Harshal Patel Biography
सफलता भले ही हमें लेट मिले लेकिन एक दिन हमें जरूर मिलती है उसके लिए हमें कई प्रयास जरूर करने पड़ते हैं ,लेकिन उस सफलता का स्वाद बहुत मीठा होता है .आज हम एक ऐसे ही बेहतरीन प्लेयर के सफलता के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्होंने अपनी सफलता पाने के लिए काफी समय का इंतजार किया लेकिन आखिरकार में सफलता मिल ही गई हम बात कर रहे हैं भारतीय फास्ट पटेल के जीवन परिचय के बारे में|
हषर्ल पटेल का जीवन परिचय | Harshal Patel Biography
|
हषर्ल पटेल का जन्म | Harshal Patel was born
हर्षल पटेल का जन्म 23 नवंबर 1990 को गुजरात में हुआ था. उनका हिंदू धर्म है जबकि उनकी जाति पाटीदार है. हर्षल पटेल के पास अमेरिका की नागरिकता भी है .लेकिन हर्षल पटेल के क्रिकेट के जुनून को देखते हुए इंडिया में ही रुक गए थे .और उनका परिवार अमेरिका चला गया था|
harshal patel age
Harshal Patel Wife
हषर्ल पटेल की अभी शादी नहीं हुई है|
harshal patel jersey number
हषर्ल पटेल का jersey number #73, 13 (Domestic) है|
हषर्ल पटेल का परिवार | Harshal Patel’s family
हषर्ल पटेल का परिवारिक गुजराती परिवार है. उनके पिताजी का नाम विक्रम पटेल है. जो एक प्राइम फ्लाइट एविएशन में कार्य करते थे .उनकी माता का नाम दक्षिणा पटेल था वह भी प्राइम फ्लाइट एविएशन में वर्क करती थी इसके अलावा हर्षल पटेल के एक भाई भी है. जिनका नाम तपन है हर्षल पटेल का परिवार 2005 में अमेरिका जाकर बस गया था .लेकिन उनके कोच तारक त्रिवेदी के कहने पर हषर्ल पटेल इंडिया में ही रुके और यहीं रहकर उन्होंने क्रिकेट का अभ्यास शुरू कर दिया|
हषर्ल पटेल की शिक्षा | Harshal Patel’s Education
हर्षद पटेल ने अपनी शुरुआती शिक्षा और कॉलेज की शिक्षा गुजरात से ही प्राप्त की .उन्होंने अपनी कॉलेज अहमदाबाद की एच.ए कॉलेज ऑफ कॉमर्स से प्राप्त करके ग्रॅज्युएट हुए|
हषर्ल पटेल का प्रारंभिक जीवन | Harshal Patel’s Early Life
हर्षल पटेल को 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने का शौक लग गया था. वह सारा दिन अपनी गली के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला करते थे .और बैटिंग और बॉलिंग दोनों अच्छी करते थे उनके इस शानदार खेल को देखते हुए उनके पिताजी ने उन्हें अहमदाबाद के तारक त्रिवेदी की कोचिंग में क्रिकेट सीखने के लिए भेज दिया .लेकिन 15 साल की उम्र तक उन्हें कोई भी सफलता हासिल ना होने के बाद उनके पिताजी ने उन्हें अमेरिका शिफ्ट करने का फैसला लिया लेकिन इससे हर्षल पटेल काफी निराश हो गए .तब उनके कोच ने उनके पिताजी को समझाया और हर्षल पटेल को इंडिया में भी देने की अनुमति मांगी उनके पिताजी ने पटेल को इंडिया में रहने की अनुमति दे दी|
हर्षल पटेल का क्रिकेट करियर | Harshal Patel’s cricket career
हर्षल पटेल के लगातार शानदार मेहनत के बाद 2008 में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला|
हषर्ल पटेल का डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए करियर | Harshal Patel’s career for domestic cricket
हर्षल पटेल के शानदार प्रदर्शन के बाद 2008 में उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिला है. 2008 में अग्रेसिव क्रिकेट क्लब के साथ जुड़ गए और क्रिकेट लीग में भाग लेने लग गए जहां पर हर्षल पटेल का शानदार प्रदर्शन के बाद 2008 में उन्हें गुजरात की अंडर-19 टीम में चयनित कर लिया गया .जहां पर उन्होंने 2008 और 2009 में शानदार खेल दिखाते हुए 23 विकेट हासिल किए|
इसके बाद हर्षल पटेल की गुजरात की तरफ से अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन के बाद 2010 में हर्षल पटेल को गुजरात की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला. जिन्होंने अपने पहले मैच में ही महाराष्ट्र के खिलाफ 7 ओवर में 48 रन दे दिए लेकिन उन्हें कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ इसके बाद 2010 में हषर्ल पटेल को आईसीसी के अंडर-19 टीम में जगह मिल गई ,लेकिन उस समय हर्षल पटेल को कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन हर्षल पटेल ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार शानदार मेहनत जारी रखें|
इसके बाद 2011 में हर्षल पटेल को सिद्ध मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला, जहां पर उन ने शानदार प्रदर्शन किया|
हषर्ल पटेल आईपीएल करियर | Harshal Patel IPL Career
हर्षल पटेल का आईपीएल का शुरुआती करियर भी कुछ खास नहीं रहा ,लेकिन 2021 में उन्हें आईपीएल में अच्छी सफलता हासिल हुई|
हर्षल पटेल ने आईपीएल की शुरुआत 2010 में की थी. जहां पर डॉमेस्टिकेट में हरियाणा की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन के बाद हर्षल पटेल को 2010 में मुंबई इंडियंस की टीम ने ₹800 में खरीदा था|
इसके बाद 2011 और 2012 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे लेकिन 2010 2011 और 2012 में हर्षल पटेल को कोई भी मुकाबला मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला|
जिसके बाद 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 2000000 रुपए में खरीदा. और यहां पर हर्षल पटेल को खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने 12 मैच में 9 विकेट हासिल किए|
इसके बाद 2013 और 2014 में हर्षल पटेल को कोई भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला |
2015 में उन्होंने 15 मैच खेले जहां पर उन्होंने 17 विकेट हासिल किए|
इसके बाद 2017 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे|
इसके बाद 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2000000 रुपए की प्राइस ने खरीद लिया लेकिन यहां पर भी खेलने का मौका नहीं मिला|
इसके बाद 2021 में हर्षल पटेल की वापसी फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में हुई और इस बार हमें एक अलग ही हर्षल पटेल देखने को मिली हर्षल पटेल ने आई पी एल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट हो रही जबकि सबसे ज्यादा शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गई ,2021 में हर्षल पटेल ने 15 मैच खेले कहां पर उन्होंने 32 विकेट हासिल किए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए|
हर्षल पटेल ने आइपीएल 2021 में हैट्रिक दिल्ली जहां पर उन्होंने कायरन पोलार्ड हार्दिक पांड्या और राहुल चहर को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इस मैच में हर्षल पटेल ने 5 विकेट हासिल किए आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन के कारण हर्षल पटेल को आई पी एल 2021 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया|
harshal patel ipl 2022
ऑलराउंडर हर्षल को IPL 2022 Auction में RCB ने ही 10.75 Cr में खरीदा. वह पहले भी RCB जुड़े थे लेकिन RCB में रीटेन नहीं किया. हर्षल ने बताया कि आखिर उनकी और RCB के बीच Auction से पहले क्या बात हुई थी|
हर्षल पटेल का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर | International cricket career of Harshal Patel
आई पी एल 2021 में शानदार सफलता के बाद हर्षल पटेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिला, जहां पर हर्षल पटेल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला T20 क्रिकेट के रूप में खेला जहां पर अपना पहला मुकाबला 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. और अपने पहले मुकाबले में ही उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे और अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ही दे मैन ऑफ द मैच बने|
हषर्ल पटेल की गर्लफ्रेंड | Harshal Patel’s girlfriend
अभी किस की कोई जानकारी नहीं है|
हर्षल पटेल की इनकम | Harshal Patel Income
हर्षल पटेल की अनुमानित इनकम ₹400000000 है इसके अलावा उनकी सालाना इनकम लगभग ₹5000000 है|
- IPL all Winners List | IPL Winners List from 2008-2021
- Mayank Agarwal Biography in hindi | मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय
- Anupam Mittal Biography in Hindi | अनुपम मित्तल का जीवन परिचय
FAQ
हर्षल पटेल का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
हर्षल पटेल का पूरा नाम क्या है?
हर्षल विक्रम पटेल