Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/faq/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/faq-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/howto/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/howto-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/schema/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/rich-snippet" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
Bhuvan Bam Biography In Hindi | भुवन बाम का जीवन परिचय

bhuvan bam biography in hindi | भुवन बाम का जीवन परिचय

bhuvan bam biography in hindi,bhuvan bam’s birth,Bhuvan Bam Family,Bhuvan Bam Girlfriend ,Education,Youtube Career, BB Ki Vines,Bhuvan Bam Net Worth
हर इंसान में हमें एक नई प्रतिभा जरूर देखने को मिलती है लेकिन कुछ इंसान ऐसे होते हैं जिनमें 1 से अधिक मल्टीटैलेंटेड होते हैं .आज हम एक ऐसे ही बेहतरीन मल्टी टैलेंटेड एक्टर के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें आप अच्छी तरह से शायद जानते होंगे क्योंकि वह लोगों के बीच काफी पॉपुलर है| हम बात कर रहे हैं यूट्यूब के बेहतरीन कॉमेडियन और एक्टर भुवन बाम के बारे में-

भुवन बाम का जीवन परिचय | biography of bhuvan bam

Name Name bhuvan bam
Full Name Full Name bhubaneswar balm
Current Name Nickname BB
Date of Birth Date of Birth 22 January 1994
age 27 years
Birth Place Birth Place  Baroda, Gujarat
Education Education Graduate
School School Name Green Fields School, New Delhi
College College Name Shaheed Bhagat Singh College
Home Town Home Town Delhi
Citizenship Nationality Indian
business profession  Actor, Singer, YouTuber, Guitarist, Songwriter, Social Media Personality
Religion Hindu
YouTube’s first video debut June 2015
Height 5 feet 8 inches
वजन Weight 65 kg
Eye Color Eye Color Black
Hair Color dark brown
Marital Status Unmarried

भुवन बाम का जन्म (bhuvan bam’s birth)

भुवन बाम का पूरा नाम भुवनेश्वर बाम है| एक्टर भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को बरोदा, गुजरात नहीं हुआ था| उनका जन्म एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार में हुआ था उनकी लंबाई 5फ़ीट 8 इंच है| भुवन बम अभिनेता, गायक, YouTuber, गिटारिस्ट, गीतकार, सोशल मीडिया पर्सनालिटी के रूप में जाने जाते हैं|

भुवन बाम का परिवार (Bhuvan Bam Family )

भुवन बाम का परिवार गुजरात से ही है उनके पिताजी का नाम अवनींद्र बाम है जबकि उनकी माता जी का नाम पद्म बाम है उनके एक भाई जिनका नाम अमन बाम जो कि एक पायलट है, भुवन बाम के माता पिता की मृत्यु जून 2021 में कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से हो गई| इसमें खास बात यह रही कि उनकी माता और पिता की मृत्यु एक साथ हुई|

 भुवन बाम की गर्लफ्रेंड (Bhuvan Bam Girlfriend )

हमें अभी किसी चीज की कोई कंफर्म जानकारी नहीं है .फिर भी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भुवन बाम की गर्लफ्रेंड अर्पिता भट्टाचार्य है जिन्हें वे कुछ समय से डेट कर रहे हैं |

 भुवन बाम की शिक्षा (Bhuvan Bam Education)

भुवन बाम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रीन फील्ड्स स्कूल, नई दिल्ली से प्राप्त की साथ ही उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा शहीद भगत सिंह कॉलेज, नई दिल्ली से प्राप्त की | जब भुवन भाव अपने स्कूल में थे तब से ही वे अपने स्कूल के प्रोग्राम में भाग लिया करते थे जहां पर वे सभी लोगों को शनि का कार्य करते थे|

वे लंबे समय से बस एक्टर की बनना चाहते थे| जिसके बाद जब कॉलेज में आए तो कॉलेज कैंपस में उन्हें कॉमेडियन के नाम से जाना जाता था|

भुवन बाम का यूटुब करियर (Bhuvan Bam Youtube Career)

भुवन बाम आज जिस मुकाम पर है उन्होंने अपने सपने में भी कभी नहीं सोचा था लेकिन वह बस हमेशा एक्टर ही बनना चाहते थे .भुवन बाम ने अपने यूट्यूब पर यह की शुरुआत 2015 से की ,लेकिन वे इससे पहले सोशल मीडिया पर वीडियो बनाया करते थे जिनमें वे कॉमेडी किया करते थे उन्होंने अपना पहला वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था जो कई देशों में वायरल हो गया था|

धीरे-धीरे भुवन बाम यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू कर दिया. भुवन बाम ने अपना यूट्यूब चैनल 2015 में क्रिएट किया था. जिसके बाद में उसमें 2 मिनट से लेकर 15 मिनट लंबे वीडियो डालने लगे| शुरू में उनके पास कोई भी शूटिंग करने के लिए गैजेट्स नहीं थे .वे अपने सेल फोन से ही यूट्यूब वीडियो बनाया करते थे|

लेकिन लोग उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते थे .जिसके बाद 2017 में वह लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गए और 2019 आते-आते उन्होंने अपने 2 मिलियन से 8 मिलियन तक पहुंच गए| जिसके बाद 2020 भी उनके लिए काफी खास रहा है. 2020 में 8 मिलियन से 15 मिलियन तक पहुंच गए| इसके बाद साल 2021 उनके लिए काफी शानदार रहा इस साल 15 मिलियन से सीधे 20 मिलीयन पार जा पहुंचे|

BB की वाइन्स ( BB Ki Vines) के बारे में पूरी जानकारी

जैसा हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि BB Ki Vines चैनल भुवन बाम का है| जो 2015 में क्रिएट किया गया था| इस चैनल पर आपको कॉमेडी वीडियो देखने को मिलते हैं जिसमें कई कैरेक्टर्स हमें देखने को मिलते हैं| लेकिन इन कैरेक्टर की एक खास बात होती है कि सभी कैरेक्टर एक ही व्यक्ति करता है. लेकिन लोगों को ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि वह सभी कैरेक्टर एक ही व्यक्ति कर रहा है \

ऐसा इसलिए क्योंकि भुवन बाम की एक्टिंग ही कुछ ऐसी है| जिसके कारण ही लोग इन्हें देखना पसंद करते हैं| भुवन भांग के चैनल पर हमें नॉनवेज जोक्स, फनी डायलॉग्स देखने को मिलते हैं. जो हर किसी व्यक्ति को हंसाने पर मजबूर कर देते है|

BB Ki Vines ने अपना चैनल 2015 में क्रिएट किया था और 2022 तक उनके लगभग यूट्यूब चैनल पर 25.1 million सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं|

भुवन बाम का गाना ( Bhuvan Bam Song)

जैसा हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि भुवन बाम कॉमेडी नहीं, वह एक बेहतरीन सिंगर भी है| भुवन बाम अपना पहला गाना 2016 में रिलीज किया था| जिसका नाम “तेरी मेरी कहानी, इसके बाद भुवन बाम में ‘संग हूं तेरे’, सफर’, ‘रहगुजार’ और ‘अजनबी’ जैसे सॉन्ग गा चुके हैं|

भुवन बाम की फिल्म और वेब सीरीज (bhuvan bam movies and web series)

भुवन बाम अपने ही चैनल पर कई वेब सीरीज और कई शॉर्ट मूवीस कर चुके हैं| अभी हाल ही में 2021 में उनकी ढिंढोरा वेब सीरीज लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हुई थी उन लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था| इस वेब सीरीज में हमें फैमिली ड्रामा मिडल क्लास फैमिली के बारे में, तथा कॉमेडी देखने को मिली थी|

2019 एक माइक स्टैंड
2021 बिंगो कॉमेडी अड्डा
2021 ढिंढोरा

भुवन बाम सोशल मीडिया अकाउंट (Bhuvan Bam Social media accounts )

 Bhuvan Bam Youtube Account Click here
Bhuvan Bam Twitter Page Click here
Bhuvan Bam Instagram Account Click Here
Bhuvan Bam Facebook Page  Click here

 भुवन बाम अवार्ड्स (Bhuvan Bam Awards )

भुवन बाम एक बेहतरीन एक्टर है जिन्हें यूट्यूब की तरफ से कई अवार्ड मिल चुके हैं. साथ ही उन्हें यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन, गोल्ड प्ले बटन, डायमंड प्ले बटन भी मिल चुके हैं|

साल 2019 में भुवन बाम को बेस्ट ग्लोबल एंटरटेनर का अवार्ड मिला था|

भुवन बाम की कुल संपत्ति (Bhuvan Bam Net Worth)

Name Bhuvan Bam
Net Worth (2022) $3.5 Million
Net Worth In Indian Rupees 25 Crore INR
Profession YouTuber
Monthly Income And Salary 25 Lakhs +
Yearly Income 3 Crore +
Last Updated 2022

BB Ki Vines YouTube Income| भुवन बाम यूट्यूब से कितना पैसा कमाते हैं?

Total Video uploads 168+
Subscriber 20.5+ Million
Official Youtube Channel Click Here
Video views 3.25B
Monthly views 28M
Estimated Monthly earnings Rs. 20,10,000
Estimated Yearly earnings Rs. 2 crore to 3 crore

Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

भुवन बाम का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

भुवन बाम का जन्म शनिवार 22 जनवरी 1994 को गुजरात के बड़ौदा में हुआ था।

भुवन बाम कौन हैं?

भुवन बाम एक भारतीय हास्य अभिनेता, अभिनेता, लेखक, गायक, गीतकार और YouTuber हैं।

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment