रविचंद्रन अश्विन का जीवन परिचय | Ravichandran Ashwin Biography in Hindi
रविचंद्रन अश्विन एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से अपनी शानदार स्पिन गेंदबाज के लिए जाने जाते हैं, रविंद्र जडेजा ने भारत की तरफ से खेलते हुए क्रिकेट वर्ल्ड में अपने कई रिकॉर्ड बनाए हैं |
जिसकी वजह से वे विश्व के प्रसिद्ध गेंदबाजों में अपना नाम जुड़वा चुके है आज किस BLOG में हम आपको रविचंद्रन अश्विन के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|
Ravichandran Ashwin Biography
पूरा नाम | रविचंद्रन अश्विन |
उपनाम | ऐश |
जन्म | 17 सितंबर 1986 |
जन्म स्थान | मायलापुर, चेन्नई, तमिलनाडु, भारत |
आयु | 35 वर्ष ( 2022 तक ) |
जन्मदिन | 17 सितंबर |
व्यवसाय | क्रिकेटर & व्यपारी |
भूमिका | गेंदबाज, ऑलराउंडर |
धर्म | हिंदू धर्म |
हाइट (लगभग) | 1.88 मीटर |
पिता | रविचंद्रन |
माता | चित्रा |
पत्नी | प्रीति नारायणन (M. 2011) |
बेटियाँ | अखीरा अश्विन & आध्या अश्विन |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित (M. 2011) |
स्कूल | पद्म शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई |
कॉलेज | श्री शिवसुब्रमण्य नादर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (एसएसएन), चेन्नई |
शैक्षिक योग्यता |
सूचना प्रौद्योगिकी में बी.टेक (आईटी) |
कोच | सी के विजय और चंद्रा |
बल्लेबाजी शैली | दाएं हाथ के बल्लेबाज |
गेंदबाजी शैली | दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज |
घरेलू टीम | तमिलनाडु |
प्रमुख टीमें | भारत, तमिलनाडु, चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, वोस्टरशायर, किंग्स इलेवन पंजाब, नॉटिंघमशायर और दिल्ली कैपिटल्स। |
रविचंद्रन अश्विन का जन्म (Birth of Ravichandran Ashwin)
भारतीय गेंदबाज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का जन्म मायलापुर, चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में 17 सितंबर 1986 को एक मध्यवर्ती परिवार में हुआ था .
लोग रविचंद्रन अश्विन को प्यार से ऐश कह कर बुलाते हैं रविचंद्रन अश्विन का धर्म हिंदू है वर्तमान में रविचंद्रन अश्विन की उम्र 35 वर्ष है|
रविचंद्रन अश्विन का परिवार (Ravichandran Ashwin family)
रविचंद्रन अश्विन का परिवार एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार है जो तमिलनाडु में तमिल परिवार से संबंध रखता है रविचंद्रन अश्विन के पिता जी का नाम रविचंद्रन है जो रेलवे में काम किया करते हैं साथ ही वह फॉर्मल क्लब में क्रिकेटर भी है |
रविचंद्रन अश्विन की माता जी का नाम चित्र है जो एक ग्रहणी है, रविचंद्रन अश्विन का विवाह हो चुका है जिसकी बात हम आपको आगे बताने वाले है|
रविचंद्रन अश्विन की शिक्षा (Education of Ravichandran Ashwin)
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा Padma Seshadri Bala Bhavan, Chennai से प्राप्त की अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने अपने सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा St. Bede’s Anglo Indian Higher Secondary School, Chennai से प्राप्त की |
रविचंद्रन अश्विन ने अपने कॉलेज की शिक्षा Sri Sivasubramaniya Nadar College of Engineering (SSN), Chennai से प्राप्त की जहां पर रविचंद्रन अश्विन ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की शिक्षा प्राप्त की|
रविचंद्रन अश्विन का प्रारंभिक क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin’s Early Cricket Career)
रविचंद्रन अश्विन को शुरू से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था हालांकि उनके पिताजी भी क्रिकेट के काफी शौकीन है इसके कारण रविचंद्रन अश्विन को एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे और वह क्रिकेट के प्रति उनको हमेशा से सपोर्ट करते थे |
रविचंद्रन अश्विन ने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वे लगातार धीरे-धीरे मेहनत करते चले गए जिसके बाद उन्हें जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला|
हालांकि शुरू में रविचंद्रन अश्विन ने वक्त और बल्लेबाज क्रिकेट की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में वह स्पिन गेंदबाजी करने लगे जिसके बाद उन्हें स्पिन गेंदबाजी में महारत हासिल हो गई|
14 वर्ष की उम्र में अश्विन को एक जबरदस्त एक्सीडेंट का भी सामना करना पड़ा था जिसके कारण उन्होंने कुछ साल के लिए क्रिकेट से दूरी बना ली थी लेकिन एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी की|
रविचंद्रन अश्विन का घरेलू क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin domestic cricket career)
रविचंद्रन अश्विन की लगातार शानदार मेहनत के बाद उन्हें जल्दी ही घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला साल 2006 में उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट टीम की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और यहां पर तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद रविचंद्रन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेलने का मौका मिला |
रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin International Cricket Career)
रविचंद्रन अश्विन के घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद में साल 2009 में आईपीएल में खेलने का मौका मिला यहां पर भी रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा |
जिसके बाद रविचंद्र को भारत की तरफ से साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला| इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही रविचंद्रन अश्विन ने एक से बढ़कर एक कई कीर्तिमान रचे, और बन गए भारत के नंबर वन स्पिन गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन का एकदिवसीय क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin ODI cricket career)
रविचंद्रन अश्विन ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 5 जून 2010 को की गई अपने पहले ही वनडे मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा था उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 38 रन वहीं गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए थे|
रविचंद्रन अश्विन ने अब तक वनडे में 113+ से ज्यादा मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 700+ से ज्यादा रन वही 150+ से ज्यादा विकेट हासिल किए|
रविचंद्रन अश्विन का TEST क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin TEST cricket career)
रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 6 नवंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी अपने पहले टेस्ट मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट हासिल की थी|
रविचंद्रन अश्विन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 80+ से ज्यादा मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 3000+ से ज्यादा रन साथ ही 482+ से ज्यादा विकेट हासिल की है|
रविचंद्रन अश्विन का T20 क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin T20 cricket career)
रविचंद्रन अश्विन अपने T20 क्रिकेट कैरियर की शुरुआत जिंबाब्वे के खिलाफ 12 जून 2010 को की थी अपने पहले मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट हासिल की थी |
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन 50+ से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 64+ से ज्यादा विकेट हासिल किए|
रविचंद्रन अश्विन का IPL क्रिकेट करियर (IPL cricket career of Ravichandran Ashwin)
रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 18 अप्रैल 2009 को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ की थी रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में 180+ से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 600+ से ज्यादा रन बनाए हैं वही 150+ ज्यादा विकेट हासिल की है|
रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग, दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं ,वर्तमान में रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं |
रविचंद्रन अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Ravichandran Ashwin International Debut)
रविचंद्रन अश्विन का वनडे डेब्यू – 5 जून 2010, श्रीलंका के खिलाफ
रविचंद्रन अश्विनका टेस्ट डेब्यू – 6 नवंबर 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ
रविचंद्रन अश्विन का टी20 डेब्यू – 12 जून 2010, जिम्बाब्वे के खिलाफ
रविचंद्रन अश्विन की उपलब्धियां (Achievements of Ravichandran Ashwin)
- रविचंद्रन अश्विन ने साल 2017 में 45 टेस्ट मुकाबलों में 250 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने
- वही रविचंद्रन अश्विन ने मात्र 18 मैचों में अपने टेस्ट के 100 विकेट हासिल करें
- साल 2014 में रविचंद्रन अश्विन को अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है
- रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं वहीं विश्व के सबसे तेज लेने वाले गेंदबाज पांचवें गेंदबाज है|
- रविचंद्रन अश्विन एक टेस्ट मुकाबले में 5 विकेट और उसी मुकाबले में शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं |
- रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज है|
- रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं उन्होंने यह कारनामा मात्र 77 मैचों में कर दिखाएं|
- रविचंद्रन अश्विन साल 2011 में अपने पहले टेस्ट मुकाबले में ही 6 विकेट लेकर डेब्यू किया|
रविचंद्रन अश्विन को मिले पुरस्कार (Ravichandran Ashwin received awards)
- रविचंद्रन अश्विन को साल 2012 का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया
- साल 2014 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है
- साल 2010–11, 2015–16 मिस और श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण उन्हें बीसीसीआई की तरफ से दिलीप सरदेसाई पुरस्कार मिल चुका है
- रविचंद्रन अश्विन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 2013, 2015, 2016, 2017 मैं साल की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन में चुना जा चुका है|
- साल 2016 में आईसीसी की तरफ से टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिल चुका है
- आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिल चुका है
- साल 2016 में आईसीसी की तरफ से साल 2011 से लेकर 2020 तक की बेस्ट आईसीसी टेस्ट टीम में जगह मिल चुकी
ravichandran ashwin net worth
Estimated Net worth | Rs. 110 Crore INR |
Annual Income | Rs. 07 Crore INR |
Luxury Cars | Rs. 1.5-2 Crore INR |
IPL Fees | Rs. 6-7 Crore INR |
Brand endorsement fee | Rs. 1 Crore INR |
FAQ
Q : Ravichandran ashwin का जन्म कब हुआ ?
ANS : 17 सितंबर 1986
Q : Ravichandran ashwin कौन से खेल खेलते हैं ?
ANS : क्रिकेट (Cricket)
Q : Ravichandran ashwin की उम्र कितनी है ?
ANS : 35 वर्ष ( 2022 तक ))
Q : Ravichandran ashwin आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं ?
ANS : RR