Pankaj Tripathi Biography in hindi | पंकज त्रिपाठी का जीवन परिचय

Contents show

पंकज त्रिपाठी का जीवन परिचय | Pankaj Tripathi Biography in hindi 

मैं वह सब्जी हूं जो उगता गांव में हूं ,लेकिन बिकता शहर में हूं | मैं वह सब्जी हूं जो उगता गांव में हूं| ,लेकिन बिकता शहर में हूं | आप जान ही गए होंगे कि मैं किस कलाकार के बारे में बात कर रहा हूं| चलो नहीं जानते तो आज उनके बारे में पूरी जानकारी आपको बताते हैं| कि एक गांव का लड़का कैसे शहर में आकर एक बेहतरीन एक्टर बनकर पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया आज हम बात कर रहे हैं कालीन भैया यानी कि पंकज त्रिपाठी के बारे में जिन्होंने अपनी बेहतरीन कलाकारी और बेहतरीन आवाज के चलते लोगों के बीच में अपनी जगह बनाई है, हालांकि उन्हें यह करने में काफी समय लग गया लेकिन उन्होंने कभी भी अपने जीवन में हार नहीं मानी|

पंकज त्रिपाठी का परिचय (Pankaj Tripathi Introduction)

नाम पंकज त्रिपाठी
आयु 44 साल
पेशा अभिनय
पहली फिल्म रन 2004
पहला टीवी सीरियल गुलाल 2010
राष्ट्रीयता भारतीय
जन्म स्थान बेलसंद गांव, गोपालगंज बिहार
होमटाउन गोपालगंज बिहार
राशि कन्या
रिलीजन हिंदू
स्कूल डीपीएच स्कूल गोपालगंज बिहार
कॉलेज/यूनिवर्सिटी पटना कॉलेज / नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली भारत
शिक्षा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक 2004
नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर

पंकज त्रिपाठी का जन्म | Pankaj Tripathi’s birth

पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को हुआ था उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था जो बिहार के एक छोटे से गांव गोपालगंज में रहता था यहीं पर पंकज त्रिपाठी का बचपन बीता यहीं पर उन्होंने कई प्रकार की कला सीखी |

पंकज त्रिपाठी की पारिवारिक जानकारी | Family Information of Pankaj Tripathi

पंकज त्रिपाठी के परिवार की बात करें तो उनके पिताजी का नाम पंडित बनारस तिवारी था जो एक किसान हुआ करते थे जबकि उनकी माता जी का नाम हेमंती

देवी था इसके अलावा पंकज त्रिपाठी के तीन भाई जबकि दो बहने भी है पंकज त्रिपाठी का परिवार साथी गरीबी में गुजरा उनके पिताजी ने उनके पालन पोषण के लिए दिन रात मेहनत की इसके बारे में पंकज त्रिपाठी कहते थे कि उनके पिताजी के पास खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर नहीं था लेकिन वे कहते हैं कि ट्रैक्टर नहीं था यह भी अच्छी बात है अगर एक्टर आ जाता तो मैं आज एक्टर नहीं बन पाता

पिता पंडित बनारस तिवारी
माता हेमंती
भाई 3
बहन 2
पत्नी मृदुला तिवारी
बच्चे एक बेटी


पंकज त्रिपाठी की शिक्षा |
Education of Pankaj Tripathi

पंकज त्रिपाठी ने अपने स्कूल की पढ़ाई गोपालगंज बिहार के डीपीएस स्कूल से की उनके पिताजी ने पंकज त्रिपाठी को अच्छी पढ़ाई के लिए पटना भेज दिया लेकिन पंकज त्रिपाठी पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग में भी काफी एक्टिव रहा करते थे जिसके बाद उन्होंने पटना में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया है पंकज त्रिपाठी स्कूल के समय से ही काफी प्रोग्राम ड्रामा रंगमंच में हिस्सा लिया करते थे और वहां पर उनकी एक्टिंग देखने लायक होती थी बस यही शंकर त्रिपाठी में एक्टर बनने की ठान ली|

