सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय। | Sidharth Malhotra Biography in Hindi

Contents show

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय। | Sidharth Malhotra Biography in Hindi

सिद्धार्थ मल्होत्रा भारतीय अभिनेता और मॉडल है, जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी जिसके बाद भी धीरे-धीरे टेलीविजन इंडस्ट्री से सीधे बॉलीवुड इंडस्ट्री में आ पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा की बेहतरीन एक्टिंग के कारण लोग उनके काफी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं| सिद्धार्थ मल्होत्रा कई फिल्मों में काम किया है|

Sidharth Malhotra Biography in Hindi

नाम  सिद्धार्थ मल्होत्रा
जन्मदिन  16 जनवरी 1985
जन्म  दिल्ली, भारत
उम्र  36 साल
शिक्षा  बीकॉम (ऑनर्स।)
School डॉन बॉस्को School, दिल्ली
नेवी चिल्ड्रेन School, दिल्ली
College  शहीद भगत सिंह कॉलेज, नई दिल्ली
Zodiac मकर राशि
Citizenship भारतीय
Hometown दिल्ली, भारत
शौक  जिमिंग, कार्टून बनाना
धर्म  हिन्दू
लम्बाई  6 फीट 1 इन्च
वजन  80 किलो
शारीरिक माप  छाती: 42 inc
कमर: 30 inc
बाइसेप्स: 16 inc
पहली फिल्म फिल्म: स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012)
टीवी: धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान (2006)
गर्लफ्रेंड के नाम  कियारा आडवाणी

 सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म (birth of siddharth malhotra)

भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में 16 जनवरी 1985 को हुआ था सिद्धार्थ मल्होत्रा वर्तमान में लगभग 36 साल के हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा हाइट 6 फीट 1 इन्च है|

सिद्धार्थ मल्होत्रा   का परिवार (Siddharth Malhotra Family)

सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता जी का नाम सुनील मल्होत्रा है सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी में पूर्व कप्तान रह चुके हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की माता जी का नाम रीमा मल्होत्रा है .जो घरेलू ग्रहणी है सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम हर्षद मल्होत्रा है|

 सिद्धार्थ मल्होत्रा   की शिक्षा (Siddharth Malhotra Education) 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से ही प्राप्त की थी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को स्कूल दिल्ली की स्कूल से प्राप्त की, इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी दसवीं के बाद की शिक्षा दिल्ली एवं नेवी चिल्ड्रेन स्कूल स्कूल से प्राप्त की.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने कॉलेज की शिक्षा दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से प्राप्त की जहां पर उन्होंने बीकॉम की डिग्री प्राप्त की|

सिद्धार्थ मल्होत्रा करियर (Siddharth Malhotra Career)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने कैरियर की शुरुआत 16 वर्ष की उम्र से की थी जहां पर उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी .जिसके बाद उन्हें टीवी इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला जिसके बाद वे धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में भी आ गए|

 सिद्धार्थ मल्होत्रा का टीवी और मॉडलिंग कैरियर (Sidharth Malhotra TV and Modeling Career)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने कैरियर की शुरुआत 16 वर्ष की उम्र में की कर दी थी, जहां पर उन्हें स्टार प्लस पर आने वाले शो धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान शो में काम करने का मौका मिला था जहां पर यह जयचंद के किरदार में थे जो कि पृथ्वीराज चौहान के छोटे भाई थे|

इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने कैरियर को मॉडलिंग में सब आने की कोशिश की लेकिन उनके शुरुआती प्रयास काफी विफल रहे लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और वे लगातार प्रयास करते चले गए कुछ समय बाद ही वे मॉडलिंग की दुनिया का एक बेहतरीन चेहरा बन चुके थे जहां पर वे अंतरराष्ट्रीय और इंटरनेशनल मॉडल्स के साथ काम करने लगे|

जिसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लगातार 4 साल तक मॉडलिंग इंडस्ट्री में काम किया| जिसके बाद उन्हें कुछ फिल्मों में ऑडिशन देने के लिए भी बुलाया गया लेकिन वे वहां पर विफल रहे|

जिसके बाद में सिद्धार्थ मल्होत्रा को बतौर सहायक निर्देशक के रूप में कार्य करने का मौका मिला जहां पर वे शाहरुख खान की फिल्में रावण , माय नेम इज खान ,दोस्ताना जैसी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम करने का मौका मिला|

सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म करियर (Sidharth Malhotra Film Career)

अंत में सिद्धार्थ मल्होत्रा को सफलता साबित हुई थी जो काम करना चाहते थे उन्हें वह काम मिल गया सिद्धार्थ मल्होत्रा को साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम करने का मौका मिला|

वे इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, जैसे कि दारु के साथ काम करने का मौका मिला| स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग शानदार रही और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई |

स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को कई फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला जहां पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 2014 में परिणीति चोपड़ा और अदा शर्मा के साथ हंसी तो फंसी फिल्म में काम करने का मौका मिला |

इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को 2014 में एक विलन फिल्म में काम करने का मौका मिला 2015 में सिद्धार्थ मल्होत्रा को अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और जैकी श्रॉफ के साथ ब्रदर्स फिल्म में काम करने का मौका मिला|
उसके बाद उन्होंने कपूर एंड संस (2016), बार बार देखो (2016), ए जेंटलमैन (2017), इत्तेफाक (2017), अय्यारी (2018), जबरिया जोड़ी (2019), 2019 “मरजावां” जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया।

इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को साल 2021 में कियारा आडवाणी के साथ शेरशाह मूवी में काम करने का मौका मिला इस मूवी में में विक्रम बत्रा का किरदार कर रहे थे|

सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड (Siddharth Malhotra Girlfriend )

सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगर गर्लफ्रेंड की बात करें तो 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दौरान उनकी मुलाकात आलिया भट्ट से हुई थी बस यही से दोनों के बीच में नजदीक या बड़ी और कुछ साल तक रिश्ता कायम रहा लेकिन उसके कारण ये रिश्ता टूट गया|

वर्तमान में अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड की बात करना उनकी गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी है |

सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्मों की सूची ( Siddharth Malhotra movies List )

साल फिल्म का नाम किरदार
2012 स्टूडेंट ऑफ द ईयर अभिमन्यु “अभि” सिंह
2014 हसी तो फसी निखिल भारद्वाज
2014 एक विलेन गुरु दिवेकरी
2015 ब्रदर मोंटी फर्नांडीस
2016 कपूर एंड संस अर्जुन कपूर
2016 बार बार देखो जय वर्मा
2017 जेंटलमेन गौरव कपूर / ऋषि पुरोहित
2017 इत्तेफाक विक्रम सेठी
2018 अय्यारी मेजर जय बख्शी
2019 जबरिया जोड़ी अभय सिंह
2021 शेरशाह: विक्रम बत्रा / विशाल बत्रा

  सिद्धार्थ मल्होत्रा पुरस्कार (Siddharth Malhotra Award List )

  • 2013 – निर्णायक प्रदर्शन के लिए स्टारडस्ट अवार्ड – माले
  • 2014 – स्टार प्लस एंटरटेनर ऑफ द ईयर
  • 2014 –  बिग स्टार सबसे मनोरंजक अभिनेता – पुरुष
  • पुरस्कार

सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल संपत्ति ( Siddharth Malhotra Net Worth)

नेट वर्थ 2022 $25 मिलियन
नेट वर्थ रुपये में 80 करोड़
मासिक आय 60 लाख
सालाना तनख्वाह 9 करोड़
read more….

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म कौन सी है ?

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म’ स्टूडेंट ऑफ द ईयर ‘है जो 2012 में आयी थी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा किसका बेटा है ?

सिद्धार्थ के पिता, सुनील मल्होत्रा, मर्चेंट नेवी में एक कप्तान थे और उनकी माँ रिम्मा मल्होत्रा एक गृहिणी हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म कब हुआ था ?

सिद्धार्थ का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली, भारत में हुआ था

सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता का नाम क्या है ?

सिद्धार्थ के पिता का नाम सुनील मल्होत्रा है, वे मर्चेंट नेवी में एक कप्तान थे।

Leave a Comment