Kieron Pollard Biography Hindi | किरोन पोलार्ड का जीवन परिचय

Contents show

 Kieron Pollard Biography Hindi | किरोन पोलार्ड का जीवन परिचय

शुरू तो कोई भी कर सकता है लेकिन यह जरूरी नहीं कि सफल भी वही होता है सफल वही होता है जो आदमी सफल होना चाहता है इंग्लैंड जरूर क्रिकेट का खेल शुरू किया था लेकिन सबसे पहले उस में सफलता मिली थी वह टीम थी वेस्टइंडीज और यह सफल हो पाया है वहां के प्लेयर्स के बारे में जिन्होंने अपनी शानदार मेहनत के कारण अपनी टीम का नाम रोशन किया आज हम वेस्टइंडीज टीम के एक बेहतरीन प्लेयर के बारे में बात करने वाले हैं जिनका नाम है कायरन पोलार्ड

Kieron Pollard born (कीरोन पोलार्ड का जन्म)

किरॉन पोलार्ड का जन्म 22 मई 1986 को ट्रिनिडाड के टकारिगुआ केकड़ी परिवार में हुआ|

Kieron Pollard’s family (कीरोन पोलार्ड का परिवार)

किरण पोलार्ड का परिवार बहुत ही ज्यादा गरीब था कीरोन पोलार्ड के पिताजी उन्हें बचपन में ही छोड़कर चले गए थे कीरोन पोलार्ड का परिवार उनकी मां है जिनका नाम हेजल-एंन पोलार्ड है कीरोन पोलार्ड के दो बहने भी हैं| कीरोन पोलार्ड की मां ने उन्हें गरीबी में पाला कीरोन पोलार्ड भी इस बात को समझते थे वह कभी भी जिद नहीं करते थे वहअपने क्रिकेट खेलने पर ही ध्यान रखते थे |

Kieron Pollard’s Early Life (कीरोन पोलार्ड का प्रारंभिक जीवन)

हर इंसान के पास दो रास्ते होते हैं उसी प्रकार कारण कीरोन पोलार्ड के पास भी दो रास्ते थे .या तो भी गलत आदमी बन सकते थे या फिर सही आदमी बन सकते थे .क्योंकि जिस क्षेत्र में कीरोन पोलार्ड थे वहां के लोग ड्रग्स ,चोरी ,गुंडागर्दी किया करते थे|

लेकिन कीरोन पोलार्ड इन सभी चीजों से दूर रहते थे वैसे अपने खेल पर ही फोकस करते थे. जिस क्षेत्र में कारण पूरा रहते थे उस में अधिकतर फुटबॉल खेला जाता था लेकिन कीरोन पोलार्ड क्रिकेट खेलना पसंद करते थे |

कीरोन पोलार्ड जैसे जैसे बड़े होते गए उनका क्रिकेट के प्रति उतना ही आकर्षण होता है .कीरोन पोलार्ड की प्रतिभा को देखते हुए उनकी माताजी ने उन्हें उसी शहर के क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलवा दिया|

जहां पर उनके कोच उनकी ताकत और टैलेंट को देखकर काफी प्रभावित हुए .और उन्हें स्टेट लेवल पर खेलने के लिए भेज दिया यहां पर भी कीरोन पोलार्ड का शानदार प्रदर्शन रहा लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2006 में वेस्टइंडीज की टीम में मौका मिला|

जहां पर वे टुनापूना-पिआरको टीम का हिस्सा थे डोमेस्टिक क्रिकेट में कीरोन पोलार्ड के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2007 में उन्हें वेस्टइंडीज की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला|

Kieron Pollard’s cricket team (कीरोन पोलार्ड की क्रिकेट टीम)

किरॉन पोलार्ड एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर फॉर्मेट में खेलना पसंद करते हैं और क्रिकेटर भी खेलना पसंद करते हैं जिसके कारण कारण को लगभग दुनिया की सभी क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते हैं और काफी मैच खेलते हैं|

किरोन पोलार्ड लगभग 30 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं

Kieron Pollard’s International Cricket Career (कीरोन पोलार्डका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट केरियर)

किरोन पोलार्ड के डोमेस्टिक के बाद 2007 में उन्हें वेस्टइंडीज की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला|

Kieron Pollard One Day Cricket Career (कीरोन पोलार्ड एक दिवसीय क्रिकेट करियर)

किरोन पोलार्ड ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 10 अप्रैल 2007 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था|

किरोन पोलार्ड एक ऐसे खिलाड़ी है जो बैट और बॉल दोनों से कमाल दिखा सकते हैं यानी कि वे वेस्टइंडीज एक शानदार ऑलराउंडर है |

वेस्टइंडीज की टीम में खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम की है वर्तमान में वे एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम के एक बेहतरीन कप्तान भी है|

Kieron Pollard’s T20 cricket career (किरोन पोलार्ड का T20 क्रिकेट कैरियर)

किरोन पोलार्ड T20 क्रिकेट के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं .उन्होंने T20 क्रिकेट में कई टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जहां पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय टीम में किरोन पोलार्ड ने 20 जून 2008 को पहला T20 मुकाबला खेला था| पुरानी T20 क्रिकेट में कई लंबे शॉट कई लंबी नहीं और कई मैच जिताऊ पारी खेली है|

 किरोन पोलार्ड का टेस्ट क्रिकेट कैरियर

किरोन पोलार्ड एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद भी उन्हें वेस्टइंडीज की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिलता है|

ipl career of Kieron Pollard (कीरोन पोलार्ड का आईपीएल कैरियर)

किरोन पोलार्ड का आईपीएल के लिए काफी शानदार रहा है उन्होंने आईपीएल में कई शानदार पारियां खेली हैं और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं|

आईपीएल में उनका डर ऐसा है कोई भी गेंदबाज उनके सामने सोच समझकर गेंदबाजी करता है|

किरोन पोलार्ड के आईपीएल की बात करें तो किरण पोलार्ड ने अपनी आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में की थी. जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें ₹5000000 में खरीदा था. और वर्तमान 2021 तक किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की टीम के साथ ही बने हुए हैं|

किरोन पोलार्ड अपना पहला मुकाबला 17 मार्च 2010 को खेला था .शुरुआत में किरोन पोलार्ड का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा लेकिन बाद में वे मुंबई इंडियंस के लिए काफी मैच में शानदार प्रदर्शन किया |

Kieron Pollard’s debut and retirement in international cricket (कीरोन पोलार्ड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआतऔर सन्यास)

कीरोन पोलार्ड का ODI debut

South Africa at , Apr 10, 2007

कीरोन पोलार्ड का T20 debut

Australia at, Jun 20, 2008

कीरोन पोलार्ड का IPL debut

Delhi Capitals at , Mar 17, 2010

Kieron Pollard’s Wife (कीरोन पोलार्ड की वाइफ)

पोलार्ड की वाइफ का नाम जेना अली है उनकी बेटी का नाम कैडेन पोलार्ड है|

कीरोन पोलार्ड के छह छक्के (Six sixes by Kieron Pollard)

2021 में एक मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाफ कायरन पोलार्ड ने 6 छक्के लगाए थे .उस समय गेंदबाज अकिला धनंजय थे जो श्रीलंकाई स्पिनर थे उस समय मैच उस स्थिति में था. कि मैच वेस्टइंडीज हार रहा था लेकिन कारण पोलार्ड उस टीम के कप्तान थे. और उन्होंने लास्ट में आकर अकेला धनंजय को टारगेट किया छह गेंदों में छह छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को मैच जीता दिया|

Kieron Pollard net worth (कीरोन पोलार्ड की नेट वर्थ)

Name Kieron Pollard Net Worth (2021) $14 Million Net Worth In Indian Rupees 100 Crore INR Profession Cricketer Monthly Income And Salary 50 Lakhs + yearly Income 6 Crore +

कीरोन पोलार्ड आईपीएल प्रदर्शन (2010-2022)

Kieron Pollard IPL batting record

M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
IPL 178 160 51 3268 87 29.98 2182 149.77 0 0 16 212 214

Kieron Pollard IPL Bowling record

M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
IPL 178 101 1404 2055 65 4/44 4/44 8.78 31.62 21.6 0 0

कीरोन पोलार्ड के बारे में अन्य जानकारी (More information about Kieron Pollard)

 किरोन पोलार्ड की एज कितनी है?

 किरोन पोलार्ड की एज34 वर्ष है|

 किरोन पोलार्ड की वाइफ का क्या नाम है?

 किरोन पोलार्ड की वाइफ का नाम जेन्ना अली है|

 किरोन पोलार्ड का हाईएस्ट स्कोर कितना है?

 s.r M  हाईएस्ट स्कोर HS 100 50
ODI 123 119 3 13
T20I 101 75 0 6
IPL 178 87 0 16

 किरोन पोलार्ड ने 6 छक्के कब लगाएं?

2021 में एक मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाफ कायरन पोलार्ड ने 6 छक्के लगाए थे .उस समय गेंदबाज अकिला धनंजय थे जो श्रीलंकाई स्पिनर थे उस समय मैच उस स्थिति में था. कि मैच वेस्टइंडीज हार रहा था लेकिन कारण पोलार्ड उस टीम के कप्तान थे. और उन्होंने लास्ट में आकर अकेला धनंजय को टारगेट किया छह गेंदों में छह छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को मैच जीता दिया|

 किरोन पोलार्ड आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

 किरोन पोलार्ड MI के टीम से खेलते है।

Leave a Comment