Jackie Shroff Biography in Hindi | जैकी श्रॉफ का जीवन परिचय

Jackie Shroff Biography in Hindi | जैकी श्रॉफ का जीवन परिचय

जैकी श्रॉफ भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1982 में की थी वे बॉलीवुड में लगातार 38 साल से सक्रिय कार्य कर रहे हैं .जैकी श्रॉफ ने एक से बढ़कर एक नई फिल्मों में काम किया है| जैकी श्रॉफ ऐसे बहुत से अनसुने किस्से हैं जिन्हें हम नहीं जानते हैं आज ऐसे ही  अनसुने किस्से हम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे|

Jackie Shroff Biography in Hindi

नाम जय किशन काकुभाई (जैकी ”श्रॉफ)
निक नाम जग्गू दादा
राष्ट्रीयता भारतीय
जन्म की तारीख 1 फरवरी 1957
आयु (2023 के अनुसार) 66
जन्म Mumbai
कद फीट: 6 फीट
कमर 32 इंच
वज़न 72 kg
जाति हिंदू
शिक्षा 11वीं कक्षा
नेट वर्थ  $ 50 मिलियन
राशि चिन्ह कुंभ राशि
पिता  काकाभाई हरिभाई श्रॉफ
माँ रीता श्रॉफ
बहन समीक्षा के अंतर्गत
भाई हेमंत श्रॉफ
प्रेमिका समीक्षा के अंतर्गत
पत्नी आयशा श्रॉफ
बेटी कृष्णा श्रॉफ
बेटे टाइगर श्रॉफ

  जैकी श्रॉफ का जन्म (Jackie Shroff born)

जैकी श्रॉफ का पूरा नाम जय किशन काकुभाई श्रॉफ है | जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था जैकी श्रॉफ का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था .जैकी श्रॉफ की जाति श्राप है उनकी लंबाई 6 फिट है और लोग उन्हें जग्गू दादा के नाम से भी जानते हैं|

 जैकी श्रॉफ का परिवार (Jackie Shroff family)

जैकी श्रॉफ के पिता जी का नाम काकुभाई श्रॉफ था जो एक महान ज्योतिषी थे ,जैकी श्रॉफ के पिता जी गुजरात से थे.जैकी श्रॉफ की माता जी का नाम रीता श्रॉफ था जो तुर्क से थी|

जैकी श्रॉफ के एक बड़ा भाई भी था जिसकी 17 साल की उम्र में समुंदर में किसी व्यक्ति की जान बचाने के चक्कर में मौत हो गई थी|

 जैकी श्रॉफ की शादी और बच्चे (Jackie Shroff marriage and children)

जैकी श्रॉफ की शादी 1987 में हो गई थी उन्होंने अपनी प्रेमिका आयेशा दत्त से उसके जन्मदिन के मौके पर 5 जून 1981 को शादी कर ली थी आयशा दत्त एक फिल्म प्रोड्यूसर है साथ ही उनकी एक मीडिया कंपनी की मालकिन है जिसका नाम जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड था| इसके अलावा  जैकी श्रॉफ की वाइफ सोनी टीवी के 10% शेयर की भागीदार की थी जिसके बाद उन्होंने यह शेर 2012 में बेच दिए|

जैकी श्रॉफ और आयेशा की पहली मुलाकात एक बस में हुई थी , उस वक्त ऐसा मात्र 13 साल की उम्र की थी और वह अमेरिका में पढ़ती थी|

जैकी श्रॉफ के दो बच्चे भी हैं उनके लड़के का नाम टाइगर श्रॉफ है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर है इसके अलावा जैकी श्रॉफ की बेटी का नाम कृष्णा श्रॉफ है जो एक फिल्म निर्माता है|

 जैकी श्रॉफ के अनसुने किस्से (unheard stories of jackie shroff)

जैकी श्रॉफ का पूरा नाम जय किशन काकुभाई श्रॉफ है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में यह नाम थोड़ा पुराना और लंबा लगता था जिसके कारण इनके नाम को शार्ट में कर कर जैकी कर दिया गया| जैकी श्रॉफ हिंदी में भी नहीं वह लगभग 10 भाषाओं में डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं|

जैकी श्रॉफ के एक बड़े भाई भी थे जिनकी मृत्यु 17 साल की उम्र में किसी व्यक्ति को समुंदर से बचाने के चलते हो गई थी क्योंकि उन्हें तैरना नहीं आता था जैकी श्रॉफ के भाई की चाल में काफी चलती थी और वह अपनी चाल के दादा थे और लोग उनकी काफी रिस्पेक्ट भी करते थे|

अपने भाई के मरने के बाद जैकी श्रॉफ ने अपने भाई की जगह ली और लोगों की मदद करना शुरू किया जिसके कारण उनकी चाल में सभी लोगों ने जग्गू दादा के नाम से भी जानते हैं |

जैकी श्रॉफ हमेशा अपनी स्टाइल और बेस्ट एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं जैकी श्रॉफ के गले में हमें हमेशा रुमाल नजर आती है साथ ही वे हमेशा चश्मा लगाए भी रखते हैं|

टाइगर श्रॉफ को खाना बनाने का काफी शौक है जिसके कारण उन्होंने ताज होटल में काम कर चुके हैं| लेकिन उचित डिग्री न होने के कारण उन्हें काम से निकाल दिया गया था इसके अलावा जैकी श्रॉफ फ्लाइट में भी बतौर असिस्टेंट काम कर चुके हैं लेकिन यहां भी उन्हें कुछ डिग्री ना होने के कारण निकाल दिया गया|

 जैकी श्रॉफ की एक्टिंग करियर की शुरुआत (Acting career of Jackie Shroff)

जैकी श्रॉफ का बचपन से कोई भी एक्टिंग करने का शौक नहीं था लेकिन एक बार जो भी बस स्टेशन पर खड़े थे तब किसी व्यक्ति ने उन्हें पूछा कि मॉडलिंग करोगे तो जवाब में जैकी श्रॉफ ने कहा कि क्या पैसे दोगे तब उस आदमी ने कहा हां- बस वहीं से जैकी श्रॉफ के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई जहां पर उन्होंने अपनी बेस्ट एक्टिंग के कारण एक से बढ़कर एक उपलब्धि हासिल की

जैकी श्रॉफ का फिल्मी करियर (Jackie Shroff Filmy Career)

इसके बाद धीरे-धीरे जैकी श्रॉफ का कार्य आगे बढ़ता गया जिसके बाद उन्हें 1982 में बॉलीवुड की पहली फिल्म में काम करने का मौका मिला उन्होंने 1982 में फिल्म ‘स्वामी दादा’ मैं काम किया इस फिल्म में वे अभिनेता देव आनंद के साथ काम कर रहे थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई|

इसके बाद जैकी श्रॉफ को 1983 में पहली बार किसी फिल्म में लीड रोल में काम करने का मौका मिला फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ को फिल्म हीरो के लिए सुना और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल करने में कामयाब रही इस फिल्म से ही लोग जैकी श्रॉफ को जानने लगे|

इसके बाद जैकी श्रॉफ को 1984 में कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला जैकी श्रॉफ को ‘राज एन. सिप्पी’ के निर्देशन में फिल्म अंदर बाहर में काम करने का मौका मिला यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा करने में कामयाब रही वे इस फिल्म में एक इंस्पेक्टर रवि का रोल निभा रहे थे इसके बाद उन्हें अगली फिल्म युद्ध में काम करने का मौका मिला इस फिल्म को राजीव राय डायरेक्टर कर रहे थे इस फिल्म में भी उन्हें इंस्पेक्टरविक्रम का किरदार मिला |

इसके बाद जैकी श्रॉफ को साल 1985 में उनकी अब तक की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक तेरी मेहरबानियां में काम करने का मौका मिला इस फिल्म को विजय रेड्डी डायरेक्ट कर रहे थे इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं इसी साल जैकी श्रॉफ को शिव का इंसाफ ,आज का दौर ,पैसा ये पैसा’, जानू ,मेरा जवाब ,जैसी फिल्मों में दिखे|

