Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/faq/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/faq-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/howto/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/howto-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/schema/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/rich-snippet" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
Rohit Sharma Biography In Hindi | रोहित शर्मा का जीवन परिचय - EKAADHAR

Rohit Sharma biography in Hindi | रोहित शर्मा का जीवन परिचय

Contents show

रोहित शर्मा का जीवन परिचय | Rohit Sharma biography in Hindi

भारतीय क्रिकेट में हमें बहुत ही शानदार बल्लेबाज देखने को मिले, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को आगे तक ले जाने का काम किया है |

आज हम एक ऐसे ही बेहतरीन बल्लेबाज की बात करने वाले हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट की जान कहा जाता है हम बात कर रहे हैं भारत के हिटमैन रोहित शर्मा के बारे में रोहित शर्मा भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के राइट हैंड ओपनिंग बैट्समैन है, साथ ही भारतीय टीम की कप्तानी भी करते हैं|

Rohit Sharma biography in Hindi

पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा
उपनाम हिटमैन शर्मा
जन्म 30 अप्रैल 1987
जन्म स्थान नागपुर, महाराष्ट्र, इंडिया
आयु/उम्र 35 वर्ष
जन्मदिन 30 अप्रैल
धर्म हिंदू धर्म
हाइट 1.73 मीटर या 173
सेंटीमीटर
पिता गुरुनाथ शर्मा
माता पूर्णिमा शर्मा
भाई विशाल शर्मा
पत्नी रितिका सजदेह
{M. 2015}
बेटी समायरा शर्मा
शादी की तारीख 13 दिसंबर 2015
कोच दिनेश लाड
बल्लेबाजी
शैली
दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी
शैली
दाएं हाथ के ऑफ
ब्रेक गेंदबाज
भूमिका ओपनिंग बल्लेबाज
घरेलू टीम मुंबई
प्रमुख टीमें भारत, मुंबई इंडियंस,
मुंबई और
डेक्कन चार्जर्स

 रोहित शर्मा का जन्म (Birth of Rohit Sharma)

भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा का जन्म नागपुर महाराष्ट्र में 30 अप्रैल 1987 को एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था ,रोहित शर्मा की उम्र वर्तमान में 35 वर्ष है रोहित शर्मा की लंबाई 5 फुट 8 इंच है|

 रोहित शर्मा का परिवार (Rohit Sharma family)

रोहित शर्मा का जन्म एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था रोहित शर्मा के पिता जी का नाम गुरु नाथ शर्मा था जो एक परिवहन कंपनी भंडार में कार्यवाहक के रूप में कार्य किया करते थे |

रोहित शर्मा की माता जी का नाम पूर्णिमा शर्मा था ,रोहित शर्मा का एक भाई भी है जिनका नाम विशाल शर्मा है  , रोहित शर्मा की शादी हो चुकी है जिसकी बात है आपको आगे बताने वाले हैं|

रोहित शर्मा की लव लाइफ और वाइफ (Rohit Sharma Love Life and Wife) :

रोहित शर्मा की अगर लव लाइफ की बात की जाए तो रोहित शर्मा का विवाह रितिका सजदेह से हो चुका है रोहित शर्मा और रितिका एक दूसरे को 6 साल से वेट कर रहे थे लेकिन इस बात की खबर रोहित शर्मा को रितिका के अलावा किसी को नहीं थी |

आपको जानकर हैरानी होगी कि रितिका भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की धर्म की सिस्टर है, युवराज ने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें रितिका उनको रक्षाबंधन पर राखी बांधते हुए नजर आ रही थी|

रोहित शर्मा रितिका को प्रपोज करने के लिए अपनी कर्मभूमि जहां पर उन्होंने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान मे ले गए और यहीं पर उन्होंने शादी का प्रपोजल रितिका के सामने रख दिया |

इसके बाद रितिका ने उसे एक्सेप्ट कर लिया जिसके बाद रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को रितिका से शादी कर ली, इसके बाद रोहित शर्मा को दिसंबर 2018 में एक लड़की हुई जिसका नाम समायरा (Samaira) रखा गया|

 रोहित शर्मा की शिक्षा (Rohit Sharma Education)

रोहित शर्मा की अगर शिक्षा की बात करें तो वह पढ़ाई लिखाई में ज्यादा होनहार नहीं थे, उनका पढ़ाई से ज्यादा मन खेलकूद में लगता था वह हमेशा क्रिकेट खेला करते थे रोहित शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल, मुंबई से प्राप्त की|

इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा के लिए स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और ज्युनियर कॉलेज मुंबई मैं एडमिशन ले लिया क्योंकि यहां पर पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की कोचिंग भी करवाई जाती है| और यहां पर रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड थे|

 रोहित शर्मा का प्रारंभिक जीवन (Rohit Sharma early life)

रोहित शर्मा का प्रारंभिक जीवन जरूर एक मध्यवर्ती परिवार में गुजरात जहां पर पैसों की काफी कमी थी पैसों की कमी के कारण रोहित शर्मा को अपने दादी और चाचा के पास रहने लगे|,बस यहीं पर उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत की थी |

शुरुआत में उनके चाचा जी ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए काफी सपोर्ट किया रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी दिनेश लाड थे , रोहित शर्मा के खेल से काफी प्रभावित हुए और उन्हें कोचिंग देने का फैसला किया है, रोहित शर्मा कोच दिनेश को लगा कि इस लड़के में कुछ बात है|

रोहित शर्मा शुरू में बतौर ऑफ स्पिनर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी लेकिन कोच लाड उनकी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुई जिसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा को गेंदबाजी पर कम ध्यान देने के लिए कहा और बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कहा रोहित शर्मा ने भी अपने कोच की बात को ध्यान से सुना और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया |

शुरू में रोहित शर्मा सातवें आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने लगे लेकिन बाद में उनकी बैटिंग निखर कर ऊपर आने लगी जिसके बाद उनके कोच ने उन्हें टीम में ओपनिंग और नंबर 3 पर भेजने लगे, इसके बाद रोहित शर्मा धीरे-धीरे ओपनिंग करने लगे|

 रोहित शर्मा का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Rohit Sharma Domestic Cricket Career)

रोहित शर्मा अपने कॉलेज और अपनी कोचिंग संस्था की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे थे जिसके बाद रोहित शर्मा को जल्द ही घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला रोहित शर्मा ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत साल 2004 में मुंबई की टीम की तरफ से की थी रोहित शर्मा ने साल 2004 में देवधर ट्रॉफी में भाग लिया जहां पर वे वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए नजर आए|

लेकिन शुरू में रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिसके बाद उन्होंने अपने अगले ही मैच में उत्तरी क्षेत्र के खिलाफ 142 रनों की शानदार पारी खेली इसी पारी से रोहित शर्मा में एक कॉन्फिडेंस आया और वे सुर्खियों में आ गए देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को अबू धाबी में हो रहे भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के 30 सदस्यों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया, हालांकि यहां पर रोहित शर्मा को खेलने का मौका नहीं मिला|

इसके बाद रोहित शर्मा को रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला, लेकिन यहां पर रोहित शर्मा को सफलता हाथ नहीं लगी, इसके बाद रोहित शर्मा को साल 2006 में भारत a टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए शामिल कर लिया गया |

रंजी ट्राफी में 2009 में इन्होंने तीहरा शतक लगाया और फिर से चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया. ,रोहित शर्मा के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2014 में रोहित शर्मा को रणजी टीम का कप्तान बना दिया गया | रोहित शर्मा के घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया|

 रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Rohit Sharma)

रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को साल 2007 में रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 13 जुलाई 2007 को खेला था अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला|

इसके बाद रोहित शर्मा को लगातार टीम से अंदर-बाहर किया गया हालांकि टीम ने उस वक्त अधिक कॉन्पिटिशन होने की वजह से रोहित शर्मा को टीम में खेलने की अधिक जगह नहीं मिली| जिसके कारण रोहित शर्मा को 2011 में हुए वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली|

रोहित शर्मा साल 2011 में वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से निराश जरूर हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी वर्ल्ड कप 2011 के बाद में सभी बड़े प्लेयर्स को आराम दे दिया गया जिसके बाद सुरेश रैना की कप्तानी में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर भेजा गया जिस टीम में रोहित शर्मा भी मौजूद थे |

इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा जिसके कारण रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया इसके बाद रोहित शर्मा लगातार चलते रहे इसके बाद भारतीय टीम से सचिन और सहवाग चले गए थे जिसके बाद रोहित शर्मा को लगातार भारतीय टीम में ओपनिंग करने का मौका मिला|

जिसके बाद साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा शिखर धवन के साथ करने लगे और भारतीय टीम को यह एक नई जोड़ी मिल चुकी थी अच्छा चल रहा था इसके बाद रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन करते रहे का दौरा किया जहां पर रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन चुका था|

इसके बाद रोहित शर्मा के 177 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई रोहित शर्मा लगातार एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे थे रोहित शर्मा गांगुली और अजरुदीन के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाए थे|

इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 250 और 264 रन की पारी खेलकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम और वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम जुड़वा चुके थे|

 रोहित शर्मा का एक दिवसीय क्रिकेट कैरियर (One day cricket career of Rohit Sharma)

रोहित शर्मा ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरूआत साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ की थी हालांकि इस मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने कई एक दिवसीय इंटरनेशनल मुकाबले खेले और उनका एक विषय क्रिकेट काफी शानदार रहा एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित शर्मा ने एक से बढ़कर एक कई रिकॉर्ड बनाए किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा|

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं इसके अलावा उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है यह रिकॉर्ड बनाया था रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा 8 बार दे चुके हैं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के छक्के लगाए थे |

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में किया था साथ ही लगाए थे एक पारी में सबसे ज्यादा साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ किया था| रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर मौजूद हैं उन्होंने विश्व कप में 6 शतक लगाए हैं यह कारनामा वे सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर चुके हैं |

 रोहित शर्मा का t20 क्रिकेट कैरियर (Rohit Sharma t20 cricket career)

रोहित शर्मा T20 के विशेषज्ञ खिलाड़ी है, रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में कई कारनामे किए हैं रोहित शर्मा ने अपने T20 क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी हालांकि यहां भी उन्हें अपने पहले मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था |

रोहित शर्मा T20 क्रिकेट में अब तक लगभग 132 मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 35 से ज्यादा रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने 4 शतक और 27 अर्धशतक भी लगाए हैं रोहित शर्मा का हाईएस्ट स्कोर 118 रन रहा है|

रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद है T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगा चुके हैं क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा डेविड मिलर चुके हैं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था

 रोहित शर्मा का test क्रिकेट कैरियर (Test cricket career of Rohit Sharma)

रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर भी काफी शानदार रहा, रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 नवंबर 2013 को की थी,रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट मैं 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं |

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर के पहले दो टेस्ट में ही शतक लगा दिया था और ऐसा करने वाले वे भारत के तीसरे बल्लेबाज है रोहित शर्मा अपनी पहली टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं और ऐसा काम रोहित शर्मा से पहले मात्र चार भारतीय ही कर पाए हैं |

रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं और ऐसा करने वाले वे भारत के छठे बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 13 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं, रोहित शर्मा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं|

 रोहित शर्मा का आईपीएल क्रिकेट कैरियर (Rohit Sharma IPL Cricket Career)

रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी| लेकिन कुछ समय बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ गए साथ ही वे खिलाड़ी के साथ-साथ मुंबई इंडियंस की कमान भी संभाल चुके थे |

साल 2022 तक रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम के साथ ही जुड़े हुए हैं साथ ही रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं, रोहित शर्मा मुंबई को सबसे सफल टीम बनाने में कामयाब रहे हैं उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम को पांच बार आईपीएल का खिताब दिलाया है और ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान है|

रोहित शर्मा बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं उन्होंने अपने कैरियर में 227 जहां पर उन्होंने 100 से ज्यादा रन बनाए हैं उन्होंने आईपीएल में 1 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं|

Rohit Sharma Net Worth

Net Worth In Indian Rupees 180 Crore INR
Monthly Income And Salary 1.2 Crore +
Yearly Income 16 Crore +
Net Worth in 2022 Rs. 180 Crore
Net Worth in 2021 Rs. 160 Crore
Net Worth in 2020 Rs. 145 Crore
Net Worth in 2019 Rs. 132 Crore
Net Worth in 2018 Rs. 116 Crore
Net Worth in 2017 Rs. 99 Crore

FAQ

रोहित शर्मा की पत्नी का नाम क्या है?

रोहित शर्मा की पत्नी का नाम रितिका सजदेह है|

रोहित शर्मा की उम्र कितनी है?

रोहित शर्मा की उम्र 35 वर्ष है|

रोहित शर्मा की बेटी का क्या नाम है?

रोहित शर्मा की बेटी का नाम समायरा शर्मा है|

रोहित शर्मा के दोहरे शतक कितने है?

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम तीन दोहरे शतक हैं।

रोहित शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ था?

रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था।

रोहित शर्मा के कुल कितने शतक है?

रोहित शर्मा के अगस्त 2022 तक, रोहित शर्मा ने कुल 41 शतक (8 टेस्ट, 29 ODI, 4 T20I) बनाए हैं।

READ MORE…
PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment