Dinesh Karthik Biography In Hindi | Dinesh Karthik Biography In Hindi

Contents show

दिनेश कार्तिक की जीवनी | Dinesh Karthik Biography In Hindi

दिनेश कार्तिक भारत के अनुभवी बल्लेबाज है जो लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं| दिनेश कार्तिक दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज है|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको दिनेश कार्तिक के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Dinesh Karthik Biography In Hindi

पूरा नाम कृष्णकुमार दिनेश कार्तिक
उपनाम डीके
जन्म 1 जून 1985
जन्म स्थान सेनगुंदरम, तमिलनाडु, भारत
आयु 37 वर्ष
जन्मदिन 1 जून
भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज
धर्म हिंदू धर्म
हाइट 1.70 मीटर
पिता कृष्ण कुमार
माता पद्मिनी
भाई विनेश
पत्नी दीपिका पल्लीकल कार्तिक
बच्चे कबीर और जियान
स्कूल कार्मेल स्कूल, फहील

अल-वतनीह इंडियन

प्राइवेट स्कूल

डॉन

बॉस्को मैट्रिकुलेशन हायर

सेकेंडरी स्कूल

कोच रॉबिन सिंह
बल्लेबाजी
शैली
दाएं हाथ के बल्लेबाज
घरेलू टीम तमिलनाडु
प्रमुख टीम
  • भारत,
  • दिल्ली डेयरडेविल्स,
    किंग्स इलेवन पंजाब,
    मुंबई इंडियंस,
    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,
    गुजरात लायंस और
    कोलकाता नाइट राइडर्स।

दिनेश कार्तिक का जन्म (Dinesh Karthik birth)

भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का जन्म एक हिंदू परिवार में 1 जून 1985 को सेनगुंदरम, तमिलनाडु, भारत में हुआ था दिनेश कार्तिक की उम्र वर्तमान में 35 वर्ष है दिनेश कार्तिक की जाति ब्राह्मण है| दिनेश कार्तिक की लंबाई 5 फुट 7 इंच है|

दिनेश कार्तिक का परिवार (dinesh karthik family)

दिनेश कार्तिक का परिवार एक हिंदू ब्राह्मण परिवार है दिनेश कार्तिक के पिताजी का नाम कृष्ण कुमार है जो एक क्रिकेट के खिलाड़ी रह चुके हैं, दिनेश कार्तिक की माता जी का नाम पद्मिनी कृष्णा है |

दिनेश कार्तिक की माताजी आईडीबीआई और ओएनजीसी बैंक में कार्य कर चुकी है दिनेश कार्तिक के एक भाई भी है जिनका नाम विनेश है|

दिनेश कार्तिक की शिक्षा (Education of Dinesh Karthik)

दिनेश कार्तिक शुरू से ही लड़ाई में काफी होनहार हुआ करते थे दिनेश कार्तिक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कार्मेल स्कूल, फहीलअल-वत नीह इंडियन प्राइवेट स्कूल से प्राप्त की |

जिसके बाद उन्होंने अपनी सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के लिए डॉनबॉस्को मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल मैं एडमिशन ले लिया | दिनेश कार्तिक अपना क्रिकेट का परीक्षण रोबिन सिंह से लिया है|

दिनेश कार्तिक का प्रारंभिक कैरियर (Dinesh Karthik Early Career)

दिनेश कार्तिक बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक रखते थे उनके पिताजी भी क्रिकेट के काफी शौकीन हुआ करते थे हालांकि उनके पिताजी भी एक स्टेट लेवल के क्रिकेट प्लेयर रह चुके हैं इसलिए दिनेश कार्तिक को क्रिकेट का प्राथमिक प्रशिक्षण उनके पिताजी ने ही किया |

दिनेश कार्तिक के खेल के प्रति प्रतिभा को देखते हुए उनके पिताजी ने उन्हें 13 साल की उम्र में क्रिकेट परीक्षण के लिए भेज दिया जहां पर दिनेश कार्तिक क्रिकेट में काफी मेहनत की|

दिनेश कार्तिक का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Dinesh Karthik Domestic Cricket Career)

दिनेश कार्तिक ने साल 1999 में अंडर 14 टीम से खेलना शुरू किया यहां पर दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन शानदार रहा जिसके बाद उन्हें तमिलनाडु की टीम की तरफ से अंडर 16 और अंडर 19 टीम में जगह मिल गई| यहां पर भी दिनेश कार्तिक का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन रहा |

कार्तिक के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक को साल 2002 में उन्हें अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मौका मिला, दिनेश कार्तिक ने साल 2002 में तमिलनाडु की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया|

दिनेश कार्तिक के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक को साल 2004 में भारत की तरफ से इंटरनेशनल अंडर-19 विश्व कप की टीम में जगह मिल गई|

अंडर-19 विश्व कप में उन्होंने अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला और अपने पहले मुकाबले में ही उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली|

दिनेश कार्तिक के अंतरराष्ट्रीय किक्रेट करियर (Dinesh Karthik International Cricket Career )

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखा चुके, दिनेश कार्तिक को जल्द ही भारत के इंटरनेशनल टीम में जगह मिल गई साल 2004 में दिनेश कार्तिक को भारत की तरफ से वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला|

दिनेश कार्तिक को भारत की तरफ से साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चयनित किया गया|

अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में करियर की शुरुआत (Dinesh Karthik ODI debut )

दिनेश कार्तिक ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी हालांकि अपने पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक मात्र 1 रन बनाकर ही आउट हो गए थे |

लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक ने कई मुकाबले खेले जिनमें उनका प्रदर्शन शानदार था दिनेश कार्तिक ने एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 94 मुकाबले खेले हैं |

जहां पर उन्होंने 1752 रन बनाए हैं| वह एकदिवसीय क्रिकेट में दिनेश कार्तिक के नौ अर्धशतक मौजूद है|

दिनेश कार्तिक का पहला टेस्ट मैच (Dinesh Karthik Test debut )

दिनेश कार्तिक ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 नवंबर 2004 को की थी दिनेश कार्तिक ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 26 मुकाबले खेले हैं |

जहां पर दिनेश कार्तिक ने 1025 रन बनाए हैं टेस्ट क्रिकेट में उनका एक शतक जबकि सात अर्धशतक मौजूद है टेस्ट क्रिकेट में दिनेश कार्तिक का हाईएस्ट स्कोर 129 रन रहा है|

दिनेश कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय -20 मैच में करियर की शुरुआत (Dinesh Karthik T20 debut )

दिनेश कार्तिक ने अपने T20 क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 1 दिसंबर साल 2006 में की थी उन्होंने अपना पहला T20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था अपने पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 रन की नॉटआउट पारी खेली|

दिनेश कार्तिक विश्व क्रिकेट में अब तक 50 से ज्यादा T20 मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उनके 600 से ज्यादा रन मौजूद है|

दिनेश कार्तिक अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

  • दिनेश कार्तिक वनडे डेब्यू –  5 सितंबर 2004, इंग्लैंड के खिलाफ
  • दिनेश कार्तिक टेस्ट डेब्यू  – 3 नवंबर 2004, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • दिनेश कार्तिक टी20 डेब्यू  – 1 दिसंबर 2006, साउथ अफ्रीका के खिलाफ

साल 2022 में दिनेश कार्तिक की वापसी (Dinesh Karthik return in the year 2022)

दिनेश कार्तिक ने साल 2004 से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना शुरू किया था हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में वे अपनी छाप नहीं छोड़ पाए क्योंकि उस वक्त बहुत विकेटकीपर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी खेला करते थे |

जिसके कारण दिनेश कार्तिक को अधिक मौका नहीं मिल पाया| लेकिन आई पी एल 2022 में दिनेश कार्तिक का रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन रहा |

जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने शानदार वापसी की जिसके बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्हें एशिया कप 2022 की टीम में भी जगह मिल गई|

दिनेश कार्तिक आईपीएल मैच रिकॉर्ड (Dinesh Karthik IPL record )

दिनेश कार्तिक आईपीएल के विशेषज्ञ खिलाड़ी रह चुके हैं उन्होंने आईपीएल क्रिकेट कैरियर की शुरूआत साल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ की थी |

दिनेश कार्तिक ने अब तक आईपीएल क्रिकेट में 229 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 4376 रन बनाए हैं |जहां पर उन्होंने 20 अर्धशतक भी लगाए हैं| दिनेश कार्तिक साल 2018,2019,2020,2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं |

साथ ही वे 2 साल कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं इसके बाद दिनेश कार्तिक को साल 2022 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बना लिया गया जहां पर दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन शानदार रहा|

दिनेश कार्तिक का आईपीएल प्राइस (dinesh karthik ipl price)

वर्ष टीम प्राइस
2008-10 दिल्ली डेयरडेविल्स
2011 किंग्स इलेवन पंजाब
2012-13 मुंबई इंडियंस
2014 दिल्ली डेयरडेविल्स 12.50 करोड
2015 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10.50 करोड
2016-17 गुजरात लायंस 2.30 करोड
2018-2021 कोलकाता नाइट राइडर्स 7.40 करोड
2022 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5.50 करोड

पहली पत्नी निकिता ने की दोस्त से शादी (Dinesh Karthik First Wife )

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता विजय से शादी की थी हालांकि दिनेश कार्तिक और निकिता के बीच में यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और साल 2012 में दिनेश कार्तिक और निकिता के बीच में तलाक हो गया |

तलाक होने के बाद निकिता विजय ने साल 2012 में ही भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय से शादी कर ली हालांकि इसके बाद दिनेश कार्तिक ने भी दूसरी शादी कर ली|

दिनेश कार्तिक पत्नी  (Dinesh Karthik Wife)

अपनी पहली पत्नी निकिता विजय से साल 2012 12 में तलाक होने के बाद दिनेश कार्तिक ने दूसरी शादी करने का फैसला किया दिनेश कार्तिक ने दूसरी शादी दीपिका पल्लीकल से की जो अंडर-19 की कैटेगरी में नंबर वन महिला स्क्वैश खिलाड़ी है|

यह विश्व की टॉप 10 खिलाड़ियों में मौजूद है दीपिका और दिनेश कार्तिक की मुलाकात जिम में हुई थी दोनों के जिम ट्रेनर एक ही थी जिसके बाद दोनों के बीच में गहरी दोस्ती हो गई |

कुछ समय बाद हिंदू रिवाज से 20 अगस्त 2015 कोऔर क्रिश्चियन रिवाज से 18 अगस्त 2015 को शादी कर ली और इनके दो जुड़वा बच्चे कबीर और जियान भी हो गए हैं।

 दिनेश कार्तिक नेट वर्थ (dinesh karthik net worth)

Estimated Net worth Rs. 90 Crore INR
Annual Income Rs. 9 Crore INR
Luxury Cars Rs. 1.5-2 Crore INR
IPL Fees Rs. 5.50 Crore INR
Brand endorsement fee Rs. 1 Crore INR
READ MORE..

FAQ :

Q : दिनेश कार्तिक की उम्र कितनी हैं ?

Ans : 36 वर्ष (2022)

Q : दिनेश कार्तिक की पत्नी कौन हैं ?

Ans : दीपिका पल्लीकल

Q : दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 कौन सी टीम से खेल रहे हैं ?

Ans : रॉयल चैलेंज बेंगलुरु

Q : दिनेश कार्तिक की हाइट कितनी हैं ?

Ans :1.7 मी

Leave a Comment