इसके बाद जैकी श्रॉफ का करियर लगातार आगे जा रहा था जिसके बाद जैकी श्रॉफ को 1986 से लेकर 1990 तक इन 4 साल में काफी फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही इन 4 सालों में जैकी श्रॉफ को ‘दहलीज़’, ‘अल्लाह रखा’, ‘कर्मा’, ‘मर्द की जुबान’, ‘सड़क छाप’, ‘काश’, ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘कला बाजार’, ‘त्रिदेव’, ‘सिक्का’, ‘वर्दी’, ‘जीने दो’, ‘आज़ाद देश के गुलाम’ और ‘बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला|

इसके बाद साल 1991 में जैकी श्रॉफ को चार शानदार फिल्मों में देखने का मौका मिला यह फिल्में ‘हफ्ते बंद’‘इज़्ज़त’ ‘सौदागर’,‘लक्ष्मणरेखा’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब है|

इसके बाद जैकी श्रॉफ को साल 1992 में ‘प्रेम दीवाना’, ‘दिल ही तो है’,अंगार’ ,‘फिल्म सपने साजन के’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला|

इसके बाद साल 1993 में जैकी श्रॉफ को ‘खलनायक’,‘रूप की रानी चोरों का राजा’,गर्दिश’, जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला|

इसके बाद साल 1995 से 2000 तक जैकी श्रॉफ को बॉलीवुड की तरफ से कई मूवी में काम करने का मौका मिला और इनमें से अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई जबकि कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुई जैकी श्रॉफ 1995 से 2000 के बीच में ‘त्रिमूर्ति’, ‘रंगीला’, ‘बंदिश’, ‘अग्नि साक्षी’, ‘बॉर्डर’, ‘जाने जिगर’, ‘बदमाश’, ‘कभी ना कभी’, ‘फूल और आग’, ‘लावारिस’, ‘कोहराम’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘रिफ्यूजी’ और ‘जंग’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला|

इसके बाद जैकी श्रॉफ को साल 2001 में ‘यादें’ , ‘फ़र्ज़’, ‘वन 2 का 4’, ‘बस इतना सा ख़्वाब है’ और ‘लज्जा’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला|

जैकी श्रॉफ को साल 2002-2004 में ‘देवदास’,‘मुलाक़ात’, ‘पिताह’ और ‘क्या यही प्यार है’ ,‘बाज़: ए बर्ड इन डेंजर’,‘दोबारा’  फिल्मों में काम करने का मौका मिला|

इसके बाद जैकी श्रॉफ साल 2005 में भोजपुरी फिल्म हम हाई खलनायक और बंगाली फिल्म अंतर महल में काम किया|

इसके अलावा जैकी श्रॉफ ने साल 2006 में ‘डाइवोर्स’, ‘भूत अंकल’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘भागम भाग’, ‘नक्शा’, ‘एक्लाव्य: द रॉयल गार्ड’, ‘मेरा दिल लेके देखो’, ‘विद्यार्थी’ और ‘वी आर फ्रेंड’ जैसी फिल्मों में काम किया इसके अलावा उन्होंने और भी अन्य भाषाओं में कई फिल्मों में काम किया\

साल 2007 से साल 2015 तक जैकी श्रॉफ ने भारत की कई और बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जिनमें पंजाबी तेलुगू तमिल मलयालम बंगाली कलर्स मराठी जैसी फिल्में शामिल है|

2016 से 2019 तक जैकी श्रॉफ ने हिट फिल्म ‘हॉउसफुल 3’, ‘सरकार 3’, ‘पल्टन’, ‘भारत’, ‘साहू’, ‘प्रस्थ्यमन’,‘राधे’, ‘बंटी और बब्ली 2’, ‘फिर्की’, ‘जग्गा जिउँदा ए’ और ‘पांडी मुनि’ में अभिनय किया था।

 जैकी श्रॉफ को मिले अवार्ड (Jackie Shroff receives award)

  • परिंदा फिल्म – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
  • फिल्म  गर्दिश 1994 -फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
  • 1994 -खलनायक  फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता पुरस्कार
  • 1995-फिल्म 1942 ए लव स्टोरी फ़िल्मफ़ेयर फिल्म सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता पुरस्कार
  • 1996 – फिल्म रंगीला फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता पुरस्कार
  • 1997 -फिल्म अग्निसाक्षीफ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता पुरस्कार
  • 2001 -फिल्म मिशन कश्मीरफ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार
  • 2002-फिल्म यादेंफ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता पुरस्कार
  • 2003- फिल्म देवदासफ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता पुरस्कार

Jackie Shroff Net Worth

वर्तमान में जैकी श्रॉफ की टोटल नेट वर्थ 26 मिलियन डॉलर है|

 Jackie Shroff All Movies List and Collection

Movie Name Release Lifetime Verdict
1942 – A Love Story 28 Jul 1994 6.99 Flop
Aar Ya Paar 31 Jan 1997 2.45 Pending
Agni Varsha 30 Aug 2002 N.A Pending
Agnisakshi 29 Mar 1996 19.52 Super-Hit
Anubhav 05 Jun 2009 N.A Pending
Bandhan 02 Oct 1998 12.10 Hit
Bandish 23 Feb 1996 2.53 Flop
Bhoot Unkle 06 Oct 2006 N.A Pending
Boom 19 Sep 2003 6.23 Flop
Chargesheet 30 Sep 2011 0.03 Flop
Chauraha 08 Apr 1994 1.54 Pending
Chehere 28 Aug 2015 0.001 Flop
Daal Mein Kuch Kaala Hai! 29 Jun 2012 0.10 Flop
Dobara 24 Sep 2004 N.A Pending
Ek Second… Jo Zindagi Badal De? 11 Jun 2010 0.23 Flop
Gang 14 Apr 2000 2.33 Flop
God And Gun 05 May 1995 1.86 Pending
Hari Puttar – A Comedy of Terrors 26 Sep 2008 N.A Pending
Hero 16 Dec 1983 6.25 Super-Hit
Kabhi Na Kabhi 17 Apr 1998 2.06 Flop
Karma 08 Aug 1986 7 Super-Hit
Khalnayak 06 Aug 1993 12.50 Super-Hit
King Uncle 05 Feb 1993 2 Flop
Kirkit 12 Jun 2009 N.A Pending
Life Mein Hungama Hai 26 Apr 2013 0.05 Flop
Maalik Ek 29 Oct 2010 0.05 Flop
Mera Dil Leke Dekkho 06 Oct 2006 N.A Flop
Musaa 29 Oct 2010 0.02 Flop
One 2 Ka 4 30 Mar 2001 6.64 Flop
Paltan 07 Sep 2018 7.20 Flop
Ram Lakhan 27 Jan 1989 9 Super-Hit
Ram Shastra 11 Sep 1995 2.67 Pending
Rangeela 09 Aug 1995 20.22 Super-Hit
Satrangee Parachute 25 Feb 2011 0.06 Flop
Shapath 12 Nov 1997 4.95 Pending
Shatranj 17 Dec 1993 3.09 Flop
Teen Deewarein 01 Aug 2003 N.A Pending
Thodi Life Thoda Magic 27 Jun 2008 N.A Pending
Tridev 07 Jul 1989 8.50 Super-Hit
Trimurti 22 Dec 1995 8.58 Flop
Yamraaj 31 Jul 1998 2.84 Pending
Yugpurush 27 Mar 1998 2.73 Pending

FAQ

1-अभिनेता जैकी श्रॉफ की उम्र कितनी है?

अभिनेता जैकी श्रॉफ की उम्र 65 वर्ष (1 फ़रवरी 1957) है?

2-जैकी श्रॉफ का धर्म क्या है?

जैकी श्रॉफ का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था|

read more…
PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment