Ram Charan Teja Biography in Hindi | राम चरण तेजा का जीवन परिचय

राम चरण तेजा का जीवन परिचय| Ram Charan Teja Biography in Hindi

 रामचरण तेजा साउथ इंडस्ट्री के एक बेहतरीन कलाकार हैं, जिन्होंने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है उनकी शानदार एक्टिंग और काम की वजह से लोगों ने काफी पसंद करते हैं, साउथ इंडस्ट्री को भारत में ऊपर लाने में रामचरण तेजा का भी अहम योगदान रहा हैं|

Ram Charan Teja Biography

Name _ Ram Charan Teja
Real Name Ram Charan Teja Konidela
Nick Name cherry
Birthday _ 27 March 1985
Birth Place _ Chennai, Tamil Nadu, India
Age 36 Years (Year 2021 )
Education B.Com Dropout
School  Name Padma Seshadri Bala Bhavan,Chennai
Lawrence School, Lovedale
Hyderabad Public School, Begumpet
College  Name St. Mary’s College, Hyderabad
Zodiac  _ Aries
Citizenship  _ Indian
Hometown  _ Hyderabad, Telangana, India
Religion _ Hindu
Height 5 feet 8 inches
वजन (Weight) 75 kg
Eye Color brown
Hair Color light brown
Occupation  _ actor
Debut Chirutha (2007)
Marital Status married
Marriage  Date 14 June 2012
Salary 12 Crore/Film (INR)

राम चरण तेजा का जन्म (Birth of Ram Charan Teja)

रामचरण तेजा का पूरा नाम राम चरण तेजा कोनिडेला है| राम चरण तेजा का जन्म 27 मार्च 1985 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था| उनका धर्म हिंदू है | और उनकी मातृभाषा तेलुगु है

रामचरणतेजाका परिवार (RamcharanTejaka Family)

रामचरण तेजा के परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता रहा उनके पिताजी भी साउथ इंडस्ट्री के एक बड़े हीरो थे, जिन्हें आप सब जानते हैं, का नाम है चिरंजीवी , उनकी माता जी का नाम सुरेखा कोनिडेला है यह भी तेलुगू अभिनेत्री है, रामचरण के दो बहने हैं इनका नाम-सुष्मिता (बड़ी) और श्रीजा (छोटी) है|

प्रसिद्ध अभिनेताओं नागेंद्र बाबू (फिल्म निर्माता) के भतीजे हैं , पवन कल्याण (अभिनेता) उनके चाचा हैं और अल्लू अर्जुन, वरुण तेज और साई धर्म तेज उनके चचेरे भाई हैं।उनके नाना अल्लू राम लिंगैया एक हास्य अभिनेता और स्वतंत्रता सेनानी थे।

पिता  चिरंजीवी
{अभिनेता}
माता  सुरेखा कोनिदेला
बहन सुष्मिता और श्रीजा
पत्नी उपासना कामिनेनी

Ram Charan Teja Marriage,Wife

राम चरण की 1 dec 2011 को हैदराबाद में अपोलो चैरिटी की उपाध्यक्ष और बी पॉजिटिव पत्रिका की मुख्य संपादक उपासना कामिनेनी से सगाई हुई थी । कामिनेनी शोभना कामिनेनी की बेटी और प्रताप सी रेड्डी की पोती हैं , जो अपोलो अस्पताल कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

राम चरण तेजा की शिक्षा (Education of Ram Charan Teja)

रामचरण तेजा पढ़ाई में काफी होनहार थे, उनके पिताजी चिरंजीवी हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हालांकि वे शुरू से ही अपने पिताजी की तरह एक्टर बनना चाहते थे| राम चरण तेजा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पद्म शेषाद्री बाला भवन ,चेन्नई एवं लॉरेंस स्कूल से प्राप्त की इसके बाद उन्होंने अपने आगे की एजुकेशन के लिए हैदराबाद पब्लिक स्कूल मैं चले गए इसके बाद उन्होंने कॉलेज की शिक्षा के लिए सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद में प्रवेश किया जहां पर उन्होंने बीग कॉम की पढ़ाई शुरू की, लेकिन बीकॉम की पढ़ाई पूरी होने से पहले ही के पढ़ाई को छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में आए|

राम चरण तेजा का शुरुआती जीवन (Early Life of Ram Charan Teja)

रामचरण तेजा का परिवार साउथ फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता था, रामचरण तेजा इंजीनियर बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन समय समय के साथ उनका इंटरेस्ट भी बदल गया |उन्होंने अपने कॉलेज की इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर फिल्म इंडस्ट्री में आ गए |

जहां पर उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की राम चरण तेजा का परिवार फिल्म इंडस्ट्री में होने के कारण उन्हें काफी सपोर्ट मिला इससे पहले रामचरण तेजा ने अपने कॉलेज के फंक्शन में भी काफी भाग लिया है और एक्टिंग की है|

रामचरण तेजा ने अपनी पहली फिल्म 2007 में की थी|

राम चरण तेजा की पहली फिल्म (Ram Charan Teja’s first film)