पंकज त्रिपाठी की प्रारंभिक जीवन | Early Life of Pankaj Tripathi

पंकज त्रिपाठी ने अपने प्रारंभिक जीवन में काफी मेहनत की है उन्होंने एक से बढ़कर एक कठिनाइयों का सामना किया है लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी एक टीम को इसके बीच में नहीं आने दिया उनके पिताजी चाहते थे पंकज डॉक्टर बने लेकिन ऐसा नहीं हो सका पंकज त्रिपाठी ठान चुके थे कि वह एक बेहतरीन एक्टर बनना चाहते है|

पंकज त्रिपाठी शारीरिक रूप और माप | Pankaj Tripathi body shape and size

लंबाई 5’10 इंच
वजन 70 किलोग्राम
आंखों का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग काला
पिता पंडित बनारस तिवारी
माता हेमंती
भाई 3
बहन 2
पत्नी मृदुला तिवारी
बच्चे एक बेटी

पंकज त्रिपाठी का करियर | Pankaj Tripathi career

पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत जरूर 12 से 13 साल की उम्र में कर दी थी लेकिन उनको सफलता बहुत जल्दी नहीं मिल पाया हालांकि उन्हें फिल्मों में छोटे-छोटे रोल मिलते गए लेकिन उन्हें बड़ा रोल मिलने में काफी साल लग गए

पंकज त्रिपाठी की पहली फिल्म | pankaj tripathi first film

पंकज त्रिपाठी ने अपनी पहली बॉलीवुड की फिल्म 2004 में रन की थी हालांकि यह फिल्म में उन्हें लंबा रोल नहीं मिल पाया था उनका रोल रन फिल्म में मात्र 5 से 6 मिनट का था लेकिन इस फिल्म में उनका रोल देखने लायक था हालांकि इस मूवी में पंकज ने केवल एक्टिंग ही की थी डबिंग किसी और ने की थी लेकिन इस फिल्म मैं पंकज त्रिपाठी को एक हौसला मिला क्योंकि उन्हें जो पेमेंट नहीं वह श्रीदेवी के हस्ताक्षर किए हुए चेक पर मिली जो कि 4000 थी पंकज त्रिपाठी श्रीदेवी को अपना आइडल मानते थे|


फिल्म

रन
साल 14 मई 2004
डायरेक्टर जीवा
प्रोड्यूसर सुरेंद्र कपूर, बोनी कपूर, श्रीदेवी
सह कलाकार अभिषेक बच्चन, भूमिका चावला, आयशा जुल्का, महेश मांजरेकर, मुकेश ऋषि इत्यादि
संगीत हिमेश रेशमिया, नरेश वर्मा


पंकज त्रिपाठी को मिर्जापुर में मिली पहचान | Pankaj Tripathi got recognition in Mirzapur

पंकज त्रिपाठी मिर्जापुर से पहले कई मूवीस शो में हिस्सा ले चुके थे लेकिन उन्हें उन्हें का सफलता नहीं मिली थी लेकिन मिर्जापुर में उनके कालीन भैया के शानदार ओल्पो लाजवाब एक्टिंग के चलते उन्हें लोग जानने लगे बस यही से पंकज त्रिपाठी का असली करियर शुरु हो चुका था इसके बाद पंकज त्रिपाठी को एक से बढ़कर एक फिल्म में मिलने लगी और वर्तमान में पंकज त्रिपाठी काफी मूल्यों का हिस्सा है और उनकी काफी मूवी आगे भी आने वाली है | साथ ही पंकज त्रिपाठी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी शानदार प्रदर्शन किया था इस प्रदर्शन के चलते ही उन्हें मिर्जापुर मिली थी |इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने सुल्तान कुरेशी नामक भूमिका निभाई है जिसकी लोगों ने काफी जमकर तारीफ की.|

पंकज त्रिपाठी की द्वारा अभिनीत फ़िल्में | Movies starring Pankaj Tripathi


फिल्म का नाम

साल

प्रोड्यूसर/डायरेक्टर

सह कलाकार
रन 2004 जीवा अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, मुकेश ऋषि, श्वेता मैनन, मुकुल अग्रवाल, रवि तिवारी
अपहरण 2005 प्रकाश झा अजय देवगन, बिपाशा बसु, नाना पाटेकर, मुकेश तिवारी, अयूब खान
ओमकारा 2006 विशाल भारद्वाज अजय देवगन, विवेक ओबरॉय, सैफ अली खान, करीना कपूर, नसीरुद्दीन शाह, बिपाशा बसु ,कोनकोना सेन शर्मा
धर्म 2007 भावना तलवार दया शंकर पांडे, केके रैना, कृष पारेख, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक, हृषिता भट्ट
शौर्य 2008 समर खान केके मैनन, राहुल बोस, मिनिषा लांबा, जावेद जाफरी, दीपक डोबरियाल,
चिंटू जी 2009 रंजीत कपूर ऋषि कपूर, प्रियांशु चटर्जी, कुलराज रंधावा
रावण 2010 मणि रत्नम अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, गोविंदा, रवि किशन, प्रियमणि
गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-1 2011 अनुराग कश्यप मनोज वाजपेई, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जयदीप अहलावत, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, रीमा सेन
गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-2 2012 अनुराग कश्यप नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा, पीयूष मिश्रा, रीमा सेन, राजकुमार राव
फुकरे 2013 मृगदीप सिंह लांबा पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा, विशाखा सिंह, मनजोत सिंह
गुंडे 2014 आदित्य चोपड़ा रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान
माझी: द माउंटेन मैन 2015 केतन मेहता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, गौरव द्विवेदी, दीपा साही
निल बट्टे सन्नाटा 2016 अश्विनी अय्यर तिवारी स्वरा भास्कर, रत्ना पाठक, रिया शुक्ला, संजय सूरी
न्यूटन 2017 अमित जी मसुरकर राजकुमार राव, अंजली पाटिल, रघुवीर यादव
स्त्री 2018 अमर कौशिक राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, अतुल श्रीवास्तव, रामकृष्ण धाकड़

फिल्म का नाम

रिलीज होने का साल

डायरेक्टर

प्रोड्यूसर

सह कलाकार
लूडो 12 नवंबर 2020 अनुराग बसु भूषण कुमार अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा
रूही अफ़्जाना 17 नवंबर 2020 हार्दिक मेहता अरिजीत सिंह लांबा, दिनेश विजन राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर, रोनित रॉय, आमना शरीफ
संदीप और पिंकी फरार 20 नवंबर 2020 दिवाकर बनर्जी आदित्य चोपड़ा अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, अर्चना पूरन सिंह, कवलजीत सिंह, शीबा चड्ढा
अभी तो पार्टी शुरू हुई है 4 दिसंबर 2020 अनुभव सिंहा अनुभव सिंहा सौरभ शुक्ला, विनय पाठक, दिव्या दत्ता, रिचा चड्ढा
कागज 4 दिसंबर 2020 सतीश कौशिक हीरु यश जौहर, सलमान खान, अपूर्व मेहता संदीपा धर, अमर उपाध्याय
मिमी 23 दिसंबर 2020 लक्ष्मण उतरेकर दिनेश विजन कृति सेनन, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक
83 25 दिसंबर 2020 कबीर खान मधु मंतेना, साजिद नाडियावाला, प्रीतम चक्रवर्ती, विष्णु इंदुरी रणबीर सिंह, एमी वर्क, जीवा, साहिल खट्टर


पंकज त्रिपाठी की सुपरहिट वेबसेरिज़ |Pankaj Tripathi’s superhit webseries

  • Sacred Games

  • Mirzapur

  • Criminal Justice,
  • Mirzapur 2

पंकज त्रिपाठी के रोचक तथ्य | Interesting facts of Pankaj Tripathi

  1.  पंकज त्रिपाठी ने अपने जीवन की पहली फिल्म 2004 में रखी थी उसमें मात्र उनका 5 मिनट का रोल था
  2. बॉलीवुड में पंकज त्रिपाठी को बड़ा रोल गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से मिला जो कि 2012 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में उन्होंने सुल्तान मिर्जा का किरदार निभाया था
  3. एक बार पंकज त्रिपाठी अपने गांव में छठ के मेले में लड़की का किरदार निभाया था जिसकी वजह से लोगों ने अभी भी छुड़ाते हैं लेकिन उनकी एक्टिंग की सभी तारीफ करते हैं
  4. एक बार मनोज बाजपेई जिस होटल में ठहरे थे उसी होटल में अपनी चप्पल छोड़ कर चले गए थे मनोज वाजपेई जिस होटल में ठहरे थे पंकज त्रिपाठी भी उसी होटल में काम किया करते थे तब पंकज त्रिपाठी ने हाउसकीपर से कहा कि मनोज बाजपेई की छुट्टी हुई चप्पल उन्हें दे दें क्योंकि पंकज त्रिपाठी मनोज वाजपेई को अपना गुरु मानते थे वह कहते हैं कि पहले जैसे गुरु का खड़ाऊ चेले रखते थे वैसे ही मैं उसे रख लिया|
  5.  पंकज त्रिपाठी ने कॉलेज के दिनों में छात्र नेता भी हुआ करते थे जिसके कारण उन्होंने एक छात्र दल के साथ विद्रोह के कारण 7 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा था

पंकज त्रिपाठी को मिले अवार्ड | Pankaj Tripathi received the award


फिल्म का नाम

अवार्ड

साल

कैटेगरी
न्यूटन नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2017 स्पेशल मेंशन
न्यूटन न्यूज़18 रील अवॉर्ड्स 2017 बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर
स्त्री स्क्रीन अवार्ड 2018 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
स्त्री ज़ी सिने अवॉर्ड 2019 बेस्ट डायलॉग
मिर्जापुर आई रील अवॉर्ड्स 2019 बेस्ट एक्टर ड्रामा

पंकज त्रिपाठी की वाइफ | pankaj tripathi wife

पंकज त्रिपाठी का विवाह है मृदुला तिवारी से हुआ है उनकी एक बेटी भी है मर्दला तिवारी और पंकज त्रिपाठी बचपन में स्कूल के दिनों से ही साथ थे तभी से उन्हें सोच लिया था कि वे जिस लड़की से शादी करेंगे मृदुला वर्तमान में गोरेगांव मुंबई में एक स्कूल में अध्यापिका है|

Favorite Things of Pankaj Tripathi


Favorite Food
Rajma Rice, Homemade Food

Favorite Actor
Amitabh Bachchan

Favorite Actress
Waheeda Rehman, Madhuri Dixit, Jennifer Lawrence

Favorite Director
Anurag Kashyap, Ram Gopal Varma

Favorite Color
white and black

Hobbies
walking, reading, listening to songs

पंकज त्रिपाठी की नेटवर्क | Pankaj Tripathi’s Network

पंकज त्रिपाठी की नेटवर्क वर्तमान में लगभग 5 मिलियन डॉलर है

आज के इस ब्लॉग में हमने आपको पंकज त्रिपाठी के जीवन परिचय के बारे में बताया है जिसमें आपको पंकज त्रिपाठी के स्ट्रगल के दिन उनके जन्म उनका परिवार शिक्षा फिल्मी करियर बॉलीवुड का सफर साथ ही उनके अन्य चीजों पर हमने प्रकाश डाला है यदि इस ब्लॉग में कुछ भी मिसिंग है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं|

Leave a Comment