Anubhav dubey (Chai sutta bar) Biography in Hindi | अनुभव दुबे (चाय सुट्टा बार) जीवन परिचय

अनुभव दुबे (चाय सुट्टा बार) जीवन-परिचय | Anubhav Dubey Biography in Hindi

Anubhav dubey (Chai sutta bar) Biography in hindi , age, gilrfriend, family, income, net worth.

भारत में लगातार युवाओं का ध्यान बिजनेस करने की तरफ ज्यादा जा रहा है, क्योंकि भारत में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है भारत की जनसंख्या की लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में देश में यदि सभी एजुकेट होंगे, तो सभी को तो नौकरी मिल पाना मुश्किल है|

ऐसे में कुछ प्रभावशाली, इंटेलीजेंट, टैलेंटेड लोग अपने अंदर के हुनर को पहचानते हैं, और दुनिया से कुछ अलग करने की सोचते हैं आज हम एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने अपनी यूपीएससी की पढ़ाई को छोड़ . चाय बनाने के बिजनेस की शुरुआत की हम बात कर रहे हैं |

चाय सुट्टा बार के ओनर अनुभव दुबे आज के इस ब्लॉग में हम आपको अनुभव दुबे के Biography, real name, date of birth, age, height, Parents, Profession, business, qualification, girlfriend, Income और net worth और भी अन्य चीजों के बारे में बताने वाले है|

Anubhav Dubey Biography in Hindi

Real name Anubhav Dubey
Nick name Anubhav
Date of Birth(Approx) 1996
Age in 2021(Approx) 25 Years
Religion Hindu
Nationality Indian.
Zodiac sign Gemini
Birth Place Rewa City of Madhya Pradesh, India
Current City Rewa City of Madhya Pradesh, India
Height (Approx) In feet & Inches – 5.8
School ( स्कूल ) महर्षि विद्या मंदिर रीवा-मध्य प्रदेश
College ( कॉलेज ) रेनासेंस कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स & मैनेजमेंट
Degree ( डिग्री ) स्नातक

Anubhav dubey (Chai sutta bar) का जन्म (Birth of Anubhav Dubey (Chai Sutta Bar))

भारत के 25 वर्षीय बिजनेसमैन अनुभव दुबे का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था, अनुभव दुबे का जन्म रीवा सिटी, मध्य प्रदेश मैं 1996 में हुआ था , वर्तमान में अनुभव दुबे की उम्र 26 वर्ष है |

अनुभव दुबे एक एंटरप्रेन्योर, सोशल एक्टिविस्ट, फर्ज फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष एवं पंडित शिवप्रसाद शिक्षा समीति केअध्यक्ष और यूएनवाईसीसी अवार्डी भी हैं।

Anubhav dubey (Chai sutta bar) का परिवार (Family of Anubhav Dubey (Chai sutta bar))

Anubhav dubey (Chai sutta bar) परिवार मध्य प्रदेश से ही संबंध रखता है उनका परिवार एक हिंदू परिवार हालांकि उनके परिवार के बारे में हमें अभी कुछ भी जानकारी नहीं है लेकिन उनका परिवार एक अच्छा एजुकेटेड परिवार था उनके पिताजी एक सरकारी अधिकारी थे |

उनके पिताजी हमेशा से अनुभव को अच्छी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते थे और वह उन्हें अच्छा पढ़ा लिखा कर आईपीएस अधिकारी बनाना चाहते थे |

हालांकि अनुभव दुबे ने जब चाय का बिजनेस शुरू किया तो वह अपने परिवार में किसी को नहीं बताया था , उनके पिताजी को इस बारे में उनके रिश्तेदारों ने बताया था हालांकि बाद में बेटे की रूचि और सफलता को देखते हुए उन्होंने यह करने के लिए उन्हें स्वीकृति दे दी|

Anubhav dubey (Chai sutta bar) की शिक्षा (Anubhav dubey (Chai sutta bar) that punishment)

अनुभव दुबे शुरू से ही पढ़ाई में काफी होनहार रहे हैं और उनके पिताजी भी उन्हें पढ़ाई के लिए काफी प्रोत्साहित करते थे , अनुभव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मध्य प्रदेश के महर्षि विद्या मंदिर रीवा-मध्य प्रदेश स्कूल से प्राप्त की |

इसके बाद उन्होंने कॉलेज की शिक्षा रेनासेंस कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स & मैनेजमेंट से प्राप्त की जहां पर उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स में डिग्री प्राप्त की , अपने कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद अनुभव को उसके पिताजी ने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए भेज दिया |

UPSC की तैयारी करने के लिए अनुभव भी काफी रूचि रखते थे और वह शुरू में काफी तेजी से यूपीएससी की तैयारी करने लगे , हालांकि कुछ समय बाद दोस्त के आईडिया के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी छोड़ दी |

Anubhav Dubey Career Journey

अनुभव दुबे यूपीएससी की तैयारी करने के लिए घर से दूर तो आ गए थे लेकिन उनका मन हमेशा से बिजनेस करने के लिए रहा है, और हमेशा से उनके माइंड में बिजनेस करने और कुछ बड़ा करने के बारे में चलता रहता था|

अनुभव दुबे इसके बारे में बताते हैं कि वे जब कॉलेज में थे कब हुआ है कहीं से पुराना मोबाइल खरीदते थे और उसे यूज लेने के बाद दूसरों को बेच देते थे इससे वे अपना प्रॉफिट कमाते थे यहीं से दिमाग लगाएं कि यदि ऐसे प्रॉफिट कमाया जा सकता है तो क्यों ना खुद का बिजनेस ही खोला जाए| इसके कुछ समय बाद अनुभव दुबे को उसके दोस्त आनंद का फोन आया और वह यूपीएससी को छोड़ अपने दोस्त के पास चले गए |

आनंद के पास उस वक्त ₹300000 थे जिससे वे आसानी से कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते थे हालांकि उनके माइंड में अब यह था कि बिजनेस खोला जाए तो किसका खोला जाए ,उसके बाद सभी दोस्त मार्केट की यात्रा करने के लिए निकल गए कि यहां पर सबसे ज्यादा क्या चलता है, उसके कुछ समय बाद उन्होंने एनालाइज किया कि सबसे ज्यादा इंडिया में कुछ किया जाता है तो वह है चाय-चाय इसके बाद उन्होंने सोच लिया कि चाय का बिजनेस खोला जाए |

Anubhav Dube मैं अपनी चाय स्टॉल का नाम काफी सोचा इसके बाद उन्होंने अपने चाय के बिजनेस का नाम Chai sutta bar रख दिया | अनुभव दुबे शुरू से ही बिजनेस माइंड के रहे हैं इसलिए उनके माइंड में हमेशा के अच्छे आईडी आ रहे हैं अनुभव दुबे ने अपनी पहली चाय की दुकान गर्ल्स हॉस्टल के पास खोली थी, क्योंकि यहां पर अधिकतर लड़कियां चाय पीने आती थी, और लड़कियों के चक्कर में वहां पर लड़के भी चाय पीने आ जाते थे|

अनुभव दुबे का यह मास्टर प्लान काम कर गया और उनकी पहली ही चाय की स्टाल शानदार चलने लगी| इसके अलावा अनुभव दुबे और भी कई बिजनेस मास्टर स्टॉक खेल चुके हैं, मॉल बाजार जहां पर भी अधिक भीड़ होती थी वहां पर उनके कुछ दोस्त आते थे और वह चाय सुट्टा बार के बारे में बात करते थे और कहते थे कि वह जगह अच्छी है और वहां पर चला जाए इससे आसपास के लोग यह बात सुनते थे और वह भी वहां पर जाने की इच्छुक होते थे|

अनुभव दुबे और उनके दोस्तों के शानदार बिजनेस आइडिया की वजह से उनका बिजनेस शानदार तरीके से चलने लगा शुरू में अनुभव दुबे चाय सुट्टा बार में कुल लड़की चाय बेचा करते थे इसके बाद वह धीरे-धीरे और भी अपग्रेड करने लगे |

अनुभव दुबे ने अपने चाय सुट्टा बार बिजनेस की शुरुआत साल 2016 में की थी वर्तमान साल 2022 तक वह चाय सुट्टा बार कंपनी में कई फीचर्स जुड़ चुके हैं कई प्रोडक्ट लॉन्च कर चुके हैं, और बड़ी संख्या में लोग उनकी चाय को पीना भी पसंद करते हैं|

Chai sutta bar menu price :-

Chai sutta bar के menu price को 13 part में बनता गया है. Tea, Hot Coffee, Cold Coffee, Shake, Fruit Shake, Ice Tea, Ice Crushes, Mocktails, Frappe, Bites, Maggie, Pasta, Sandwich. ये Chai sutta bar के menu price है बाकी इनकी sub menu भी है |

चाय सुट्टा बार की कितनी फ्रेंचाइजी है? (How many franchisees does Chai Sutta Bar have?)

अनुभव दुबे और उनके दोस्तों ने मिलकर चाय सुट्टा बार की शुरुआत साल 2016 में की थी, इसके बाद वे इस बिजनेस में लगातार अपग्रेड करते गए साल 2022 में अब तक पूरे देश भर में उनकी 400 से ज्यादा फ्रेंचाइजी या मौजूद है |

साथ ही कई विदेशी देशों में भी फ्रेंचाइजी मौजूद है और वर्तमान में उनकी कंपनी दो हजार से ज्यादा लोगों को काम दे रही है ,सभी फ्रेंचाइजी दिन में लगभग 500000 से ज्यादा कुल्लड़ चाय बेचते हैं | वर्तमान में उनकी सभी फ्रेंचाइजी की वार्षिक आय 100 करोड रुपए है|

Anubhav Dubey Achievement/ Net worth

अनुभव दुबे भारतीय देश के एक युवा बिजनेसमैन है जो लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं अनुभव दुबे की कंपनियों की अगर वार्षिक आय देखें तो वह साल में लगभग 100 करोड रुपए का टर्नओवर कर रहे है| और आने वाले कुछ सालों में यह टर्नओवर 400 करोड पार पहुंच जाएगा

Monthly Income 30 करोड़ +
Totel Net Worth 100 करोड़ से ज्यादा

 

FAQ

Question:- अनुभव दुबे कौन है ?

ANS:- अनुभव एक एंटरप्रेन्योर, सोशल एक्टिविस्ट, फर्ज फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष एवं पंडित शिवप्रसाद शिक्षा समीति केअध्यक्ष और यूएनवाईसीसी अवार्डी भी हैं।

Question:- अनुभव दुबे उम्र क्या है ?

ANS:- अनुभव दुबे की उम्र 2022 में 28 साल की है

Question:-  अनुभव दुबे के भाई का क्या नाम है ?

ANS:-  अनुभव दुबे के बड़े भाई का नाम Anchal Dubey है।

Question:-  चाय सुट्टा बार के Co-Founder  कौन है ?

ANS:-  चाय सुट्टा बार के Co-Founder  अनुभव दुबे हैं।
Question:- अनुभव दुबे का nick name क्या है ?
ANS:-  अनुभव दुबे का nick name अनुभव और santu है

Leave a Comment