Matheesha Pathirana Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL
Matheesha Pathirana Biography And Profile, Stats ,Records ,Averages ,Cricket News ,IPL | मथीशा पथिराना का जीवन परिचय, क्रिकेटर,परिवार, नेटवर्थ, जर्सी नंबर, IPL करियर, IPL प्राइज (Cricketer, Age, Height, cricket Records, Wife, Family, Net Worth, Jersey Number, IPL Career,IPL Salary, Girlfriend, Birth Place, Father, Education, Instagram,cricket Records) – EKAADHAR
मथीशा पथिराना श्रीलंका क्रिकेट टीम के एक उभरते हुए सितारे हैं जो आने वाले समय में श्रीलंका के मशहूर क्रिकेटर लसिथ मलिंगा की जगह लेने में कामयाब हो सकते हैं|
मथीशा पथिराना और जूनियर मलिंगा के नाम से भी जानता है क्योंकि मथीशा पथिराना भी लसिथ मलिंगा की तरह शानदार जोकर घातक गेंदबाजी करने में माहिर है साथ ही उनका बॉलिंग एक्शन भी लसिथ मलिंगा की तरह ही नजर आता है |
Matheesha Pathirana biography in hindi
पूरा नाम | मतीशा पथिराना |
जन्म | 18 दिसम्बर, 2002 |
जन्म स्थान | कड़ी, श्रीलंका |
उम्र (2023में) | 20 साल |
बल्लेबाजी कि शैली | दाहिने हाथ से |
गेदबाजी की शैली | दाहिने हाथ से माध्यम-तेज |
अंडर-19 टीम | श्रीलंका |
आईपीएल टीम (2022में) | चेन्नई सुपर किंग्स |
Matheesha Pathirana कौन हैं? (Who is Matheesha Pathirana?)
मथीशा पथिराना श्रीलंका क्रिकेट टीम के एक उभरते हुए सितारे हैं जिन्हें जूनियर मलिंगा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उनका खेलने का तरीका और बोलिंग सीखने का तरीका बिल्कुल लसिथ मलिंगा की तरह ही नजर आता है और मथीशा पथिराना बॉलिंग स्पीड भी काफी अच्छी है |
मथीशा पथिराना एक बार 175 की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. लेकिन वह वाईट गेंद थी, जो कि उन्होंने INDIA B VS SHRILANKA के मैच के दौरान की थी. अगर वह गेंद वाईट नहीं होती तो शायद वह गेंद दुनिया की सबसे तेज गेंद होती.
मथीशा पथिराना उन गेंदबाजों में शामिल है जिन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर ली जिसके कारण साल 2022 में उन्हें आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला |
Matheesha Pathirana का जन्म (Birth of Matheesha Pathirana)
जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना का जन्म एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था उनका जन्म 18 दिसम्बर 2002 को कंडी, श्रीलंका में हुआ था,मथीशा पथिराना का जन्म 18 दिसंबर 2002 को हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 20 वर्ष है|
Matheesha Pathirana की उम्र कितनी है? (How old is Matheesha Pathirana?)
मथीशा पथिराना का जन्म 18 दिसंबर 2002 को हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 20 वर्ष है
Matheesha Pathirana की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Matheesha Pathirana?)
मथीशा पथिराना का जन्म 18 दिसंबर 2002 को हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 20 वर्ष है|
Matheesha Pathirana का जर्सी नंबर क्या है? (What is Matheesha Pathirana’s jersey number?)
Matheesha Pathirana हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की 99 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आता है|
Matheesha Pathirana का परिवार (Matheesha Pathirana family)
जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना का जन्म कड़ी, श्रीलंका मैं एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था, उनका परिवार शुरू से ही उनको क्रिकेट खेलने के लिए काफी सपोर्ट करता था क्योंकि उनके अंदर श्रीलंका के मशहूर तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की छवि नजर आती थी और वह उनकी तरह गेंदबाजी किया करते थे|
जिसके कारण उनको परिवार उन्हें शुरू से ही एक क्रिकेटर बनना चाहता था, और ऐसा करने में वह सफल भी हुए, वर्तमान में मथीशा पथिराना श्रीलंका क्रिकेट के एक उभरते हुए सितारे हैं
Matheesha Pathirana की शिक्षा
मथीशा पथिराना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कड़ी, श्रीलंका से प्राप्त की लेकिन वह ज्यादा पढ़ नहीं पाए क्योंकि उन्होंने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में लगा दिया था और वर्तमान में उनकी उम्र 20 वर्ष है यानी कि वह अभी तक हाई स्कूल में ही है, उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा क्रिकेट के कारण नहीं की |
Matheesha Pathirana का करियर (Career of Matheesha Pathirana)
मथीशा पथिराना उन खिलाड़ियों में मौजूद है जिन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में अपने कठोर परिश्रम और अपने टैलेंट से जल्द सफलता हासिल कर ली,मथीशा पथिराना मैं अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत बतौर तेज गेंदबाज 6 साल की उम्र से ही कर दी थी |
शुरू में जरूर उनके माता-पिता ही उनका सपोर्ट नहीं किया करते थे, लेकिन जब वह लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करते थे वह सभी को अपनी ओर आकर्षित करते थे, बचपन में ही उनकी गेंदबाजी स्पीड काफी अच्छी थी.
जिसके कारण उनके परिवार ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करवा दी जहां पर उन्होंने दिन रात मेहनत करके श्रीलंका के इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में दस्तक देगी |
Matheesha Pathirana का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर (Domestic cricket career of Matheesha Pathirana)
मथीशा पथिराना ने अपने करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र से ही कर दी थी मथीशा पथिराना श्रीलंका की कई डोमेस्टिक क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें Sri Lanka U19, , Kandy Warriors, Bangla Tigers, Kandy Falcons जैसी टीम शामिल है |
मथीशा पथिराना ने ICC द्वारा आयोजित साल 2020 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जहां पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा, इस टूर्नामेंट के दौरान मथीशा पथिराना ने चार मुकाबलों में 7 विकेट हासिल किए, यहीं से उन्होंने सभी क्रिकेट प्रेमियों और सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया |
Matheesha Pathirana का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Matheesha Pathirana)
मथीशा पथिराना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अधिक मौका नहीं मिला है उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबला 27 अगस्त 2022 को खेला था . लेकिन आने वाले दिनों में हमें मथीशा पथिराना श्रीलंका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में प्रमुख रूप में दिखाई देंगे|
मथीशा पथिराना डेब्यू (Matheesha Pathirana Debut)
प्रारूप | डेब्यू |
मथीशा पथिराना टी-20 डेब्यू | Greys vs Blues – August 22, 2021 |
मथीशा पथिराना List A | Nondescripts vs Negombo- November 13, 2021 |
मथीशा पथिराना First class | Nugegoda SWC vs Nondescripts- October 07 – 09, 2022 |
मथीशा पथिराना आईपीएल | csk vs gt May 15, 2022 |
मथीशा पथिराना वनडे डेब्यू | अभी तक नहीं |
मथीशा पथिराना टेस्ट डेब्यू | अभी तक नहीं |
मथीशा पथिराना T20I डेब्यू | vs Afghanistan, Aug 27, 2022 |
Matheesha Pathirana का आईपीएल करियर (IPL career of Matheesha Pathirana)
मथीशा पथिराना के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन और शानदार तेज गति की गेंदबाजी के कारण साल 2022 में मथीशा पथिराना को खेलने का मौका मिला.
उन्हें इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज एडम मिलन के चोटिल होने के बाद बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया|
इसी साल उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पहला आईपीएल मुकाबला खेलने का मौका भी मिला उन्होंने अपना पहला आईपीएल मुकाबला गुजरात टाइटल्स के खिलाफ 15 मई 2022 को खेला था अपने पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे|
इस साल में दो आईपीएल के मुकाबले खेलने को मिले, साल 2023 में मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है|
Matheesha Pathirana की गर्लफ्रेंड (Matheesha Pathirana girlfriend)
मथीशा पथिराना की गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं है और ना ही उन्होंने कभी इस बात का जिक्र किया है|
मथीशा पथिराना की नेट वर्थ (Matheesha Pathirana y net worth)
Estimated Net worth | INR 6 Crore |
Annual Income | ₹ 60 लाख |
IPL Fees | ₹ 40 लाख |
Luxury Cars | ₹ 10 लाख |
Brand endorsement fee | – |
————-Matheesha Pathirana y FAQ—————
मथीशा पथिराना की उम्र कितनी है? (How old is Matheesha Pathirana?)
मथीशा पथिराना का जन्म 18 दिसंबर 2002 को हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 20 वर्ष है
मथीशा पथिराना की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Matheesha Pathirana?)
मथीशा पथिराना का जन्म 18 दिसंबर 2002 को हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 20 वर्ष है|
मथीशा पथिराना का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Matheesha Pathirana?)
Matheesha Pathirana हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की 99 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आता है|
मथीशा पथिराना का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना का जन्म एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था उनका जन्म 18 दिसम्बर 2002 को कंडी, श्रीलंका में हुआ था,मथीशा पथिराना का जन्म 18 दिसंबर 2002 को हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 20 वर्ष है|
मथीशा पथिराना की पत्नी का क्या नाम है?
मथीशा पथिराना की अभी शादी नहीं हुई है |
मथीशा पथिराना की नेट वर्थ कितनी है?
मथीशा पथिराना की टोटल नेट वर्थ लगभग INR 6 Crore रुपए है, साथ ही वह आईपीएल से हर साल में ₹ 40 लाख कमाते हैं |
मथीशा पथिराना की IPL सैलरी कितनी है?
वह आईपीएल से हर साल में ₹ 40 लाख कमाते हैं |
Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.