सोनू सूद का जीवन परिचय | Sonu Sood Biography In Hindi

सोनू सूद का जीवन परिचय | Sonu Sood Biography In Hindi

सोनू सूद ने अपनी फिल्म इंडस्ट्री में एक विलेन के रूप में पहचान बनाई थी . लेकिन सोनू सूद इस फिल्मी दुनिया से दूर अपनी रियल लाइफ में एक रियल हीरो है जो लोगों के प्रति दया की भावना रखते हैं|

सोनू सूद अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच अपना लोहा मनवा चुके हैं लोग उनकी एक्टिंग को बेहतरीन तरीके से एंजॉय कर सकते हैं सोनू सूद हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी भाषा कई भाषाओं में फिल्में बना चुके हैं तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको सोनू सूद के जीवन परिचय के बारे में बताएं वाले हैं|

Sonu Sood Biography In Hindi

पूरा नाम सोनू सूद
जन्म दिवस 30 जुलाई 1973
उम्र (Age) 48 वर्ष
गृहनगर मोगा, पंजाब, भारत
वर्तमान निवास स्थान मुंबई, भारत
धर्म (Religion) हिन्दू
जाती (Caste) जाट
लंबाई (Height) 6 फ़ीट
डेब्यू फिल्म (Debut Movie) Kallazhagar, Tamil film (1999)
कुल संपत्ति (Net Worth) 130 करोड़
शिक्षा (Education) बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (स्नातक)
फीस (Per Film) 2 करोड़

 सोनू सूद का जन्म (birth of sonu sood)

भारतीय सुपरस्टार सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को एक हिंदू जाट परिवार में मोगा, पंजाब में हुआ था ,सोनू सूद की वर्तमान में 45 वर्ष उम्र है और सोनू सूद की लंबाई 6 फुट है|

 सोनू सूद का परिवार (sonu sood family)

सोनू सूद का परिवार पंजाब से ही संबंध रखता है सोनू सूद के पिताजी का नाम शक्ति सागर सूद है जो कि एक एंटरप्रेन्योर हुआ करते थे, सोनू सूद की माता जी का नाम सरोज सूद है जो एक स्कूल में अध्यापिका थी.

सोनू सूद की दो बहने भी है जिनका नाम मोनिकासूद (बड़ी;वैज्ञानिक), मालविका सच्चर (छोटी; राजनेत्री) है,मालविका सच्चर 10 jun 2022 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को ज्वाइन किया।

 सोनू सूद की शिक्षा (education of sonu sood)

सोनू सूद को बचपन से ही एक्टर और एक्टिंग करने का काफी शौक था कि अपने स्कूल के दिनों से ही स्कूल के प्रोग्राम और कॉलेज के प्रोग्रामों में भाग लिया करते थे सोनू सूद को शुरू से ही गिटार बजाना, कसरत करना, और किक-बॉक्सिंग करना का काफी शौक था |

सोनू सूद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दे पंजाब के सेक्रेड हार्ट स्कूल, मोगा स्कूल से प्राप्त की जिसके बाद वह कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करने के लिए नागपुर आ गए जहां पर उन्होंने यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर कॉलेज में प्रवेश प्राप्त किया और वहां से उन्होंने लेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की|

 सोनू सूद की वाइफ (sonu sood wife)

  सोनू सूद का विवाह हो चुका है सोनू सूद का विवाह है सोनाली सूद से 25 सितम्बर 1996   में हुआ था दोनों के बीच की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है दोनों कॉलेज के दिनों में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं|
सोनाली सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर रहती है सोनू सूद दो बच्चों के पिता जी भी हैं उनके दो लड़के हैं जिनका नाम इशांत व अयान है|

 सोनू सूद का कैरियर (sonu sood career)

सोनू सूद सामान शुरू से ही एक्टिंग करने में गाना गाने में गिटार बजाने में जिम करने में था लेकिन उनके पिताजी चाहते थे कि सोनू सूद इंजीनियर बने जिसके कारण उनके पिताजी ने उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन भी दिला दिया|

जिसके बाद सोनपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली | हालांकि इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद उनका झुकाव बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ होता चला गया .

जिसके बाद उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की थी जिसके बाद सोनू सूद को साल 1999 में तमिल इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला|

 सोनू सूद का फिल्मी कैरियर (Film career of Sonu Sood)

सोनू सूद ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत साल 1999 में तमिल फिल्म कालजघर से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था इस फिल्म में एक विलेन के किरदार में नजर आए थे|

इसके बाद तमिल इंडस्ट्री में सोनू सूद को कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला और उनकी एक्टिंग लोगों को बतौर विलन काफी पसंद आई|

 Sonu Sood Movies List

कालजघर तमिल 1999
नेंजिनीले तमिल 1999
मजनू तमिल 2000
हैंडअप्स 2000
शहीद ए आजम हिन्दी 2002
जिंदगी खूबसूरत है पंजाबी 2002
राजा तमिल 2002
मिशन मुंबई हिन्दी 2004
आशिक बनाया आपने हिन्दी 2005
जोधा अकबर हिन्दी 2008
सिंग इस किंग हिन्दी 2008
दबंग हिन्दी 2010
शूटआउट एंट वडाला हिन्दी 2013
रमईया वस्ता वैया हिन्दी 2013
कुछ दिन कुछ पल हिन्दी 2013
भाई तेलगु 2013
हॅप्पी न्यू इयर हिन्दी 2014
तुतक तुतक तूतिया हिन्दी 2016
सिंबा हिन्दी 2018
राकिन मीरा अँग्रेजी 2006    

सोनू सूद को मिले अवॉर्ड्स | Sonu Sood Awards

  • 2009 – Nandi Award – Best Villain
  • 2010 – Filmfare Award -Best Supporting Actor – Telugu
  • 2011 – IIFA Award -Best Performance In A Negative Role
  • 2011 -Guild Award -Best Actor In A Negative Role
  • 2014 – Stardust Award -Best Actor In A Negative Role

 कोरोना काल में सोनू सूद ने लोगों की मदद की (Sonu Sood helped people during the Corona period)

साल 2020 में विश्व भर में कोरोना का दौर शुरू हुआ इस दोष के कारण लोगों के अंदर भुखमरी बेरोजगारी लोग घरों से बेघर हो गए अफरा-तफरी मत चुकी थी .

उसी समय भारत में लोगों को बहुत ही सख्त जरूरत थी कि कोई भी आकर उनकी सहायता करें उन्हें अपने घर पहुंचाए भोजन दे उसी बीच भारत के सुपरस्टार सोनू सूद आए जिन्होंने लोगों को अपनी बेहतर सेवाएं दी|

सोनू सूद ने कोरोना के दौरान लोगों को बसों ट्रेनों के द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया सोनू सूद ने एक योजना भी शुरू की जिसमें वह रोजाना लगभग 45000 लोगों को भोजन कराते थे| जरूरतमंद लोगों की सहायता करते थे| कोरोना दौर जैसे-जैसे खत्म होता हो गया लोगों को अब रोजगार की जरूरत थी.

सोनू सूद ने लोगों को उचित समय पर रोजगार दिया| सोनू सूद ने यह सभी कार्य बिना किसी स्वार्थ के किया, जिसके कारण है लोग आज उनको देवताओं की तरह पूछते हैं. सोनू सूद अभी भी बीमार गरीबों बेरोजगारों की सहायता करते हैं|

सोनू सूद ने रोजगार देने के लिए लांच की वेबसाइट (Sonu Sood launched website to give employment)

सोनू सूद ने अपने 47 के जन्मदिन पर एक वेबसाइट लांच की और एक ऐप भी बनाया इस वेबसाइट का नाम उन्होंने प्रवासी रोजगार रखा| इस वेबसाइट का मेन उद्देश्य यह था कि जिन लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है उन लोगों को उनके घर के आसपास के इलाकों में ही रोजगार मिल जाए इस वेबसाइट की सहायता से, और इस वेबसाइट की वजह से लाखों लोगों की सहायता भी हुई है|

सोनू सूद मोबाइल नंबर, हेल्पलाइन नंबर (Phone, Helpline Number)

सोनू सूद ने कोरोना का हाल में लोगों की अधिक से अधिक सहायता करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए थे  24×7 Sonu sood helpline number  जोकि- 1800-121-664422 और 1800-121-3711 है। यह बिल्कुल टोल फ्री नंबर है।

Sonu sood Foundation

सोनू सूद का एक फाउंडेशन भी है जिसका नाम “Sood charity Foundation” है , इस फाउंडेशन का महत्वपूर्ण लक्ष्य गरीब और बेरोजगार लोगों की सहायता करना है|

Sonu sood Net worth

Net Worth 2022 $17 Million
Net Worth In Indian Rupees 130 Crore
Monthly Income 1.5 Crore
Yearly Income 15 Crore
Per Movie Salary 3 To 4 Crore

FAQ

Q : सोनू सूद की प्रवासी मजदूरों के लिए बनाई गई वेबसाइट क्या है?

Ans : pravasirojgar.com

Q : सोनू सूद द्वारा जारी वेबसाइट के जरिए जो लोग नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं क्या उनसे कोई पैसा लिया जाएगा?

Ans : नहीं उस पोर्टल के जरिए नौकरी प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है.

Q : सोनू सूद द्वारा जारी पोर्टल के जरिए अब तक कितने लोगों को नौकरी प्राप्त हो चुकी है?

Ans : एक लाख से ज्यादा

Q : कितनी भाषाओं में जारी किया गया है वह एप्लीकेशन?

Ans : 5

read more…
PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment