कैटरीना कैफ का जीवन परिचय| Katrina Kaif biography in hindi

Contents show

कैटरीना कैफ का जीवन परिचय| Katrina Kaif biography in hindi

Katrina Kaif biography in hindi ( age , family ,Boyfriend , movies ,Net Worth )|Katrina Kaif Marriage ,katrina kaif marriage, Vicky Kaushal and Katrina Kaif , katrina kaif wedding , katrina kaif marriage pics 

कैटरीना कैफ एक भारतीय अभिनेत्री है जो अपनी बेहतरीन कलाकारी और शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है कैटरीना कैफ भारतीय इंडस्ट्री बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपनी बतौर फीमेल एक्टर बड़ी पहचान बनाने में कामयाब रही और वर्तमान में भारत की सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली भारतीय अभिनेत्री है कि भारत के लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी है| कैटरीना कैफ के पास ब्रिटिश नागरिकता है| साथ ही उनके पास भारतीय वीजा भी है|

Katrina Kaif Biography in Hindi

Name Katrina Kaif
Full Name Katrina Turquotte
Other Names (Nick Name) Kat, Katy, Katz and Sambo
Date of Birth 16 July 1983
Age 38 years (in the year 2021)
Birth Place Hong Kong
Home Town London
Nationality British
Religion Islam
Language Knowledge English, Hindi
Occupation acting
Debut Boom (2003)
कद (Height) 5 feet 8 inches
weight 56 kg
Figure 34-26-34
Eye color brown
Hair Color black
Shoe size 8 inch
Boyfriend Boyfriend Salman Khan
Ranbir Kapoor
Vicky Kaushal
Marital Status married
Marriage Date 09 December 2021

कैटरीना कैफ का जन्म (katrina kaif birth)

भारतीय शानदार अभिनेत्री कैटरीना कैफ दरअसल भारतीय नहीं है उनका जन्म 16 जुलाई 1986 को कौन-कौन में हुआ था इसके अलावा उनका होमटाउन लंदन है लोग प्यार से उन्हें कैट,काट्ज़,कैटी और सैम्बो कह कर बुलाते हैं| कैटरीना कैफ का धर्म मुस्लिम है|

कैटरीना कैफ का शुरू में नाम कैटरीना काज़ी था जो अपनी माताजी से लिया हुआ था जो कैटरीना कैफ को अच्छा नहीं लगता था क्योंकि यह नाम धर्म से अधिक जुड़ा हुआ लगता था जिसके बाद उन्होंने अपने पिताजी से सरनेम लेकर कैटरीना कैफ अपना नाम रख लिया और इसी नाम से उन्होंने उपलब्धि हासिल की|

कैटरीना कैफ का परिवार (Katrina Kaif’s family)

कैटरीना कैफ की माता जी का नाम सुज़ेन टूर्कोट है जबकि उनके पिताजी का नाम मुहम्मद कैफ कैटरीना कैफ का एक भाई भी है जिसका नाम मिचेल कैफ है कैटरीना कैफ की 6 बनी है जिनका नाम स्टेफिन, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, सोनिया, इसाबेल है यानी कि कैटरीना कैफ अपने माता-पिता के आठ बहन भाई थे|

कैटरीना कैफ के माता-पिता का तलाक कैटरीना कैफ जब छोटी थी तब ही हो गया था| कैटरीना कैफ कई बार इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करती है कि उनके पिताजी का उन्हें कभी भी सपोर्ट नहीं मिला उनके आठ बहन भाइयों का पालन पोषण केवल उनकी माताजी ही करती थी|

कैटरीना कैफ की माताजी एक ब्रिटिश वकील थी साथ ही रे समाज सेवा भी किया करती थी| कैटरीना कैफ की माताजी ‘रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया ’ नाम का चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाती है|

माता का नाम (Mother’s Name) सुज़ेन टूर्कोट
पिता का नाम (Fathers Name) मुहम्मद कैफ
भाई का नाम (Brother’s Name) मिचेल कैफ
बहनों के नाम (Sisters Name) स्टेफिन, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, सोनिया, इसाबेल

कैटरीना कैफ की शिक्षा (Katrina Kaif Education)

कैटरीना कैफ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने घर से ही प्राप्त की घर पर उनकी माता जी और उनके होम ट्यूशन टीचर उसको घर पर ही पढ़ाने आया करते थे|

कैटरीना कैफ के बॉयफ्रेंड (Katrina Kaif boyfriend)

कैटरीना कैफ बॉलीवुड में लंबे समय से मौजूद है और वह अभी तक कई फिल्मों में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है उनका रिलेशन कई बड़े अभिनेताओं के साथ रह चुका है.. जिनमें सलमान खान का नाम सबसे ऊपर आता है| कैटरीना कैफ और सलमान खान के बीच नजदीकियों की खबरें लंबे समय से चली आ रही है हालांकि कैटरीना कैफ की शादी के बाद ही इन खबरों ने रुकावट ली है|

इसके अलावा कैटरीना कैफ और रणवीर सिंह के बीच में रिलेशन की खबरें थी जो बड़े लंबे समय तक चली और एक दूसरे को दोनों कपल डेट करते हुए नजर आए| उसके बाद साल 2021 में कैटरीना कैफ और विकी कौशल की नजदीकियां बढ़ी इसके बाद दोनों ने साल 2021 में राजस्थान में शादी कर ली|

कैटरीना कैफ विकी कौशल की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding)

कैटरीना कैफ और विकी कौशल में 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा मैं हिंदू रीति रिवाज से शादी की है| दोनों कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे वर्तमान में दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को जी रहे है|

कैटरीना कैफ का शुरुआती कैरियर (Katrina Kaif’s early career)

कैटरीना कैफ ने अपने शुरुआती केरियर की शुरुआत लंदन से ही की थी | उनका शुरुआती कैरियर आसान नहीं रहा लेकिन वह बचपन से ही हमेशा से एक मॉडल बनना चाहती थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र से की थी जब उन्होंने 14 साल की उम्र में लंदन के हवाई शहर में ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया था और उसमें वह जीती थी|

इसके बाद कैटरीना कैफ में लंदन में बतौर प्रोफेशनल मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की| जिसके बाद उन्हें इंडिया में काम करने का मौका मिला|

कैटरीना कैफ की पहली फिल्म (Katrina Kaif First Movie)

कैटरीना कैफ अपनी शानदार मॉडलिंग और बेहतरीन कलाकारी के साथ नजर में आई जिसके बाद में फिल्म निर्देशक कैज़ाद गुस्ताद ने उन्होंने अपनी फिल्म बूम में कास्ट किया| लेकिन यह फिल्म काफी सफलता हासिल नहीं कर पाई और यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई इस फिल्म में कैटरीना कैफ की खराब हिंदी की वजह से उनकी एक्टिंग जबरदस्त नहीं रही| यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी|

कैटरीना कैफ का फिल्मी कैरियर (Katrina Kaif’s film career)

  •  कैटरीना कैफ अपनी पहली फिल्म में अपनी खराब हिंदी की वजह से काफी नर्वस हो गई थी लेकिन उन्होंने बाद में हिंदी की क्लास लेना स्टार्ट किया और उन्होंने काफी हद तक अच्छी हिंदी सीखें| जिसके बाद 2005 में उन्हें फिल्म सरकार में काम करने का मौका मिला यहां पर उन्होंने अच्छी एक्टिंग की और यहां से उन्होंने पॉपुलर सिटी हासिल करना शुरू कर दिया |
  • इसके बाद कैटरीना कैफ को साल 2005 में मैंने प्यार क्यों किया फिल्म में काम करने का मौका मिला यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई|
  • 2006 में उन्हें हमको दीवाना कर दिया फिल्म में काम करने का मौका मिला |
  • 2007 में उन्हें नमस्ते लंदन ,अपने, जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई |
  • इसके बाद साल 2007 में उन्हें पार्टनर फिल्म में काम करने का मौका मिला है यह उनकी सलमान खान और गोविंदा के साथ पहली फिल्म थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सुपर हिट साबित हुई|
  • उसके बाद कैटरीना कैफ को 2008 में रेस फिल्म में काम करने का मौका मिला 2008 में उन्हें अक्षय कुमार के साथ सिंह इज़ किंग में काम करने का मौका मिला जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई |
  • साल 2008 में वराज मूवी काम करने का मौका मिला |
  • इसके बाद साल 2009 में कैटरीना कैफ के लिए शानदार रहा जहां उन्होंने अजब प्रेम की गजब कहानी ,दे दना दन , न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला |
  • उसके बाद 2010 भी उनके लिए काफी शानदार रहा जहां पर उन्होंने राजनीति ,तीस मार खां दो फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई|
  • इसके बाद कैटरीना कैफ ने 2011 में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा मेरे ब्रदर फिल्म में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई|
  • इसके बाद 2012 में कैटरीना कैफ ने एक था टाइगर ,जब तक है जान दो फिल्मों में काम किया यह फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई|
  • बस यही से कैटरीना कैफ की कैरियर ऊंचाइयों पर जाता रहा और उन्होंने एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया जिनमें धूम 3 बैंक बैंक एटम फितूर जग्गा जासूस टाइगर जिंदा है जीरो ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भारत ,सूर्यवंशी ,टाइगर 3 जैसी फिल्मों में काम किया |

कैटरीना कैफ ऑल मूवी लिस्ट (katrina kaif all movie list)

Movie Name Release Date Verdict
Sooryavanshi 05 Nov 2021 Super-Hit
Bharat 05 Jun 2019 Semi-Hit
Zero 21 Dec 2018 Flop
Thugs Of Hindostan 08 Nov 2018 Flop
Tiger Zinda Hai 22 Dec 2017 Blockbuster
Jagga Jasoos 14 Jul 2017 Flop
Baar Baar Dekho 09 Sep 2016 Flop
Fitoor 12 Feb 2016 Flop
Phantom 28 Aug 2015 Flop
Bang Bang! 02 Oct 2014 Semi-Hit
Dhoom 3 20 Dec 2013 Blockbuster
Jab Tak Hai Jaan 13 Nov 2012 Hit
Ek Tha Tiger 15 Aug 2012 Super-Hit
Mere Brother Ki Dulhan 09 Sep 2011 Semi-Hit
Zindagi Na Milegi Dobara 15 Jul 2011 Hit
Tees Maar Khan 24 Dec 2010 Average
Raajneeti 04 Jun 2010 Semi-Hit
De Dana Dan 27 Nov 2009 Average
Ajab Prem Ki

Ghazab Kahani

06 Nov 2009 Semi-Hit
Blue 16 Oct 2009 Flop
Partner 20 Jul 2009 Hit
New York 26 Jun 2009 Semi-Hit
Yuvvraaj 21 Nov 2008 Flop
Singh Is Kinng 08 Aug 2008 Hit
Race 21 Mar 2008 Semi-Hit
Welcome 27 Dec 2007 Hit
Apne 29 Jun 2007 Average
Namastey London 23 Mar 2007 Average
Humko Deewana Kar Gaye 14 Apr 2006 Flop
Maine Pyaar Kyun Kiya 15 Jul 2005 Semi-Hit
Boom 19 Sep 2003 Flop

कैटरीना कैफ को प्राप्त अवार्ड्स (Awards received by Katrina Kaif)

फिल्म के नाम अवार्ड वर्ष
मैंने प्यार क्यों किया स्टारडस्ट ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस अवार्ड (फीमेल) 2004
न्यूयॉर्क और अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी स्टारडस्ट बेस्ट एक्ट्रेस- पोपुलर चॉइस अवार्ड 2010
राजनीति और तीस मार खान बेस्ट एक्ट्रेस (पोपुलर चॉइस) अवार्ड 2011
एक था टाइगर पीपल्स चॉइस अवार्ड 2013
एक था टाइगर और जब तक है जान बेस्ट एक्ट्रेस (पॉप्युलर) कलर्स स्क्रीन अवार्ड. 2013

कैटरीना कैफ की कुल संपत्ति (Katrina Kaif Net Worth)

कैटरीना कैफ एक फिल्म का लगभग 5-6 करोड रुपए लेती है अगर उनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो उनकी कुल संपत्ति लगभग 30 मिलियन डॉलर के लगभग हैं जो भारतीय रुपए में लगभग 240 करोड रुपए होते हैं|

कुल संपत्ति (Net Worth 2021) $ 30 मिलियन
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 240 करोड़ रूपये
महीने की आय (Monthly Income And Salary) 90 लाख
सालाना आय (Annual Income) 10 करोड़

Read More…

FAQ

कैटरीना कैफ किस धर्म की है ?

कैटरीना कैफ इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखती है।

कैटरीना कैफ कहां की रहने वाली है ?

कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ था लेकिन बाद में उनका परिवार लंदन में जेक बस गया।

कटरीना कैफ का जन्म कहाँ हुआ है ?

कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में कैटरीना टरकोट में हुआ था। उसका गृहनगर लंदन, यूनाइटेड किंगडम में है।


		

Leave a Comment