Prabhas Biography in Hindi | प्रभास का जीवन परिचय

प्रभास का जीवन परिचय। Prabhas Biography in Hindi

बॉलीवुड में हमने एक से बढ़कर एक एक्टर्स को देखा है जिन्होंने अपने करियर में काफी प्रोजेक्ट में काम किया है और वे काफी फेमस भी हुए हैं ,क्योंकि उन्हें पूरे इंडिया का सपोर्ट करता था लेकिन जिस प्रकार डिजिटल आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे फिल्म इंडस्ट्री अभी आगे बढ़ती गई, उन्हीं में से एक इंडस्ट्री है |

साउथ यानी कि तेलुगू ,तमिल ,बंगाली, मलयालम, यह भी आने लगी है| उन्हें इंडस्ट्री में से एक इंडस्ट्री है |तेलुगु इंडस्ट्री जिम में एक से बढ़कर एक हीरो आगे आने लगी है| आज हम किस हीरो की बात कर रहे हैं वह है साउथ इंडिया के बेहतरीन एक्टर प्रभास ,आज प्रभास के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले है|

प्रभास का जीवन परिचय

Real Name Venkata Satyanarayana Prabhas Raju Uppalapati
Nick Name Darling, Young Rebel Star
Famous Role Role of Bahubali / Shivudu in the films ‘Bahubali: The Beginning’ and ‘Bahubali: The Conclusion’
Birthday _ _ 23 October 1979
Birth Place _ Chennai, Tamil Nadu, India
Age 43 Years (Year 2022)
Education B.Tech
School  Name DNR School, Bhimavaram
Sri Chaitanya College, Hyderabad
Zodiac  _ To you
Citizenship  _ Indian
Hometown  _ Hyderabad, Telangana, India
Religion _ _ Hindu
Caste Kshatriya
Height 6 feet 1 inch
वजन (Weight) 95 kg
Eye Color brown
Hair Color Black
Occupation  _ actor
Debut Film: Easwar (2002, Telugu)
Girlfriend Anushka Shetty (rumored)
Ileana D’Cruz (rumoured)
Marital Status Single
Salary 24 crores Rs. /
film (for Bahubali series)
Property (Net Worth) 96 crores

प्रभास का जन्म (birth of prabhas)

प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति प्रभास का जन्म चेन्नई तमिलनाडु में 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था| उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था इनकी जाती क्षत्रिय है|

 प्रभास का परिवार (prabhas family)

प्रभास का परिवार भी तमिलनाडु से ही है उनके पिताजी का नाम स्वर्गीय यू. सूर्यनारायण राजू है जो एक फिल्म निर्देशक थे| प्रभास की माता जी का नाम शिव कुमारी है, प्रभास का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम प्रमोद उप्पलपति वही उनकी बड़ी बहन का नाम प्रगति है प्रभात के चाचा जी का नाम कृष्णम राजू उप्पलपति है वह भी एक तेलुगु एक्टर है|

प्रभास का परिवार (Prabhas Family)

पिता स्वर्गीय उप्पलपति सूर्य नारायण राजू
माता ) शिव कुमारी
भाई ) प्रमोद उप्पलपति (बड़ा भाई )
बहन ) प्रगति (बड़ी बहन )

प्रभास की शिक्षा ( Prabhas Education)

प्रभात ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद से ही प्राप्त की उनकी स्कूल का नाम डीएनआर स्कूल, भीमावरम, आंध्र प्रदेश था उन्होंने अपने आगे की शिक्षा श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद से प्राप्त की जहां पर इन्होंने बीटेक यानी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की|

 प्रभास का प्रारंभिक जीवन (Early Life of Prabhas)

साउथ एक्टर प्रभास बचपन से ही एक बड़े बिजनेसमैन बनना चाहते थे लेकिन जैसे-जैसे वे आगे बढ़ते गए उनका इंटरेस्ट इंजीनियरिंग में आ गया जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन बाद में वे फिल्म इंडस्ट्री में आ गए|

प्रभास का फ़िल्मी करियर (Film career of Prabhas)

प्रभास ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ईश्वर से 2002 में की थी इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मों में काम करना शुरू किया इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री में उनके चाचा भी थे जो उन्हें काफी सपोर्ट किया करते थे|

प्रभास को असली पहचान 2004 में फिल्म वर्षम’ मैं मिली जहां पर उन्होंने वेंकट’ का शानदार रोल निभाया था| जिसके बाद उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए|

2005 में प्रभास हो छत्रपति फिल्म में काम करने का मौका मिला जो दर्शकों को काफी पसंद आया इस फिल्म को राजामौली ने डायरेक्ट किया था|

2009 में भी उन्होंने एक फिल्म में शानदार रोल किया जहां पर उनको फिल्म बिल्ला में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में उन्होंने माचो का किरदार निभाया|

