यामी गौतम का जीवन परिचय। Yami Gautam Biography in hindi

यामी गौतम का जीवन परिचय। Yami Gautam Biography in hindi

 यामी गौतम एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री है, जो काफी समय से ब्यूटी प्रोडक्ट फेरन लवली के ऐड में हमें नजर आती रही है| यामी गौतम बॉलीवुड, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम और भी फिल्मों में काम कर चुकी है .उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2012 में आई फिल्म विक्की डोनर से किया था|
आज के बाद में हम आपको यामी गौतम का जीवन परिचय, जीवनी , उम्र, हाइट,बॉयफ्रेंड ,शादी , संपत्ति जाति , शिक्षा, पिता, परिवार, पति ,बच्चे ,जाति के बारे में बताने वाले है|

Yami Gautam Biography in hindi

नाम यामी गौतम धर
पेशा अभिनेत्री और मॉडल
ऊंचाई 5 फ़ीट 5 इंच
वजन 55 किलोग्राम
जन्म तिथि 28 नवंबर 1988
उम्र 33 साल (वर्ष 2021 में)
जन्म स्थान बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, भारत
गृह-नगर चंडीगढ़, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
जाती ब्राह्मण
खानपान शाकाहारी
सोशल मीडिया Twitter
विद्यालय यादविंदर पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
महाविद्यालय पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
शैक्षणिक लॉ ऑनर्स में पढ़ाई अधूरी छोड़ दी।
माता अंजलि गौतम
पिता मुकेश गौतम (पंजाबी फिल्म निर्देशक)
भाई ओजस गौतम (छोटा भाई)
बहन सुरीली गौतम (छोटी बहन)
बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट (अभिनेता)
वैवाहिक वैवाहिक (विवाह तिथि: 4 जून 2021)
पति आदित्य धर (फिल्म निर्देशक)

 यामी गौतम का जन्म (birth of yami gautam)

यामी गौतम का जन्म बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश मैं 28 नवंबर 1988 को हुआ था उनका जन्म एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था वर्तमान में यामी गौतम की उम्र 32 साल है इसके अलावा उनकी हाइट 5 फीट 5 इंच है|

 यामी गौतम का परिवार (yami gautam family)

यामी गौतम का परिवार हिमाचल प्रदेश से ही है लेकिन कुछ समय बाद उनका परिवार पंजाब आकर रहने लगा था| यामी गौतम के पिताजी का नाम मुकेश गौतम है, जोकि पंजाबी इंडस्ट्री में फिल्म निर्देशक है इसके अलावा वह पीटीसी पंजाबी चैनल के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं|

यामी गौतम की मां का नाम अंजली गौतम है इसके अलावा यामी गौतम की छोटी बहन का नाम सुरीली गौतम है जो कि एक अभिनेत्री है इसके अलावा यामी गौतम का एक छोटा भाई है जिसका नाम ओजस गौतम है|

  यामी गौतम की शिक्षा (education of yami gautam)

यामी गौतम पढ़ाई में काफी होशियार थी वे शुरू से ही आईएएस बनना चाहती थी| यामी गौतम ने अपनी स्कूली शिक्षा यादवेंद्र पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से प्राप्त की| इसके बाद यामी गौतम ने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए पंजाब के पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ कॉलेज में एडमिशन ले लिया|

जहां पर उन्होंने वकालत लो की डिग्री हासिल की| यामी गौतम आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी लेकिन जब भी 20 साल की थी तब उनका झुकाव मॉडलिंग कैरियर में चला गया और यहीं से उन्होंने अपने करियर को मॉडलिंग में सवारने ठान ली|

 यामी गौतम का करियर (yami gautam career)

यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की थी जिसके बाद उन्हें कई एडवर्टाइजमेंट में काम करने का मौका मिला जिसके बाद भी आगे बढ़ती गई इसके बाद उन्हें कन्नड़ पंजाबी फिल्मों में काम करने का मौका मिला फिर भी धीरे-धीरे बॉलीवुड की फिल्मों में भी एंट्री करने लगी|

यामी गौतम को उनकी असली पहचान मॉडलिंग करियर के दौरान फेयर लवली के ऐड के दौरान मिली थी यह एड हर घर में हर टीवी में चलता था, लेकिन उस समय यामी गौतम इतनी प्रसिद्ध नहीं की यह एड काफी लंबे समय तक चलता रहा और वर्तमान में भी इस एडमिन यामी गौतम जुड़ी हुई|

इसके बाद यामी गौतम ने एक से बढ़कर एक टीवी एडवरटाइजमेंट में काम किया जिसमें उन्होंने कॉर्नेट्टो, सैमसंग मोबाइल, शेवरले और रेवलॉन जैसी एडवर्टाइजमेंट कंपनियों में काम किया|

 यामी गौतम का टीवी कैरियर (Yami Gautam TV career)

इसके बाद यामी गौतम को टीवी इंडस्ट्री में साल 2008 में डेब्यू करने का मौका मिला जहां पर उन्होंने चांद के पार चलो सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया|

इसके बाद उन्होंने कलर्स टीवी पर आने वाले शो यह प्यार ना होगा कम में भी काम किया इसके अलावा भी रियलिटी शो मीठी छुरी नंबर वन और किचन चैंपियन के पहले सीजन में भाग ले चुकी है|

  • 2008–09 – Chand Ke Paar Chalo – Sana
  • 2008 – Raajkumar Aaryyan – Rajkumari Bhairvi
  • 2010 – CID – Episode 642 – Kabarwali Ladki – Ananya
  • 2009-10 – Yeh Pyar Na Hoga Kam – Leher Mathur Vajpayee
  • 2010 – Meethi Choori No 1 – Contestant
  • 2010 – Kitchen Champion Season 1 – Contestant
  • 2021 – Dance Plus (Season 6) – Guest

 यामी गौतम का फिल्म इंडस्ट्री करियर (Film Industry Career of Yami Gautam)

यामी गौतम धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई और उन्हें सफलताएं प्राप्त होती गई जिसके बाद उन्हें साल 2009 में कन्नड़ इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला जहां पर उन्होंने “उल्लासा उत्सव” से कन्नड़ इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए| इसके बाद यामी गौतम ने कन्नड़ इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया|

इसके बाद यामी गौतम को साल 2011 में पंजाबी इंडस्ट्री में भी काम करने का मौका मिला उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में साल 2011 में “एक नूर” फिल्म में काम किया|

इसके बाद यामी गौतम को साल 2012 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला जहां पर उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर जोकि जॉन इब्राहिम निर्देश कर रहे थे और इस फिल्म में उन्हें आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का मौका मिला यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाने में कामयाब रही इस फिल्म ने लगभग ₹64.5 करोड़ (US$9.42 मिलियन)(worldwide) की कमाई की और यह साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बनी|

इसके बाद यामी गौतम को साल 2013 में तमिल इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला|

इसके बाद साल 2014 में उन्हें बॉलीवुड की दूसरी फिल्म एक्शन जैकसन में काम करने का मौका मिला यहां प्रवेश सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन जैसे एक्टर्स के साथ काम कर रही थी इस फिल्म में भी यामी गौतम की लाजवाब एक्टिंग रही|

इसके बाद यामी गौतम को साल 2015 में आई फिल्म बदलापुर में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर्स के साथ काम कर रही थी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में कामयाब रही और यह फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म  ₹ 78.90 Cr की कमाई करने वाली फिल्म

इसके बाद यामी गौतम को साल 2016 में पुलकित सम्राट के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला यह फिल्म अच्छी जरूर रही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल नहीं दिखा पाए इस फिल्म में यामी गौतम पुलकित सम्राट और उर्वशी रौतेला के साथ काम कर रही थी

इसके बाद यामी गौतम को साल 2017 में फिल्म काबिल में काम करने का मौका मिला यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म में यामी गौतम रितिक रोशन के साथ काम कर रही थी

इसके बाद यामी गौतम को साल 2017 में फिल्म सरकार में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में यामी गौतम के साथ बड़े सितारे अमिताभ बच्चन जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स काम कर रहे थे|

इसके बाद साल 2018 में यामी गौतम को फिल्म बत्ती गुल मीटर चालु में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में यामी गौतम एक वकील के रूप में कार्य कर रही थी इस फिल्म में शाहिद कपूर ,श्रद्धा कपूर ,देवेंद्र शर्मा जैसे एक्टर काम कर रहे थे|

इसके बाद यामी गौतम को साल 2016 में उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में काम करने का मौका मिला यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी जो कि हिंदुस्तान द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया था इस फिल्म में यामी गौतम ने खुफिया अधिकारी और नर्स पल्लवी सिंह का किरदार निभाया था इस फिल्म में यामी गौतम के साथ विक्की कौशल प्रवेश रावल मोहित रैना कीर्ति कुल्हारी मोहित रोहित जैसे अभिनेता काम कर रहे थे|