रामचरण तेजा का परिवार फिल्म इंडस्ट्री से होने के कारण 2007 में फिल्मों में आने का मौका मिला उन्होंने अपनी पहली फिल्म तेलुगु फिल्म ‘Chirutha अपने करियर की शुरुआत की| इस फिल्म में उनका एक्टिंग काफी शानदार रही | लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई | जिसके कारण रवि तेजा काफी डिमोटिवेट हुईलेकिन उन्होंने हार नहीं मानी |

 Movie Name Chirutha
Release  Date 28 September 2007
Director  _ Puri Jagannadhi
Producer  _ _ C Ashwini Dutt
Co  – Actor Prakash Raj, Ashish Vidyarthi,
Neha Sharma

रामचरण तेजा का फिल्मी करियर (Ramcharan Teja Film Career)

  •  रामचरण तेजा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 2007 में चिरूथा से की थी अलग यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई जिसके कारण राम चरण तेजा जी को कुछ दिन तक काम नहीं मिला |
  • लेकिन 2009 में उन्हें वापसी करने का अच्छा मौका मिला जहां पर उन्होंने मगधीरा फिल्म की यह फिल्म काफी शानदार रही और बॉक्स ऑफिस पर उसका कलेक्शन भी काफी शानदार रहा| इस फिल्म के गाने रामचरण तेजा को रातों-रात साउथ में ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी अच्छी पहचान मिली|
  •  मगधीरा फिल्म हिंदी में डब की हुई जिसको लोगों ने काफी पसंद किया जिसके कारण राम चरण तेजा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी अच्छी पहचान मिली|
  •  उसके बाद रामचरण तेजा ने एक से बढ़कर एक कई अच्छी फिल्मों में काम किया जिनमें उनकी ऑरेंज , बेटिंग राजा,रचा , येवडु ,गोविन्दुडु अंदरिवाडेले, कैदी नं 150 , रंगस्थलम,जंजीर काफी पॉपुलर फिल्मों में काम किया ,और उनकी सभी फिल्में लगभग शानदार रही उनकी लगातार शानदार एक्टिंग के कारण फैंस उनकी हर फिल्म को देखना पसंद करते है|

Ram Charan Movies list from 2007 to 2022:

Release Date Movies List Role Box Office Note
11 Jan 2017 Khaidi No. 150 Ram Charan Share: 104Crs
Gross: 164Crs
Special appearance
2 Oct 2019 Sye Raa Narasimha Reddy Share: 144Crs
Gross: 245Crs
29 April 2022 Acharya Siddha
2023 Godfather
11 Jan 2019 Vinaya Vidheya Rama Konidela Ram Share: 64Crs
Goss: 95Crs
30 Mar 2018 Rangasthalam Chelluboina Chittibabu Share: 124Crs
Gross: 218Crs
9 Dec 2016 Dhruva Dhruva IPS Share: 57Crs
Gross: 91Crs
16 Oct 2015 Bruce Lee: The Fighter Karthik / Bruce Lee / IB Officer Vikram Kumar Share: 40.91Crs
Gross: 61Crs
1 Oct 2014 Govindudu Andarivadele Abhiram Share: 43Crs
12 Jan 2014 Yevadu Charan / Satya Share: 47.81Crs
6 Sep 2013 Zanjeer/Thoofan ACP Vijay Khanna Share: 18Crs
9 Jan 2013 Nayak Charan “Cherry” / Siddharth Naayak Share: 48Crs
5 Apr 2012 Racha Raj (Betting Raj) Share: 45Crs
26 Nov 2010 Orange Ram Share: 19.80Crs
31 Jul 2009 Magadheera Kala Bhairava / Harsha Share: 78Crs
28 Sep 2007 Chirutha Charan Share: 25Crs

राम चरण तेजा 2022 मूवी (Ram Charan Teja 2022 Movie)

  • RRR (2022 )
  • आचार्या (2022 )
  • आरसी15 (2022 )

Ram Charan Teja Awards

रामचरण तेजा ने साउथ इंडस्ट्री में रहते हुए कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और उनकी एक्टिंग से उन्हें अब तक कई बड़े अवार्ड मिल चुके हैं|

Year Award Name Social class movie name
2008 Nandi Award special jury award Chirutha
2010 Nandi Award special jury award Magadhira
2008 Filmfare Awards South Best Male Debut – South Chirutha
2010 Filmfare Awards South Best Male Debut – South Magadhira
2019 Filmfare Awards South Best Actor (Telugu) Rangasthalam
2019 South Indian International

Film Awards

Best Actor Award Rangasthalam
2010 Santosham Film Award Best Actor Award Magadhira
2015 Santosham Film Award Best Actor Award govindudu

andarivadele

2016 Asiavision Awards youth icon of india
2010 Cinema Awards Best Actor – Male Magadhira
2019 zee cine awards

telugu 2018

Best Actor in a Leading Role – Male Rangasthalam

Ram Charan Teja Net Worth

Net Worth In Indian Rupees Rs. 1300 Crore INR
Profession Actor
Monthly Income And Salary 3 Crore +
yearly Income 30 Crore +

 

FAQ

राम चरण तेजा का असली नाम क्या हैं ?

राम चरण तेजा कोनिडेला

राम चरण तेजा  की पत्नी कौन है ?

उपासना कामिनेनी

राम चरण तेजा  की शादी कब हुई है ?

14 जून 2012

Leave a Comment