साउथ एक्टर प्रभास को असली पहचान 2014 में आई फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग से मिली इस फिल्म ने साउथ में ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी तहलका मचा दिया और इस फिल्म ने जमकर कमाई की इस फिल्म को बनाने के लिए पर बाद में 2 साल तक मेहनत की | जिसकी जरूरत फिल्म दुनिया भर में कमाई करने के मामले में तीसरे नंबर की फिल्म रही|

2014 में बनी बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास को बाहुबली 2 में काम करने का मौका मिला जहां पर इस फिल्म में भी कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी जिसका नाम सीक्वल बाहुबली: द कन्क्लूजन (2017) था|

प्रभात बॉलीवुड की फिल्म एक्शन जैकसन 2014 में कर चुके हैं इसके अलावा साहू मूवी 2020 में कर चुके हैं |

प्रभास की पहली फिल्म (Prabhas First Movie )

प्रभास की पहली फिल्म ईश्वर थी जो 11 नवंबर 2002 को रिलीज हुई थी|

प्रभास की टॉप 5 हिट फिल्मे ( Prabhas 5 Hit movies list )

वैसे तो प्रभास की सभी फिल्में लगभग सुपरहिट ही होती है लेकिन उनकी जो सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्म हुई है उनमें बाहुबली 1, बाहुबली 2, मिस्टर परफेक्ट, रिबेल और मिर्ची है|

प्रभास की टॉप 5 फ्लॉप फिल्मे (Prabhas 5 Flop movies list )

ऐसा नहीं है प्रभात की सभी फिल्में सुपर हिट हुई है उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप हुई है जिनमें प्रभास की पहली फिल्म ईश्वर इसके अलावा राघवेंद्र (2003 )अदावी रामुडु (2004 ),चक्रम (2005 )पूर्णिमा (2006 ) शामिल है|

प्रभास की आने वाली फिल्मे ( Prabhas Upcoming Films )

बाहुबली के बाद प्रभास को एक से बढ़कर एक दिन में मिलने लगी है| उनकी आगे कई फिल्में आने वाली है जिनकी चर्चा अभी से चलने लगी है उनकी फिल्मों में राधे श्याम (2022),सालार (2022 ),आदिपुरुष (2022 ),परियोजना K (2023 ) जैसी फिल्में शामिल हैं|

प्रभास के बारे में रोचक बातें (Uknown Fact About Prabhas )

  •  प्रभास तेलुगू इंडस्ट्री के एक ऐसे हीरो है जो सबसे ज्यादा फिल्म करने के पैसे लेते हैं|
  • प्रभास बॉलीवुड एक्टर रवीना टंडन के बड़े fan रहे हैं|
  • प्रभास की बाहुबली फिल्म 1500 करोड़ कमाने वाली भारत की पहली फिल्म जबकि वर्ल्ड की तीसरी फिल्म है |
  •  प्रभास की बाहुबली के दोनों सीजन प्रसिद्ध होने के बाद उन्हें लगभग 6000 से अधिक शादियों के offar मिले थे|
  • प्रभास बॉलीवुड फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स को 20 से अधिक बार देख चुके हैं|
  • प्रभात लगभग 5 साल तक बाहुबली ने काम किया जिसके कारण उन्होंने 5 साल तक कोई भी प्रोजेक्ट नहीं किया|

प्रभास के पुरस्कार ( Prabhas Awards )

प्रभास एक ऐसी बेहतरीन एक्टर हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की है जबकि उनकी एक्टिंग भी काफी जबरदस्त सही है जिसके कारण उन्होंने कई बेहतरीन अवार्ड भी जीते हैं |

वर्ष फ़िल्म अवार्ड
2010 तेलगु फ़िल्म डार्लिंग जूरी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए सिनेमा अवार्ड
2013 तेलगु फिल्म मिर्ची नंदी अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए

प्रभास की कुल संपत्ति (Prabhas Net Worth 2022)

प्रभास साउथ इंडस्ट्री के एक ऐसी हीरो है जो एक फिल्म करने का सबसे ज्यादा पैसा लेते हैं इसी के अलावा उनकी बहुत सी कंपनी है| प्रभास की इनकम लगभग 12 मिलियन डॉलर है |

कुल संपत्ति (Net Worth 2021) $12 मिलियन
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 96 करोड़
प्रत्येक फिल्म की फीस (Per Movie Income) 24 करोड़/ बाहुबली फिल्म के लिए

FAQ

प्रभास पूरा नाम क्या है?

वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति

प्रभास की हाइट क्या है?

6 फ़ीट 1 इंच

प्रभास का वाइफ कौन है?

प्रभास ने अभी तक शादी नहीं की है।

Leave a Comment