Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/faq/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/faq-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/howto/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/howto-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/schema/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/rich-snippet" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
Peyush Bansal Biography In Hindi,net Worth,wife,age | पीयूष बंसल का जीवन परिचय - EKAADHAR

peyush bansal Biography in Hindi,net worth,wife,age | पीयूष बंसल का जीवन परिचय

पीयूष बंसल का जीवन परिचय | peyush bansal Biography in Hindi

पियूष बंसल एक भारतीय बिजनेसमैन है| जो लेंसकार्ट कंपनी के साथ-साथ अन्य बड़ी कंपनियों के साझीदार हैं| पियूष बंसल वह पहले लोग नहीं जानते थे जब से वे सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया तब से लोग उनके बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हैं आज हम आपको यूज़ बंसल के जीवन परिचय के बारे में बताएंगे|

peyush bansal Biography

Name _ Piyush Bansal
Famous For Founder of Shark Tank India Judge
Lenskart
Birthday _ 26 April 1985
Age 36 Years (Year 2022 )
Birth Place _ Delhi, India
Education post graduate
School Don Bosco School
College McGill University, Canada
Indian Institute of Management (IIM)
Zodiac  _ Capricorn
Citizenship  _ Indian
Hometown  _ Delhi, India
Religion _ Hindu
Height 6 ft
वजन (Weight) 78 kg
Eye Color Black
Hair Color Black
Occupation  _ Founder of Lenskart, Entrepreneur
Marital Status married
Net Worth $80 million approx (560 million)

 पियूष बंसल का जन्म (Birth of Piyush Bansal )

पीयूष बंसल का जन्म हिंदू परिवार में 26 अप्रैल 1985 को दिल्ली में हुआ था| दिल्ली में ही उनकी परवरिश हुई|

peyush bansal age

पीयूष बंसल का जन्म 26 अप्रैल 1985 को हुआ था उनकी उम्र वर्तमान में 36 साल  है|

 पियूष बंसल का परिवार (piyush bansal family)

आयुष बंसल का परिवार दिल्ली से ही है, उनके पिताजी एक चार्टर्ड अकाउंट(CA) रह चुके हैं ,उनकी माता जी का नाम किरण बंसल है पीयूष बंसल का विवाह भी हो चुका है| बंसल के एक भाई भी है उनकी पत्नी का नाम निमिषा बंसल है|

peyush bansal wife

 पियूष बंसल  की शादी हो चुकी है, उनकी वाइफ का नाम निमिषा बंसल है|

पीयूष बंसल की शिक्षा ( peyush bansal Education )

पियूष बंसल ने अपने प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से ही प्राप्त की, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल से प्राप्त की इसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा के लिए कनाडा चले गए कनाडा में उन्होंने मैकगिल यूनिवर्सिटी मैं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लिया जहां पर उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग पूरा किया | इसके बाद पियूष बंसल इंडिया में आकर   पियूष बंसल ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM ) बैंगलोर से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी प्राप्त की है।

पीयूष बंसल का कैरियर (Piyush Bansal’s career)

नेता ने अपनी शुरुआत 2010 में की थी लेकिन 2010 से लेकर अब तक उन्होंने अपने आपको काफी अपग्रेड किया है और वे अपने कस्टमर के लिए नई-नई वेरियन किसकी जलाते रहते हैं वर्तमान में लेंसकार्ट के पास 6 हजार से ज्यादा चश्मे की फ्रेम साथ ही वे 50 से ज्यादा लेंस के विक्रेता है|

लेंसकार्ट की शुरुआत ( peyush bansal Foundation of Lenskart ) –

उस दिन तक लगातार अपने नए आइडियाज पर काम करते रहते थे साल 2010 में उन्होंने अपने दो दोस्तों अमित चौधरी और सुमित कपासी के साथ मिलकर lenskart.com वेबसाइट की शुरुआत की| इस बिजनेस का मुख्य उद्देश्य चश्मा के कॉन्टैक्ट लेंस बेचना था ,धीरे-धीरे यह कंपनी अपनी गति प्राप्त कर रही थी जिसके कारण पियूष बंसल ने कुछ महीनों बाद चश्मा बनाना भी शुरू कर दिया| 2011 आते-आते उन्होंने चश्मा की कई ब्रांड की जिसमें उन्होंने कई फैसिलिटी प्राप्त करना शुरू कर दी|

लेंसकार्ट के उत्पाद और सेवाएं peyush bansal (Lenskart – Product and Services)

lenskart ने अपनी शुरुआत 2010 में की थी लेकिन 2010 से लेकर अब तक उन्होंने अपने आपको काफी अपग्रेड किया है और वे अपने कस्टमर के लिए नई-नई वेरियन किसकी जलाते रहते हैं वर्तमान में लेंसकार्ट के पास 6 हजार से ज्यादा चश्मे की फ्रेम साथ ही वे 50 से ज्यादा लेंस के विक्रेता है|

  • चश्मा
  • प्रीमियम चश्मा
  • धूप का चश्मा
  • आकार (Shape) – वेफरर, ओवल, राउंडर, कैट आई
  • आकार(Size)- छोटा, मध्यम और बड़ा
  • ब्रांड(Brands) – बॉश और लोम्ब, जॉनसन एंड जॉनसन, अल्कोन
  • रंग संपर्क लेंस (Color Contact Lenses, ), और भी बहुत कुछ।

लेंसकार्ट – फंडिंग और निवेशक (peyush bansal Lenskart – Funding and Investors)

दिनांक धनराशि लीड निवेशक
19 jul, 2021 $220Mil अल्फा वेव ग्लोबल और टेमासेक होल्डिंग्स
16 may, 2021 $95Mil कोहलबर्ग क्रैविस रॉबर्ट्स
dec20, 2019 $275Mil सॉफ्टबैंक विजन फंड
sept 16, 2019 $55Mil केदारा राजधानी
aug 7, 2018 एपिक कैपिटल
jun 9, 2017 ₹240 mil यूनिलेज़र वेंचर्स
sept 6, 2016 ₹2bil प्रेमजी
4 may 2016 $60.1 mil
2 jun 2015 $ 21.9Mil टीपीजी, टीआर कैपिटल
1 dec 2012 $10 mil
1 oct 2011 $ 4 mil चिराता वेंचर्स

पीयूष बंसल का शार्क टैंक इंडिया जज बनना ( peyush bansal  Shark Tank India Judge )

पियूष बंसल को लोग तब से जान ले लेगी जबकि सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया में बतौर  शार्क आए इस शो में उनका काम बिजनेस का आईडिया देना तथा छोटी कंपनियों में निवेश करना है|

यह शो दिसंबर 2021 में शुरू हुआ था और लगातार इस शो की पॉपुलर सिटी बढ़ती ही जा रही है |

peyush bansal net worth

 पियूष बंसल कि अगर नेट स्पीड देखी जाए तो उनकी नेटवर्क लगभग 600 करोड़ रुपए के आसपास है, जबकि उनकी कंपनी lenskart.com की टोटल नेट वर्थ लगभग 37000 करोड़ रुपए है| इसके अलावा पियूष बंसल अनेक कंपनियों में भी है|

शार्क टैंक इंडिया के शार्क की लिस्ट ( Shark Tank India Judges list )

  • अशनीर ग्रोवर (‘भारत पे’ के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर)
  • विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ एवं को-फाउंडर)
  • पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के फाउंडर एवं सीईओ)
  • नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर)
  • अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम – पीपुल ग्रुप के फाउंडर एवं सीईओ)
  • गज़ल अलग़ (मामाअर्थ की को-फाउंडर एवं चीफ मामा)
  • अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर)
read more ……..
PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment