसके लिए लोकेश राहुल को भी बचपन में काफी अच्छी शिक्षा मिली है|
केएल राहुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल , सूरतकल स्कूल से प्राप्त की अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद केएल राहुल ने श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर कॉलेज में एडमिशन ले लिया जहां पर उन्होंने वाणिज्य में स्नातक किया है\
केएल राहुल का प्रारंभिक कैरियर (KL Rahul early career)
केएल राहुल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र से ही कर दी थी उनके पिताजी के एल राहुल को हमेशा से क्रिकेट के प्रति सपोर्ट किया करते थे क्योंकि केएल राहुल के पिताजी भी क्रिकेट के बड़े फैन रह चुके थे वह चाहते थे कि उनका बेटा भी क्रिकेट खेले|
इसलिए वे हमेशा केएल राहुल को क्रिकेट के प्रति मोटिवेट किया करते थे ,राहुल भी क्रिकेट खेलने में काफी दिलचस्पी दिखाया करते थे हमेशा क्रिकेट ग्राउंड पर काफी एक्टिव रहते थे केएल राहुल अपने स्कूल और कॉलेज की तरफ से काफी मैच खेल चुके हैं| केएल राहुल हमेशा अपने कोच को प्रभावित करते थे|
केएल राहुल का घरेलू क्रिकेट कैरियर (KL Rahul domestic cricket career)
क्या राहुल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2010 में कर्नाटक की टीम की तरफ से की थी साल 2010 में घरेलू क्रिकेट में क्या राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा था जिसके बाद केएल राहुल को अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला |
इस टूर्नामेंट में भी केएल राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा इस टूर्नामेंट में उन्होंने डेढ़ सौ के लगभग रन बनाए | इसके बाद केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साल 2014 और 2015 में दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर भी साउथ जोन की टीम का हिस्सा थे |
उन्होंने अपने मैच की पहली पारी में 185 और दूसरी पारी में 130 रन की शानदार पारी खेलकर भारतीय सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और उन्हें भारत की नेशनल टीम में जगह मिल गई उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिलेक्ट कर लिया गया|
केएल राहुल का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर (KL Rahul International Cricket Career)
केएल राहुल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट के रूप में की थी उन्होंने अपना पहला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था |
हालांकि वे अपने पहले टेस्ट मुकाबले में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे वे पहली पारी में 3 रन दूसरी पारी में मात्र 1 रन ही बना पाए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली है और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए|
केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट कैरियर (Test cricket career of KL Rahul)
केएल राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी हालांकि इस मैच में भी ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तैयारी टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं |
जहां पर भी 25 से ज्यादा रन बना चुके हैं केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 199 रन रहा है|
केएल राहुल का ODI क्रिकेट कैरियर (KL Rahul ODI cricket career)
केएल राहुल ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ की थी केएल राहुल ने अपने पहले ही एकदिवसीय मुकाबले में झंडे गाड़ दिए थे उन्होंने अपने पहले एकदिवसीय मुकाबले में 100 रन की शतकीय पारी खेली थी |
बस यही से केएल राहुल एकदिवसीय कैरियर की शानदार शुरुआत हो चुकी थी केएल राहुल अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं |
जहां पर 16 से ज्यादा रन बना चुके हैं कि राहुल एकदिवसीय क्रिकेट में 5 शतक शतक लगा चुके हैं साथ ही राहुल का एकदिवसीय क्रिकेट में 122 रन का हाईएस्ट स्कोर रहा है|
केएल राहुल का T20 क्रिकेट कैरियर (KL Rahul T20 cricket career)
केएल राहुल T20 क्रिकेट के विशेष खिलाड़ी है, केएल राहुल ने अपने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ की थी |
हालांकि अपने पहले मुकाबले में केएल राहुल मात्र 0 रन बनाकर आउट हुए| केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में 56 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर वह अट्ठारह सौ से ज्यादा रन बना चुके हैं .राहुल T20 क्रिकेट में दो शतक जबकि 16 अर्धशतक लगा चुके हैं साथ ही की क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 110 रन रहा है|
केएल राहुल का आईपीएल क्रिकेट कैरियर (IPL cricket career of KL Rahul)
केएल राहुल का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है उन्होंने आईपीएल क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं साथ ही खूब रिकॉर्ड भी बनाए हैं केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की थी |
हालांकि अपने पहले मुकाबले में केरल राहुल को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला था केएल राहुल आईपीएल में अब तक 109 मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर वह 3800 + ज्यादा रन बना चुके हैं केएल राहुल आईपीएल में 4 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं|
केएल राहुल का आईपीएल इतिहास में हाईएस्ट स्कोर 132 रन रहा है केएल राहुल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग की टीम का हिस्सा रह चुके हैं ,वहीं वे पंजाब टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं वर्तमान में केएल राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के कप्तान है|
के एल राहुल के रिकार्ड्स – Records Of KL Rahul
2013-14 Domestic Match | 1,033 प्रथम श्रेणी रन बनाए और यह उस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोरर था. |
2014-15 Duleep Trophy | उन्होंने पहली पारी में 233 गेंदों में 185 रन बनाए और दूसरी पारी में 152 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच ब |
sydney में 2014 Boxing day test match | उन्होंने 110 रन बनाए और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया. |
2016 ODI | केएल राहुल उन खिलाड़ियों में है जिन्होंने अपने पहले एकदिवसीय मुकाबले में भी शतक लगा दिया था यह कारनामा केएल राहुल ने जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ किया था |
2017 TEST | वह लगातार 7 TEST FIFTY बनाने वाले FIRSTINDIAN और 6 वें समग्र Cricketer बने. |
2018 IPL | आईपीएल 2018 में केएल राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगा दिया उन्होंने 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया |
2019 April | क्या राहुल का वर्ल्ड कप 2019 में शानदार प्रदर्शन रहा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में शतक लगाया |
केएल राहुल की गर्लफ्रेंड (KL Rahul girlfriend)
केएल राहुल का नाम बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है लेकिन वर्तमान में अगर केएल राहुल की गर्लफ्रेंड की बात करें ,तो उनकी गर्लफ्रेंड का नाम अथिया शेट्टी है जो सुनील शेट्टी की बेटी है अथिया शेट्टी एक बॉलीवुड अभिनेत्री भी है|
KL Rahul wife
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का विवाह हो चुका है केएल राहुल का विवाह है भारतीय अभिनेत्री अथिया शेट्टी से हुआ है, जो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को मुंबई के खंडाला में शादी कर ले की शादी में उनके करीबी मित्र साथ ही केएल राहुल के कुछ क्रिकेट मित्र भी शामिल हुए थे |
दोनों कपल एक दूसरे को बड़े लंबे समय से वेट कर रहे थे इसी बीच दोनों ने 23 जनवरी 2023 को शादी कर ली|
अथिया शेट्टी अगर बात करें कोई है भारत के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है साथ ही इन्होंने मुंबई के मशहूर कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई की है.
अथिया फिल्ममेकिंग एंड लिबरल आर्ट्स में ग्रेजुएट हैं. बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखी हैं.
साल 2015 में अथिया ने निखिल आडवानी द्वारा निर्देशित फिल्म हीरो से अपने बॉलिवुड करियर का आगाज किया था.
athiya shetty all movies list
Movie Name | Release | Lifetime [ INR cr. |
Verdict |
---|---|---|---|
Motichoor Chaknachoor | 15 Nov 2019 | 2.07 | Flop |
Mubarakan | 28 Jul 2017 | 55.59 | Average |
Hero | 11 Sep 2015 | 33.37 | Flop |
KL Rahul Net Worth
Name | KL Rahul |
Net Worth In Indian Rupees | Rs. 75 Crore |
Monthly Income And Salary | 8 Crore + |
Yearly Income | 80 Crore + |
Net worth in 2022 | . 75 Crore |
Net worth in 2021 | . 62 Crore |
Net worth in 2020 | . 50 Crore |
Net worth in 2019 | . 42 Crore |
Net worth in 2018 | . 35 Crore |
1- केएल राहुल की पत्नी का नाम क्या है?
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का विवाह हो चुका है केएल राहुल का विवाह है भारतीय अभिनेत्री अथिया शेट्टी से हुआ है, जो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है.
2- केएल राहुल की उम्र कितनी है?
केएल राहुल की उम्र 30 साल (Kl Rahul Age) है|
3- केएल राहुल का जन्म कब और कहां हुआ था?
केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मंगलूर शहर में हुआ था.
4- केएल राहुल का पूरा नाम क्या है?
लोकेश राहुल (Lokesh Rahul)
5- Kl Rahul Net Worth?
8.5 मिलियन अमरीकी डालर
6- Kl Rahul gf?
Aathiya Setty (actorc)
7- केएल राहुल का जर्सी नंबर क्या है?
केएल राहुल का जर्सी नंबर 11 नंबर है|
केएल राहुल की गर्लफ्रें आथिया शेट्टी है|