इस फिल्म को यामी गौतम के पति आदित्य धर ने निर्देशित किया था | यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब रही और साल की सबसे बड़ी फिल्म भी बनी इसके बाद यामी गौतम को साल 2019 में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बाला में काम करने का मौका मिला यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी|

यामी गौतम का बॉयफ्रेंड ( Yami Gautam boyfriend )

यामी गौतम पुलकित सम्राट के साथ रिलेशन में रह चुकी है दोनों ने साल 2016 में सनम रे फिल्म में काम किया था हालांकि पुलकित सम्राट का विवाह है पहले श्वेता रोहिता से 3 नवंबर 2014 को हो चुका था लेकिन शादी के 11 महीने बाद भी दोनों के बीच तलाक हो चुका था|

इस विवाद पर श्वेता रोहिता ने मीडिया के सामने आरोप लगाए थे कि पुलकित सम्राट यानी कि उनके पति ने उन्हें इसलिए तलाक दिया है ताकि वह यामी गौतम के साथ रह सके यामी गौतम ही उनके परिवार को छुड़वाने की जिम्मेदार है|

पुलकित ने यामी गौतम के साथ रहने के लिए उसे धोखा दिया| हालांकि दोनों कपल्स के बीच इस विवाद को लेकर झगड़ा हुआ और दोनों अलग हो गए|

यामी गौतम की शादी ( Yami Gautam marriage)

यामी गौतम का विवाह 4 जून 2021 को उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों के निर्देशक आदित्य धर के साथ हो चुका है दोनों की पहली मुलाकात साल 2019 में उरी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. जिसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी जिसके बाद दोनों कपल ने 2021 में शादी कर ली|

दोनों ने यह शादी हिमाचल प्रदेश में यामी गौतम के फार्म हाउस में की थी| दोनों कपल के विवाह में उनके परिवार ,निकटतम मेहमान ही शामिल हुए थे|

यामी गौतम की फिल्मे ( Yami Gautam movies )

साल फिल्म का नाम किरदार का नाम
2009 उल्लासा उत्सव: महालक्ष्मी
2011 एक नूरी रबीहा
2011 नुव्विला अर्चना
2012 विक्की डोनर आशिमा रॉय
2012 हीरो गौरी मेनन
2013 गौरवम यामिनी
2014 टोटल सिय्यपा आशा:
2014 युद्धम मधुमिता
2014 एक्शन जैक्सन अनुषा
2015 बदलापुर मीशा वर्मा
2015 कूरियर बॉय कल्याण काव्या
2016 सनम रे श्रुति
2016 जुनूनीयत सुहानी कपूर
2017 काबिल सुप्रिया भटनागर
2017 सरकार 3 अन्नू करकरे
2018 बत्ती गुल मीटर चालू एडवोकेट गुलनार रिज़विक
2019 उरी: द

सर्जिकल स्ट्राइक

पल्लवी शर्मा/जैस्मीन अल्मीडा
2019 बाला बराबरी का
2020 गिन्नी वेड्स सनी जिनी
2021 भूत पुलिस माया
2021 दसवीं ज्योति देशवाल
2021 एक गुरुवार नैना जैसवाल

 यामी गौतम अवार्ड्स (Yami Gautam Awards )

  • (2012)‘विकी डोनर’  “- 5वां बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड
  • (2012)‘विकी डोनर’  “मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर (फिल्म) डेब्यू – फीमेल” बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड
  •  2012  आईटाइम्स की नंबर 12की सबसे वांछनीय महिला (2013)
  •  (2013)‘विकी डोनर’ – “सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण” -ज़ी सिनेमा अवार्ड
  •  (2013)‘विकी डोनर’ – “स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर – फीमेल” – IIFA अवार्ड
  •  (2019)‘बाला’- ‘मोस्ट स्टाइलिश अपरंपरागत अभिनेत्री’ -लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड
  • (2020) ‘बाला’ – “सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता” – स्टार स्क्रीन अवार्ड

यामी गौतम की कुल संपत्ति ( Yami Gautam Net Worth)

Net Worth (2022) $5 Million
Monthly Income And Salary 50 Lakhs +
Yearly Income 7 Crore +
लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न
यामी गौतम का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

यामी गौतम का जन्म सोमवार 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था।

यामी गौतम के पति का नाम क्या है?

यामी गौतम के पति का नाम आदित्य धर है।

read more…

Leave a Comment