Cristiano Ronaldo Biography In Hindi | क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय

Contents show


क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय | Cristiano Ronaldo Biography In Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय (जीवनी/लाइफ स्टोरी), बायोग्राफी, वेतन, कुल सम्पत्ति, नेटवर्थ, ऊंचाई, हिस्ट्री, रिकॉर्ड, विवाद, धर्म, पुरस्कार, वर्तमान टीम (Cristiano Ronaldo Biography In Hindi) [Net Worth, Age, Wife, Girl friend, Children, Instagram]

सब कुछ नहीं होता आप ही से जन्म से पा सकते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं है कि बेस्ट होने के लिए धंधे को सीखें और मैं एक ऐसा सपना देख रहा हूं जिससे मैं कभी जागना नहीं चाहता-क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्रिस्टियानो रोनाल्डो  अपने देश के ही नहीं जबकि पूरे विश्व के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्हें लोग जानते हैं क्रिश्चियन रोनाल्डो एक फुटबॉल खिलाड़ी है जो दुनिया के टॉप फुटबॉल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है लिस्ट में ही नहीं टॉप पर मौजूद है | और यह हो पाया है

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
की खतरनाक मेहनत के चलते जिसके कारण आज कल के युवा उन्हें अपना इंस्पिरेशन मानते हैं | आज हम क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बायोग्राफी के बारे में बात करने वाले हैं|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय |Cristiano Ronaldo Biography


Full


Name


_
Cristiano Ronaldo dos Santos Aveiro

Nick


Name
c. ronaldo, cr7

,ronnie,

rocket ronaldo


Birthday


_
5 February 1985

Birth


Place
Funchal, Madeira Portugal

Zodiac (


Zodiac)
Aquarius

Citizenship


_
santo antonio

Hometown


_

Religion


_
Catholicism

Language


knowledge
Portuguese and English

शौक (


Likes)

Profession


_
Portuguese professional footballer

Team


_
Spanish club Real Madrid and

Portugal national team


Girlfriends


_
Georgina Rodriguez

Net


Worth
around $330 million

Facebook


Page
facebook.com/Cristiano/

Instagram


Account
instagram.com/cristiano/

?hl=en


क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म | Cristiano Ronaldo born

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल में हुआ था उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था लेकिन यह गरीबी कभी भीक्रिस्टियानो रोनाल्डो को हरा नहीं पाई|

 क्रिस्टियानो रोनाल्डो का परिवार | Cristiano Ronaldo’s family

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के परिवार की बात करें तो उनका परिवार पुर्तगाल से था उनका परिवार एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार था उनके पिताजी का नाम जोस डिनिस अवीयरो था जो नगर पालिका में बतौर एक माली के रूप में कार्य किया करते थे लेकिन अधिक शराब पीने की वजह से उनके पिताजी की मृत्यु हो गई थी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
की माता जी का नाम मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो जो एक अच्छी मां थी उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश के लिए लोगों के घर घर जाकर खाना बनाकर उनकी परवरिश की |

अलावाक्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक भाई जबकि दो बहने भी हैं रोनाल्डो की में सबसे बड़े हैं जिसके कारण उन पर काफी दबाव हुआ करता था क्योंकि उनके पिताजी और माताजी की इनकम से उनके परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी नहीं चल पाती थी और उनके पिताजी शराब के आदी थे |

क्रिस्टियानो रोनाल्डो परिवार के बारे में जानकारी | Information about Cristiano Ronaldo Family


पिता का नाम (Father’s Name)
जोस डेनिस एविरो

माता का नाम (Mother’s Name)
मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो

कुल भाई बहन (


Sibling


)
तीन

कुल बच्चे (


Children


)
मातेओ,

ईवा मारिया,

अलाना मार्टिनेज और

क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शिक्षा | Cristiano Ronaldo’s Education

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म एक साधारण परिवार में होने के कारण दे कुछ का शिक्षा हासिल नहीं कर पाए लेकिन जब रोनाल्डो 14 वर्ष के थे उस समय उन्होंने अपनी स्कूल टीचर पर कुर्सी फेंक दी थी इसके कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था वही क्रिस्टियानो रोनाल्डो बचपन से ही फुटबॉल खेलने में काफी शौक रखते थे जिसके कारण उन्होंने फुटबॉल खेलने की थाली और बीच में ही अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया |

इस बात में एक खास बात यह रही कि उनकी माताजी ने उनका काफी सपोर्ट किया उन्होंने फुटबॉल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जिसके कारण रोनाल्डो आज विश्व के सबसे बड़े फुटबॉलर खिलाड़ी हैं और वे अपनी मां को इस जीत का श्रेय देते हैं

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शारीरिक संरचना | cristiano ronaldo body structur

Physical Appearance
Height
फ़ीट व इंच में -6′ 1”
Weight 80 kg
Eye Color Hazel Brown
Hair Color Black
Physical Appearance छाती 43 इंच

कमर 33 इंच बायसेप 14 इंच


क्रिस्टियानो रोनाल्डो के संघर्ष के दिन प्रारंभिक जीवन | Cristiano Ronaldo’s Early Life Days of Struggle

क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब 8 साल के थे उन्होंने तभी से Andorinha Sport Club की तरफ से खेलना शुरू कर दिया धीरे-धीरे  क्रिस्टियानो रोनाल्डो समय के साथ बेहतरीन होते गए 1995 में उन्होंने पुर्तगाल का का लाभ मिलता ले लिया क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसके बाद 2 साल तक इसी क्लब से जुड़े रहे और जब वे 12 साल के हो गए उन्होंने स्पोटिंग CP के लिए एग्जाम दिया जहां पर उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा जहां पर उन्होंने यह कलर 1500 यूरो में साइन कर लिया क्रिस्टियानो रोनाल्डो 33 क्लब में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने होम टाउन से दूर Alcochete में शिफ्ट होना पड़ा तब उनकी उम्र मात्र 14 साल थी उनकी मां ने उनके अंदर की प्रतिभा को पहचान लिया और उन्होंने पढ़ाई से ज्यादा क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया जिसके कारण क्रिस्टियानो रोनाल्डोएक बेहतरीन खिलाड़ी बन गए|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दिल की गंभीर समस्या | Ronaldo has a Serious Heart Problem

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते वक्त मैदान में गिर गई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उनकी एक गंभीर बीमारी का पता चला जो थी Racing Heart इस बीमारी में हृदय सामान्य से अधिक धड़कता है जिसके बाद

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
ने डॉक्टर की सलाह पर सर्जरी करवाने का निर्णय लिया यह सर्जरी डॉक्टर ने यह कहा कि यह सर्जरी उनके जीवन के लिए घातक भी हो सकती है जिसके बाद डॉक्टर ने यह साफ मना कर दिया कि

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
और ज्यादा एक्टिव कार्य नहीं कर सकते हैं लेकिन सर्जरी के कुछ समय बाद ही

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
फील्ड पर वापसी आ गए और उन्होंने वापस से खेलना शुरू कर दिया |

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गरीबी के दिन | Cristiano Ronaldo’s Days of Poverty

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना बचपन गरीबी में गुजारा है वे कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास इतना छोटा कमरा था कि उसमें सभी बहन भाई एक साथ रहते थे साथ ही उनके पिताजी की इनकम से उनके परिवार का गुजारा भी नहीं हो पाता था|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मां ने उनका साथ दिया | Cristiano Ronaldo’s mother supported him

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मां एक सौभाग्य औरत थी उन्होंने अपने बेटे के अंदर के टैलेंट को पहचान लिया और वे चाहती की दे पढ़ाई से ज्यादा ध्यान फुटबॉल में दें | और उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को काफी सपोर्ट भी किया और उन्हें खेलने के प्रति प्रोत्साहित भी किया रोनाल्डो जब अपने करियर के अचीवमेंट पॉइंट पर थे तब उनकी मां को कैंसर हो गया तब उन्होंने अपनी मां का इलाज करवाया और वर्तमान में उनकी मां उन्हीं के साथ रहती है|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फुटबॉल का सफर | Cristiano Ronaldo’s Football Journey

