Mohammad Siraj Biography In Hindi | मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय

Contents show

Mohammad Siraj Biography in hindi

कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह सफल हो सकता है उसके लिए गरीबी पैसा धर्म जगह देश मैं क्यों नहीं रखता है. चाहे व्यक्ति किसी भी धर्म का हो इतना भी गरीब हो अगर वह मेहनत करता है ,और अपने लक्ष्य पर फोकस करता है वह 1 दिन सफल जरूर होता है .हम आज एक ऐसे ही बेहतरीन खिलाड़ी के बारे मैं बात करने वाले हैं जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है ,हालांकि वे इतने अमीर नहीं थे लेकिन उनकी मेहनत शानदार थी जिसके कारण देखने सफल गेंदबाज बने हम बात कर रहे हैं भारतीय फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज के बारे में|

 मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय

Name/नाम मोहम्मद सिराज
DOB/जन्म तिथि 13 मार्च 1994 (हैदराबाद)
Profession/पेशा क्रिकेट गेंदबाज (भारतीय)
Parents/माता-पिता मोहम्मद गौस/शबाना बेगम
Net-Worth/नेट-वर्थ ₹35 करोड़
Bowling Style /गेंदबाजी शैली Right-Arm Medium-Fast
Age/उम्र 27 Year (2021)

Birth of Mohammad Siraj (मोहम्मद सिराज का जन्म)

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को एक मुस्लिम परिवार में आंध्र प्रदेश हैदराबाद में हुआ था उनका धर्म इस्लाम है जबकि उनकी जाति गोश् है|

 family of mohammad siraj (मोहम्मद सिराज का परिवार)

मोहम्मद सिराज के परिवार की बात करें तो उनका परिवार बहुत ही गरीब था उनका परिवार हैदराबाद से भी है. उनके पिताजी का नाम मोहम्मद गौस जो एक ऑटो ड्राइवर हुआ करते थे .उनके पिताजी ने मोहम्मद सिराज को क्रिकेटर बनाने में काफी मेहनत की है उन्होंने दिन रात एक कर मोहम्मद सिराज को क्रिकेट का अभ्यास करवाया है| सिराज की माता जी का नाम शबाना बेगम है .वही भाई का नाम मोहम्मद इस्माइल है| मोहम्मद सिराज के माता पिता चाहते थे कि मोहम्मद सिराज 1 दिन इंडिया की टीम के लिए खेलता हुआ दिखे और मोहम्मद सिराज ने उनके परिवार का सपना भी पूरा किया मोहम्मद सिराज ने अपने पिताजी का सपना पूरा किया. और कुछ समय बाद ही उनके पिताजी ने 20 नवंबर 2020 को दम तोड़ दिया हालांकि उन्होंने मरते-मरते अपने बेटे के सफलता को देख लिया|

Education of Mohammad Siraj (मोहम्मद सिराज की शिक्षा)

वही बात करें मोहम्मद सिराज के शिक्षक की तो उन्हें पढ़ाई लिखाई में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं था उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा हैदराबाद से ही पूरी की मोहम्मद सिराज सिर्फ 12वीं तक ही पड़े हुए हैं|

उसके बाद मैंने पढ़ाई छोड़ दी और क्रिकेट से जुड़ गए|

Early Life of Mohammad Siraj (मोहम्मद सिराज का प्रारंभिक जीवन)

मोहम्मद सिराज ने अपने क्रिकेट में शुरू से ही काफी मेहनत की है जब वह 14 साल के थे और क्रिकेट से जुड़ गए थे. और जी तोड़ मेहनत करते थे .मोहम्मद सिराज काफी शर्मीले स्वभाव के थे .वह हर किसी से भी ज्यादा नहीं बोलते थे मोहम्मद सिराज अपने परिवार की आर्थिक कमजोरी को समझते थे और वे ज्यादा खर्चा नहीं करते मोहम्मद सिराज पहले क्लब क्रिकेट के लिए खेला करते थे | और जो भी पैसा क्लब क्रिकेट से मिलता था उसे पर अपने खर्चे में काम में ले लेते थे|

मोहम्मद सिराज बताते हैं कि उनकी बचपन की पहली कमाई ₹500 थी. जो उनके मामा ने एक क्लब मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के कारण दी थी उस मैच में उन्होंने 20 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे .

Domestic Cricket Career of Mohammad Siraj (मोहम्मद सिराज का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर)

क्लब क्रिकेट डिस्टिक लेवल पर शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला. जहां पर भी मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा मोहम्मद सिराज ने डोमेस्टिक क्रिकेट हैदराबाद की टीम की तरफ से खेला|

2015 में मोहम्मद सिराज ने रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जहां पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा|

जिसके बाद 2015 और 2016 में उनका रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन शानदार रहा|

जिसके बाद 2017 रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा उन्होंने 2017 में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा 41 विकेट हासिल किए को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए|

इसके बाद 2018 विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक टीम का हिस्सा रहे इस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा उन्होंने इस पूरी सीरीज में 7 मुकाबलों में 23 विकेट हासिल किए|

Mohammad Siraj IPL Career (मोहम्मद सिराज आईपीएल करियर)

साल 2017 में डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला .जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 2. 6 करोड रुपए की बड़ी कीमत में अपनी टीम में शामिल कर लिया|

इस साल उन्होंने आईपीएल का पहला मुकाबला भी खेला .जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 19 अप्रैल 2017 को खेला .अपने पहले मुकाबले में ही मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और 2 विकेट हासिल किए|

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 2017 में मोहम्मद सिराज ने 6 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट हासिल किए|

2017 में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए 2018 में आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपनी टीम में खरीद लिया .2018 से 2021 तक मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के साथ जुड़े हुए हैं|

 मोहम्मद सिराज का आईपीएल प्रदर्शन(2017-2021) (IPL performance of Mohammad Siraj (2017-2021))

Bowling Mat Balls Runs WKTS BBM Econ
Career 50 1,028 1,437 50 4/32 8.38
2021 15 312 353 11 3/27 6.78
2020 9 163 236 11 3/8 8.68
2019 9 169 269 7 2/38 9.55
2018 11 246 367 11 3/25 8.95
2017 6 138 212 10 4/32 9.21

International cricket career of Mohammad Siraj (मोहम्मद सिराज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर)

मोहम्मद सिराज के लगातार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका भी मिला |

Mohammad Siraj’s T20 cricket career (मोहम्मद सिराज का T20 क्रिकेट करियर)

मोहम्मद सिराज ने अपना पहला T20 मुकाबला 4 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था अपने पहले मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था|

Mohammad Siraj’s ODI Cricket (मोहम्मद सिराज का एकदिवसीय क्रिकेट)

मोहम्मद सिराज ने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जून 2019 को खेला था|

Test cricket career of Mohammad Siraj (मोहम्मद सिराज का टेस्ट क्रिकेट करियर)

मोहम्मद सिराज ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जहां पर उन्होंने पहली इनिंग में 2 विकेट जबकि दूसरी इनिंग में 3 विकेट हासिल किए थे और शानदार प्रदर्शन किया था

मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड (Mohammad siraj girlfriend)

इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है

 मोहम्मद सिराज की इनकम (income of mohammed siraj)

मोहम्मद सिराज की सालाना अनुमानित आय 5 मिलियन डॉलर है|

Mohammed Siraj IPL Salary

Year Team Salary
2022 (Retain) RCB ₹ 7 करोड़
2021 RCB ₹ 2.6करोड़
2020 (Retain) RCB ₹ 2.6, करोड़
2019 (Retain) RCB ₹ 2. करोड़
2018 RCB ₹ 2. करोड़
2017 SRH ₹ 2. करोड़

Information about Mohammed Siraj

 मोहम्मद सिराज का जन्मदिन कब आता है?

13 मार्च 1994

 मोहम्मद सिराज की उम्र कितनी है?

28 वर्ष

 मोहम्मद सिराज की वाइफ कौन है?

 मोहम्मद सिराज की अभी कोई भी वाइफ नहीं है क्योंकि उनके भी शादी नहीं हुई है|

mohammed siraj height

5`11 feet

mohammed siraj bowling speed

145.97 kph 

Leave a Comment