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर की शुरुआत पुर्तगाल के स्पोर्टिंग सीपी’ क्लब से कि उनका इस क्लब के साथ सफर काफी शानदार रहा जिसमें उन्होंने काफी अचीवमेंट हासिल की|

स्पोर्टिंग सीपी’ क्लब मैं शानदार प्रदर्शन के बाद 1 साल के बाद ही उन्हें इस क्लब के अंडर 16 और अंडर 17 टीम के साथ ए टीम टीम में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया|

इस क्लब के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कैरियर ऊंचाइयों पर जा रहा था उन्होंने किस क्लब का पहला प्रीमियर लीग का मुकाबला 2002 में खेला था |और अपने पहले मुकाबले में ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल दाग थे ,इस मैच में शानदार प्रदर्शन के कारण कई फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल क्लब टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे|

स्पोर्टिंग सीपी’ क्लब में शानदार प्रदर्शन के बाद 2003 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शानदार प्रदर्शन के चलते मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की टीम ने अपना हिस्सा बना दिया|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल खिलाड़ी भी प्रभावित हुए जिनमें से सर एलेक्स पोजीशन थे क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इंग्लैंड फुटबॉल क्लब का हिस्सा बनाना चाहते थे|

साथ ही महान फुटबॉल प्लेयर रियो वर्ल्ड इमेज भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे |

क्रिस्टियानो का मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के साथ का सफर | Cristiano’s journey with Manchester United Football Club

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2003 में स्पोर्टिंग क्लब को अलविदा कह दिया और 24 मिलीयन यूरो की कीमत में मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लबक्रिस्टियानो रोनाल्डोको अपनी टीम में शामिल कर लिया

रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब का हिस्सा बनने के बाद उन्हें कई दिन तक प्रैक्टिस और ट्रेनिंग कराई गई और उन्होंने इस ट्रेनिंग में अपने आप को इंप्रूव किया

साल 2004 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की तरफ से FA Cup खेलने का मौका मिला जहां पर क्रिश्चियन रोनाल्डो ने शानदार प्रदर्शन किया जिनके दम पर टीम यह मैच जीतने में कामयाब रही

साल 2004 में FA Cup में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तीन गोल दागे जबकि 2006 में उन्होंने 26 गोलअपने नाम किए

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के चलते मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने उनका कॉन्ट्रैक्ट 31 मिलीयन यूरो में और बढ़ा दिया

कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने और भी शानदार प्रदर्शन किया और क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्लब की तरफ से खेलते हुए 42 गोल अपने नाम की और मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को तीन प्रीमियर लीग ट्रॉफीज जिताने में कामयाब रहे

कैस पड़ा क्रिस्टियानो का नाम सीआर7 | Cristiano’s name was CR7

साल 2006 से 2008 तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन का सबसे अच्छा समय रहा जहां पर उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब टीम से जुड़े थे तब उन्होंने टीम मैनेजमेंट से 27 नंबर जर्सी मांगने आवेदन किया था लेकिन उनकी टीम ने सात नंबर की जर्सी दे दी ,क्योंकि यह मैनचेस्टर यूनाइटेड के एक महान खिलाड़ी की थी|

उस समय यह जर्सी लेने से क्रिस्टियानो रोनाल्डो डर रहे थे क्योंकि वह एक महान फुटबॉलर खिलाड़ी की थी ,लेकिन क्रिश्चियन रोनाल्डो को वह जर्सी दे दी गई|

धीरे-धीरे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सात नंबर की जर्सी को एक वर्ल्ड फेमस जर्सी बना दिया, और यह जर्सी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए काफी लकी साबित हुई हुई जिसके बाद से ही उन्हें सीआर 7 (CR7) कहकर बुलाने लगे|

रियल मेड्रिड क्लब से जुड़े क्रिस्टियानो | Cristiano joins Real Madrid club

साल 2008 तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सफर मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के साथ रहा और यह दौर किचन रोनाल्डो के लिए काफी अहम और अच्छा रहा|

लेकिन साल 2009 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को छोड़कर
रियल मेड्रिड क्लब

जॉइन कर लिया यह क्लब स्पेन देश का था इस क्लब मेंक्रिस्टियानो रोनाल्डो को जोड़ने के लिए 80 मिलीयन यूरो खर्च कर दिए|

इस टीम का हिस्सा बनने के बाद किचन रोनाल्डो को 9 नंबर की जर्सी पहननी पड़ी क्योंकि उस समय सात नंबर इस टीम के खिलाड़ी राउल के पास थी, हालांकि बाद में राउल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए यह जर्सी छोड़ दी और यह जर्सी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दे दी ,जिसके कारण एक बार फिर से सात नंबर की जर्सी पहनने में सफल हुई|

रियल मेड्रिड क्लब
की तरफ से भी क्रिश्चियन रोनाल्डो ने ट्रॉफी मैच खेले और उनका इस क्लब के साथ भी सफर काफी शानदार रहा इस क्लब को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कई सारे टूर्नामेंट जिताए, साल 2016 से 17 तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस क्लब की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 42 गोल कीजिए इस समय वह इस टीम के कप्तान भी रहे|

क्रिस्टियानो को मिले अवार्ड और इनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड के बारे में जानकारी | Information about the awards received by Cristiano and the records made by him


name of award

In which year did you get the award?
Ballon d’Or 2008
european golden shoes 2008 and 2011
FIFA World Player of the Year 2009
Pichichi Trophy 2014, 2011
UEFA Best Player in Europe Award 2014
FIFA Puskas Award 2009
PFA Players’ Player of the Year 2007, 2006
goal 50 2012, 2018
Premier League Golden Boot 2007
Premier League Player of the Month 2008,2006
UEFA Team of the Year 2012, 2011, 2010
PFA Team of the Year 2008, 2007, 2006
PFA Young Player of the Year 2006
bravo awards 2004
Trofeo Alfredo Di Stefano 2011
Best International Athlete ESPY Award 2014
FWA Footballer of the Year 2007,2006
Premier League Player of the Season 2007,2006
BBC Overseas Sports Personality of the Year 2014
UEFA Club Footballer of the Year 2007
World Soccer Player of the Year 2008
Sir Matt Busby Player of the Year 2007, 2006, 2003
La Liga Player of the Month 2013
FIFA Ballon d’Or 2014
PFA Fans Player of the Year 2007, 2006
UEFA Champions League Top Goalscorer 2014, 2013, 2008
fifa fifro world xi 2012, 2011, 2010
LPF Most Valuable Player 2013
FIFPRO Special Young Player of the Year 2005, 2004
Milliet Sports Award for World Athlete of the Year– 2014
IFFHS World Best Top Division Goal Scorer 2013
UEFA Champions League Forward of the Year 2017


क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड | Records made by Cristiano Ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल क्लब में सबसे ज्यादा कई अवार्ड अपने नाम किए हैं जिनकी लिस्ट निम्न प्रकार है|

क्रिस्टियानो रोनाल्डोने बैलन डी’आर (Ballon d’Or) अवार्ड 5 बार जीता है यह अवार्ड फुटबॉल क्लब का सबसे बड़ा अवार्ड है यह वर्ड 5 बार और सबसे ज्यादा बार जीतने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के पहले खिलाड़ी है|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 5 बार वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ द इयर अपने नाम किया है जोकि अपने आप में मिसाल है|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल खिलाड़ी है जिन्होंने प्रोफेशनल लीग लगातार दो सीजन में 40 गोल दागे हैं

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लगातार हुई शीर्ष -5 लीग में 50 गोल किए हुए हैं और इनका ये रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल है.|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खेल से जुड़ी जानकारी | Information related to Cristiano Ronaldo’s game-

क्रिस्टियानो रोनाल्डोदुनिया के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर हैं जिन्होंने अपने करियर में 654 गोल दागे हैं|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब फुटबॉल को किक करते हैं तो उनकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने सिर की सहायता से 107 गोल दागे हैं|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा किए गए नेक कार्य | Good work done by Cristiano Ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक ऐसे व्यक्ति हैं जो करीब सोसाइटी से आए हैं इसलिए गरीब लोगों की आवश्यकताओं और कमियों को समझते हैं|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो कई प्रकार के नेक कार्य करते हैंक्रिस्टियानो रोनाल्डो हर साल रख दान करते हैं और वे लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं|

इसके अलावा भी कई प्रकार की चैरिटी से जुड़े हुए हैं जहां पर वे कई प्रकार की समाज सेवा करते हैं जबकि कई बीमार लोगों का खर्चा भी उठाते हैं|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड | cristiano ronaldo girlfriend

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है जैसे
Cristiano has had many girlfriends and the names of his girlfriends are as follows, Karina Ferro (Portuguese Model), Jordan Jadel (Brazilian Model), Merche Romero (Portuguese Model), Soraya Chaves (Portuguese Model), Mia Judecan, Gemma Storey , Tice, Gemma Atkinson (British supermodel), Bipasha Basu, Nereda Gallardo, Paris Hilton, Kim Kardashian, Irina and Georgina Rodriguez.

क्रिश्चियन रोनाल्डो की वाइफ और बच्चे | christian ronaldo wife and kids

क्रिस्टियानो रोनाल्डोके 4 बच्चे हैं जिनमें से इनके बड़े बेटे का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर है. इनके इस बेटे का जन्म 17 जून, 2010 में हुआ था. हालांकि बेटे की मां कौन हैं इसके बारे में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कभी भी खुलासा नहीं किया है.|क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अन्य बच्चों के नाम मातेओ, ईवा मारिया और अलाना मार्टिनेज है. मातेओ और ईवा मारियारोनाल्डो के जुड़वा बच्चे हैं, जिनका जन्म 8 june, 2017 को सरोगेसी के जरिए हुए था. जबकि इनकी बेटी अलाना मार्टिनेज का जन्म 12 nov 2017 को हुआ था और इनकी बेटी की मां इनकी वर्तमान की गर्लफ्रेंड है|

क्रिस्टियानो के पास कुल संपत्ति |Cristiano Ronaldo Net Worth And Assets

इसमें कोई भी शक नहीं है क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे और सबसे अमीर स्पोर्ट्स प्लेयर है उनकी अनुमानित आय कि हम बात करें तो उनके अनुमानित आय 330 मिलियन डॉलर है वह इसके अलावा उनकी कई कंपनियां कई स्पॉन्सर भी है


नेट वर्थ

राशि
आधार वेतन (Base Salary) $ 52.6 मिलियन
ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर मिलने वाली राशि (Brand Endorsement Fee) $ 27 मिलियन
पेंटहाऊस (Penthouse) $ 7.2 मिलियन
जेट (Jet) $ 17 मिलियन
लक्जरी कारें (Luxury Cars) बीएमडब्ल्यू एम 6, मर्सिडीज बेंज, और ऑडी, फेरारी
आय (आयकर)
निवेश (Investments)
कुल निवल मूल्य $330 मिलियन

FAQ

Q-क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास संपत्ति कितनी है?

Ans- क्रिस्टियानो रोनाल्डो  के पास 490 मिलियन डॉलर है संपत्ति।

Q- क्रिस्टियानो रोनाल्डो कौन है?

Ans- क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बेहतरीन फुटबॉलर है।

Q- क्रिस्टियानो रोनाल्डो शादीशुदा है?

Ans- क्रिस्टियानो रोनाल्डो अविवाहित है।

Q- क्रिस्टियानो रोनाल्डो कहां रहते हैं?

Ans- क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय स्पेन में रहते हैं।

Leave a Comment